स्मार्टफोन चार्ज करते समय इस बात का भी ध्यान रखें की आप अपने स्मार्टफोन को कभी भी 80 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज न करें। फोन ज्यादा चार्ज होने पर ओवरहीट हो सकता है। ऐसे में फोन को 80 प्रतिशत तक ही चार्ज करें, ताकि ओवर हीटिंग की समस्या न आए।
अक्सर हम रात को फोन चार्ज में लगाकर छोड़ देते हैं। ऐसा करने से फोन सुबह तक चार्ज में लगा रहता है। ये बेहत ही खतरनाक हो सकता है। लगातार पावर सप्लाई मिलने की वजह से फोन की बैटरी ओवरहीट हो सकती है और फोन ब्लास्ट हो सकता है।
फोन में किसी भी तरह के लिक्विड जाने से या म्वाइस्चर से बचाना चाहिए। इसकी वजह से फोन में इस्तेमाल होने वाली सर्किट में शॉट-सर्किट हो सकती है। इसकी वजह से भी फोन की बैटरी गर्म होकर ब्लास्ट हो सकती है।
चार्ज में लगाने से पहले स्मार्टफोन के सारे ऐप्स को क्लोज कर देना चाहिए। बैकग्राउंड में ज्यादा ऐप्स ओपन होने से भी फोन में हीटिंग की समस्या उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में फोन के सभी बैकग्राउंड ऐप्स को नियमित अंतराल पर बंद करते रहना चाहिए। खास तौर पर फोन को चार्ज में लगाने से पहले इन ऐप्स को जरूर बंद करना चाहिए। जिसकी वजह से फोन में हीटिंग की समस्या नहीं आएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें