Shyam IT Guru: MS Office  

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

MS Office लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
MS Office लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

How to write math formula in word in hindi [वर्ड में कैसे लिखें गणितीय और वैज्ञानिक समीकरण अासानी से]

अगस्त 15, 2020 1
How to write math formula in word in hindi [वर्ड में कैसे लिखें गणितीय और वैज्ञानिक समीकरण अासानी से]

 How to write math formula in computer 


क्लास रूम अक्‍सर हमारा सामना इन गणितीय और वैज्ञानिक फार्मूलों से होता रहता है। कभी कभी हमें कम्‍प्‍यूटर पर नोट्स भी तैयार करने होते हैं जिसमें सबसे ज्‍यादा कठिनाई इन्‍हीं फार्मूलों को बनाने में आती है। यह देखने में हल करने में जितने कठिन होते हैं, उनते ही कठिन यह कम्‍प्‍यूटर में टाइप करने में भी होते हैं, लेकिन एक आसान तरीका है, जिससे आप इन फार्मूलों को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में बिना किसी परेशानी के टाइप कर पायेगें और अपने नोट्स बना पायेंगे -


  • फार्मूला टाइप/बनाने के लिये सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को अोपन कीजिये। 
  • अब की-बोर्ड के विण्‍डोज बटन के साथ्‍ा R की को प्रेस कीजिये। इससे Run dialog box को अोपन हो जायेगा। 
  • Run dialog box में mip टाइप कीजिये और Enter कीजिये। 

  • यह है विण्‍डोज 7 की एक अौर बेहतरीन एप्‍लीकेशन मैथ इनपुट पैनल जिससे आप बडी आसानी से कोई भी फार्मूला बना सकते हैं आैर वह भी बिना टाइप किये। 
  • इसमें करना ये है कि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को बैकग्राउण्‍ड में अोपन कीजिये, वहॉ पेज पर कर्सर पर क्लिक कीजिये इसके बाद  मैथ इनपुट पैनल को अोपन कीजिये, अब यहॉ माउस की सहायता से कुछ भी लिखिये जैसे नीचे लिखा है - 
  • यहाॅ पीले ग्रीड वाले भाग में आपको लिखना है, हैंडराइटिंग रिकग्निशन तकनीक से आपके द्वारा लिया गया फार्मूला ऊपर दिखाई देने लगेगा। 
  • अगर अगर कुछ गलत टाइप हो जाये तो इस पैनल में Undo, Redo, Erase और Clear जैसे अाप्‍शन दे रखे हैं। 
  • अन्‍त में वर्ड में इस फार्मूले को पेस्‍ट करने के लिये Insert बटन पर क्लिक कीजिये। बस आपका फार्मूला बिना किसी झंझट के तैयार हो जायेगा, हॉ माउस चलाने में हाथ साफ जरूर करना पडेगा।  

How to find area of any triangle using Microsoft Excel

सितंबर 25, 2019 0
How to find area of any triangle using Microsoft Excel
 hello namaskar doston aaj ki is post Mein Ham Microsoft Excel ke dwara Kisi bhi triangle ki area ko calculate karne ke bare mein janenge.
man Lijiye ki koi triangle Diya Hua Hai Jiski ki Hamen Bhuja pata hai To Ham use Triangle ka chetrafal yani ki area Microsoft Excel Mein Kaise prapt karenge.

How to find area of triangle in excel in hindi


यहाँ मैं त्रिभुज की तीनों भुजाओं को a, b, c से दिखा रहा हुँ। ये तीनों arms अगर आपको पता है तो आप excel में enter कीजिए और 1 second में आपको triangle का area पता चल जाएगा। 

Uper दिये हुए चित्र की तरह आप excel शीट पर ,a, b, c, s, d लिख लें। 
यहाँ a, b, c त्रिभुज की भुजा के लिए है
और d त्रिभुज के एरिया के लिए। 
S की value पता krne के लिए ये फार्मूला होगा

S=(a+b+b) /2



D की value पता करने के लिए ये फार्मूला होगा। 

D= √s(s-a) (s-b) (s-c) 

square root ke liye formula hota hai =SORT() 


इस प्रकर आप triangle का area प्राप्त कर सकते हैं।

How to find area of triangle by c programming



How to open microsoft word document using RUN

अगस्त 26, 2018 0
How to open microsoft word document using RUN
Dosto aaj ke is post me main aapko btaunga ki windows run command ki help se microsoft document ko kese open krte hain. Microsoft word document ko open krne ke vese to bahut method hain lekin ek ye bhi method hai jiski help se aap microsoft word ko RUN command ke dwara khol skte hain.


How to open microsoft word using run :

neeche aapko main ye kuch steps bta raha hu jinhe follow krke aap aasani se microsoft word ko run command se open kr skte hain. 

कंप्यूटर में कमांड से क्या अद्भुत कर सकते है [ What can you do with command in computer in hindi]

  • sabse pahle aap search box me search kre "Run" to aapko is prakar se dikhayi dega.
shyamitguru
shyamitguru


jab aap search box me "Run" ko search krenge to aapko uper dikhayi hui image jesa open hoga. 

  • is menu me "Run" par click kre, aapke saamne ek window popup hoker aayegi. usme text field me "WINWORD" type kre.
shyamitguru
shyamitguru
  • WINWORD type krne ke baad "OK"  par click kre. click krne ke baad microsoft word open ho jayega. 
shyamitguru
shyamitguru

You must see:



एमएस वर्ड se Email kese bheje [How to send email from MS Word]

अगस्त 08, 2018 0
एमएस वर्ड se Email kese bheje [How to send email from MS Word]

एमएस वर्ड में एक दस्तावेज ईमेल करें
यदि आपने Microsoft Office के हिस्से के रूप में आउटलुक स्थापित किया है, तो आप अपने दस्तावेज़ को ईमेल अनुलग्नक के रूप में भेज सकते हैं। यदि आप एक्सेल, प्रकाशक, या शब्द का उपयोग कर रहे हैं, तो आप अपनी फ़ाइल को ईमेल संदेश के शरीर के रूप में भी भेज सकते हैं।
एमएस वर्ड में अनुलग्नक के रूप में भेजें
फ़ाइल> शेयर> ईमेल पर क्लिक करें, और फिर निम्न विकल्पों में से एक चुनें:
अनुलग्नक के रूप में भेजें फ़ाइल की एक प्रतिलिपि से एक ईमेल संदेश खोलता है जिसमें इसकी मूल फ़ाइल प्रारूप संलग्न है
पीडीएफ के रूप में भेजें। पीडीएफ प्रारूप में फाइल की एक प्रति के साथ एक ईमेल संदेश को खोलता है।
XPS के रूप में भेजें, फ़ाइल की प्रतिलिपि में .xps प्रारूप में संलग्न एक ईमेल संदेश को खोलता है।
इंटरनेट फ़ैक्स के रूप में भेजें एक वेब पेज खोलता है, जहां आप प्रदाताओं की एक सूची से चुन सकते हैं जो आपको इंटरनेट पर फ़ैक्स भेजते हैं।
नोट: आप जो विकल्प देख रहे हैं वह आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे Office प्रोग्राम के आधार पर अलग-अलग होंगे।


प्राप्तकर्ताओं के उपनामों को दर्ज करें, आवश्यक रूप से विषय पंक्ति और संदेश निकाय को संपादित करें, और फिर भेजें क्लिक करें।

Microsoft Word 2010 और Microsoft Office Word 2007 में, आप ऐसा करने के लिए मेल प्राप्तकर्ता सुविधा को भेजें का उपयोग करते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड 2003 और वर्ड 2002 में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सपी के हिस्से के रूप में, आप ऐसा करने के लिए मेल प्राप्तकर्ता सुविधा का उपयोग करते हैं।
वर्ड डॉक्यूमेंट को ई-मेल संदेश के रूप में सीधे वर्ड से कैसे भेजें
Word 2010 और Word 2007 में, मेल प्राप्तकर्ता सुविधा को भेजें रिबन में उपलब्ध नहीं है इस सुविधा का उपयोग करने के लिए, आपको यह आदेश त्वरित एक्सेस टूलबार (क्यूएटी) में जोड़ना होगा। यह करने के लिए, इन उपायों का पालन करें।
Word 2010
फ़ाइल मेनू पर, विकल्प पर क्लिक करें।
त्वरित एक्सेस टूलबार पर क्लिक करें, और फिर सभी आदेशों को सूची से कमांड को चुनें पर क्लिक करें।
दिखाई देने वाली सूची में, मेल प्राप्तकर्ता को भेजें पर क्लिक करें, और उसके बाद त्वरित एक्सेस टूलबार को कमांड जोड़ने के लिए जोड़ें पर क्लिक करें।

Word 2007
Microsoft Office बटन पर क्लिक करें
, और उसके बाद शब्द विकल्प क्लिक करें
कस्टमाइज़ करें क्लिक करें, और उसके बाद सभी कमांड्स को सूची से कमांड चुनिए।
दिखाई देने वाली सूची में, मेल प्राप्तकर्ता को भेजें पर क्लिक करें, और उसके बाद त्वरित एक्सेस टूलबार को कमांड जोड़ने के लिए जोड़ें पर क्लिक करें।

वर्ड 2003 और वर्ड 2002
Word 2003 या Word 2002 से एक ईमेल संदेश के रूप में सीधे एक दस्तावेज़ भेजने के लिए, इन चरणों का पालन करें:
फ़ाइल मेनू पर, भेजें करने के लिए इंगित करें, और उसके बाद संदेश प्राप्तकर्ता को संदेश का मुख्य भाग के रूप में दस्तावेज़ भेजने के लिए क्लिक करें। या, संदेश को संलग्नक के रूप में दस्तावेज़ भेजने के लिए मेल प्राप्तकर्ता (अनुलग्नक के रूप में) पर इंगित करें।
नोट अगर फाइल भेजें मेनू पर भेजें या भेजें उपलब्ध नहीं है, तो आपको माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक, माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक एक्सप्रेस, या मैसेजिंग एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एमएपीआई) -कंपूर्ण तृतीय-पक्ष ईमेल प्रोग्राम स्थापित करना होगा।
यदि प्रोफ़ाइल चुनें बॉक्स दिखाई देता है, तो डिफ़ॉल्ट Outlook प्रोफ़ाइल या आपके द्वारा बनाए गए अन्य वैध प्रोफ़ाइल का चयन करें, और उसके बाद ठीक क्लिक करें। Word दस्तावेज़ में एक ईमेल शीर्षलेख जोड़ता है
प्राप्तकर्ता के ईमेल पते को लाइन पर टाइप करें या अपने एड्रेस बुक से ईमेल पता चुनें।
विषय पंक्ति पर ईमेल संदेश के लिए एक विषय लिखें
यदि आप ईमेल को दस्तावेज़ के रूप में दस्तावेज़ भेजना चाहते हैं तो एक प्रतिलिपि भेजें क्लिक करें। या, यदि आप दस्तावेज़ को अनुलग्नक के रूप में भेजना चाहते हैं तो भेजें पर क्लिक करें।
नोट Word 2010 और Word 2007 में, यदि आप मेल प्राप्तकर्ता को गलती से भेजें पर क्लिक करते हैं और कार्रवाई को रद्द करना चाहते हैं, तो मेल प्राप्तकर्ता को फिर से भेजें पर क्लिक करें। Word 2003 और Word 2002 में, यदि आप गलती से एक प्रतिलिपि भेजें क्लिक करते हैं और कार्रवाई को रद्द करना चाहते हैं, तो प्रतिलिपि फिर से भेजें क्लिक करें।

See this also:- 

Tag: एमएस वर्ड se Email kese bheje [How to send email from MS Word], एमएस वर्ड se Email kese bheje [How to send email from MS Word], how to send email from ms word, ms word tutorial, ms word tips, ms word email sending, ms word document, ms word tips and tricks

MS Word में automatic file path कैसे insert करें [How to insert file path automatically in MS Word]

अगस्त 05, 2018 1
MS Word में automatic file path कैसे insert करें [How to insert file path automatically in MS Word]
आपने अगर एमएस वर्ड 2003 में किया है तो आप जानते होगें कि वर्ड की फाइल में हैडर और फुटर पर पेज नंबर के सा‍थ-साथ फाइल पाथ भी बडी आसानी से इंसर्ट किया जा सकता था। फुटर में फाइल पाथ इंसर्ट करने पर उसका प्रिंट निकालने के बाद उसको फाइल को दोबारा खोजने में बडी अासानी रहती थी, वर्ड 2003 से वर्ड 2007 में फुटर में फाइल पाथ इंसर्ट करने का तरीका कुछ अलग है, आईये जानते हैं - 





  • आप किसी भी नई या पुरानी फाइल में पाथ इंसर्ट कर सकते हैं, इसके लिये आप Insert टैब पर क्लिक कीजिये
  • यहॉ Header and Footer सैक्‍शन पर जाईये। यहॉ फुटर को सलैक्ट कीजिये और Blank को सलैक्ट कीजिये।

  • जब आप Blank को सलैक्ट करेगें तब पेज पर Blank Field  फुटर बन जायेगा। जिसमें Type text लिखा होगा। अगर आप चाहें तो यहॉ कुछ भी टाइप कर सकते हैं। 
  • लेकिन हमें यहॉ ऑटोमैटिक फाइल पाथ लगाना है। इसके लिये इस Blank Field पर माउस से क्लिक कीजिये, ऐसा करते ही रिबन में Design टैब दिखाई देने लगेगा, यहॉ Quick Parts दिखाई देगा इस पर क्लिक कीजिये, अब मेन्‍यू में से Field को सलैक्ट कीजिये। 




  • Field को सलैक्ट करते ही एक विंडो आेपन हो जायेगी यहॉ आपको Categories ड्रापडाउन मेन्यू में से Document Information को सलैक्ट करना है। साथ ही नीचे दिये गये बॉक्स में से File Name को सलैक्ट करना है।
  • इसके बाद Field options में दिये गये चैक बॉक्स Add path to filename पर टिक लगा दीजिये। 
  • इसके बाद ओके पर टिक कर दीजिये, इस तरह आप वर्ड 2007 में फुटर में फाइल पाथ इंसर्ट कर सकते हैं। यह कुछ ऐसा दिखाई देगा। 

  • इसके बाद इस फाइल को कहीं भी सेव कर दीजिये उस जगह का पाथ ऑटोमैटिक बदल जायेगा और आपको फुटर में दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें----

Tag- ms word tutorial, ms word tips, ms word , ms office, how to insert file path, file path kese insert krein, ms word me file path automatically kese insert kre.

MS Word में sum, subtract फार्मूला कैसे लगाएं [How to use sum, subtract formula in MS Word]

अगस्त 05, 2018 1
MS Word में sum, subtract फार्मूला कैसे लगाएं [How to use sum, subtract formula in MS Word]

अाप MS WORD में table आदि बनाते हैं और अगर उसमें कुछ calculation करनी हो तो आप उसे Copy कर Excel में ले जाते हैं और फिर दोबारा MS WORD में Pest करते हैं तो अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है आप MS WORD में table में SUM, AVERAGE, COUNT, MAX, MIN formula को भी Use कर सकते हैं, आईये जानते हैं MS WORD में भी लगायें SUM formula (Hindi) Super Trick 👍



MS WORD में भी लगायें SUM formula (How To Use SUM formula in MS Word) 


  • जिस भी Table के सेल में SUM formula लगाना चाहते हैं उसमें Click कीजिये
  • अब Keyboard से Ctrl+F9 प्रेस कीजिये
  • ऐसा करते ही उस सेल में कुछ इस प्रकार से {} Bracket आ जायेगें 
  • अब इन {} Bracket के बीच में आपको SUM formula टाइप करना है कुछ इस प्रकार 
  • अगर आप ऊपर से नीचे SUM करना चाहते हैं तो आपकाे टाइप करना होगा =SUM(ABOVE) 
  • इस प्रकार अगर आप ऊपर से नीचे SUM करना चाहते हैं तो टाइप कीजिये =SUM(BELOW)
  • और अगर left में दिये गये row का SUM करना चाहते हैं तो टाइप कीजिये=SUM(LEFT)
  • अगर SUM करने के बाद आपने Table में कोई बदलाव किया है तो Excel की तरह इसमें formula अपने आप अपडेट नहीं हाेता है Formula Update करने के लिये आपकाे SUM वाले सेल पर Right-click और Update field को सलैक्‍ट करना होगा या Keyboard से Ctrl+F9 प्रेस करना होगा, इससे भी Formula Update हो जाता है 
  • जैसे SUM formula के साथ LEFT, RIGHT, ABOVE, BELOW का इस्‍तेमाल किया जाता है उसी तरह MS WORD आप AVERAGE, COUNT, MAX, MIN, PRODUCT, SUM को भी LEFT, RIGHT, ABOVE, BELOW के साथ इस्‍तेमाल कर सकते हैं
Ye bhi Padhe:-


Tag - sum formula in word, multiply formula in word, word table formula subtract, how to write formula in word, ms word formula list, update formula in word table automatically, insert formula in word 2013, Add calculating rows and columns to a Word table, How to insert formula to sum a column or row of table in Word

MS Word में Envelope पर address कैसे प्रिंट करें [How to print address on envelope in MS Word]

अगस्त 05, 2018 0
MS Word में Envelope पर address कैसे प्रिंट करें [How to print address on envelope in MS Word]



अक्‍सर लिफ़ाफ़ा पर Address Print करने की जरूरत होती है, अगर हमारे पास laser printer है तो यह और भी अासान हो जाता है, इस वीडियो में हमने बताया है कि आप कैसे Ms Word में Envelope पर Address Print कर सकते हैं तो आईये जानते हैं - how to print on envelopes in word


 Ms Word में Envelope पर Address Print करेें (how to print on envelopes in word)


  • MS Word में लिफ़ाफ़ा यानि Envelope पर Address Print करने के लिये आपको Mailings tab पर और यहां Envelopes पर क्लिक करना होगा 
  • यहां आपको Delivery address box और Return Address Box में जानकारी भरनी होगी
  • इसके बाद नीचे दिये गये ऑप्‍शन के बटन पर क्लिक कर आप Envelope size आदि सेट कर सकते हैं 
  • इसके बाद Print पर क्लिक करना है सब हो गया Ms Word में Envelope पर Address Print 
Important Links:-

Tag - print envelope template, how to print address on envelope from excel, how to print multiple envelopes in word, print address on envelope free, how to print envelopes in word 2010, how to print envelopes in word 2013, how to print envelopes in word 2007, envelope template 

MS Word में Macro बहुत उपयोगी टूल है [How to use macro in MS Word]

अगस्त 05, 2018 1
MS Word में Macro बहुत उपयोगी टूल है [How to use macro in MS Word]

Word काम करते समय ऐसा कई बार होता है कि हमें कोई स्‍टेप बार बार दोहराना होता है इसमें बहुत समय बर्बाद हो जाता है लेकिन अगर आपको Word में Macro Create करना आता है तो आप मैक्रो Record कर उसे Use कर सकते हैं तो आईये जानते हैं 
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में मैक्रो कैसे बनाते हैं- How to Create a Macro in word in Hindi 


माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में मैक्रो कैसे बनाते हैं- How to Create a Macro in word in Hindi 

क्‍या होता है मैक्रो - What Is Macro in Hindi

माक्रोस एक प्रकार का रिकॉर्डिंग टूल है यह आपके द्वारा किये गये कार्य को रिकार्ड कर लेता और रन कराने पर उसी क्रम में उन्‍हें दोहरा देता है, आईये जानते हैं माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में मैक्रो कैसे बनाते हैं

  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में मैक्रो (Macro) बनाने के लिये आपको सबसे पहले रिबन में Developer Tools टैब को अनेबल करना होगा 
  • इसके लिये आपको Office Button पर जाना होगा, यहा आपको Word option दिखाई देगा इस पर Click कीजिये 
  • यहां आपको Popular टैब में Show Develop Tab in the Ribbon का Check Box आप्‍शन दिखाई देगा, इस पर टिक लगा दी‍जिये ऐसा करने से रिबन में Developer Tools टैब दिखाई देने लग जायेगा 
  • इस Developer Tools पर Click कीजिये यहां आपको मैक्रो (Macro) का ऑप्‍शन मिल जायेगा 
  • Macro बनाने के लिये Record Macros पर क्लिक करें यहां आपसे Macros Name पूछा जायेगा अगर आप काेई नाम देना चाहते हैैं तो ठीक है नहीं तो Word की तरफ से उसे Macro1 या Macro2 नाम दे दिया जायेगा इसके बाद और OK करें
  • अब रिकॉर्डिंग शुरू हो चुकी है आपके माउस के कर्सर पर एक पुरानी कैसेट जैसा निशान आ रहा होगा अब आप कुछ भी लिखिए वह रिकॉर्ड हो रहा है
  • रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए Stop Recording पर क्लिक करें 
  • Record Macro को देखने के लिये View Macros पर क्लिक कीजिये और उस मैक्रो का सलेक्‍ट कीजिये जो आपने नाम दिया है अब Run पर क्लिक कीजिये
See this also:-


Tag - how to make macro in word, How do you use a macro in Word, Create or run a macro, How do you create a macro, Create or run a macro, How to Create a Macro, Introduction to Microsoft Word Macros in Hindi, macros in word 2016, word macro examples, macros in word 2013, useful word macros, using the macro recorder record a macro, how to turn on track changes in word, page numbering in word, insert comment in word

05 best tips for MS Word in hindi [एमएस वर्ड टिप्‍स एण्‍ड ट्रिक्‍स]

अगस्त 05, 2018 0
05 best tips for MS Word in hindi [एमएस वर्ड टिप्‍स एण्‍ड ट्रिक्‍स]


1) Add a Calculator to Word:

कभी-कभी आपको वर्ड मे कुछ सिंपल कैलकुलेशन भी करना होता है और इस छोटे काम के लिए आप विंडो मे कैलकुलेटर को ओपन नही करना चाहे| आप आसानी से वर्ड में एक कैलकुलेटर एड सकते हैं।


All commands सिलेक्ट कर Calculator को Quick Access Toolbar कि लिस्ट मे एड करें|
  • अब आपको Quick Access Toolbar पर एक ग्रीन बटन दिखेगा जो डिसेबल होगा|
  • अब वर्ड में सिंपल इक्वेश़न टाइप करें और इस इक्वेश़न को सिलेक्ट करें|
  • फिर इस ग्रीन Formula बटन पर क्लिक करे और आपको इसका आंसर विंडो के निचे लेफ्ट साइड मे मिलेगा|
Add a Calculator to Word 1- MS word Tips



2) Auto-Update Date & Time:

कभी-कभी आपको किसी डॉक्युमेंट को बार बार इस्तेमाल करना होता है जिसमें डेट और टाइम शामिल होता है जिसे हर बार अपडेट करना पड़ता है या अगर कोई लेटर आज लिख रहे है और वह कल खत्म होगा तो आज टाइप कि गई डेट को ही वह दिखाएगा| ऐसे समय आप डेट और टाइम को आटो अपडेट कर सकते है|
Auto-Update Date and Time- MS word Tips
  • Insert tab मे Date & Time बटन पर क्लिक करे|
  • अब Date & Time का एक पॉपअप विंडो ओपन होगा|
  • आप जो चाहते है वह डेट के फॉर्मेट को सिलेक्ट करें और निचे के update automatically चेक बॉक्स को सिलेक्ट करे|
अब हर बार जब भी आप इस डॉक्युमेंट को ओपन करेगे यह करंट डेट दिखाएगा|

3) Change the Default Folder Location:

क्या आपने कभी नोटिस किया है कि जब आप अपने किसी डॉक्युमेंट को ओपन करते है, तो वर्ड ऑटोमेटिक My Documents folder डिफ़ॉल्ट रूप से ओपन करता है? लेकिन अगर आप अपने डॉक्युमेंट को अलग फ़ोल्डर मे सेव करते है तो हर बार आपको इसका लोकेशन सिलेक्ट करना पडता है| अगर आप अपने लोकेशन को वर्ड का डिफ़ॉल्ट लोकेशन सेट करेंगे तो डॉक्युमेंट ओपन करने मे समय की बचत होगी|
वर्ड डॉक्युमेंट मे डिफ़ॉल्ट फ़ोल्डर को सेट करने के लिए –
  • Office button –> Word Options मे जाए|
  • अब Word Options का एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा| लेफ्ट साइड से Save को सिलेक्ट करें|
  • Browse बटन को क्लिक करे और आपका लोकेशन सिलेक्ट करें|
  • आखिर मे दो बार Ok को क्लिक करें|



4) Removing Formatting for a Portion of Text:

अगर आपको जल्दी से किसी कैरेक्टर का फॉर्मेटींग जैसे बोल्ड, इटैलिक या अंडरलाइन को निकालने के लिए और टेक्स्ट को फिर से नॉर्मल स्टाइल मे लाने के लिए टेक्स्ट को सिलेक्ट करें और Ctrl + Spacebar कीज प्रेस करें|

5) Convert text to simple format:

जब आप वेब साईट से कोई पैराग्राफ कॉपी करके वर्ल्ड में पेस्ट करते है तो यह अपने पिछले सभी फॉरमॅट के साथ कॉपी होता है| ऐसे समय इन पैराग्राफ को सिंपल फॉरमॅट मे कन्वर्ट करना है तो इसे सिलेक्ट करके [Ctrl]+ Spacebar प्रेस करे|

Content for you:- 

MS Word मे पैराग्राफ को सहजता से ऊपर या निचे किजिये

अगस्त 05, 2018 0
MS Word मे पैराग्राफ को सहजता से ऊपर या निचे किजिये

Move paragraph:

पैराग्राफ को सहजता से ऊपर या निचे किजिये:
अगर आपके वर्ड डॉक्युमेंट मे बहुत पैराग्राफ है और उनमेंसे काई गलत क्रम में है, जीसे आपको सही जगह लाना है| ऐसे समय आप उसे कट करके पेस्ट करते है| लकिन आप उसे press [ALT]+ [SHFT] ↑ कि प्रेस करके ऊपर और [ALT]+ [SHFT] ↓ कि प्रेस करके निचे ला सकते है|

See this>>> [Whatis Terabyte in computer in hindi] यह टैराबाइट क्‍या है

कट और पेस्ट के बिना शब्द या पैराग्राफ को मूव करे:
अगर आपको कोई शब्द या पुरा पैराग्राफ एक जगह से दुसरी जगह ले जाना है तो उसे सिलेक्ट करके [F2] कि प्रेस करे और जहा रखना है वहां कर्सर लाने के बाद [Enter] कि प्रेस करे|

