Shyam IT Guru: Mobile tricks  

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

Mobile tricks लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Mobile tricks लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

Most Useful USSD Code - बड़े काम के यूएसएसडी कोड

अगस्त 03, 2020 0
Most Useful USSD Code - बड़े काम के यूएसएसडी कोड
स्‍मार्ट फोन हो या साधारण फोन USSD Code सभी पर काम करता है और इससे कई सारी सुविधायें ली जा सकती है, यहॉ तक कि आप यूएसएसडी कोड (USSD Code) से फोन बैंकिंग (Phone Banking) या फेसबुक (Facebook) भी यूज करते हैं वो भी बिना इंटरनेट, तो आईये जानते हैं कुछ बड़े काम के यूएसएसडी कोड - Most Useful USSD Code - 

ANDROID PHONES USEFUL USSD CODES

  • Phone Model - *#92782#
  • Know IMEI Number - *#06#
  • Software Version Info - *#44336# 
  • RAM version - *#*#3264#*#*

Reliance USSD Codes

  • Know Your Mobile Number – *1#
  • Local Call balance – *367*2#
  • GPRS data balance – *367*3#

Docomo USSD Code

  • Know Your Mobile Number – *1#
  • Balance – *111# or call 12525
  • Internet Balance – *111*1#

Airtel USSD Codes

  • Check Your Number – *121*1#
  • Check GPRS Data – *123#
  • 2G data balance - *123*10#
  • 3G data balance – *123*11#

Idea USSD Codes

  • Know Your Mobile Number  – *131*1#
  • Balance – *121#
  • Data balance – *125#

Vodafone USSD Codes

  • Know Your Mobile Number – *120*0#
  • Balance – *153#
  • Data balance – *111*2#

BSNL USSD Codes

  • Know Your Mobile Number – *555#
  • Balance – *123*1#
  • Data balance – *123*16#

Banks USSD Codes 

  • SBI - Subscribers to dial *595# 
    • 1. Enquiry
    • 2. Fund Transfer
    • 3. Mobile Top up
    • 4. Change MPIN.
    • 5. Forgot MPIN
    • 6. De- Register
  • ICICI - Subscribers to dial *99*44#
    • 1. Enquiry
    • 2 for Last 3 Transactions
ussd code for airtel, vodafone, idea, bsnl, running android, aircel, ussd code full form, How to Check Mobile Number on any Indian SIM USSD Codes, ussd code list, ussd code running

WhatsApp को हैक होने से कैसे बचाएं (How to secure whatsApp in hindi)

मार्च 15, 2020 0
WhatsApp  को हैक होने से कैसे बचाएं (How to secure whatsApp in hindi)
अगर आप चाहते हैं कि आपका वॉट्सऐप सिक्योर रहे और कोई उसे हैक ना कर सके तो आपको उसकी एक सेटिंग बदलने की ज़रूरत है...

WhatsApp
वॉट्सऐप हैक (WhatsApp Hacking) होने की खबरों के बीच सिक्योरिटी (Whatsapp Security) को लेकर डर रहता है. हाल ही में खबर आई थी कि अमेज़न के CEO Jeff Bezos का वॉट्सऐप (Whatsapp) हैक हो गया है. खबर थी कि सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने बेजोस का फोन हैक करवाया है. ऐसी ही खबरों की वजहों से फेसबुक और वॉट्सऐप की प्राइवेसी और सिक्योरिटी कमजोर लगती है. ऐसा नहीं है कि ऐसा मामला पहली बार सामने आया हो, इससे पहले भी वॉट्सऐप की ज़रिए जासूसी की खबर आई है.

वॉट्सऐप की सिक्योरिटी में खामी होने का नुकसान 1.6 अरब यूजर्स को उठाना पड़ सकता है, जिसमें एक आप भी हो सके हैं. तो अगर आप चाहते हैं कि आपका वॉट्सऐप सिक्योर रहे और कोई उसे हैक ना कर सके तो आपको उसकी सेटिंग में कुछ खास बदलाव करने की ज़रूरत है.

अपने वॉट्सऐप को हैक होने से ऐसे बचा सकते हैं आप..

>>सबसे पहले आप अपने फोन का वॉट्सऐप ओपन करें.>>इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें, इसके बाद अकाउंट (Account) पर क्लिक करें.

>> अब आपको टू-स्टेप वेरिफिकेशन (Two-step Verification) का ऑप्शन नज़र आएगा. इस पर क्लिक करके इसे एनेबल (Enable) करना होगा.
WhatsApp


>इससे आप 6 अंकों का एक पिन (PIN) क्रिएट कर सकते हैं. इसका फायदा यह होगा कि किसी भी नए फोन में वॉट्सऐप की सेटिंग करते हुए इस पिन की जरूरत होगी.

नोट: यह पिन उस वेरिफिकेशन कोड और SMS से अलग होगा जो वॉट्सऐप सेटअप के दौरान आता है.
>> टू-स्टेप वेरिफिकेशन कोड के ज़रिए पिन क्रिएट करने के बाद आपके पास ईमेल एड्रेस लिंक करने का ऑप्शन होगा. अगर आप कभी अपना पिन भूल जाते हैं तो वॉट्सअप आपके मेल पर वेरिफिकेशन लिंक भेज सकता है.

मोबाइल फोन को फटने से कैसे बचाएं.... How to prevent mobile phone from blast in hindi

मार्च 15, 2020 0
मोबाइल फोन को फटने से कैसे बचाएं.... How to prevent mobile phone from blast in hindi
ज्यादातर यूजर्स को स्मार्टफोन चार्ज करते समय फोन गर्म होने की शिकायत मिलती है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। स्मार्टफोन चार्ज करते समय हमें कुछ सावधानियां बरतने की जरुरत होती हैं। किसी भी स्मार्टफोन को उसके साथ आने वाले चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए। अगर, आप किसी अन्य चार्जर से चार्ज कर रहे हैं तो चार्जिंग के दौरान फोन गर्म होने की शिकायत मिल सकती है। ऐसा इसलिए होता है कि स्मार्टफोन की बैटरी में जितनी पावर की जरूरत होती है वो उसे नहीं मिल पाती है। जिसकी वजह से फोन की बैटरी गर्म होने लगती है।


स्मार्टफोन चार्ज करते समय इस बात का भी ध्यान रखें की आप अपने स्मार्टफोन को कभी भी 80 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज न करें। फोन ज्यादा चार्ज होने पर ओवरहीट हो सकता है। ऐसे में फोन को 80 प्रतिशत तक ही चार्ज करें, ताकि ओवर हीटिंग की समस्या न आए।

अक्सर हम रात को फोन चार्ज में लगाकर छोड़ देते हैं। ऐसा करने से फोन सुबह तक चार्ज में लगा रहता है। ये बेहत ही खतरनाक हो सकता है। लगातार पावर सप्लाई मिलने की वजह से फोन की बैटरी ओवरहीट हो सकती है और फोन ब्लास्ट हो सकता है।

फोन में किसी भी तरह के लिक्विड जाने से या म्वाइस्चर से बचाना चाहिए। इसकी वजह से फोन में इस्तेमाल होने वाली सर्किट में शॉट-सर्किट हो सकती है। इसकी वजह से भी फोन की बैटरी गर्म होकर ब्लास्ट हो सकती है।

चार्ज में लगाने से पहले स्मार्टफोन के सारे ऐप्स को क्लोज कर देना चाहिए। बैकग्राउंड में ज्यादा ऐप्स ओपन होने से भी फोन में हीटिंग की समस्या उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में फोन के सभी बैकग्राउंड ऐप्स को नियमित अंतराल पर बंद करते रहना चाहिए। खास तौर पर फोन को चार्ज में लगाने से पहले इन ऐप्स को जरूर बंद करना चाहिए। जिसकी वजह से फोन में हीटिंग की समस्या नहीं आएगी।  

स्मार्ट फ़ोन चोरी होने पर क्या करें what to do when your smart phone is stolen

जनवरी 19, 2019 1
स्मार्ट फ़ोन चोरी होने पर क्या करें what to do when your smart phone is stolen
एंड्राइड फोन चोरी होने की स्थिति में सबसे पहले जरूरत होती है, फोन को निष्क्रिय करने की ताकि चोर उसका दुरुपयोग न कर सके. अपने फोन के सीरियल नंबर को चेक करने के लिए *#06# दबाएँ. इसे दबाते ही आपकी स्क्रीन पर 15 डिजिट का कोड नंबर आयेगा. इसे नोट कर लें और किसी सुरक्षित स्थान पर रखें. जब आपका फोन खो जाए उस दौरान अपने सर्विस प्रोवाइडर को ये कोड देंगे तो वह आपके हैण्ड सेट को ब्लोक कर देगा.

How to increase JIO 4g Speed in hindi [JIO 4G ki speed kese badhaye]

नवंबर 06, 2018 2
How to increase JIO 4g Speed in hindi [JIO 4G ki speed kese badhaye]
Hello दोस्तों ! अभी Reliance JIO 4G sim का बहुत ज्यादा craze चल रहा है, मैंने इसमें कोई भी article नहीं लिखा था, तो सोचा चलो इसमें भी एक article लिखा जाये।


Actually जब से JIO launch हुआ है तबसे इसकी internet speed को लेकर problem खड़ी होती है क्योंकि JIO में इन्टरनेट स्पीड जीतना बताया गया है उससे कम speed  दे रही है तो चलिए दोस्तों जानते है ऐसा क्यों हो रहा है और इसका क्या solution है।


JIO की कम Internet speed का कारण क्या है ?

Main बात यह है की जिओ की sim अपनी सारी services free में दे रही है जिससे इसके बहुत ज्यादा user हो चुके है इसके कारण उतने user को handel करना मुश्किल हो गया है जिससे JIO की speed में फर्क पड़ा है।
JIO sim अभी testing पर भी है तो दूसरी company call etc के लिए JIO का support ठीक से नहीं कर रही है तो यह भी एक main मुद्दा है।
शायद जब JIO paid service लाये तब सारी समस्याएं दूर हो जाये but अभी के लिए user को बहुत सी सम्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसमे से Internet की speed का कम होना बड़ा मूद्दा है।
तो आइये जानते है कैसे हम JIO 4G Sim की स्पीड बढ़ा सकते है।

3 तरीके: JIO 4G SIM की स्पीड कैसे बढ़ाये ?



वैसे तो जिओ की Sim की speed बढ़ाने का कोई एक तरीका है नहीं एंड न ही कोई permanent तरीका मौजूद है, इसके बहुत से तरीके है but इनमे से कुछ work करते है एंड कुछ नहीं करते तो आईये जानते है उन तरीकों के बारे में –

Method 1 – APN Setting करके JIO 4G SIM की speed कैसे बढ़ाये ?

आप नीचे दिए गए APN(Access Point name) में जाकर यह नीचे दी गयी Setting कर दें उसके बाद आपके JIO की speed में जरूर इजाफा होगा।
  • Name – shyamitguru
  • APN – jionet
  • APN Type – Default
  • Proxy – Not Set
  • Port – Not Set
  • Username – Not Set
  • Password – Not Set
  • Server – www.google.com
  • MMSC – Not Set
  • MMS proxy – Not Set
  • MMS port – Not Set
  • MCC – 405
  • MNC – 857, 863 or 874
  • Authentication type – Not Set
  • APN Protocol – IPv4/IPv6
यह ऊपर दिए गए सेटिंग से अगर आपकी स्पीड नहीं बढ़ी होगी तो आप दूसरे Method try करे जो नीचे दिया गया है।

Method 2 –  Internet Speed Booster & Optimizer app की help से JIO की स्पीड बढ़ाये ?

सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर आप  Internet Speed Booster & Optimizer app Download कर ले यह root और non-root दोनों users के लिए मौजूद है, इस app को run करके छोड़ दे उसके बाद आपका JIO 4G  SIM की speed में इजाफा जरूर होगा।
यह trick बहुत से user ने try किया है यह JIO की स्पीड बढ़ाने में बहुत help करता है।

Method 3 – VPN Server का use करके JIO की स्पीड कैसे बढ़ाये ?



VPN Server का use करके आप अपने JIO Internet की स्पीड कैसे बढ़ा सकते है आईये जानते है –
Step 1: सबसे पहले आप VPN master और Snap Vpn app Download कर ले आप दोनों में से कोई एक app Download कर सकते है। दोनों का काम एक ही है।
Step 2: Download करने के बाद app को open कर लें।
Step 3: App open होने के बाद India country को set करे इसमें 15 second का समय लगता है।
Step 4: Connect हो जाने के बाद आप अपने JIO की speed test कर सकते है जरूर बढ़ जाएगी।
अगर कोई मुझसे पूछे की JIO 4G SIM की स्पीड बढ़ाने का Best तरीका क्या है तो मैं यह तरीका की बोलूंगा and इस तरीके की खास बात यह है की यह हमेसा work करता है।
तो दोस्तों यह थी JIO 4G Internet की speed boost करने के कुछ Methods इनमे से कोई न कोई Method आपके मोबाइल में जरूर वर्क करेगा और आप एक बेहतर स्पीड का मजा जरूर ले पाएंगे।
अगर आपको कोई प्रॉब्लम हो तो comment के through जरूर पूछे and यह article आपको कैसा लगा यह बताना न भूलें और  social media में  share जरूर करे। 

How to find lost phone [ How to trace lost mobile location]

अक्टूबर 19, 2018 1
How to find lost phone [ How to trace lost mobile location]

अपने Lost Android Phone का कैसे पता लगाएँ?

How to Track Lost Android Phone in Hindi: दोस्तों क्या आपको डर है की कई आपका Android Smartphone चोरी हो गया या फिर गूम हो गया तो क्या होगा? कही वो किसीके हात में ना लगजाये. क्यों की उसमे आपका Private Data हो सकता है. तो घबराइये मत मैं आपको How to Track Lost Android Phone in Hindi के इस article में एक ऐसा android Application बतानेवाला हूँ जिसकी मदद से आप आसानीसे आपने फ़ोन को locate कर सकते है और Data Erase कर सकते है. इस app की मदद से आप खोया हुआ फोन फिरसे पा सकते है.

मुफ्त का android app for tracking lost phone

मैं जिस android application का जिक्र कर रहू उसका find my phone यह नाम है. इस application को download करने के लिए आपको play store पर जाना पड़ेगा. यह app Google का official App है. इसे अभीतक 10 million लोगोंने install किया है. size की बात की जाये तो सिर्फ 1.76 MB` है. काफी हल्का app होने की वजह से आपके smartphone की internal memory ज्यादा खर्च नहीं होगी.

Find My Phone का इस्तेमाल कैसे करें ?

App को  install करने के बाद आपको ज्यादा दिमाग लगाने की जरुरत नहीं पड़ती है. सिर्फ Find My Phone को open करना है और आपके Gmail के acount पर लॉग इन करना है. उसके बाद आपको interface दिखाई देगा. बस इससे ज्यादा आपको कुछ नहीं करना है. एक बाद ध्यान में रखे की आपका GPS हमेशा on रखे और उसे Power Saving पर करे ताकि आपके फ़ोन की battery जल्दी ना down हो जाये.

Lost Android phone को कैसे track करें?

आपका Android phone अगर चोरी होता है या फिर कही खो जाता है तो आपको फ़ोन को online trace करना पड़ता है. इसके लिए आपको laptop/desktop या फिर mobile phone की जरुरत पड़ती है. तो मैं आपको step-by-step समझाता हूँ की PC/Laptop और smartphone पर कैसे Lost Android phone को trace करते है.

1.Phone को Pc/Laptop पर कैसे track or erase करें?

Step 1: किसी भी Internet Browser को open करें और www.android.com/find पर जाये.
Step 2: आपने खोये हुए phone पर जो Gmail account इस्तेमाल किया था उसी account को यहापर इस्तेमाल करे और log in करें.
Step 3: account open होने के बाद आपको निचे दी हुई image जैसा interface दिखेगा. और आपका smartphone का currunt location दिखाई देगा. इस तरह से आप laptop/PC पर smartphone को trace कर सकते है.

(अगर आप phone के Data को मिटाना या फिर Lock करना चाहते है तो आगे की step follow करें)

Step 4: Screen के left side पर आपको 3 options दिखाई देंगे, पहला play sound, दूसरा Lock और तीसरा Erase. अगर आप play sound को दबाते है तो फोन बजने लगेगा. दूसरा option Lock को आप दबाते है तो phone Lock हो जायेगा. और तीसरा option erase को दबाते है तो phone का सारा data delete हो जायेगा.

2.Phone को smartphone पर कैसे track or erase करें?

Step 1: Find My phone Application को install करे और open कर के खोये हुए फ़ोन के Gmail account से log in करें.
Step 2: App के interface में आपको map पर phone का location दिखाई देगा.
(अगर आप phone के Data को मिटाना या फिर Lock करना चाहते है तो आगे की step follow करें.)
Step 3: निचे आपको तीन options दिखाई देंगे. पहला play sound, दूसरा Lock और तीसरा Erase. अगर आप play sound को दबाते है तो फोन बजने लगेगा. दूसरा option Lock को आप दबाते है तो phone Lock हो जायेगा. और तीसरा option erase को दबाते है तो phone का सारा data delete हो जायेगा.
How do you find a android phone?
इस “How to Track Lost Android Phone in Hindi” article में बताये गए तरीकेसे आसानीसे phone को locate कर सकते है. आशा है की आपको यह article पसंद आया होगा.

Download Find My Device

Source: tophunt.com

Kisi ke mobile ya computer ka ip kese hack kre [How to hack any mobile computer ip address]

अक्टूबर 18, 2018 0
Kisi ke mobile ya computer ka ip kese hack kre [How to hack any mobile computer ip address]
इन्टरनेट बहोत ही इम्पोर्टेन्ट चीज़ है आज के समय में किसी भी चीज़ के बारे में जानना हो या कुछ सीखना हो या किसी से बाते करना हो आप सब कुछ इन्टरनेट की मदद से आसानी से कर सकते है लेकिन इन्टरनेट का कई लोग गलत इस्तेमाल भी कर करते है इसलिए जो भी यूजर इन्टरनेट इस्तेमाल करता है उसे एक आईपी एड्रेस दिया जाता है ताकि उसकी पहचान इन्टरनेट में हो सके और वो इन्टरनेट का गलत यूज़ न करे इसके अलावा आप आईपी एड्रेस से लोकेशन (Location) पे पता लगा सकते है shyamitguru.blogspot.com तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की कैसे आप किसी का भी आईपी एड्रेस जान सकते है यानि आईपी एड्रेस कैसे पता करे (How to find ip address in hindi) हाउ टो फाइंड आईपी एड्रेस इनफार्मेशन इन हिंदी
आईपी का फुल फॉर्म होता है इन्टरनेट प्रोटोकॉल (Internet Protocol) किसी भी कंप्यूटर या मोबाइल का आईपी एड्रेस पता करना बहोत आसान है अगर आपको अपना आईपी एड्रेस पता करना है तो बस आपको गूगल में जाके सर्च करना what is my ip Address तो वहा आपको आपका फ़िलहाल का आईपी एड्रेस बता देगा या फिर आप whatismyipaddress वेबसाइट पे जाके भी पता कर सकते है लेकिन अगर आपको अपने दोस्त (Friend) , या फैमिली (Family) का आईपी एड्रेस जान है या आप इन्टरनेट किसी से भी चैट कर रहे हो तो उनका आईपी एड्रेस कैसे जान सकते हो यानि मान लो आप व्हात्सप्प (WhatsApp) या फेसबुक चैटिंग (Facebook Chating) कर रहे हो और आपको उसका आईपी एड्रेस जानना है तो कैसे आप जान सकते है आइये जान लेते है की कैसे किसी का भी आईपी एड्रेस जाने ? (How to find Anybody’s IP Address information in hindiहाउ टो फाइंड आईपी एड्रेस टिप्स इन हिंदी

किसी का भी आईपी एड्रेस (IP Address) कैसे पता करे

 1. लिंक क्रिएट करे आईपी एड्रेस जानने के लिए
अगर आपको किसी का भी आईपी एड्रेस जानना है तो इसके लिए सबसे पहले आपको आपको एक ऐसा लिंक क्रिएट करना होगा जो यूजर के आईपी एड्रेस (IP Address) को ट्रैक कर सके जान सके की यूजर का पब्लिक आईपी एड्रेस क्या है तो इसके लिए आपको एक वेबसाइट पर जाना है जिसका नाम है आईपीलोगर (IPLogger) तो आप गूगल पे जाके भी सर्च कर सकते है तो आपको इस वेबसाइट पर ओपन करना है अपने कंप्यूटर (Computer) या मोबाइल (Mobile) सिस्टम में.
इसके बाद अब आपको एक वेबसाइट का नाम डालना है यहाँ पर आप किसी भी वेबसाइट का नाम डालके एक शोर्ट लिंक क्रिएट कर सकते है आप चाहे तो गूगल इमेज के लिंक इस्तेमाल कर सकते है या फिर कोई सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट (Social Networking) वेबसाइट तो यहाँ पर में फेसबुक वेबसाइट का लिंक क्रिएट कर रहा हु तो आप किसी भी वेबसाइट का लिंक बना सकते है.
IP ADDRESS FIND
 2. शोर्ट लिंक बनाये और इसे शेयर करे
जैसे ही आप लिंक बना लेते है इसके बाद अब आपको जिसका भी आईपी एड्रेस (IP Address) जानना है उससे इस लिंक को भेजना होगा तो यहाँ पर आप इस लिंक को व्हात्सप्प या फेसबुक चैटिंग या फिर ईमेल करके भेज सकते है तो जैसे ही यूजर उस लिंक पे क्लिक करेगा तो आपको उसका आईपी एड्रेस आसानी से पता चल जायेगा तो यहाँ पर आपको ये लिंक एक मेसेज की तरह शेयर करना है और वह पर कुछ लिखना है ताकि यूजर आसानी से लिंक पर क्लिक करले
तो यहाँ पर अब आपको Click to create आप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद इस लिंक को कॉपी करलेना है इसके बाद जिसका भी आईपी एड्रेस जानना चाहता उसे ये लिंक भेजे और फिर जैसे ही यूजर लिंक पे क्लिक करेगा आपको उसका आईपी एड्रेस पता चल जायेगा आसानी से.

 3. अब आईपी एड्रेस पता करे
जैसे ही यूजर लिंक पे कभी भी क्लिक करेगा तो आपके पास उसका आईपी एड्रेस आजायेगा तो यहाँ पर आपको एड्रेस याद रखना है viewing statistics के नाम के आगे जो भी यूआरएल है उससे सेव करके रखे ताकि आप बाद में जान सके यूजर का आईपी एड्रेस (IP Address) क्या है तो यहाँ पर आपको Logged IP’s पे क्लिक करना है उसके बाद आपको पेज को रिफ्रेश (Refresh) करना है तो वह पर आपको यूजर का आईपी एड्रेस (IP Address) मिल जायेगा.
ip address find kare
तो इस तरह आप किसी भी यूजर का आईपी एड्रेस (IP Address) पता कर सकते है तो यहाँ पर आपको याद रखना है आपके पास viewing statistics  लिंक सेव करके रखे ताकि बाद में भी आप आसानी से आईपी एड्रेस को जान सके.
Tag: ip address kese pta kre, ip address kese hack kre, ip kya hai, mobile ka ip kese hack kre in hindi, mobile ka ip address kya hai , how to hack ip address in hindi,

How to check you WhatsApp is hacked

अगस्त 30, 2018 0
How to check you WhatsApp is hacked
Whatsapp Hack है या नहीं कैसे पता करे तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे है कि कैसे पता करे whatsapp hack है या नही हर कोई अपने दोस्त या किसी और का व्हाट्सएप हैक करने में लगा हुआ है क्योंकि व्हाट्सएप में यूजर्स की पर्सनल चैट होती है जिसे यूजर किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहता है. व्हाट्सएप अकाउंट हैक करने के लिए हैकर्स सबसे ज्यादा व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि इससे काफी आसानी से किसी का भी मोबाइल लेकर उसका व्हाट्सएप अकाउंट हैक किया जा सकता है. अगर आप व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल करते हैं तो आपको थोड़ी सावधानी बरतनी जरुरी है.





Whatsapp Hack है या नहीं कैसे पता करे


आज हम आपको बहुत आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप पता कर सकते हैं कि आपका Whatsapp Account Hack हुआ है या नहीं. आपको बता दें कि एक व्हाट्सएप नंबर को आप दो अलग डिवाइस में नहीं चला सकते हैं. व्हाट्सएप वेब पर व्हाट्सएप को इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन में व्हाट्सएप इंस्टॉल होना जरूरी है. आप यह कंटेंट shyamitguru पर पढ़ रहे हैं। व्हाट्सएप वेब के QR Code को व्हाट्सएप से स्कैन करने के बाद आपका व्हाट्सएप वेब एक्टिव हो पाता है. ज्यादातर हैकर किसी बहाने आपका मोबाइल लेकर उसे व्हाट्सएप वेब के QR Code से स्कैन करके आपके व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर लेते है वह इतनी सफाई से करते हैं कि आपको इसका पता भी नहीं चलता है.



Whatsapp Hack है या नहीं कैसे पता करे आसान तरीका
अगर आपका अकाउंट हैक हो चुका है तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि आप अपने हैक अकाउंट को बापस रिकवर भी कर सकते है तो चलिए जानते हैं



सबसे पहले आपको अपने Whatsapp की चैट पर जाना है इसके बाद स्क्रीन के ऊपर राईट साइड में तीन डॉट पर टैप करना है.

यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे जिनमे आपको Whatsapp Web पर टैप करना है.

टैप करते ही आपको यह पता चल जाएगा कि आपका व्हाट्सएप किस ब्राउजर में एक्टिव है.


अगर किसी हैकर ने आपका व्हाट्सएप हैक किया होगा तो हैकर के ब्राउजर की डिटेल्स यहां आ जाएगी.

आपका व्हाट्सएप अकाउंट हैक नहीं है तो यहां आपको किसी भी ब्राउज़र की डिटेल नहीं मिलेंगी. इसका मतलब आपका अकाउंट बिल्कुल सेफ है.

तो यहां से आप जान सकते है कि आपका Whatsapp Hack हुआ है या नहीं.

अगर आप अपने अकाउंट को रिकवर करना चाहते तो आपको Log Out From All Computer पर टैप कर देना है. इससे अगर किसी ने आपका अकाउंट हैक किया है तो वहां आपका अकाउंट डीएक्टिवेट हो जायेगा. इस तरह आप अपने हैक अकाउंट को बापस से सेफ कर सकते हैं.
तो अब आप जान गए होंगे कि Whatsapp Hack है या नहीं कैसे पता करे अगर आप अपने अकाउंट को सेफ रखना चाहते है तो आपको अपने अकाउंट पर लॉक लगाकर रखना चाहिए जिससे इस एप को आपके अलावा कोई भी एक्सेस न कर पाए. आपको ये जानकारी अच्छी लगी है तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे ताकि आपके दोस्त रिश्तेदार भी अपने Whatsapp को सुरक्षित रख पाए.

ये भी पढ़ें


Tag: how to hack whatsapp, whatsapp hacking in hindi, how to protect whatsapp in hindi, whatsapp hack hone se bachaye in hindi, how to hack whatsapp in hindi, whatsapp is hacked in hindi, shyamitguru, how to save whatsapp from hacking in hindi, whatsapp hack in hindi, hack whatsapp in hindi,