आपका Power Bank असली या नकली यह कैसे पता करे ? Top 5 Tips - Shyam IT Guru  

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

आपका Power Bank असली या नकली यह कैसे पता करे ? Top 5 Tips


नमस्कार दोस्तों ! आपका ‘shyamitguru में फिर से स्वागत है Technology के इस लेख में हम बात करेगे की अगर आपके पास Power bank है आज हम आपका पावर बैंक असली है या नकली कैसे पता करे इसके बारे में बताने जा रहे हैं. पहले समय में बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन आ रहे हैं लेकिन ज्यादा फीचर होने की वजह से भी इन स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा देर तक नहीं चल पाती है. ज्यादातर कंपनियां अब काफी पॉवरफुल मोबाइल फोन बनाने में लगी है ऐसे फोन में आपको काफी अच्छे फीचर देखने को मिल जाते हैं. लेकिन इन फ़ोन्स की  बैटरी ज्यादा देर तक नहीं चल पाती इसलिए आप Power बैंक का use करते है पावर बैंक एक ऐसा प्रोडक्ट है जो किसी भी मोबाइल फोन को दो से तीन बार आसानी से चार्ज कर देता है. अगर आप ऐसी जगह पहुँच जाते हैं जहां मोबाइल चार्ज करने की व्यवस्था नहीं होती है तो ऐसी जगह में पावर बैंक काफी मददगार साबित होता है. वैसे देखा जाए तो बाजार में नकली पावर बैंक की भरमार है ऐसे में लोग कंफ्यूज हो जाते है कि कौन सा पावर बैंक असली है या फिर  नकली है. तो घबराने की कोई जरुरत नहीं है इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की आपका Power Bank असली है या नकली कैसे बता करे तो चलिए स्टार्ट करते है –


बहुत से लोगो के मन में सवाल होता है कि उनको कितने mAh का पावर बैंक खरीदना चाहिए और use करना चाहिए तो आपको बता दे कि अगर आपके मोबाइल में 3000 mAh के आसपास की बैटरी है तो आपको तीन गुना ज्यादा मतलब 10000 mAh का पावर बैंक खरीदना चाहिए. इसके साथ पावर बैंक किसी बड़ी कंपनी का होना चाहिए इससे आप अपने फोन की बैटरी को तेजी से चार्ज सके इसलिए जहा तक हो सके आप 10000 mAh पॉवर बैंक का ही use करे.

आपका पावर बैंक असली है या नकली यह कैसे पता करे? Top 5 Tips 
अगर आप बाजार से पावर बैंक खरीदने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल या ध्यान रखना चाहिए क्योंकि नकली पावर बैंक आपके मोबाइल के चार्जिंग सिस्टम को खराब कर सकते हैं. यहाँ हम आपको कुछ ऐसी टिप्स पतये गे की जिनको फॉलो करके आप असली नकली पावर बैंक में अंतर कर सकते हैं तो चलिए जानते है –

1.   जब आप किसी पावर बैंक को खरीदते हैं तो उसमें आप किसी कंपनी का ब्रांड का नाम जरुर देखते हैं लेकिन अगर इसमें ब्रांड का नाम नहीं लिखा है तो आपको समझ जाना है पावर बैंक नकली है.ऐसे में आपको एक बार कंपनी का नाम जरुर चेक कर लेना चाहिए.
2.   नकली पावर बैंक का वजन हल्का होता है. अगर आप 10000 mAh का पावर बैंक ले रहे हैं तो इसमें आपको थोड़ा वजन देखने को मिलेगा. क्योकि इसमें 10000 mAhबैटरी होती है तो जाहिर सी बात है इसमें वजन भी होगा. ऐसे में आपको इसमें वजन को चेक जरुर करना चाहिए.
3.  Fake पावर बैंक सस्ते होते हैं ऐसे में अगर आप किसी सस्ते प्रोडक्ट की तलाश में है तो आपको एक बार इनके Price पर भी ध्यान देना चाहिए.
4.   असली पावर बैंक को कुछ इस तरह से डिजाईन किया जाता है कि यह मोबाइल फोन को जल्दी से चार्ज कर देते. जब भी आप इस प्रोडक्ट को खरीदे तो एक बार अपने मोबाइल को कनेक्ट करके जरुर देख लेना चाहिए. इससे आपको पता चल जायेगा कि जिस प्रोडक्ट को आप खरीद रहे हैं वह आपके फोन को जल्दी चार्ज करेगा या नहीं.
5.  ज्यादातर ब्रांडेड पॉवर बैंक में चार्जिंग के अलावा कोई और Feature इनको खास चार्जिंग के लिए ही बनाया गया है अगर आप नया पावर बैंक खरीद रहे हैं तो आपको एक बार इसके फीचर पर भी ध्यान देना चाहिए.

 तो दोस्तों आप ऊपर बताये गए टिप्स को पढकर समझ सकते है की आपका पॉवर बैंकअसली है या नकली कैसे पता करे जान गए होगे अगर हां तो दोस्तों कमेंट्स करके जरुर बताये और इसके साथ इस आर्टिकल को सोशल साइट्स पर शेयर जरुर करे जिससे दुसरो को भी पता चल जाए की पॉवर बैंक असली है या नकली.

दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट्स करके जरुर बताये और अगर आप कुछ जानना चाहते है तो हमसे जरुर पूछे हम आपको जरुर बतायेगे और इसके साथ ही हमारे लेटेस्ट आर्टिकल डायरेक्ट अपने मेल पर पाने के लिए हमारी साईट सब्सक्राइब और follow  करे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें