Shyam IT Guru: Blogging Tricks  

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

Blogging Tricks लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Blogging Tricks लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Negative SEO से अपने Blog/Website को कैसे बचाये – Negative SEO क्या है

मार्च 19, 2019 0
Negative SEO से अपने Blog/Website को कैसे बचाये – Negative SEO क्या है

Negative SEO से कैसे बचे – हेलो फ्रेंड्स आज एक बहुत ही जरुरी पोस्ट लेकर आया हु और इस पोस्ट में बात करूँगा negative seo के बारे में की negative seo क्या है और इससे कैसे अपने blog या website को कैसे बचाये।
दोस्तों ये पोस्ट में इसलिए लिख रहा हु क्यूंकि बहुत लोगो की google ranking अचानक डाउन होने लगती है जिसकी वजह से उनके blog का traffic भी डाउन हो जाता है. उनको समझ में ही नहीं आता है की ऐसा क्यों हो रहा है और वो लोग बहुत परेशान हो जाते है.
ये बात तो हर किसी को पता है की यदि हम अपने blog पर low quality या spammy backlinks बनाते है तो उससे हमारे blog की traffic और google ranking दोनों पर नेगेटिव इफ़ेक्ट पड़ता है. लेकिन आज भी बहुत से हिंदी bloggers को negative seo के बारे में कुछ भी पता नहीं है.
सभी को ये पोस्ट बहुत हेल्पफुल लगेगी। तो चलो फ्रेंड्स पोस्ट को स्टार्ट करते है.
इससे पहले की में आपको बताऊ की कैसे आप अपने blog या website को negative seo से बचा सकते हो, सबसे पहले में आपको बताना चाहता हु की आखिर ये negative seo होता क्या है.

Negative SEO क्या है?

दोस्तों जब हमारे blog या website के ऊपर हमारे कॉम्पिटिटर bad या spammy backlinks बनाते है जिसकी वजह से हमारे blog या website की सर्च इंजन रैंकिंग और ट्रैफिक पर बहुत बुरा असर पड़ता है उसको negative seo बोलते है.
कई बार ऐसा होता है की बहुत से bloggers अपने blog की रैंकिंग इम्प्रूव करने के लिए backlinks बनाते है कुछ तो अच्छी बैकलिंक्स होते है लेकिन ज्यादातर low और spammy बैकलिंक्स होते है.

यदि आपने अपने blog के लिए unnatural links बनाये है तो आपको तो ट्रैफिक और रैंकिंग डाउन होने का कारण पता होगा लेकिन क्या जब आपने अपने blog के लिए कभी भी कोई भी बैकलिंक्स नहीं बनाये हो.
और यदि ऐसे में blog की ट्रैफिक और रैंकिंग दोनों में गिरावट देखने को मिले जिसका आपको आईडिया ही नहीं लग रहा है की मेरे blog की ट्रैफिक और गूगल रैंकिंग कम क्यों हो रही है तो हो सकता है की आपके blog पर किसी ने या आपके कॉम्पिटिटर ने negative seo कर दिया हो.
दोस्तों आज के टाइम पर हर किसी को अपने बिज़नेस में सक्सेस होना होता है और ऐसे में आपके कॉम्पिटिटर आपके blog के लिए negative seo करते है जिसकी वजह से आपको बहुत ट्रैफिक और रैंकिंग लॉस होता है जो की आपके blog की seo के लिए बहुत ख़राब होता है.

कैसे पता करे की आप Negative seo के शिकार है?

दोस्तों अब आपको पता चल गया है की negative seo क्या होता है चलो अब देखते है की कैसे आप पता लगा सकते हो की आपका blog या website negative seo का शिकार हो गया है.
दोस्तों सबसे पहले तो आप गूगल वेबमास्टर टूल में मैन्युअल पेनल्टी में चेक कर सकते हो की आपको कोई मेनुअल पेनल्टी मिली है की नहीं। क्यूंकि negative seo में केसेस में unnatural links शामिल होते है जिसकी वजह से आपको पेनल्टी नोटिफिकेशन मिल सकती है.
लेकिन आपकी साइट पर बहुत सारे low क्वालिटी और spammy बैकलिंक्स जिसकी वजह से penguin अल्गोरिथम आपके ब्लॉग पर अप्लाई हो जाता है जिसकी वजह से आपकी ब्लॉग के seo पर नेगेटिव इफ़ेक्ट पड़ता है और आपकी blog की ट्रैफिक और रैंकिंग बहुत ही ज्यादा कम हो जाती है.
लेकिन यदि आपको मैन्युअल पेनल्टी नहीं मिली है और फिर भी आपकी ब्लॉग की ट्रैफिक और गूगल रैंकिंग डाउन हो रही है तो आप अपने बैकलिंक्स को जरूर चेक करे और बहुत ज्यादा चान्सेस है की आपके ब्लॉग पर low क्वालिटी और spammy बैकलिंक्स की वजह से बुरा इफ़ेक्ट पड़ रहा है.
Negative seo का शिकार होने के बाद आप यदि कितना भी हाई क्वालिटी का पोस्ट लिखोगे उसके बाद भी आपकी पोस्ट सर्च इंजन में टॉप पर रैंक नहीं हो पायेगी। आपको लगेगा की मेरा पोस्ट को बेस्ट क्वालिटी का है और ये तो टॉप ५ पोजीशन में आराम से रैंक हो जायगा।
लेकिन जब आपकी पोस्ट इंडेक्स होती है तो आपकी पोस्ट 7th या 8th पेज पर रैंक होती है तो ये क्लियर सिग्नल है की कुछ तो गड़बड़ है. ऐसे में हो सकता की आपके blog पर मैन्युअल या अल्गोरिथ्मिक पेनल्टी लगी हुई हो सकती है.
मैन्युअल पेनल्टी के केस में आपको गूगल वेबमास्टर टूल में नोटिफिकेशन मिलती है लेकिन अल्गोरिथ्मिक पेनल्टी में आपको कोई पेनल्टी नहीं मिलती है तो इसका पता आपको खुद लगाना होता है जिसके संकेत मैंने आपको बता दिया है.
अब दोस्तों आपको पता चल गया की negative seo का पता कैसे करे अब देखते है की हम अपने blog या webiste को negative seo से कैसे बचा सकते है.

Negative Seo अपने Blog/Website को कैसे बचाये

दोस्तों negative seo से अपने blog या webiste को बचाना बहुत जरुरी हो गया है क्यूंकि हम लोग अपने blog पर दिन रात म्हणत करते है और negative seo की वजह से आपके blog की ट्रैफिक और गूगल रैंकिंग पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
दोस्तों यहाँ पर हम किसी को अपने blog पर ख़राब बैकलिंक्स बनाने से रोक नहीं सकते है लेकिन हम इन bad बैकलिंक्स से होने वाले बुरे प्रभाव तो रोक सकते है.
Google disavow टूल ऐसा ही एक बहुत ही जबरदस्त टूल है जो की गूगल ने खास करके negative seo या low quality और spammy बैकलिंक्स से होने वाले बुरे प्रभाव से अपने blog या website को १००% बचा सकते है.
ये टूल गूगल ने इस वजह से बनाया क्यूंकि बहुत वेबमास्टर और blogger कम्प्लेन कर रहे थे की हमने हमारे ब्लॉग के लिए कोई भी bad बैकलिंक्स नहीं बनाये है लेकिन हमारे कॉम्पिटिटर ने बहुत सारे low क्वालिटी और spammy बैकलिंक्स बना दिया है और इसकी वजह से हमारा ब्लॉग की ट्रैफिक,seo, गूगल रैंकिंग सभी डाउन हो रही है.
दोस्तों google disavow टूल एक ऐसा टूल है जो की आपको इस कंडीशन से बचने में बहुत मद्दद करता है और कुछ टाइम के बाद आपकी ट्रैफिक और रैंकिंग फिर से अच्छी हो जाती है. ये टूक का उपयोग आप उस टाइम पर भी कर सकते हो जब पहले आपने खुद से ही अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए ख़राब बैकलिंक्स बनाये हो.
तो ऐसे दोनों केस में आप google disavow टूल का उपयोग करके अपने blog की रैंकिंग और ट्रैफिक को दुबारा हासिल कर पाएंगे।
यदि आपको पता नहीं है की google disavow टूल कैसे इस्तेमाल करते है तो आपकी हेल्प के लिए मैंने पूरा डिटेल में पोस्ट लिख रखा है जिसको फॉलो करके आप bad बैकलिंक्स को रिमूव कर सकते हो.

Conclusion

तो दोस्तों ये था की negative seo से अपने ब्लॉग या वेबसाइट को कैसे बचाये, यदि आपके मन में कोई भी डाउट या सवाल है तो आप कमेंट के माद्यम से मुझसे पूछ सकते हो और में आपके हर एक कमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई दूंगा। दोस्तों ऐसे ही अच्छे पोस्ट प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग पर जरूर सब्सक्राइब करे ताकि आपको नए पोस्ट की नोटिफिकेशन मिलती रहे.

How to create a search engine for your blog - अपने ब्‍लाग के लिये सर्च इंजन कैसे बनायें

मार्च 19, 2019 0
How to create a search engine for your blog - अपने ब्‍लाग के लिये सर्च इंजन कैसे बनायें
हेल्लो दोस्तों हर बार की तरह shyamitguru के इस आर्टिकल में लेकर आये है कुछ नया और इस बार हम जानेगे की आप अपने ब्लॉग के लिए कस्टम खोज कैसे करें, क्योकि अगर आप एक Blogger है और चाहते हैं कि आपके Blog पर आपके नाम से एक Search Engine भी हो और उसकी Design भी आपकी Choice के हिसाब से ही हो तो यह आर्टिकल आपके लिये काम का हो सकता है। यहॉ हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहा हॅू जिससे आप खुद का Search Engine बना सकते हैं और उसे Design कर सकते हैं। Google द्वारा यह सेवा free प्रदान की गयी है, इसके अलावा  $100 की fee जमा कर आप इसके Other Features का भी Benifits भी उठा सकते हैं। तो चलिए जानते है कीअपने ब्‍लाग के लिये सर्च इंजन बनायें - Create A Search Engine For Your Blog 


अपने ब्‍लाग के लिये सर्च इंजन बनायें - Create A Search Engine For Your Blog 

 Google Custom Search Engine की site को open करें, जैसा की आप नीचे पिक्चर में देख रहे होगे यहॉ आपको Create A Search Engine का बटन दिखाई देखा इस पर क्लिक करें .


इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस प्रकार का एक Form आयेगा, जहॉ Sites to search box में अपने साइट का URL डालिये, जिस नाम से  custom search  बनाना चाहते हैं।

इसके बाद Language Option पर जाकर अपने  custom search  के लिये Language Select कीजिये, अगर आप केवल एक Language जैसे hindi के लिये Search Engine बनाना चाहते हैं तो केवल hindi को Select कीजिये, लेकिन अगर आप All languages के लिये Search Engine बनाना चाहते हैं तो All Language को Select  कीजिये। इतना करने के बाद आप Create बटन पर क्लिक कर दीजिये। 
Create बटन पर क्लिक करने पर आपको यह Message दिखाई देगा, यहॉ आपको Add in to your site - Get code और View it on the web - Public URL  के बटन दिखाई देगें, Add in to your site - Get code पर click करने पर आपको यह Code दिखाई देगा 
इस code को copy कर अपने Blog Template में Paste कर लीजिये, paste कहॉ करना है उसका तरीका  see HTML example बटन को Click कर सकते हैं। अब बात करते हैं, View it on the web - Public URL की इस पर क्लिक करने से आपको यह पता चलेगा कि आपका सर्च इंजन आपके ब्लॉग  पर आने वाले यूजर को कैसा दिखाई देगा। और कैसा लगेगा ये भी आप चेक कर सकते है इस पर क्लिक करके,

 तो दोस्तों हमें आपको इस आर्टिकल बताया है की आप पने ब्लॉग के लिए अपने ब्‍लाग के लिये सर्च इंजन बनायें - 'Create A Search Engine For Your Blog ' और अपने ब्लॉग के नाम से Custom Search कैसे बनाये, आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट्स करके जरुर बताये और हमारे आर्टिकल को शेयर जरुर करे, हमारे Latest artical डायरेक्ट अपने ईमेल में पाने के लिए हमे Follow जरुर करे,

Google Webmaster Tool क्या है ? और Website Blog को Google Webmaster Tool के साथ Verify Link कैसे करे

मार्च 19, 2019 0
Google Webmaster Tool क्या है ? और Website Blog को Google Webmaster Tool के साथ Verify Link कैसे करे
और Website Blog को Google Webmaster Tool  के साथ Verify Link कैसे करे

नमस्कार दोस्तों | आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की अगर आप ब्लॉग्गिंग में न्यू है और इसी को आपना करियर बनाना चाहते है तो आप को ये जरुर पता होना चाहिए की सर्च इंजिन कैसे काम करता है और किसी भी ब्लॉग को सर्च इंजिन में कैसे Show करे, और इस आर्टिकल में हम यही जानेगे की Google Webmaster Tool क्या है और website Blog को इसके के साथ Verify या Link कैसे करे इसके बारे में चर्चा करेगे |


Google Webmaster Tool क्या है ?

गूगल वेबमास्टर टूल जिसको हम गूगल सर्च console भी कहते है ये गूगल द्वारा ऑफर की गयी free सर्विस है जो की ब्लॉग या website को मॉनिटर और मेन्टेन करने में हेल्प करता है ये सर्विस गूगल के द्वारा दी जाने वाली फ्री सर्विस है जिसे कोई भी ब्लॉगर प्रयोग कर सकता है अगर आप भी अपनी वेबसाइट या Blog को Google Search Engine मे Rank बढ़ने के लिए Google Webmaster Tools मे Submit करते है तो Google Webmaster Tools मे हमारा पूरा Data आ जाता है। Google Webmaster Tools एक तरह की SEO Service है जिसके अंदर हम अपनी Website की Ranking को  Improve कर सकते है। इसलिए आगे  जानते है की वेबसाइट Blog को Google Webmaster Tool  के साथ Verify Link कैसे करे 

Website Blog को Google Webmaster Tool के साथ VerifyLink कैसे करे ?

Steps
1.  गूगल वेबमास्टर टूल पर Login करे.
2.  Add Property पर क्लिक करे. 2.  Add Property पर क्लिक करे.
 3.  अब आपके सामने Add Property की विंडो ओपन होगी यहाँ पर अपने ब्लॉग का URL टाइप करे.
4.   अब ऐड पर क्लिक करे.
5. अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा उस पेज पर Recommended मेथड और Alternate मेथड के आप्शन दिखाई देगे इन में से Alternate Methode पर क्लिक करे.

6.   यहाँ पर HTML टैग्स पर क्लिक करे.
7.  ठीक उसी के सामने HTML Code दिखाई देगा उस कोड को कॉपी कर ले.
8.   अब blogger अकाउंट में Login करे और Deshboard में Theme पर क्लिक करे.
9.   अब यहाँ पर Ctrl+F दबाये और <Head> को सर्च करे.
10.  अब Google Webmaster Tool पर कॉपी किये कोड को <Head> के निचे पेस्ट करके Save Theme पर क्लिक करे.

 11. अब Google Webmaster Tool के पेज को ओपन करे.
12. अब Verify पर क्लिक करे, अब आपके सामने आपका Blog Google Webmaster Tool के साथ Successfully Link या Verify हो गया है का Message आएगा.

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है की Google Webmaster Tool क्या है की पूरी जानकारी दी है और इसके साथ यह भी बताया है की आप अपने ब्लॉग ब्लॉगर अकाउंट को Google Webmaster Tool  के साथ Verify Link कैसे करे तो दोस्तों आपने अपने ब्लॉग को  Google Webmaster Tool  के साथ Verify Link कर ही लिया होगा 
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह जानकारी आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट करके जरुर बताये साथ ही आप हमारी इस Post को अपने दोस्तों के साथ Social Media Site पर भी Share कर सकते हैऔर हमारे लेटेस्ट आर्टिकल पाने के लिए हमें Social Media Site पर भी Follow कर सकते है धन्यवाद