Shyam IT Guru: Browser  

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

Browser लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Browser लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

how to open a website with cmd - कमांड प्रॉम्प्ट से खोलिये कोई भी साइट

अगस्त 04, 2020 0
how to open a website with cmd - कमांड प्रॉम्प्ट से खोलिये कोई भी साइट
कमांड प्रॉम्प्ट यानि Microsoft DOS कुछ लोग इसे केवल डॉस के नाम भी जानते हैं, जब आप बेसिक कंप्यूटर कोर्स के लिये ऐडमीशन लेते हैं, तो शुरूआत इसी से होती है, इसमें कई सारी command ऐसी होती है, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन यह बहुत काम की होती है, इस पोस्ट में हम जानेगें कि cmd यानि कमांड प्रॉम्प्ट से किसी बेवपेज को कैसे ओपन करते हैं - 


Open web page from Windows command line

  • अगर आपको नहीं पता है कि आपके पीसी में cmd यानि कमांड प्रॉम्प्ट कहॉ हैं तो आप रन कमांड का प्रयोग करें, इसके लिये रन डॉयलॉग बॉक्स को ओपन करने के लिये कीबाेर्ड से विंडोज लोगो-बटन के साथ R प्रेस कीजिये 
  • रन डॉयलॉग बॉक्स ओपन होने पर यहॉ CMD टाइप कर एंटर कर दीजिये 
  • अब यहॉ Start www.mcqbuddy.com टाइप कीजिये अौर एंटर कीजिये
  • आप Start के बाद जिस साइट का नाम टाइप करना चाहें कर सकते हैं..... है ना मजेदार !

What is Google forms in hindi

अगस्त 02, 2020 0
What is Google forms in hindi
benefit of Google forms in hindi

गूगल फॉर्म (Google Form) गूगल ड्राइव (Google Drive) का एक ही एक हिस्‍सा है, यह गूगल डॉक के साथ उपलब्‍ध है गूगल फॉर्म (Google Form) की सहायता ये आप बडें आराम से ऑनलाइन डाटा कलैक्‍ट कर सकते हैं और साथ ही उस डाटा को गूगल फॉर्म (Google Form) से माइक्रोसॉफ्ट एक्‍सेल (Microsoft excel) में Export भी करा सकते हैं तो आईये जानते हैं गूगल फॉर्म (Google Form) क्‍या है और गूगल फॉर्म (Google Form) कैसे बनाते हैं गूगल फॉर्म (Google Form) के क्‍या-क्‍या फायदे हैं -


गूगल फार्म कम्‍पलीट ट्यूटोरियल हिंदी में - Google Forms Complete Tutorial in Hindi (Step by Step)

गूगल फॉर्म (Google Form) क्‍या है ? 

गूगल फॉर्म (Google Form) एक ऐसा ऑनलाइन टूल है जिससे आप फार्म बनाकर बडे आराम से किसी भी सोशल मीडीया, ब्‍लॉग या बेवसाइट पर शेयर करा सकते हैं और डाटा कलैक्‍ट कर सकते हैं इसे बनाना और एडिट कराना बहुत आसान होता है और यह बिलकुल फ्री है गूगल फॉर्म (Google Form) बनाने के ि‍लिये आपके पास एक जीमेल आईडी का होना आवश्‍यक है और गूगल फॉर्म (Google Form) आपके गूगल ड्राइव से कनेक्‍ट रहता है आईये जानते हैं गूगल फॉर्म (Google Form) के क्‍या फायदे होते हैं - 

गूगल फॉर्म (Google Form) की सहायता से आप निम्‍न प्रकार के ऑनलाइन फॉर्म तैयार कर सकते हैं - 
  • ऑनलाइन सर्वे फॉर्म (Online survey Form)
  • ऑनलाइन क्विज फॉर्म (Online Quiz Form)
  • ऑनलाइन रिव्‍यू फॉर्म (Online review Form)
  • पार्टी इनविटेशन फॉर्म (Party invocation Form)
  • कॉन्‍टेक्‍ट फॉर्म (Contact Form)
  • बॉयोडाटा फॉर्म (Bio data Farm)
  • ऑनलाइन जॉब फॉर्म (Online job Form)
  • फाइल अपलोड फॉर्म (File upload Form)
गूगल फॉर्म (Google Form) create करने के लिये आपको जाना होगा www.google.com/forms पर यहां आपको कई Google Forms Templates दिखाई देगें आप जिस प्रकार का Form create करना चाहते हैं उसे सलेक्‍ट कर लीजिये अगर आपको Templates से नहीं बनाना है तो आप Blank Form पर क्लिक कीजिये जब आप Blank Form पर Click करेंगे तो आपको गूगल फॉर्म (Google Form) में 11 प्रकार के Questions बनाने के लिये Option मिलेगें जो इस प्रकार है - 
  1. शॉर्ट आंसर (Short answer)
  2. पैराग्राफ (Paragraph)
  3. मल्‍टीपल चॉइस (Multiple Choice)
  4. चेकबॉक्स (Checkbox)
  5. ड्रॉपडाउन (Drop down)
  6. फाइल अपलोड (File upload)
  7. लाइनर स्केल (Linear scale)
  8. मल्‍टीपल चॉइस ग्रिड (Multiple Choice Grid)
  9. टिक बॉक्‍स ग्रिड (Tick box grid)
  10. डेट (date)
  11. टाइम Time

Tag - Create Google Form Step by Step, Complete Google Form Tutorial, How To Make Google Form, how to create google form step by step, new google forms, google forms demo, google forms availability, create online registration form google docs, Step By Step To Create A Form Based On Google Docs, How To Create and Send a Google Form

How to change background of google chrome in hindi [Google Chrome बैकग्राउंड को कैसे बदलें]

मार्च 15, 2020 0
How to change background of google chrome in hindi [Google Chrome बैकग्राउंड को कैसे बदलें]
कैसे अपने गूगल (google) के क्रोम वेब ब्राउज़र के बॅकग्राउंड को बदलें। अगर गूगल क्रोम अप-टू-डेट है तो आप, अपनी स्वयं की इमेज या गूगल लिस्ट से चुनी हुई कोई इमेज को, New Tab पेज के Settings मेन्यू का प्रयोग करते हुए अपलोड कर सकते हैं। आप ब्राउज़र के Settings मेन्यू के अंतर्गत, गूगल क्रोम पर कोई थीम (theme) भी जोड़ सकते हैं।

विधि1
New Tab पेज का उपयोग

  1. 1
    गूगल क्रोम
    खोलें:
     क्रोम एप के आइकॉन, जो एक लाल, पीले, हरे, और नीले बॉल (गेंद) जैसा दिखता है, को क्लिक या डबल-क्लिक करें।
    • अगर आपने क्रोम को लेटैस्ट वर्जन से अपडेट नहीं किया है, तो ऊपरी-दाहिने कोने में  पर क्लिक करें, Help सिलैक्ट करें, About Google Chrome पर क्लिक करें, Update पर क्लिक करें, और, प्रॉम्प्ट किए जाने पर, आगे बढने से पहले, Relaunch पर क्लिक करें।
  2. 2
    अगर जरूरी हो तो एक नया टैब खोलें: अगर गूगल क्रोम नए टैब पेज पर नहीं खुलता है, तो एक नया, खाली टैब खोलने के लिए, क्रोम विंडो में सबसे दाहिने टैब के दाहिनी ओर  आइकॉन पर क्लिक करें।
  3. 3
    "Settings" आइकॉन
    पर क्लिक करें:
     यह पेज के निचले-दाहिने कोने में है। ऐसा करने से एक पॉप-अप मेन्यू प्रॉम्प्ट होता है।
  4. 4
    Upload an image पर क्लिक करें: यह विकल्प पॉप-अप मेन्यू में है। एक File Explorer (Windows) या Finder (Mac) विंडो खुलेगी।
    • अगर आप क्रोम की आधिकारिक बॅकग्राउंड इमेज का प्रयोग करना चाहते हैं, तो आप मेन्यू में Chrome backgrounds पर भी क्लिक कर सकते हैं।
  5. 5
    एक इमेज को चुनें: उस फ़ाइल लोकेशन पर जाएँ, जहाँ वह इमेज, जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं, स्टोर है, और फिर उस इमेज पर एक बार क्लिक करें।
    • अगर आप Chrome backgrounds मेन्यू का प्रयोग कर रहें है, तो बस एक बार उस इमेज पर क्लिक करें जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं।
  6. 6
    Open पर क्लिक करें: यह विंडो में नीचे की तरफ है। ऐसा करने से, इमेज New Tab पेज के बॅकग्राउंड से जुड़ जाती है।
    • अगर आप इमेज का प्रयोग कर रहे हैं, तो विंडो के नीचे Done पर क्लिक करें।

विधि2
एक थीम का प्रयोग

  1. 1
    गूगल क्रोम खोलें: क्रोम एप के आइकॉन, जो एक लाल, पीले, हरे, और नीले बॉल (गेंद) जैसा दिखता है, को क्लिक या डबल-क्लिक करें।
  2. 2
     पर क्लिक करें: यह क्रोम विंडो के ऊपरी-दाहिने कोने पर है।एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू प्रगट होगा।
  3. 3
    Settings पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेन्यू में है। ऐसा करने से Settings पेज खुलेगा।
  4. 4
    नीचे स्क्रॉल करें और Themes पर क्लिक करें: यह विकल्पों के "Appearance" ग्रुप में ऊपर की तरफ है।
  5. 5
    एक बॅकग्राउंड थीम चुनें: थीम की लिस्ट के बीच से स्क्रॉल करें जबतक आपको वह थीम न मिल जाए जिसे आप प्रयोग करना चाहते हैं, फिर उस थीम के नाम पर, सिलैक्ट करने के लिए, क्लिक करें।
  6. 6
    Add to Chrome पर क्लिक करें: यह थीम पेज में ऊपर की तरफ नीला बटन है। ऐसा करने से थीम इन्स्टाल हो जाती है; आपकी चुनी हुई थीम के आधार पर, आप अपनी क्रोम ब्राउज़र विंडो के ऊपरी भाग को, थीम के हिस्से को दिखने के लिए, बदलता हुआ देखेंगे।
    • अगर क्रोम विंडो का ऊपरी हिस्सा नहीं बदलता है, तो सबसे दाहिने टैब के दाहिनी ओर,  आइकॉन को एक नए टैब को खोलने के लिए, क्लिक करें। आपको यहाँ पर थीम दिखाई पड़ेगी।

टिप्स

  • अगर आपको स्टोर में दिखाई गयी थीम पसंद नहीं आती हैं, तो आप अपनी थीम बना सकते हैं।

चेतावनी

Courtesy: Wikihow 

क्या आप कंप्यूटर में हिंदी में टाइप कर सकते हैं? [ How to type in hindi in computer]

अगस्त 15, 2018 0
क्या आप कंप्यूटर में हिंदी में टाइप कर सकते हैं? [ How to type in hindi in computer]
वैसे यूँ तो कहने को हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है लेकिन फिर भी इस पर निर्भरता कम होने की वजह से या फिर हमारी उदासीनता के चलते ही कई बार समस्या तब आती है जब हमे कुछ हिंदी में टाइप करना होता है या किसी विषय पर लिखना होता है चूँकि English में टाइप करने में उतनी समस्या नहीं आती है क्योकि फ़ोन में या मेसेजिंग में जिस QWERTY कीबोर्ड का इस्तेमाल हम रोज करते है कंप्यूटर कीबोर्ड की लेआउट भी वही होता है लेकिन हिंदी में टाइप करने के लिए हमे उस Font के अनुसार निर्धारित अक्षरों की जानकारी नहीं होती इसलिए समस्या आती है

How to type in hindi in computer:-

लेकिन फिर भी कुछ Tools उपलब्ध है जिनकी मदद से आप बिना कुछ अधिक सीखने की मेहनत के आसानी से हिंदी टाइप कर सकते है और अपने समय की बचत भी । जिनमे से सबसे लोकप्रिय है Google Input Tools ।
Google Input tools तीन तरह के वर्शन में उपलब्ध है

On the Web :  
यह Chrome की एक एक्सटेंशन है जिसे Chrome webstore से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है इसे  केवल गूगल के ब्राउज़र Chrome के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है  इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है इसे इनस्टॉल करने के लिए यंहा क्लिक करे । सहायता के लिए एक्सटेंशन इनस्टॉल करते समय आप हेल्प वीडियो देखें |

For Android Devices : 

Google Playstore से आसानी से डाउनलोड की जा सकती है

For your PC : 

यह सबसे कारगर उपाय है अगर आप इंटरनेट के नियमित यूजर नहीं है तो क्योकि इस टूल के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक नहीं है | डाउनलोड करने के लिए यंहा क्लिक करे  उसके बाद अपनी भाषा हिंदी चुने और डाउनलोड करें | उसके पश्चात आपके पास आपके टास्कबार पर एक मेनू show होगा जंहा से आप हिंदी भाषा को enable करके बड़ी आसानी से हिंदी टाइप कर सकते है |


उसके अलावा अगर आप चाहे तो सीधा browser में भी https://translate.google.com   या http://www.google.com/inputtools/try/ पर जाकर हिंदी टाइप कर सकते है जैसे की आप अपने mobile के English keyboard पर करते है और गूगल इसे हिंदी में बदल देगा |


अचानक बन्द हुए टैब को कैसे वापस लाएं। How to get back tabs closed accidentally

अगस्त 02, 2018 2
अचानक बन्द हुए टैब को कैसे वापस लाएं। How to get back tabs closed accidentally


Accidentally close हुए टैब को वापस लायें –

दोस्तों हम अपने ब्राउज़र में एक साथ कई सारे टैब ओपन कर लेते हैं  जिनमे से कई सारे tab बहुत ही important होते है, कभी कभी गलती से टैब क्लोज हो जाता है ऐसे आपको फिर सर्च करना पड़ता है या history में जाना पड़ता है लेकिन मैं आपको एक ऐसा शॉर्टकट बताने वाला हूँ जिसके मदद से आप गलती से close हुए tab को वापस ला सकते हो –
01. Chrome browser –
अगर आप क्रोम ब्राउज़र उपयोग करते है तो गलती से close हुए टैब को वापस लाने के लिए अपने कीबोर्ड में ” shift+ctrl+T ”  Press कर सकते है।
02. Mozilla firefox
Mozilla firefox में आप ब्राउज़र के खली जगह में  right click करके  Undo close tab ऑप्शन को select कर गलती से close हुए टैब को वापस ला सकते हैं।

Share on WhatsApp

[Tabs in Windows Explorar] विंडोज एक्स्प्लोरर में टैब बनाईये वेब ब्राउज़र की तरह

जुलाई 16, 2017 0
[Tabs in Windows Explorar] विंडोज एक्स्प्लोरर में टैब बनाईये वेब ब्राउज़र की तरह
टैब वेब ब्राउजर में नया पेज खोलने के लिये आजतक हम इसी का प्रयोग करते हैं, यह हमारी ब्राउजिंग को बहुत ही आसान बना देता है, इससे आप एक साथ कई-कई बेवसाइटों को प्रयोग एक साथ कर सकते हैं, लेकिन ऐसा ही टूल है जिससे आप विंडोज एक्स्प्लोरर में भी टैब का प्रयोग कर सकते हैं, आईये जानते हैं - 
Windows Explorer का काम आपके कम्‍प्‍यूटर की फाइलों और फोल्‍डरों का बेहतर मैनेजमेन्‍ट करना होता है, यहीं से कम्‍प्‍यूटर की फाइलों को ठीक से व्‍यवस्थित किया जाता है। लेकिन इसमें ब्राउजर की तरह टैब की सुविधा नहीं होती है। अगर यह सुविधा भी इसमें एड हो जाये, तो यह बहुत कमाल का काम करेगा। 
आज हम अापको एेसी एक एप्‍लीकेशन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिससे आप बिलकुल गूगल क्रोम और फायरफाक्‍स की तरह विंडोज एक्स्प्लोरर में भी टैब बना सकते हैं और एक ही विण्‍डो में कई सारे फोल्‍डर को आेपन कर सकते हैं। 
Clover 3 एक ऐसी एप्‍लीकेशन है, जो आपके विंडोज एक्स्प्लोरर में यह सुविधा जोड देती है।  Clover 3 extension से आप बिलकुल गूगल क्रोम और फायरफाक्‍स की तरह विंडोज एक्स्प्लोरर में भी टैब बना सकते हैं और साथ ही साथ जरूरी फोल्‍डरों को बुकमार्क भी कर सकते हैं। Clover 3 विण्‍डोज एक्‍स पी, विण्‍डोज 7 और विण्‍डोज 8 के साथ काम करती है। किसी भी फोल्‍डर को बुकमार्क करने के लिये ब्राउजर की तरह Ctrl + D का प्रयोग करना होता हैा