Content for you:- 

MS Power Point क्या है? MS Power Point in Hindi

अगस्त 05, 2018 0
MS Power Point क्या है? MS Power Point in Hindi
हेल्लो दोस्तों, MS powerpoint क्या है इसके बारे में तो आपने पहले भी कई बार सुना होगा क्यूंकि यह MS office पैकेज में आने वाला एक बहुत ही पोपुलर software है जिसकी मदद से आप Presentations बना सकते हैं.., अगर आप नहीं जानते है की MS powerpoint क्या है और यह कैसे काम करता है तो इस पोस्ट को आगे तक पड़ते रहिये क्यूंकि इसमें हम इसी बारे में जानेंगे.., तो बिना समय गवाए आइये जानते हैं इसके बारे में.

MS PowerPoint क्या है? MS PowerPoint in Hindi

MS PowerPoint यानी Microsoft PowerPoint इसे 'PowerPoint' भी कहा जाता है ये MS Office package का एक सॉफ्टवेयर है जो Microsoft (माइक्रोसॉफ्ट) कंपनी द्वारा बनाया गया है. इसका इस्तेमाल presentation यानी प्रस्तुति बनाने के लिए किया जाता है.

इस सॉफ्टवेयर में आपको पहले से ही बहुत सारे टूल्स और एक से बढकर एक theme दिए जाते है जिनकी मदद से आप काफी अच्छी presentation बना सकते है.

MS PowerPoint presentation के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला टूल है इसकी बजह से आजकल किसी प्रोडक्ट के बारे या किसी बिषय में किसी को भी जानकारी बहुत आसान हो गया है. इसका उपयोग स्कूल, कॉलेज, दफ्तरों आदि में होता है और बिज़नस के लिए यह बहुत काम का टूल है.

PowerPoint को सर्वप्रथम एक कंपनी Forethought inc. ने 1987 में बनाया था इसका नाम पहले Presenter हुआ करता था लेकिन बाद में यह नाम बदल कर PowerPoint कर दिया गया और उसके बाद Forethought Inc. कंपनी को Microsoft ने खरीद लिया. अब PowerPoint MS office के साथ ही आता है.




Presentation क्या है?


Presentation को PPT भी कहा जाता है यह कई सारे पाजो जिन्हें slide कहते है उनको मिलकर बनाई जाती है. इसमें हम अपने हिसाब से जितने चाहे उतने पेज या slide ले सकते है.

MS PowerPoint को कैसे ओपन करें?


MS PowerPoint को आप डेस्कटॉप पर बने आइकॉन पर क्लिक करके ओपन कर सकते है. अगर आपको डेस्कटॉप पर इसका कोई आइकॉन नज़र नहीं आ रहा है तो आप start मेनू ओपन करके उसमे 'PowerPoint' सर्च कर सकते है और इसके आइकॉन पर क्लिक करके ओपन कर सकते है.

इस तरह से आप विंडोज 7, 8 और 10 में MS PowerPoint ओपन कर सकते है.


MS PowerPoint विंडो के कुछ Elements

MS PowerPoint Window
MS PowerPoint Window

Title bar


Title bar MS PowerPoint विंडो का सबसे ऊपर का भाग होता है इस पर फाइल का नाम लिखा होता है साथ में इसके दाई तरफ 5 बटन होतें है जिनमे से पहला बटन help के लिए दूसरा बटन इसी विंडो के एक हिस्से जिसे Ribbon कहा जाता है को दिखाने और छिपाने के लिए होता है.

इसके बाद बाले बटन common विंडो बटन होते है यानी ये हर विंडो में होते है जो विंडो को क्लोज करने, मिनीमाइज करने और resize करने के काम आते है.

इसमें बायीं ओर एक और छोटा सा हिस्सा होता है जिसे quick access toolbar कहते है इसमें बहुत सारे बटन होते है जिन्हें हम अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है.

Menu bar


यह title bar के ठीक निचे होता है इसमें बहुत सारे option होते है जैसे File, Insert, Design आदि जिनके बारे में हम बाद में बिस्तार से पड़ेंगें. इस पोस्ट में हम केवल MS PowerPoint क्या है (in Hindi) पड़ेंगे.


Ribbon



यह MS PowerPoint का वो हिस्सा है जिसपर ओपन किये गए Menu के अंदर के सारे टूल्स दिखाई देते है. यह ठीक menu bar के निचे ही होता है. इसमें File menu को छोड़कर सारे menu के tools दिखाई देते है.

Office button या File button


Office बटन MS office के पुराने version में हुआ करता था लेकिन आजकल इसकी जगह 'File' नाम के बटन ने ले ली है जो की इसकी तरह ही काम करती है. इसमें हमें कुछ basic features जैसे फाइल को सेव करना प्रिंट करना ओपन करना और क्लोज करना आदि मिल जाते है.


Text Area या slide

यह powerpoint का सबसे ज्यादा important हिस्सा होता है हमारे slide में हमें क्या दिखाना है और क्या लिखना है यह सब काम हम इसके ऊपर ही करते है.


Scroll bar


इसकी मदद से slide को हम horizontally या vertically scroll कर पाते है.

Status bar और Zoom slider


Status bar में करंट slide number शो होता है और इसमें ही दाई ओर एक और फीचर होता है जिसे zoom slider कहते है इसकी मदद से हम sheet को zoom in और zoom out कर सकते है.

Thumbnail viewer


यह Text Area या slide के दाई और का हिस्सा होता है इसमें इसमें हमें दुसरे slide के thumbnail दिखाई देते है जिनपर क्लिक करके हम slides को एडिट करने के लिए ओपन कर सकते है.




MS PowerPoint में एक बेसिक Presentation कैसे बनायें?

दोस्तों, MS PowerPoint क्या है (in hindi) इसके बारे में तो हम जान ही चुके है. आइये अब हम इसमें एक बेसिक दो slide वाली presentation बनाकर देखते है.

इसके लिए सबसे पहले आपको PowerPoint को अपने कंप्यूटर पर ओपन करना होगा. ओपन कैसे करना है इसके बारे में आप ऊपर पड़ सकते है.

ओपन करने के बाद आपको अपनी presentation का template पसंद करना है. इसमें बहुत सारे templates दिए रहते है जिनमे से आप कोई भी एक पसंद कर सकते है.

पसंद करने के बाद आपको कलर पसंद करके 'Create' बटन पर क्लिक करना है. अब आपको सबसे पहले अपने presentation का title लिखना है और उसके ठीक निचे subtitle.

यह सबसे करने के बाद अब आपको Thumbnail viewer पर राईट क्लिक करना है और New slide के option पर क्लिक करना है. अब इस slide में आप सबसे पहला अपना title लिखकर उसके बारे में जो लिखना चाहें लिख सकते है.
अब आपको अपने presentation को सेव करना है. सेव करने के लिए सबसे पहले 'File' बटन पर क्लिक करना है और फिर 'save as' पर इसके बाद browse बटन पर क्लिक करके एक फोल्डर सेलेक्ट करना है जिसमे आप अपने presentation को सेव करना चाहते हैं.

folder सेलेक्ट करने के बाद सेव पर क्लिक करना है और आपकी presentation तैयार है.

अपनी presentation का slide show देखने के लिए आपको अपनी presentation खोलकर 'Slide Show' मेनू पर क्लिक करना है और 'Start from begining' को दबाना है आप देख पाएंगे की आपकी presentation full screen पर दिखाई दे रही है. आप अपने कंप्यूटर की लेफ्ट और राइट arrow keys से अपनी presentation control कर सकते है.

MS PowerPoint Presentation
MS PowerPoint Presentation


दोस्तों, इस लेख में हमने बात की MS PowerPoint क्या है? MS PowerPoint in Hindi इसके बारे में। हमें पूरी उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा और MS PowerPoint क्या है? इस बारे में काफी चीज़े सिखने को मिली होंगी। इस लेख को लिखने के लिए हमने काफी जगहों से जानकारी इकट्ठा की लेकिन फिर भी इसमें हमसे कोई जानकारी छूट गयी है या कुछ गलत हुआ है तो निचे कमेंट करके जरूर बताएं। और अगर आपको लगता है की इसमें कुछ ऐसी जानकारी भी है जो आपके दोस्तों के काम आ सकती है तो इसको उनके साथ भी जरूर शेयर करें जिससे उन्हें भी कुछ जानने को मिले। और इसी तरह की और भी जानकारी पाने की लिए हमें सोशल मीडिया पर भी जरूर follow करें।

Content for you:- 





Tags - MS PowerPoint in Hindi, MS PowerPoint क्या है, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, पॉवरपॉइंट, पीपीटी,PPT, microsoft PowerPoint, microsoft office in hindi, ms office, ms office