Shyam IT Guru: Windows 10  

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

Windows 10 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Windows 10 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

How to write math formula in word in hindi [वर्ड में कैसे लिखें गणितीय और वैज्ञानिक समीकरण अासानी से]

अगस्त 15, 2020 1
How to write math formula in word in hindi [वर्ड में कैसे लिखें गणितीय और वैज्ञानिक समीकरण अासानी से]

 How to write math formula in computer 


क्लास रूम अक्‍सर हमारा सामना इन गणितीय और वैज्ञानिक फार्मूलों से होता रहता है। कभी कभी हमें कम्‍प्‍यूटर पर नोट्स भी तैयार करने होते हैं जिसमें सबसे ज्‍यादा कठिनाई इन्‍हीं फार्मूलों को बनाने में आती है। यह देखने में हल करने में जितने कठिन होते हैं, उनते ही कठिन यह कम्‍प्‍यूटर में टाइप करने में भी होते हैं, लेकिन एक आसान तरीका है, जिससे आप इन फार्मूलों को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में बिना किसी परेशानी के टाइप कर पायेगें और अपने नोट्स बना पायेंगे -


  • फार्मूला टाइप/बनाने के लिये सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को अोपन कीजिये। 
  • अब की-बोर्ड के विण्‍डोज बटन के साथ्‍ा R की को प्रेस कीजिये। इससे Run dialog box को अोपन हो जायेगा। 
  • Run dialog box में mip टाइप कीजिये और Enter कीजिये। 

  • यह है विण्‍डोज 7 की एक अौर बेहतरीन एप्‍लीकेशन मैथ इनपुट पैनल जिससे आप बडी आसानी से कोई भी फार्मूला बना सकते हैं आैर वह भी बिना टाइप किये। 
  • इसमें करना ये है कि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को बैकग्राउण्‍ड में अोपन कीजिये, वहॉ पेज पर कर्सर पर क्लिक कीजिये इसके बाद  मैथ इनपुट पैनल को अोपन कीजिये, अब यहॉ माउस की सहायता से कुछ भी लिखिये जैसे नीचे लिखा है - 
  • यहाॅ पीले ग्रीड वाले भाग में आपको लिखना है, हैंडराइटिंग रिकग्निशन तकनीक से आपके द्वारा लिया गया फार्मूला ऊपर दिखाई देने लगेगा। 
  • अगर अगर कुछ गलत टाइप हो जाये तो इस पैनल में Undo, Redo, Erase और Clear जैसे अाप्‍शन दे रखे हैं। 
  • अन्‍त में वर्ड में इस फार्मूले को पेस्‍ट करने के लिये Insert बटन पर क्लिक कीजिये। बस आपका फार्मूला बिना किसी झंझट के तैयार हो जायेगा, हॉ माउस चलाने में हाथ साफ जरूर करना पडेगा।  

How to Delete Duplicate File in Computer - कंप्यूटर से डुप्लिकेट फ़ाइलें ऐसे करें डिलीट

अगस्त 03, 2020 0
How to Delete Duplicate File in Computer - कंप्यूटर से डुप्लिकेट फ़ाइलें ऐसे करें डिलीट
Computer में अक्‍सर Duplicate Files बन जाती हैंं, उन्‍हें सर्च (Search) कर डिलीट (Delete) करना बहुत मुश्किल होता है, डुप्लिकेट फ़ाइलें से हार्ड डिस्क (hard disk) में स्पेस कम होता जाता है, अगर आपके साथ भी यह समस्‍या है तो यह तरीका अपनायें - How to Delete Duplicate File in Computer 

How to Delete Duplicate File in Computer - कंप्यूटर से डुप्लिकेट फ़ाइलें ऐसे करें डिलीट

हमारे लिये कंप्यूटर से Duplicate File Search करना थोडा कठिन काम है, लेकिन यह काम Software बहुत आराम से कर सकता है, इसके लिये अापको EASY DUPLICATE FINDER एप्‍लीकेशन डाउनलोड करनी होगी, यह केवल 30mb की Free एप्‍लीकेशन है, यह  बहुत powerful app है, आईये जानते हैं इसकी कुछ खूबियों के बारे में - 


  • EASY DUPLICATE FINDER में फाइल सर्च करने के लिये कई सारे आप्‍शन दिये गये हैं। 
  • यहॉ आप किसी भी फाेेल्‍डर को ड्रैग करके या सलैक्‍ट करने स्‍कैन करा सकते हैंं। 
  • इसके अलावा File Size Limits और File Types का आप्‍श्‍ान भी है, इससे आप अपनी सुविधानुसार डुप्‍लीकेट फाइलों को सर्च कर सकते हैं। 
  • इसे डाउनलोड करने के लिये easyduplicatefinder.com पर जाईये। 

is there a program that can delete duplicate files, delete duplicate files free download, delete duplicate files windows 7 free, delete duplicate files in folder, How to Find and Remove Duplicate Files on Windows, The Best Duplicate File Finder, simple duplicate file finder, how to delete duplicate files in windows 8, how to remove duplicate files in windows 7 free, find duplicate files windows 7

Best Command prompt trick to impress anyone in hindi

अगस्त 02, 2020 0
Best Command prompt trick to impress anyone in hindi
Command Prompt जिसे आप MS Doc के नाम से भी जानते हैं वैसे तो वर्तमान में बहुत कम लोग ऐसे हैं जो शायद ही Command Prompt का इस्‍तेमाल करते होगें या शायद इसके बारे में जानकारी रखते होगें, Command Prompt में कई सारी command ऐसी होती है, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन यह बहुत काम की होती है, इस वि‍डियो में कमांड प्रॉम्प्ट यानि cmd की एक ऐसी Trick जानेंगे जिससे आप अपने Friends को जरूर Impress कर पायेगें -

Friends को कीजिये Impress Command Prompt की इस Trick से

  • अगर आपको नहीं पता है कि आपके पीसी में cmd यानि कमांड प्रॉम्प्ट कहॉ हैं तो आप रन कमांड का प्रयोग करें, इसके लिये रन डॉयलॉग बॉक्स को ओपन करने के लिये कीबाेर्ड से विंडोज लोगो-बटन के साथ R प्रेस कीजिये रन डॉयलॉग बॉक्स ओपन होने पर यहॉ CMD टाइप कर एंटर कर दीजिये 
  • अब यहॉ Start www.mcqbuddy.com टाइप कीजिये अौर एंटर कीजिये 
  • आप Start के बाद जिस साइट का नाम टाइप करना चाहें कर सकते हैं..... है ना मजेदार !
  • अब इसी प्रकार आप कोई भी एप्‍लीकेशन भी इसी Start कंमाड से ओपन कर सकते हैं, 
  • इसके लिये आपको टाइप करना होगा Start और उस एप्‍लीकेशन का नाम और उसकी रन कमांड 
  • मान लीजिये आपको फोटोशॉप ओपन करना है तो आपको टाइप करना हाेगा Start photoshop और इसके बाद एंटर करना हाेगा 
  • यहां अपने विंडोज की ज्‍यादातर रन कमांड की लिस्‍ट दी है जिसे आप Command Prompt से आेपन कर सकते हैं - 
    1. वर्ड पैड -  write 
    2. विंडोज मीडिया प्लेयर - wmplayer 
    3. विंडोज़ एक्सप्लोरर - explorer 
    4. वॉल्यूम मिक्सर - sndvol 
    5. यूटिलिटी मैनेजर - utilman 
    6. टास्क मैनेजर - taskmgr 
    7. सिस्टम प्रॉपर्टीज - sysdm.cpl 
    8. स्टिकी नोट - stikynot 
    9. साउंड रिकॉर्डर - soundrecorder 
    10. स्निप्पिंग टूल - snippingtool 
    11. स्क्रीन रेसोलुशन - desk.cpl 
    12. रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन - mstsc 
    13. रजिस्ट्री एडिटर - regedit 
    14. प्रोग्राम्स एंड फीचर्स - appwiz.cpl 
    15. प्रॉब्लम स्टेप्स रिकॉर्डर - psr 
    16. प्रिंट मैनेजमेंट - printmanagement.msc 
    17. पावर ऑप्‍शन - powercfg.cpl 
    18. परफॉरमेंस आप्‍शन - systempropertiesperformance 
    19. पेन्‍ट - mspaint 
    20. ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड - osk 
    21. नोटपैड - notepad 
    22. नेटवर्क कनेक्शन - ncpa.cpl 
    23. माउस कंट्रोल - main.cpl 
    24. मैथ इनपुट पैनल - mip 
    25. मैग्‍नीफायर - magnify 
    26. इंटरनेट आप्‍शन - inetcpl.cpl 
    27. इंटरनेट एक्सप्लोरर - iexplore 
    28. गूगल क्रोम - chrome 
    29. फ़ायरफ़ॉक्स - firefox 
    30. फ़ॉन्ट व्‍यूअर - fontview 
    31. इवेंट व्यूअर - eventvwr.msc 
    32. एसे ऑफ़ एक्सेस सेंटर - utilman 
    33. डिस्क मैनेजमेंट - diskmgmt.msc 
    34. डिस्क डीफ्रेग्मेंटर - dfrgui 
    35. डिस्‍क क्‍लीनअप - cleanmgr 
    36. डिवाइस मैनेजर - hdwwiz.cpl 
    37. डेट और टाइम - timedate.cpl 
    38. कंट्रोल पैनल - control 
    39. कंप्यूटर मैनेजमेंट - compmgmt.msc 
    40. करैक्टर मैप - charmap 
    41. कैलक्यूलेटर - calc 
    42. एड हार्डवेयर विज़ार्ड - hdwwiz 
    43. ओपन पिक्‍चर फ़ोल्डर - pictures 
    44. डाक्यूमेंट्स फोल्डर - documents 
    45. डाउनलोड फोल्डर - downloads 
    46. शटडाउन विंडोज - shutdown 
    47. रीस्‍टार्ट विंडोज - shutdown -r 
    48. लॉग ऑफ  - logoff 
    49. फोटोशॉप - photoshop 
    50. एम एस वर्ड - winword.exe 
    51. एम एस एक्‍सल - excel.exe 
    52. एम एस पावर पाइंट - powerpnt.exe 
    < div style="border: 0px; font-stretch: inherit; font-variant-east-asian: inherit; font-variant-numeric: inherit; line-height: inherit; margin: 0px; overflow-wrap: break-word; padding: 0px; position: relative; vertical-align: baseline;">
    Tag - command prompt tricks in hindi, Most Useful Command Prompt, Amazing command prompt tricks in Hindi, cmd tricks hindi, command prompt command, cmd kya hai, cmd command in hindi, ms dos commands with examples, ms dos commands with examples in hindi, internal command in hindi, ms dos internal and external commands in hindi, Commands of DOS

अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) क्‍या है? ALU की पूरी जानकारी हिंदी में

मार्च 19, 2019 0
अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) क्‍या है? ALU की पूरी जानकारी हिंदी में
हेल्लो दोस्तों हर बार की तरह shyamitguru की Website के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे  की अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) क्‍या है? और इसके कितने Types है हमने आपको पिछले आर्टिकल में बताया था की कण्ट्रोल यूनिट (CU) के बारे में जानकारी दी थी हम उम्मीद करते है की वोह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, तो चलिए जानते है की अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) क्‍या है? और इसके कितने Types है


जैसा कि आप सब जानते हहोगे की  प्रोसेसर (Processor) को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है जैसे हमारा दिमाग सोचने समझने का काम करता है उसी प्रकार से प्रोसेसर भी सोचने और समझने का काम करता है लेकिन उसके लिए उसे जरूरत होती है (ALU) की यानी अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit) की तो आइए जानते हैं क्या है यह अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) और यह किस प्रकार काम करती है -
अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) क्‍या है?
अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic logic unit) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के मुख्य तीन घटकों में से एक है जिसमें मेमोरी यूनिट (Memory unit) और कंट्रोल यूनिट (Control unit) भी शामिल है ALU कंप्यूटर हार्डवेयर में एक डिजिटल सर्किट होता है, अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट का मुख्य कार्य होता है अंकगणितीय तर्क इकाई अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट का मुख्य कार्य होता है अंकगणितीय कार्य करना जैसे जोड़ना घटाना गुणा करना भाग करना और गणित की तरह और भी जितने कार्य होते हैं वह करना इसके अलावा तर्क संबंधित कार्य जितने भी होते हैं जैसे तुलना करना चयन करना मिलान करना डाटा को आपस में मर्ज करना इस प्रकार की कार्य अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) करती है एएलयू को मुख्य रूप से बेसिक अर्थमेटिक ऑपरेशन के लिए ही डिजाइन किया गया है -


Arithmetic Operation
  • + Add (जोडना)
  • - Subtract (घटाना)
  • x Multiply (गुणा करना)
  • / Divide ( भाग देना)
जोड़ना, घटाना, गुणा और भाग देने ये सभी  अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic logic unit) के ऑपरेशन है,

logic Operation
  • < Less then (छाेटा है) 
  • = equal to (बराबर है) 
  • > Greater then (बडा है)
यह सभी प्रकार की गणना और तुलना अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) में होती हैं और प्रोसेसिंग से पहले प्राइमरी मेमोरी (Primary memory में जो डाटा होता है और जो निर्देश होते हैं वह अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट में ट्रांसफर हो जाते हैं और वहां पर उनकी प्रोसेसिंग का कार्य होता है Arithmetic logic unit (ALU) से जो परिणाम मिलते हैं उनको प्राइमरी मेमोरी में ट्रांसफर कर दिया जाता है और प्रोसेसिंग समाप्त होने के बाद में प्राइमरी मेमोरी (Primary memory) में जो डाटा बचता है या अंतिम परिणाम बचते हैं वह एक आउटपुट डिवाइस (Output device) के माध्यम से Users तक पहुंचा दिए जाते हैं, ये साड़ी प्रोसेसिंग अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट यानि की ALU के द्वारा ही होती है-

इस आर्टिकल में हमने आपको अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) क्‍या है? ALU की पूरी जानकारी हिंदी में दी है अगर आपका इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप कमेंट्स के द्वारा हमे जरुर बताये और इस जानकारी को शेयर जरुर करे,

Computer format kese kre [ How to format Computer in hindi]

अक्टूबर 24, 2018 0
Computer format kese kre [ How to format Computer in hindi]
आज हम इस लेख में कंप्यूटर के एक बेहतरीन ट्रिक्स से अवगत होने वाले है, इस ट्रिक्स के जरिये हम अपने कंप्यूटर को आसानी FORMAT कर सकते है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण एव उपयोगी ट्रिक्स है जो सभी संघनक उपयोगकर्ताओ को आना जरुरी है।

कंप्यूटर में Virus आने की वजह से अपने कंप्यूटर में बहुत से समस्याएं उत्पन्न हो जाती है, जैसे कंप्यूटर हैंग होना, कंप्यूटर अपने आप रिस्टार्ट होना, स्पीड कम हो जाना, कंप्यूटर का डेटा Delete हो जाना आदि .

कंप्यूटर की इन समस्याओ का निराकरण करने के लिए हमें अपने कप्यूटर को FORMAT करना जरुरी हो जाता है। या फिर कभी कभी हम अपने कंप्यूटर की Windows अपग्रेड करना चाहते है या COMPUTER सभी ड्राइव Format करना चाहते है, ये भी वजह हो सकती है COMPUTER को FORMAT करने की। चाहे वजह कुछ भी हो लेकिन हमें COMPUTER को FORMAT करते आना बहुत जरुरी है।

COMPUTER को FORMAT करने के लिए Tools
कंप्यूटर Format करने के लिए Window Operating Systems की CD (Bootable Dvd) होना बहुत जरुरी है। इसके बिना कम्युटर को Format करना मुश्किल है। इसीलिए सबसे पहले Window Operating Systems की CD कंप्यूटर शॉप से खरीदना होगा या फिर किसी से बनवाना होगा। या फिर यहाँ क्लिक  करके अपने कप्म्यूटर विंडोज के हिसाब से Window Operating Systems की फाइल डाउनलोड कर सकते है।

अगर हमारे पास Window Operating Systems की CD या फाइल है तो हम आसानी से अपने कंप्यूटर को बिना किसी के मदद के Format कर सकते है। आगे पढ़े….COMPUTER को FORMAT कैसे करे… इस बारे में…

COMPUTER को FORMAT कैसे करे

अपने कंप्यूटर को FORMAT करने से पहले कंप्यूटर में Save सभी आवश्यक डाटा (Backup) अपने पेनड्राइव में Save कर लीजियेगा क्योकि Computer Format करने के बाद अपने कंप्यूटर का सभी डाटा Delete हो जाता है।

.

One by one – Follow Step :

१) Bootable Dvd अपने कंप्यूटर के Dvd Rome में डाले।

२) अब अपने  कंप्यूटर को रिस्टार्ट  करे।

अब जब कंप्यूटर को रिस्टार्ट  हो जायेगा तब अपने कंप्यूटर कीबोर्ड पर ४-५ बार ENTER बटन दबाये। Booting procces सुरु हो जाएगी, अगर ऐसा ना हो तो अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड पर  F12, F10, F8 की बटन दबाये Booting procces सुरु हो जाएगी।

४) अब CD/DVD Rom चुने और ४-५ बार ENTER की बटन दबाये।

५) अब विंडो लोडिंग होते हुए दिखेगा (Window is loading) और Booting procces सुरु हो जाएगी।

६) अब कुछ सेकंड में ही एक विंडो खुलेगी उसमे Language और time zone का चयन करे और Next बटन पे क्लिक करे।

७) अब इंस्टाल नाउ ( Install Now) पे क्लिक करे।

८) अब हमें वो ऑपरेटिंग सिस्टम का चयन करना है जो हमारे कंप्यूटर को सपोर्ट करता है और NEXT पे क्लिक कर दे।
.
९) अब NEXT पे क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी उसमे २ विकल्प होंगे Upgrade और Costom Advance.  जो पहले था  वही ऑपरेटिंग सिस्टम प्रयोग करना चाहते है तो Upgrade विकल्प चुन सकते है, अगर नया ऑपरेटिंग सिस्टम प्रयोग करना चाहते है तो Costom Advance पे क्लिक करे।
.
 १०) अब टर्म्स एंड कंडीशन्स Terms and conditions एक्सेप्ट करे, और Next पे क्लिक करे।
.
११) अब वो Drive चुने जिसे हम Format करना चाहते है जैसे C Drive. चुने और निचे Formate पे क्लिक करके Next पे क्लिक करे।
.
१२ ) अब Installing Window दिखाई देगा,  अब कुछ मिनट इन्तजार करे जब १००% पूरा हो जायेगा तो हमारा कंप्यूटर अपने आप रिस्टार्ट हो जायेगा।
.
१३) अब कंप्यूटर रिस्टार्ट होने के बाद खुलेगा उसमे अपने कंप्यूटर का UserName और password  डालना है जो भी हमारा मनपसन्द नाम हो वो, और Next पे क्लिक कर दे।
.
१४) अब एक विंडो खुलेगी उसमे ३ विकल्प होंगे उसमे से Ask Me Later पे क्लिक करे।
.
१५) अब एक नए विंडो में समय और तारीख चुने और NEXT पे क्लिक करे।
.
अब हमारा कंप्यूटर पूरी तरह Format हो चूका है। अब हम इसमें जरुरी Setting और Software Install कर सकते है।
Tag :- Computer format kese kre in hindi, how to format computer in hindi, computer format in hindi, how to format window 8, how to format window 9 in hindi

आप भी इन सॉफ्टवेयर से फ्री में कर सकते हैं वीडियो एडिटिंग [ Top free software for video editing]

अगस्त 18, 2018 2
आप भी इन सॉफ्टवेयर से फ्री में कर सकते हैं वीडियो एडिटिंग [ Top free software for video editing]
आज हम बेस्ट फ्री ऑडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर के बारे में जानेंगे। अगर आप अपने कंप्यूटर पर ऑडियो से सम्बन्धित कार्य करते हैं या आपका इंटरेस्ट म्यूजिक एडिटिंग, मिक्सिंग इत्यादि में है या फिर आप एक यूट्यूबर है तो इस आर्टिकल में बताये गए बेस्ट फ्री ऑडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर के बारे में आपको जरुर पता होना चाहिए हैं। इन सॉफ्टवेर की मदद से आप अपने ऑडियो क्वालिटी को कई गुना बेहतर कर सकते हैं। Best Free Audio Editing Software 2018

Best Free Audio Editing Software

आर्टिकल में बताये गए इन सॉफ्टवेर की मदद से आप कई सारे काम आसानी से कर सकते हैं जैसे – ऑडियो रिकॉर्डिंग, एडिटिंग, ऑडियो में कई तरह के इफ़ेक्ट जोड़ सकते हैं, बैकग्राउंड नॉइज़ को आसानी से हटा सकते हैं, इत्यादि। चलिए अब जानते हैं इन Free Audio Editing Software के बारे में और इनके कमाल के फीचर के बारे में –

1Audacity




ऑडेसिटी सॉफ्टवेर फ्री ऑडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर की लिस्ट सबसे पॉपुलर और सबसे एडवांस्ड सॉफ्टवेर में से एक है। इस सॉफ्टवेर में आपको वो सभी फीचर देखने को मिलेंगे जो एक प्रीमियम ऑडियो एडिटर में दिए होते हैं। यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेर है जो विंडो, मैक और लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है
Top free video editing software for windows

Audacity features

 इस सॉफ्टवेर में आप माइक्रोफोन या फिर मिक्सर की मदद से ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। आप अपने किसी भी ऑडियो फाइल को इम्पोर्ट कर अपने अनुसार एडिट कर कई सारे ऑडियो क्वालिटी में एक्सपोर्ट कर सकते हैं। अगर आप के ऑडियो में किसी भी तरह का कोई बेकार साउंड है उसे भी इस सॉफ्टवेर की मदद से हटा सकते हैं।
इस सॉफ्टवेर में ऑडियो को एडिट करने के लिए सभी उपयोगी टूल्स दिए गए हैं जैसे कॉपी, कट, पेस्ट, अनडू, रीडू इत्यादि। ऑडेसिटी कई तरह के प्लगइन को सपोर्ट करता है जिनके मदद से आप कई तरह के इफ़ेक्ट बना सकते हैं। इस सॉफ्टवेर को इस्तेमाल करने के लिए कई तरह के शॉर्टकट की उपलब्ध हैं।
अगर आप फ्री में अपने ऑडियो क्वालिटी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो इस Free Audio Editing Software का इस्तेमाल जरुर करे। यह आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा।

Download Link

Audacity or Window Audacity For Mac Audacity For Linux

2LMMS





यह सॉफ्टवेर भी ओपन सोर्स है जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर के उपयोग कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेर भी विंडो, मैक, लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है। lmms सॉफ्टवेर में भी कई सारे उपयोगी features दिए हैं जो ऑडियो एडिटिंग, कंपोज़, मिक्सिंग इत्यादि कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेर को 7 मार्च 2015 को रिलीज़ किया गया था।

lmms features

  • Compose music on Windows, Linux and macOS
  • Sequence, compose, mix and automate songs in one simple interface
  • Consolidate instrument tracks using Beat+Bassline Editor
  • Full user-defined track-based automation and computer-controlled automation sources
  • Import of MIDI files and Hydrogen project files
  • Drop-in LADSPA plug-in support
  • Drop-in VST ® effect plug-in support (Linux and Windows)
  • Built-in compressor, limiter, delay, reverb, distortion and bass enhancer
  • Bundled graphic and parametric equalizers
  • Built-in visualization/spectrum analyzer
Download Link



3Wavosaur


यह भी एक कमाल का ऑडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर है साथ ही पूर्ण रूप से फ्री हैं। इसमें भी आपको कई सारे ऑडियो एडिटिंग टूल्स देखने को मिलेंगे। इसमें आपको वो सभी फीचर देख्नने को मिलेंगे जो एक ऑडियो एडिटर में होने चाहिए। इस सॉफ्टवेर में आप एक साथ कई सारे इंटरफ़ेस में अपना ऑडियो एडिटिंग का कार्य कर सकते हैं। Wavosaur सॉफ्टवेर में बेसिक फीचर से लेकर एडवांस्ड लेवल के फीचर दिए गए है जो बेहतर ऑडियो एडिट करने में उपयोगी साबित होंगें।



Wavosaur features

  • Multiple Document Interface for working with many files in one session
  • All classic editing functions : cut, copy, paste, paste mix, paste replace/insert, paste to new file, trim/crop, delete, undo.
  • Many processing options: mute, channel convert, insert silence, change volume, normalize level, fade in/out, invert/flip, undo.
  • Volume enveloppe automation : multi point enveloppe editing.
    Slicing/auto-slice.
  • Wavosaur commands can be triggered by an external MIDI controller: play, stop, record, rewind, fast forward, toggle windows, go to markers, go to start, control output volume.
आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण:-

Tag:- free video editing software, video editing software for windows, free software for video editing, shyam it guru, video editing software for computer, top free video editing software for Mac, video software editing in hindi, shyamitguru, 



क्या आप कंप्यूटर में हिंदी में टाइप कर सकते हैं? [ How to type in hindi in computer]

अगस्त 15, 2018 0
क्या आप कंप्यूटर में हिंदी में टाइप कर सकते हैं? [ How to type in hindi in computer]
वैसे यूँ तो कहने को हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है लेकिन फिर भी इस पर निर्भरता कम होने की वजह से या फिर हमारी उदासीनता के चलते ही कई बार समस्या तब आती है जब हमे कुछ हिंदी में टाइप करना होता है या किसी विषय पर लिखना होता है चूँकि English में टाइप करने में उतनी समस्या नहीं आती है क्योकि फ़ोन में या मेसेजिंग में जिस QWERTY कीबोर्ड का इस्तेमाल हम रोज करते है कंप्यूटर कीबोर्ड की लेआउट भी वही होता है लेकिन हिंदी में टाइप करने के लिए हमे उस Font के अनुसार निर्धारित अक्षरों की जानकारी नहीं होती इसलिए समस्या आती है

How to type in hindi in computer:-

लेकिन फिर भी कुछ Tools उपलब्ध है जिनकी मदद से आप बिना कुछ अधिक सीखने की मेहनत के आसानी से हिंदी टाइप कर सकते है और अपने समय की बचत भी । जिनमे से सबसे लोकप्रिय है Google Input Tools ।
Google Input tools तीन तरह के वर्शन में उपलब्ध है

On the Web :  
यह Chrome की एक एक्सटेंशन है जिसे Chrome webstore से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है इसे  केवल गूगल के ब्राउज़र Chrome के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है  इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है इसे इनस्टॉल करने के लिए यंहा क्लिक करे । सहायता के लिए एक्सटेंशन इनस्टॉल करते समय आप हेल्प वीडियो देखें |

For Android Devices : 

Google Playstore से आसानी से डाउनलोड की जा सकती है

For your PC : 

यह सबसे कारगर उपाय है अगर आप इंटरनेट के नियमित यूजर नहीं है तो क्योकि इस टूल के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक नहीं है | डाउनलोड करने के लिए यंहा क्लिक करे  उसके बाद अपनी भाषा हिंदी चुने और डाउनलोड करें | उसके पश्चात आपके पास आपके टास्कबार पर एक मेनू show होगा जंहा से आप हिंदी भाषा को enable करके बड़ी आसानी से हिंदी टाइप कर सकते है |


उसके अलावा अगर आप चाहे तो सीधा browser में भी https://translate.google.com   या http://www.google.com/inputtools/try/ पर जाकर हिंदी टाइप कर सकते है जैसे की आप अपने mobile के English keyboard पर करते है और गूगल इसे हिंदी में बदल देगा |


Windows में software कैसे install करें? [ How to install software in Windows computer]

अगस्त 14, 2018 1
Windows में software कैसे install करें? [ How to install software in Windows computer]
हेलो दोस्तों, आप यह तो जानते ही होंगे बिना सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर में कुछ भी नहीं किया जा सकता सॉफ्टवेयर कंप्यूटर की आत्मा होती है और हम भी कंप्यूटर का इस्तेमाल सॉफ्टवेयर के जरिये ही कर पाते है।

आज हम इसी सॉफ्टवेयर के बारे में एक बार फिर बात करेंगे और जानेंगे की computer में software कैसे install करें और इसको कैसे इस्तेमाल करें इससे पहले हम सॉफ्टवेयर के बारे में काफी कुछ जान चुके है, अगर आप नहीं जानते है तो निचे दिए links पर क्लिक करके पड़ सकते है। तो आइये जानते है की Windows Computer में software कैसे install करें?





सॉफ्टवेयर क्या है?


सॉफ्टवेयर क्या है इस बारे में हम पहले डिटेल में जान चुके है इस लिए हम अभी सिर्फ इसकी इंट्रोडक्शन ही जानेंगे।

दोस्तों, कंप्यूटर के दो भाग होते है; पहला हार्डवेयर जो हमारे सामने होता है और जिस हम अपने हाथो से छु सकते है आमतोर पर हार्डवेयर कंप्यूटर के मशीनी भाग को कहते है और दूसरा होता है सॉफ्टवेयर जो और कुछ नहीं बस उस हार्डवेयर को चालाने के लिए कुछ आदेशो का समूह होता है जो कंप्यूटर की भाषा जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (programming language) कहते में लिखा होता है।

Do you know?



Computer में software कैसे install करें?


Computer में सॉफ्टवेयर install करना नए users के लिए थोडा कठिन काम होता है क्यूंकि सॉफ्टवेयर install करते समय हमें कुछ ऐसे काम करने होते है जो नए users को नहीं पता होता है और कई सारे सॉफ्टवेयर के तो इनस्टॉल करने के तरीके भी अलग अलग होते है जिससे कई users उलझन में भी पड़ जाते है।

लेकिन सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना उतना भी मुस्किल नहीं होता जितना की हम शुरुआत में उसे समझते है; लेकिन इन्हें इनस्टॉल करने के लिए आपको कुछ कॉमन बाते पता होनी चाहिए जिससे आप सॉफ्टवेयर आसानी से इनस्टॉल कर पाएं।

(यह सिखने के लिए आपको निचे दी गयी बातो को step-by-step फॉलो करना होगा)



Windows Computer में software कैसे install करें?

आइये जानते है की windows कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर कैसे install करते है?


DVD या CD के जरिये



स्टेप 1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर की CD या DVD डाले।

स्टेप 2. अब कुछ समय बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक पॉपअप डायलॉग खुलेगा जिसमे आपसे सॉफ्टवेयर को RUN करने के लिए पूछा जाएगा इसमें आपको OK पर क्लिक करना है।

अगर आपके सामने ऐसा कोई पॉपअप ना आए तो आप "My Computer" या "This PC" में जाकर अपनी CD या DVD rom ड्राइव को ओपन करके "setup.exe" या "install.exe" पर क्लिक करके उसे ओपन कर सकते है।

Windows Computer में software कैसे install करें
Windows Computer में software कैसे install करें


स्टेप 3. अब आपसे "Access Permission" मांगी जाएगी जिसमे आपसे आपके कंप्यूटर के administrator password मांगे जा सकते है जिन्हें आपको भरना पड़ेगा। password भरने के बाद "Yes" पर क्लिक करना है।

स्टेप 4. अब आपके सामने दूसरा डायलॉग बॉक्स खुलेगा जिसमे सॉफ्टवेयर का नाम और एक welcome मेसेज लिखा होगा और इस डायलॉग में निचे की तरफ दो बटन भी होंगे "Next" और "Cancel" आपको "Next" पर क्लिक करना है।

Windows Computer में software कैसे install करें
Windows Computer में software कैसे install करें


स्टेप 5. अब आपको सॉफ्टवेयर का License पड़ने के लिए बोला जाएगा और पुछा जाएगा की यह आपको accept है या नहीं यहाँ पर आपको "I accept this license agreement" को select करके "Next" पर क्लिक करना है।

स्टेप 6. अब आपसे सॉफ्टवेयर के लिए डायरेक्टरी यानी एक फोल्डर पुछा जा सकता है की सॉफ्टवेयर कोन से फोल्डर में इनस्टॉल करना है। में recommend करूँगा की आप इसे change ना करें; और "Next" पर क्लिक कर दें।

Ye bhi jaane:-----



Windows Computer में software कैसे install करें
Windows Computer में software कैसे install करें


स्टेप 7. अब आपके सामने एक लिस्ट आएगी जो यह बताएगी की आपके कंप्यूटर में यह सॉफ्टवेयर कोन से फोल्डर में इनस्टॉल होने वाला है, आपको यह सब देखकर install बटन पर क्लिक करना है।

Windows Computer में software कैसे install करें
Windows Computer में software कैसे install करें


स्टेप 8. अब आपका सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होना शुरू हो जाएगा।

Windows Computer में software कैसे install करें
Windows Computer में software कैसे install करें


स्टेप 9. कुछ समय बाद यह इनस्टॉल हो जाएगा और आपकी screen पर एक option दिखाई देगा कुछ इस तरह "Launch this software" जिसको आप सेलेक्ट करके "Finish" बटन पर क्लिक कर दें।

Windows Computer में software कैसे install करें
Windows Computer में software कैसे install करें


स्टेप 10. अब आप देख पाएंगे की आपका सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होने के बाद ओपन भी हो चूका है।

सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने के बाद एक बार अपने कंप्यूटर को restart जरूर कर लें। (कई सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होने के बाद आपके कंप्यूटर को आटोमेटिक restart कर देते है तो ऐसे में अगर सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होने के बाद आपका कंप्यूटर restart हुआ है तो घबराने की कोई बात नहीं है)।




इन्टरनेट से


Internet से software भी आप बिलकुल वैसे ही download कर सकते है जैसे की आप दूसरी चीज़े जैसे document, audio, video, photos आदि चीज़े download करते हैं। इसके लिए -

स्टेप 1. सबसे पहले उस वेबसाइट पर जाएं जहाँ से आप सॉफ्टवेयर download करना चाहते हैं।

download software to install
download software to install


स्टेप 2. अब अपने जो सॉफ्टवेयर आपको download करना है उसपर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब "Download"  लिंक पर क्लिक करें।

download software to install
download software to install


स्टेप 4आपका सॉफ्टवेयर download होना शुरू हो जाएगा जिसे आप downloads फोल्डर में जाकर डबल क्लिक करके ओपन कर सकते है।

स्टेप 5. ओपन करने के बाद आपको इसे ठीक वैसे ही इनस्टॉल करना है जैसे हमने अभी CD और DVD वाले सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल किया था।
स्टेप 6इनस्टॉल करने के बाद आपको अपने कंप्यूटर को restart करना है।




download software to install
download software to install

स्टेप 7. restart होने के बाद आपका सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होने के लिए तैयार है।

इन्टरनेट से सॉफ्टवेयर या गेम download करते समय इस बात का ध्यान रखें की आप एक trusted और अच्छी वेबसाइट से ही download करें।




Apple computer me software kese install krein

Linux me software kese install krein


Adhik jane is website se:------