Shyam IT Guru: Tips and Tricks  

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

Tips and Tricks लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Tips and Tricks लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

WhatsApp new call button feature

सितंबर 10, 2020 0
WhatsApp new call button feature

 नए अपडेट अभी भी जारी हैं और व्हाट्सएप इसे एप्लिकेशन के अंतिम संस्करण में ले जाने का फैसला कर सकता है या नहीं कर सकता है। हाल ही में व्हाट्सएप बीटा टेस्टर्स के लिए अपडेट में, कंपनी ने एक नया अपडेट लॉन्च किया जो अपडेट का नवीनतम संस्करण 2.20.200.3 है। यह नया अपडेट Google Play Beta प्रोग्राम के माध्यम से उपलब्ध है। नया अपडेट कुछ नई सुविधाओं को पेश करेगा जिसमें एक नया कॉल बटन शामिल है



WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन के लिए एक नया कॉल बटन काम करता है। कॉल बटन को आमतौर पर किसी भी चैट के ऊपरी दाएं कोने पर रखा जाता है। अभी दो अलग कॉल बटन हैं, एक वीडियो के लिए और दूसरा आवाज़ के लिए। नया कॉल बटन इसे केवल एक कॉल बटन तक सीमित करेगा। उपयोगकर्ता को अगली विंडो पर चयन करने का विकल्प दिया जाएगा। हालाँकि, यह नया फीचर अभी व्हाट्सएप बिजनेस चैट के लिए ही परीक्षण किया जा रहा है। इसके अलावा, व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट्स के लिए कॉल बटन के बगल में एक कैटलॉग शॉर्टकट भी जोड़ेगा। वीडियो और वॉयस कॉल बटन के विलय को शुरू में व्हाट्सएप बिजनेस खातों पर लागू किया जाएगा, लेकिन यह मैसेंजर संस्करण के लिए भी बनाने की उम्मीद है। यह नया कैटलॉग बटन व्यवसायों को त्वरित संदेश अनुप्रयोग छोड़ने के बिना उत्पादों की अपनी सीमा प्रदर्शित करने में मदद करेगा। नए अपडेट अभी भी जारी हैं और व्हाट्सएप इसे एप्लिकेशन के अंतिम संस्करण में ले जाने का निर्णय ले सकता है या नहीं भी। यह नया संस्करण व्हाट्सएप डूडल फीचर को एंड्रॉइड एप्लिकेशन पर भी लाता है। उपयोगकर्ता न केवल अपने स्वयं के विषय के अनुसार एक पृष्ठभूमि चुन सकता है, बल्कि कुछ बनावट जोड़ने के लिए चैट पृष्ठभूमि में व्हाट्सएप डूडल भी जोड़ सकता है। यह फीचर पहले व्हाट्सएप वेब वर्जन पर देखा गया था।

How to Save email in PDF format - गूगल क्रोम से ईमेल को पीडीएफ फॉर्मेट में सेव करें

सितंबर 06, 2020 1
How to Save email in PDF format - गूगल क्रोम से ईमेल को पीडीएफ फॉर्मेट में सेव करें

 ईमेल (Email) वैसे तो हमारे ऑनलाइन अकाउंट (Online account) पर सेव रहते ही हैं, लेकिन अगर किसी वजह से उन्‍हें कम्‍प्‍यूटर में सेव करना हो कॉपी-पेस्‍ट का यूज कर वर्ड या नोटपैड जैसी एप्‍लीकेशन में सेव करना होता है, जिससे उनका मूलरूप समाप्‍त हो जाता है, लेकिन अगर आप गूगल क्रोम ब्राउजर (Google Chrome Browser) यूज कर रहे हैं तो अाप बडी अासानी से अपनी ईमेल्‍स को पीडीएफ फॉर्मेट (Emails PDF format) में सुरक्षित रख सकते हैं। जिससे इन्‍टरनेट न होने पर भी अाप उन्‍हें पढ सकें। आईये जानते हैं - How to Save email in PDF format - गूगल क्रोम से ईमेल को पीडीएफ फॉर्मेट में सेव करें

  • गूगल क्रोम ब्राउजर को डाउनलोड कर लीजिये। 
  • अपना ईमेल एकाउन्‍ट ओपन कर लीजिये। 
  • जिस भी ईमेल को पीडीएफ फारमेट में कम्‍प्‍यूटर में सुरक्षित करना है, उसे ओपन कर लीजिये। 
  • अब की-बोर्ड से Ctrl+P प्रेस कीजिये। 
  • यहॉ Print विण्‍डो ओपन हो जायेगी। इसमें Print बटन पर क्लिक करने के बजाय, Change बटन पर क्लिक कीजिये। 


  • Select a destination में Save as PDF अाप्‍शन दिखाई देगा। इसका सलैक्‍ट कर लीजिये। 



  • अब आप देखेगें आपको Print की जगह Save का बटन दिखाई देने लगेगा। अब बस Save पर क्लिक कीजिये।

इससे अापकी ईमेल अासानी से पीडीएफ फारमेट में आपके कम्‍प्‍यूटर में सेव हो जायेगी अौर उसका मूल स्‍वरूप भी खराब नहीं होगा। 

Saving Email to Local Folders, Convert Email to PDF, best trick for converting emails to PDF, Convert Web Page to PDF by E-mail, Google Chorme Instantly Turns an Email Into a PDF, convert google chrome to pdf, Convert web page into pdf using Google Chorme, How to Save a Web Page as a PDF in Google Chrome, Easily Convert A Web Page to PDF in Google Chrome, 

Most Useful USSD Code - बड़े काम के यूएसएसडी कोड

अगस्त 03, 2020 0
Most Useful USSD Code - बड़े काम के यूएसएसडी कोड
स्‍मार्ट फोन हो या साधारण फोन USSD Code सभी पर काम करता है और इससे कई सारी सुविधायें ली जा सकती है, यहॉ तक कि आप यूएसएसडी कोड (USSD Code) से फोन बैंकिंग (Phone Banking) या फेसबुक (Facebook) भी यूज करते हैं वो भी बिना इंटरनेट, तो आईये जानते हैं कुछ बड़े काम के यूएसएसडी कोड - Most Useful USSD Code - 

ANDROID PHONES USEFUL USSD CODES

  • Phone Model - *#92782#
  • Know IMEI Number - *#06#
  • Software Version Info - *#44336# 
  • RAM version - *#*#3264#*#*

Reliance USSD Codes

  • Know Your Mobile Number – *1#
  • Local Call balance – *367*2#
  • GPRS data balance – *367*3#

Docomo USSD Code

  • Know Your Mobile Number – *1#
  • Balance – *111# or call 12525
  • Internet Balance – *111*1#

Airtel USSD Codes

  • Check Your Number – *121*1#
  • Check GPRS Data – *123#
  • 2G data balance - *123*10#
  • 3G data balance – *123*11#

Idea USSD Codes

  • Know Your Mobile Number  – *131*1#
  • Balance – *121#
  • Data balance – *125#

Vodafone USSD Codes

  • Know Your Mobile Number – *120*0#
  • Balance – *153#
  • Data balance – *111*2#

BSNL USSD Codes

  • Know Your Mobile Number – *555#
  • Balance – *123*1#
  • Data balance – *123*16#

Banks USSD Codes 

  • SBI - Subscribers to dial *595# 
    • 1. Enquiry
    • 2. Fund Transfer
    • 3. Mobile Top up
    • 4. Change MPIN.
    • 5. Forgot MPIN
    • 6. De- Register
  • ICICI - Subscribers to dial *99*44#
    • 1. Enquiry
    • 2 for Last 3 Transactions
ussd code for airtel, vodafone, idea, bsnl, running android, aircel, ussd code full form, How to Check Mobile Number on any Indian SIM USSD Codes, ussd code list, ussd code running

पेन ड्राइव बूटेबल कैसे बनाये - How to Create A Bootable Pendrive

अगस्त 02, 2020 0
पेन ड्राइव बूटेबल कैसे बनाये - How to Create A Bootable Pendrive
पेनड्राइव बूटेबल (Pendrive Bootable) कैसे बनाये यह प्रश्न उन लोगों के मन में जरूर आता है जिनकी सीडी ड्राइव या तो खराब हो गई है या है ही नहीं बहुत सारे लैपटॉप ऐसे आते हैं जिनमें सीडी और डीवीडी ड्राइव होती ही नहीं है तो अगर उन लोगों को विंडोज इंस्टॉल करनी है तो पेनड्राइव बूटेबल (Pendrive Bootable) बनानी होती है इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आप बिना किसी सॉफ्टवेयर के बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बना सकते हैं साथ ही अगर आपके पास इंटरनेट है और ज्यादा आप टेक्निकल नहीं हैं तो आप पेनड्राइव बूटेबल (Pendrive Bootable) कैसे बना सकते हैं - 


कमांड प्रॉन्प्ट की मदद से बूटेबल पेनड्राइव बनाने का तरीका

सबसे पहले जानते हैं अगर आपके कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है और कोई ऐसा सॉफ्टवेयर भी नहीं है जिसकी मदद से आप बूटेबल पेनड्राइव बना पाएं तो आप केवल कमांड प्रॉन्प्ट की मदद से ही बूटेबल पेनड्राइव बना सकते हैं उसके लिए आपको क्या करना होगा आइए जानते हैं - 
  1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में अपनी पेन ड्राइव को लगाइए
  2. अब अपने कीबोर्ड के विंडोज बटन के साथ और बटन को प्रेस कीजिए जिससे RUN कमांड ओपन हो जाएगी अब यहां पर CMD टाइप कीजिए और एंटर कर दीजिए इससे Command Prompt window ओपन हो जाएगा
  3. अब यहां diskpart टाइप कीजिये
  4. डिस्क पार्ट टाइप करते ही न्यू कमांड लाइन विंडो ओपन हो जाएगी
  5. अब यहां पर आपको एक और command टाइप करनी है जिसका नाम है list disk स्पेलिंग का विशेष ध्यान रखना है अगर आप की स्पेलिंग गलत होगी तो कोई भी कमांड काम नहीं करेगी
  6. list disk टाइप करने के बाद आपकी कंप्यूटर से जुड़ी हुई सभी डेस्क की लिस्ट आ जाएगी जिसमें आप की हार्ड डिस्क और आपकी पेन ड्राइव दोनों शामिल होंगी अब दोनों को अलग-अलग जांचने के लिए सामने उनका साइज़ लिखा होगा अगर हार्डडिस्क होगी तो जाहिर सी बात है वह पेनड्राइव से ज्यादा साइज की होगी और पेन ड्राइव कम साइज की होगी दोनों की आगे disk 0 या disk 1 लिखा होगा जो भी disk पेन ड्राइव के आगे लिखी हो आपको वही याद रखनी है या नहीं इसका नाम आपको आगे टाइप करना है अब आपको आगे लिखना है select disk और अपनी पेन ड्राइव का नाम उदाहरण के लिए अगर आप की पेनड्राइव के नाम के आगे disk 1 लिखा हो तो आपको यहां पर लिखना है select disk 1 और एंटर कर देना है
  7. अगरआपकी डिस्क सेलेक्ट हो चुकी है तो आपको मैसेज दिखाई देगा अब आपको टाइप करना है cleanऔर एंटर कर देना है इससे आपकी पेनड्राइव क्लीन हो जाएगी और सारा डाटा डिलीट हो जाएगाइसके बाद आपको टाइप करना है Create Partition Primary और एंटर प्रेस करना है
  8. अब select Partition 1 टाइप करें और एंटर प्रेस करें
  9. अब आपकी डिस्क पार्टीशन वन सिलेक्ट हो चुका है अब इसे हमें फॉर्मेट करना है फॉर्मेट हम करेंगे NTFS में इसके लिए आपको टाइप करना होगा format fs=ntfs quick
  10. अब आप की पेनड्राइव एक बूटेबल पेनड्राइव बन चुकी है अब हमेशा एक्टिव करना है तो इसके लिए हमें अगली कमांड टाइप करनी होगी active और एंटर करना होगा
  11. अब इसके बाद सिंपल आपको Exit टाइप करना होगा और बाहर निकल जाना है
  12. आप की बूटेबल पेनड्राइव बन के तैयार हो चुकी है अब आपके पास ऑपरेटिंग सिस्टम का जो भी सेटअप है आप अपनी पेन ड्राइव में कॉपी कर लीजिए और अपने सिस्टम को बूट करा लीजिए

सॉफ्टवेयर द्वारा बूटेबल पेनड्राइव बनाने का तरीका

दूसरा तरीका बहुत आसान है जो लोग ज्यादा टेक्निकल नहीं है वह इस तरीके से बड़ी आसानी से अपनी पेन ड्राइव को बूटेबल पेनड्राइव में कन्वर्ट कर सकते हैं इसके लिए आपको जाना होगा https://rufus.ie/ और यहां पर आपको एक छोटी सी एप्लीकेशन जो केवल एक एमबी की है उसे डाउनलोड कर लेना होगा यहां पर आपकोअपने सिस्टम में पेनड्राइव लगानी है और केवल सिलेक्ट के ऑप्शन पर जाकर डिस्क इमेज को सेलेक्ट करना है जो भी आपके कंप्यूटर में सेव हो और स्टार्ट पर क्लिक कर देना है कुछ ही सेकंड में आप की बूटेबल पेनड्राइव बनकर तैयार हो जाएगी

WhatsApp को हैक होने से कैसे बचाएं (How to secure whatsApp in hindi)

मार्च 15, 2020 0
WhatsApp  को हैक होने से कैसे बचाएं (How to secure whatsApp in hindi)
अगर आप चाहते हैं कि आपका वॉट्सऐप सिक्योर रहे और कोई उसे हैक ना कर सके तो आपको उसकी एक सेटिंग बदलने की ज़रूरत है...

WhatsApp
वॉट्सऐप हैक (WhatsApp Hacking) होने की खबरों के बीच सिक्योरिटी (Whatsapp Security) को लेकर डर रहता है. हाल ही में खबर आई थी कि अमेज़न के CEO Jeff Bezos का वॉट्सऐप (Whatsapp) हैक हो गया है. खबर थी कि सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने बेजोस का फोन हैक करवाया है. ऐसी ही खबरों की वजहों से फेसबुक और वॉट्सऐप की प्राइवेसी और सिक्योरिटी कमजोर लगती है. ऐसा नहीं है कि ऐसा मामला पहली बार सामने आया हो, इससे पहले भी वॉट्सऐप की ज़रिए जासूसी की खबर आई है.

वॉट्सऐप की सिक्योरिटी में खामी होने का नुकसान 1.6 अरब यूजर्स को उठाना पड़ सकता है, जिसमें एक आप भी हो सके हैं. तो अगर आप चाहते हैं कि आपका वॉट्सऐप सिक्योर रहे और कोई उसे हैक ना कर सके तो आपको उसकी सेटिंग में कुछ खास बदलाव करने की ज़रूरत है.

अपने वॉट्सऐप को हैक होने से ऐसे बचा सकते हैं आप..

>>सबसे पहले आप अपने फोन का वॉट्सऐप ओपन करें.>>इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें, इसके बाद अकाउंट (Account) पर क्लिक करें.

>> अब आपको टू-स्टेप वेरिफिकेशन (Two-step Verification) का ऑप्शन नज़र आएगा. इस पर क्लिक करके इसे एनेबल (Enable) करना होगा.
WhatsApp


>इससे आप 6 अंकों का एक पिन (PIN) क्रिएट कर सकते हैं. इसका फायदा यह होगा कि किसी भी नए फोन में वॉट्सऐप की सेटिंग करते हुए इस पिन की जरूरत होगी.

नोट: यह पिन उस वेरिफिकेशन कोड और SMS से अलग होगा जो वॉट्सऐप सेटअप के दौरान आता है.
>> टू-स्टेप वेरिफिकेशन कोड के ज़रिए पिन क्रिएट करने के बाद आपके पास ईमेल एड्रेस लिंक करने का ऑप्शन होगा. अगर आप कभी अपना पिन भूल जाते हैं तो वॉट्सअप आपके मेल पर वेरिफिकेशन लिंक भेज सकता है.

किसी भी PDF फाइल को Free में Edit कैसे करे

मार्च 19, 2019 1
किसी भी PDF फाइल को Free में Edit कैसे करे

हेल्लो दोस्तो, एक बार फिर से आपका Shyam it guru की वेबसाइट पर स्वागत है, आज फिर हम हर बार की तरह कुछ नया विषय लेकर लेकर आये है| आज हम आपको बताने जा रहे है कीकिसी भी PDF फाइल को Free में  Edit कैसेकर सकते है, क्योकि कई बार हमे किसी भी pdf फाइल की edit करना पड़ सकता है लेकिन पता न होने के कारण हमें problem महसूस होती है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताये गे की किसी भी PDF फाइल को Free में  Edit कैसे करे? वोह भी इस Online Tool की मदत से तो चलिए स्टार्ट करते है ? 





 
किसी भी PDF फाइल को Free में  Edit कैसे करे 
  • सबसे पहले गूगल पर टाइप कीजिये PDF Escape या pdfescape.com पर चले जाईये यहां आपको दो ऑप्‍शन दिखाई देगें 
    1. PDFescape Online PDF Editor
    2. PDFescape Editor for Windows
  • आपको पहला वाला यानि PDFescape Online PDF Editor चुनना है जैसा की आप ऊपर पिक्चर में देख रहे है क्‍योंकि यह फ्री और ऑनलाइन है,







  • यहां आपको  Editable PDF Form के ढेर सारे ऑप्‍शन दिखाई दे रहे होगे अब आपको Create new pdf Document पर Click करना है,
  • अब आपके सामने निचे दिए गए पिक्चर में जैसी विंडो ओपन होगी जिसमे आप अपने किसी भी PDF फाइल को ओपन कर सकते है,



  • इसके अलावा आप अपने कंप्‍यूटर से भी कोई भी पीडीएफ फाइल अपलोड कर उसे एडिट कर सकते हैं इसके लिये आपको पीडीएफ फाइल को ड्रैग करना है और 'चूज़ फाइल' पर क्लिक करना है।अब फाइल चुनें, जिसे आपको एडिट करना है।

  • कुछ सेकेंड की प्रक्रिया के बाद फाइल एडिट के लिए उपलब्ध हो जाती है। बायीं ओर पैनल पर आपको टूल्स मिल जाएंगे। 

  • शुरू में यह आपको कुछ कठिन लग सकता है लेकिन कुछ ही समय बाद आप आराम से कोई भी  Editable PDF File या Form बना सकते है,
दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में बताया की आप अपने किसी भी PDF फाइल को फ्री में एडिट कैसे कर सकते है अगर आपको किसी भी PDF फाइल को Free में  Edit करने की जानकारी मिल गई हो तो इस जानकारी को सोशल साइट्स पर अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करे और हमे कमेंट्स में बताये की यह जानकारी कैसी लगी,

आपका Power Bank असली या नकली यह कैसे पता करे ? Top 5 Tips

मार्च 19, 2019 0
आपका Power Bank असली या नकली यह कैसे पता करे ? Top 5 Tips

नमस्कार दोस्तों ! आपका ‘shyamitguru में फिर से स्वागत है Technology के इस लेख में हम बात करेगे की अगर आपके पास Power bank है आज हम आपका पावर बैंक असली है या नकली कैसे पता करे इसके बारे में बताने जा रहे हैं. पहले समय में बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन आ रहे हैं लेकिन ज्यादा फीचर होने की वजह से भी इन स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा देर तक नहीं चल पाती है. ज्यादातर कंपनियां अब काफी पॉवरफुल मोबाइल फोन बनाने में लगी है ऐसे फोन में आपको काफी अच्छे फीचर देखने को मिल जाते हैं. लेकिन इन फ़ोन्स की  बैटरी ज्यादा देर तक नहीं चल पाती इसलिए आप Power बैंक का use करते है पावर बैंक एक ऐसा प्रोडक्ट है जो किसी भी मोबाइल फोन को दो से तीन बार आसानी से चार्ज कर देता है. अगर आप ऐसी जगह पहुँच जाते हैं जहां मोबाइल चार्ज करने की व्यवस्था नहीं होती है तो ऐसी जगह में पावर बैंक काफी मददगार साबित होता है. वैसे देखा जाए तो बाजार में नकली पावर बैंक की भरमार है ऐसे में लोग कंफ्यूज हो जाते है कि कौन सा पावर बैंक असली है या फिर  नकली है. तो घबराने की कोई जरुरत नहीं है इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की आपका Power Bank असली है या नकली कैसे बता करे तो चलिए स्टार्ट करते है –


बहुत से लोगो के मन में सवाल होता है कि उनको कितने mAh का पावर बैंक खरीदना चाहिए और use करना चाहिए तो आपको बता दे कि अगर आपके मोबाइल में 3000 mAh के आसपास की बैटरी है तो आपको तीन गुना ज्यादा मतलब 10000 mAh का पावर बैंक खरीदना चाहिए. इसके साथ पावर बैंक किसी बड़ी कंपनी का होना चाहिए इससे आप अपने फोन की बैटरी को तेजी से चार्ज सके इसलिए जहा तक हो सके आप 10000 mAh पॉवर बैंक का ही use करे.

आपका पावर बैंक असली है या नकली यह कैसे पता करे? Top 5 Tips 
अगर आप बाजार से पावर बैंक खरीदने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल या ध्यान रखना चाहिए क्योंकि नकली पावर बैंक आपके मोबाइल के चार्जिंग सिस्टम को खराब कर सकते हैं. यहाँ हम आपको कुछ ऐसी टिप्स पतये गे की जिनको फॉलो करके आप असली नकली पावर बैंक में अंतर कर सकते हैं तो चलिए जानते है –

1.   जब आप किसी पावर बैंक को खरीदते हैं तो उसमें आप किसी कंपनी का ब्रांड का नाम जरुर देखते हैं लेकिन अगर इसमें ब्रांड का नाम नहीं लिखा है तो आपको समझ जाना है पावर बैंक नकली है.ऐसे में आपको एक बार कंपनी का नाम जरुर चेक कर लेना चाहिए.
2.   नकली पावर बैंक का वजन हल्का होता है. अगर आप 10000 mAh का पावर बैंक ले रहे हैं तो इसमें आपको थोड़ा वजन देखने को मिलेगा. क्योकि इसमें 10000 mAhबैटरी होती है तो जाहिर सी बात है इसमें वजन भी होगा. ऐसे में आपको इसमें वजन को चेक जरुर करना चाहिए.
3.  Fake पावर बैंक सस्ते होते हैं ऐसे में अगर आप किसी सस्ते प्रोडक्ट की तलाश में है तो आपको एक बार इनके Price पर भी ध्यान देना चाहिए.
4.   असली पावर बैंक को कुछ इस तरह से डिजाईन किया जाता है कि यह मोबाइल फोन को जल्दी से चार्ज कर देते. जब भी आप इस प्रोडक्ट को खरीदे तो एक बार अपने मोबाइल को कनेक्ट करके जरुर देख लेना चाहिए. इससे आपको पता चल जायेगा कि जिस प्रोडक्ट को आप खरीद रहे हैं वह आपके फोन को जल्दी चार्ज करेगा या नहीं.
5.  ज्यादातर ब्रांडेड पॉवर बैंक में चार्जिंग के अलावा कोई और Feature इनको खास चार्जिंग के लिए ही बनाया गया है अगर आप नया पावर बैंक खरीद रहे हैं तो आपको एक बार इसके फीचर पर भी ध्यान देना चाहिए.

 तो दोस्तों आप ऊपर बताये गए टिप्स को पढकर समझ सकते है की आपका पॉवर बैंकअसली है या नकली कैसे पता करे जान गए होगे अगर हां तो दोस्तों कमेंट्स करके जरुर बताये और इसके साथ इस आर्टिकल को सोशल साइट्स पर शेयर जरुर करे जिससे दुसरो को भी पता चल जाए की पॉवर बैंक असली है या नकली.

दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट्स करके जरुर बताये और अगर आप कुछ जानना चाहते है तो हमसे जरुर पूछे हम आपको जरुर बतायेगे और इसके साथ ही हमारे लेटेस्ट आर्टिकल डायरेक्ट अपने मेल पर पाने के लिए हमारी साईट सब्सक्राइब और follow  करे

Google Adsense Terms And Conditions New Update 2019 In Hindi

मार्च 19, 2019 1
Google Adsense Terms And Conditions New Update 2019 In Hindi

Google Adsense नियम और शर्तें नई अपडेट 2019 हिंदी में


 नमस्कार दोस्तों। आज के इस आर्टिकल में बात करेगे की Google Adsense नियम और शर्तें नई अपडेट 2019 हिंदी में क्योकि जो लोग ब्लॉग्गिंग करते है उनको Google Adsense के बारे में जरुर पता होगा  क्योकि गूगल एडसेंस ब्लॉग के लिए एअर्निंग का बेस्ट Source है  जिनका एडसेंस अप्रूवल नही होता और वो निराश होकर ब्लॉगिंग छोड़ देते है। इसलिए इस आर्टिक्ल में Adsense Apporval karane ki Tricks भी बता रहे है  तो इस आर्टिकल को ध्यान से रीड करना इस मे कुछ भी Fake  नही है। अगर आप  Google Adsense Terms And Conditions 2019 को ध्यान से पढ़ कर फॉलो करके अपने ब्लॉग में अप्लाई करते है तो DEAR आपका  Google Adsense अकाउंट 100%  Approva होगा  इसलिए जहा तक हो सके इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।  

Adsense एक Add Network है जिसको Google ने बनाया है। इसलिए लोग इस पर ज्यादा विश्ववास करते है और हर ब्लॉगिंग करने वाले का पहला  मोटिव Adsense Apporval कराना ही होता है। और भी बहुत सारे Add Network है लेकिन Google के Adsense से अच्छा कोई नही है। इसलिए चलिए जानते है इसकी न्यू 2019 Terms And Conditions के बारे जिनको फॉलो करके हम अपने ब्लॉग को अच्छा बना सकते है-

Google Adsense Terms And Conditions 2019 In Hindi:



यहां पर हम आपको गूगल एडसेंस की नयी पॉलिसी के बारे में बताते हैं| ये आर्टिकल सभी Adsense Users के लिए पढ़ना बहुत ही जरुरी है इसलिए इसे अंत तक ध्यान से पढ़ें और हमे कमेंट करके जरुर बताये 
  1. Google Adsense 2019 के अनुसार आपको कभी भी एडसेंस इस्तेमाल करने से रोक सकता है या आपका अकाउंट Refuse कर सकता है इसके लिए गूगल के पास सम्पूर्ण अधिकार हैं.
  2. Google Adsense 2019 समय -समय पर आपसे आपके एडसेंस की details मांग सकता है, जैसे – आपका फोन नंबर, आपका Address, साथ ही गूगल आपसे आपका Address Proof अपलोड करने को भी कह सकता है.
  3. Address Proof मांगकर गूगल यह चेक कर सकता है कि आपकी उम्र Atleast 18 वर्ष है या नहीं 
  4. आपके पास सिर्फ एक ही Adsense अकाउंट होना चाहिए अगर आपने कई एडसेंस बना रखे हैं तो गूगल कभी भी आपकी  पेमेंट रोक सकता है या आपका अकाउंट सदा के लिए Bain या बंद कर सकता है.
  5. नए Adsense अकाउंट में अब Address Verification के लिए Address Proof अपलोड करना Compulsory है, इसलिए Fake Address से अब अकाउंट ना बनायें.
  6.  अब गूगल हर प्रकार की वेबसाइट पर Adsense के Ads देता था जैसे Image, text, mobile applications,आदि… लेकिन अब गूगल किसी भी Particular Property पर Adsense Service बंद कर सकता है.
  7.  गूगल के किसी भी नियम को ना तोड़ें और ना ही उसके कार्य में कोई Interfere करें अन्यथा आपका अकाउंट बंद कर दिया जायेगा.
  8. Adsense लगातार पॉलिसी में परिवर्तन करता रहता है और आगे भी वह अपनी पॉलिसी में परिवर्तन करने के लिए स्वतंत्र है, कोई भी नया परिवर्तन आने पर 30 दिन उसे पूरी तरह लागू होने में लगेगा .
  9. गूगल आपको केवल Valid Clicks और VaIid Impressions के ही पैसे देगा, गूगल महीने के अंतिम दिनों में पेमेंट Schedule करता है, इस दौरान अगर आपके खाते में कोई Invalid Activity दिखी तो गूगल अकाउंट को तुरंत सस्पेंड कर देगा.
  10. अपनी सभी Bank Details Proper सही तरीके से भरें, अगर आपके Payment आने में किसी प्रकार की देरी होती है या Payment नहीं आता तो इसके जिम्मेदार स्वयं आप हैं, गूगल नहीं 
  11. बैंक आपसे जो भी चार्ज काटता है इसकी जिम्मेदारी बैंक और आपकी है, गूगल को इससे कोई लेना देना नहीं है.
  12. Google  Accounting प्रोसेस के द्वारा आपको पेमेंट भेजता जाती है.

  13. आपके अकाउंट में होने वाली Invalid Activity के हिसाब से आपके Amount से पैसे काटने के लिए गूगल स्वतंत्र है.
  14. अपने Adsense अकाउंट के कोड किसी ऐसी वेबसाइट पर ना लगायें जो आपकी नहीं है| अगर आप किसी दोस्त, मित्र की वेबसाइट पर अपने Ads लगाते हैं तो Google आपसे Verification मांग सकता है कि वह वेबसाइट आपकी ही है या नहीं.
  15. Adsense अकाउंट को खरीदकर या बेचकर Ads लगाना illegal है इसलिए अपनी वेबसाइट पर Genuine तरीके से Approve कराकर ही इसका प्रयोग करें.
  16. गूगल किसी भी समय बिना किसी Prior Notice या Warning दिए ही आपका अकाउंट बंद करने के लिए स्वतंत्र है.

Google Adsense की नयी पॉलिसी की जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये, सभी लोग इस Article को तुरंत अपने सोशल मिडिया पर शेयर करें ताकि सभी लोगों तक यह जानकारी पहुंचाई जा सके ताकि सभी ब्लॉगर को इसके बारे में पता चल जाये   दोस्तों लेटेस्ट आर्टिकल अपने ईमेल में पाने के लिए हमें फॉलो और सब्सक्राइब करे