What is BIOS in Computer in hindi कंप्यूटर में बायोस क्‍या होता है - Shyam IT Guru  

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

What is BIOS in Computer in hindi कंप्यूटर में बायोस क्‍या होता है

जब आप कंप्‍यूटर स्‍टार्ट करते हैं तो सबसे पहले आपका सामना बायोस (BIOS) सेे ही होता है, लेकिन बहुत से यूजर्स इसके बारे में नहीं जानते हैंं, बायोस (BIOS) कंप्‍यूटर में बहुत महत्‍वपूर्ण जगह रखता हैं, आईये जानते हैं बायोस (BIOS) के बारे में -

क्‍या होता है बायोस (BIOS) ?

जब आप कंप्‍यूटर स्‍टार्ट करते हैं और जो पहली स्‍क्रीन आपको दिखाई देती है वही बायोस (BIOS) है, बायोस (BIOS) की Full Form है बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्‍टम (Basic Input Output System), यह आपके मदरबोर्ड के साथ जुुडा एक सॉफ्टवेयर है जो पीसी ऑन होने पर अपने आप शुरू हो जाता है, BIOS कंप्‍यूटर के ऑन होने पर रैम, प्रोसेसर, की-बोर्ड, माउस, हार्ड ड्राइव की पहचान कर उन्‍हें कन्फिगर (Configure) करता है।

Where is the BIOS Stored ? बायोस (BIOS) यहॉ होता हैै? 

मदरबोर्ड में (CMOS) यानि Complementary metal oxide semiconductor नाम की चिप में BIOS की सेटिंग्‍स स्‍टोर रहती हैं, जब आप यह Settings बदलते हैं तो मदरबोर्ड में लगा सेल इन Settings को सुरक्षित रखता है, इन Settings में आपके कंप्‍यूटर का Time and date भी शामिल है, यदि कभी बायोस (BIOS) की Settings गडबड हो जायें तो बैटरी निकाल के फिर सें लगा देने से सेटिंग डिफ़ॉल्ट (Default settings) हो जाती हैं।

What is the function of the BIOS? बायोस (BIOS) का क्‍या होता हैै 

बायोस (BIOS) मुख्‍यरूप से आपके कंप्‍यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) को बूट कराने का काम करता है, जब कंप्यूटर ऑन होता है, BIOS यह आपके द्वारा की गयी CMOS सेटअप कि जाँच करता है और यह तय करता है कि किस डिवाइस से सिस्‍टम बूट कराया जा सकता है
 

How to enter the BIOS or CMOS setup - बायोस (BIOS) सेटअप कैसे खाेेलें - 

हर कंप्‍यूटर में बायोस (BIOS) अोपन करने के लिये एक अलग की-बोर्ड शार्टकट (Keyboard shortcut) होता है, जिनमें से F2, F12, Delete या Esc मुख्‍य हैं, अपने कंप्‍यूटर का बायोस (BIOS) ओपन करने के लिये स्‍टार्ट होतेे ही पहली स्‍क्रीन को ध्‍यान से देखें वहॉ आपको कुछ इस तरह दिखाई देेगा - 
आपको जो की-बोर्ड शार्टकट (Keyboard shortcut)  दिखाई दे, कंप्‍यूटर स्‍टार्ट होने के 1-2 सेेकेण्‍ड के अंदर उसे प्रेस करें, इससे  BIOS or CMOS setup खुल जायेगा।

1 टिप्पणी:

  1. Hello bhai, Maine bhi abhi blogging start kiya hai. Aap meri kuch help kr skte ho kya Backlinks banane me. Meri blog address hai - https://techgyaans.blogpot.com

    जवाब देंहटाएं