[Tabs in Windows Explorar] विंडोज एक्स्प्लोरर में टैब बनाईये वेब ब्राउज़र की तरह - Shyam IT Guru  

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

[Tabs in Windows Explorar] विंडोज एक्स्प्लोरर में टैब बनाईये वेब ब्राउज़र की तरह

टैब वेब ब्राउजर में नया पेज खोलने के लिये आजतक हम इसी का प्रयोग करते हैं, यह हमारी ब्राउजिंग को बहुत ही आसान बना देता है, इससे आप एक साथ कई-कई बेवसाइटों को प्रयोग एक साथ कर सकते हैं, लेकिन ऐसा ही टूल है जिससे आप विंडोज एक्स्प्लोरर में भी टैब का प्रयोग कर सकते हैं, आईये जानते हैं - 
Windows Explorer का काम आपके कम्‍प्‍यूटर की फाइलों और फोल्‍डरों का बेहतर मैनेजमेन्‍ट करना होता है, यहीं से कम्‍प्‍यूटर की फाइलों को ठीक से व्‍यवस्थित किया जाता है। लेकिन इसमें ब्राउजर की तरह टैब की सुविधा नहीं होती है। अगर यह सुविधा भी इसमें एड हो जाये, तो यह बहुत कमाल का काम करेगा। 
आज हम अापको एेसी एक एप्‍लीकेशन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिससे आप बिलकुल गूगल क्रोम और फायरफाक्‍स की तरह विंडोज एक्स्प्लोरर में भी टैब बना सकते हैं और एक ही विण्‍डो में कई सारे फोल्‍डर को आेपन कर सकते हैं। 
Clover 3 एक ऐसी एप्‍लीकेशन है, जो आपके विंडोज एक्स्प्लोरर में यह सुविधा जोड देती है।  Clover 3 extension से आप बिलकुल गूगल क्रोम और फायरफाक्‍स की तरह विंडोज एक्स्प्लोरर में भी टैब बना सकते हैं और साथ ही साथ जरूरी फोल्‍डरों को बुकमार्क भी कर सकते हैं। Clover 3 विण्‍डोज एक्‍स पी, विण्‍डोज 7 और विण्‍डोज 8 के साथ काम करती है। किसी भी फोल्‍डर को बुकमार्क करने के लिये ब्राउजर की तरह Ctrl + D का प्रयोग करना होता हैा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें