मोबाइल फोन को फटने से कैसे बचाएं.... How to prevent mobile phone from blast in hindi - Shyam IT Guru  

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

मोबाइल फोन को फटने से कैसे बचाएं.... How to prevent mobile phone from blast in hindi

ज्यादातर यूजर्स को स्मार्टफोन चार्ज करते समय फोन गर्म होने की शिकायत मिलती है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। स्मार्टफोन चार्ज करते समय हमें कुछ सावधानियां बरतने की जरुरत होती हैं। किसी भी स्मार्टफोन को उसके साथ आने वाले चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए। अगर, आप किसी अन्य चार्जर से चार्ज कर रहे हैं तो चार्जिंग के दौरान फोन गर्म होने की शिकायत मिल सकती है। ऐसा इसलिए होता है कि स्मार्टफोन की बैटरी में जितनी पावर की जरूरत होती है वो उसे नहीं मिल पाती है। जिसकी वजह से फोन की बैटरी गर्म होने लगती है।


स्मार्टफोन चार्ज करते समय इस बात का भी ध्यान रखें की आप अपने स्मार्टफोन को कभी भी 80 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज न करें। फोन ज्यादा चार्ज होने पर ओवरहीट हो सकता है। ऐसे में फोन को 80 प्रतिशत तक ही चार्ज करें, ताकि ओवर हीटिंग की समस्या न आए।

अक्सर हम रात को फोन चार्ज में लगाकर छोड़ देते हैं। ऐसा करने से फोन सुबह तक चार्ज में लगा रहता है। ये बेहत ही खतरनाक हो सकता है। लगातार पावर सप्लाई मिलने की वजह से फोन की बैटरी ओवरहीट हो सकती है और फोन ब्लास्ट हो सकता है।

फोन में किसी भी तरह के लिक्विड जाने से या म्वाइस्चर से बचाना चाहिए। इसकी वजह से फोन में इस्तेमाल होने वाली सर्किट में शॉट-सर्किट हो सकती है। इसकी वजह से भी फोन की बैटरी गर्म होकर ब्लास्ट हो सकती है।

चार्ज में लगाने से पहले स्मार्टफोन के सारे ऐप्स को क्लोज कर देना चाहिए। बैकग्राउंड में ज्यादा ऐप्स ओपन होने से भी फोन में हीटिंग की समस्या उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में फोन के सभी बैकग्राउंड ऐप्स को नियमित अंतराल पर बंद करते रहना चाहिए। खास तौर पर फोन को चार्ज में लगाने से पहले इन ऐप्स को जरूर बंद करना चाहिए। जिसकी वजह से फोन में हीटिंग की समस्या नहीं आएगी।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें