की-बोर्ड कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है, अगर अाज की-बोर्ड न
होता तो शायद ये लेख टाइप न किया गया होता, तो शायद आप इसका महत्व समझ ही
गये होगें-
की-बोर्ड :-what is keyboard in computer
की-बोर्ड टाइपराटर जैसा उपकरण होता है
जिसमें कम्प्यूटर में सूचनाए दर्ज करने के लिए बटन दिये गये होते हैं
जिन्हें हम की (key) कहते है ।
टाइपराइटर कीज:- Typewriters
ये की बोर्ड का मुख्य हिस्सा होता है, यह मुख्यत टाइपिंग सम्बन्धी
कार्य को करने में काम आता है, इन्हीं की से हम किसी भी भाषा में टाइप कर
सकते हैं, इसके लिये सिर्फ हमको कम्प्यूटर में फान्ट बदलना होगा।
फक्शन कीज :- Function Keys
टाइपराइटर की के सबसे ऊपरी भाग में एक लाइन में एफ-1 से लेकर एफ-12 संख्या
तक रहती है। किसी भी साफ्टवेयर पर काम करते समय इनका प्रयोग उसी साफ्टवेयर
में दी गयी सूची के अनुसार अलग अलग तरीके से किया जाता हैा
कर्सर कंट्रोल कीज :- Cursor control keys
इन कीज से कम्प्यूटर के क्रर्सर को नियंत्रित किया जाता है, इससे आप
कर्सर को अप, डाउन, लेफ्ट, राइट आसानी से ले जाया जा सकता है, यह की बोर्ड
पर ऐरो के निशान से प्रर्दशित रहती है।
की-बोर्ड पर ऐरो कीज के ठीक ऊपर कुछ और कर्सर कन्ट्रोल कीज भी मौजूद रहती है। ये इस प्रकार है-
पेज अप कीज :- Page Up keys
इनका प्रयोग डाक्यूमेंट के पिछले पृष्ठ पर जाने के लिए किया जाता है।
पेज डाउन कीज:- Page Down keys
इनका प्रयोग अगले पृष्ठ पर जाने के लिए किया जाता है।
होम की:- Home Key
इसका प्रयोग कर्सर लाइन के शुरू में लाने के लिए होता है।
एंड की:- End Key
यह की कर्सर को लाइन के अंत में ले जाती है।
न्यूमेरिक की पैड:- numeric keypad
की-बोर्ड की दार्इ ओर न्यूमेरिक की-पैड होता है जिसमें कैलुक्यूलेटर के
समान कीज होती है। इनसे से कुछ कीज दो काम करती हैं। न्यूमेरिक कीज के दोनो
कार्यो को आपस में बदलने के लिए नम लोक की का प्रयोग किया जाता है। उदाहरण
के लिए-संख्या 7 युक्त की, होम की के रूप में केवल तभी काम करती है। जब नम
लोक की आफ होती है। जब नम लोक की आन होती है। तो 1,2,3,4,5,6,7,8,9,0
चिनिहत कीज, न्यूमेरिक कीज के रूप में काम करती है। इनमें से किसी को भी
दबाने पर स्क्रीन पर एक संख्या दिखार्इ देता है।
कैप्स लाक की :- Caps Lock
सामान्यतया अक्षर लोअर केस मे ही टाइप होता है। यदि आप एक बार कैप्स लाक की
को दबा दे तो टाइप किया जानेाला अक्षर अपर केसा में टाइप केस में टार्इप
होता है। इसे वापस लोअर केस में टाइप करने के किए एक बार फिर कैप्स लोक दबा
दें।
शिफ्ट कीज :- Shift Keys
इसको दबाकर यदि आप कोर्इ अक्षर की दबाए तो वह अपर केस अक्षर में ही टाइप
होगी। यदि कैप्स लाक आन की सिथति में हो तो यह कि्रया उलट जाएगी। जब एक की
पर दो चिन्ह या कैरेक्टर बने हों तब शिप्ट की दबाने से ऊपरी चिन्ह स्क्रीन
पर दिखार्इ देगा।
कंट्रोल एंव आल्ट कीज :- Ctrl and Alt keys
कंट्रोल एंव आल्ट कीज का प्रयोग अकसर कोर्इ विशेष काम करने के लिए अन्य की
के साथ संयुक्त् रूप में किया जाता है। जैसे- कंट्रोल और सी को एक आप डोस
प्राम्प्ट पर लौट आते है। कंट्रोल आल्ट और डिलीट कीज को एक साथ क्रमवार
दबाने से मशीन स्वयं ही दोबारा शुरू हो जाती है।
एंटररिटर्न :- Enter Return keys
एंटर की को रिर्टन की भी कहा जाता है। इसका प्रयोग मुख्य रूप से दो कार्यो
के लिए किया जाता है। पहला यह पीसी को सूचना देता है कि आपने निर्देश देने
का काम छोड दिया है। अत: वहा दिए गए निर्देशों को प्रोसेस या एक्जीक्यूट
करें। दूसरा माइक्रोसाफ्ट वर्ड प्रोग्राम का प्रयोग करते समय एन्टर की
दबाने पर नया पैराग्राफ या पंकित शुरू हो जाती है।
टैब की :- Tab
यह कर्सर को एक पूर्वनिर्धारित स्थान पर आगे ले जाती है। इसके द्वारा आप
पैराग्राफ शुरू कर सकते है तथा कालम, टैक्स्ट या संख्याओं को एक सीध में
लिख सकते है। कुछ साफ्टवेयरों में यह मेन्यू में एक विकल्प से दूसरे विकल्प
पर जाने में मदद करती है।
डिलीट की :- Delete
कर्सर की दार्इ ओर लिखे कैरेक्टर या स्पेस को आप इसको दबाकर मिटा सकते है।
बैकस्पेस की :- Back Space
इसे दबाकर आप कर्सर के बार्इ और लिखे अक्षर को मिटा सकते है। ऐसा करने पर
कर्सर अन्त में टाइप किए गए अक्षर को मिटाने हुए बार्इ ओर लौटता है।
You Must see this:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें