[How to uninstall Windows 10 in Hindi] कैसे करें विंडोज 10 को अनइंस्टॉल - Shyam IT Guru  

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

[How to uninstall Windows 10 in Hindi] कैसे करें विंडोज 10 को अनइंस्टॉल

भारत में लाखों यूजर्स ने विंडोज 10 का अपग्रेड ले तो लिया है लेकिन बहुत से यूजर्स अभी इससे खुश नहीं हैं, सभी की अलग-अलग वजह है किसी के सिस्‍टम की स्‍पीड स्‍लो हो गयी है या किसी के सिस्‍टम में यूनिकोड काम नहीं कर रहा है, अगर आप भी इसे अनइंस्टॉल करना चाहते हैं तो यह रहा तरीका -
  • विंडोज 10 को अनइंस्टॉल करने के लिये स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कीजिये और सेटिंग पर जाईये




  • सेटिंग में अापको अपडेट और सिक्‍योरिटी का आप्‍शन दिखाई देगा इस पर क्लिक कीजिये
  • अपडेट और सिक्‍योरिटी में आपको विंडोज अपडेट, बैकअप और रिकवरी जैसे कई ऑप्‍शन दिखाई देगें यहॉ रिकवरी पर जाईये


  • अगर आप अपने पुराने ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर वापस जाना चाहते हैं तो गो बैक टू विंडोज को सलेक्‍ट कीजिये हॉ लेकिन ध्‍यान रहे यह विडोंज 10 अपग्रेड करने के केवल 1 महीने बाद तक काम करेगा उसके बाद आपको अगर अापको विडोंज 10 से छुटकारा पाना है तो आपको सिस्‍टम फारमेट ही करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें