अपने Whatsapp को हिंदी में कैसे चलाये ? HOW TO RUN WHATSAPP IN HINDI - Shyam IT Guru  

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

अपने Whatsapp को हिंदी में कैसे चलाये ? HOW TO RUN WHATSAPP IN HINDI


नमस्कार दोस्तों । अगर आप व्हाट्सप्प यूज़ कररहे है तो क्या आप को पता है की Whatsappको हिंदी में कैसे चलाये क्योकि दोस्तों इंडिया में बड़ी संख्या में लोग Whatsapp  का प्रयोग करते हैवे सभी अब Whatsapp  को हिंदी में भी चला सकते है यानि की की किसी भी भाषा में आप Whatsapp  का यूज़ कर सकते है बस इसके लिए आप को अपने Whatsaap में एक छोटी सी सेटिंग करनी होगी। तो चलिए जानते है की ये सेटिंग कैसे करे और अपने Whatsappको हिंदी में कैसे चलाये -
व्हाट्सप्प लैंग्वेज को हिंदी में सेलेक्ट करने परव्हाट्सप्प के सभी आप्शन हिंदी में हो जायेगे और आप  इसी तरह गुजरातीमराठीबांग्लातमिल,तेलुगु में चेंज करने पर सभी ऑप्शन उसी भाषा में दिखाई देंगे। तो चलिए शुरू करते हैजानते है की  Whatsapp को हिंदी में कैसे चलाये –

Whatsapp को हिंदी में चलने का तरीका 

 Whatsapp  की लैंग्वेज हिंदी में करने के लिए सबसे पहले अपना व्हाट्सप्प ओपन कीजिये। मेनू को सेलेक्ट कीजिये और Setting ऑप्शन में जाइये। जैसे की आपको निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है 



1.      सेटिंग ओपन होने के बाद निचे दिए गएChats आप्शन को सेलेक्ट करे 

 2. फिर सबसे ऊपर आपको App Languageका आप्शन दिखाई देगाव्हाट्सप्प की भाषा बदलने  के लिए इसी ऑप्शन में जाना है और इसको आप्शन करना है 


3. जैसे ही App Language ऑप्शन को आप ओपन करेंगेयहाँ उपलब्ध सभी भाषाओँ की लिस्ट आपके सामने आ जायेगी । यहाँ आपको हिंदी सेलेक्ट करना है। नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया भी गया है 

4. इसके बाद आप देखेंगे कि Whatsapp की सभी ऑप्शन हिंदी में हो जायेगे । अगर आपव्हाट्सप्प को गुजरातीमराठीबांग्लातमिलतेलुगु या अन्य local language में चलाना चाहते है तो App Language ऑप्शन में उसी भाषा कोसेलेक्ट करें। और आपकी पसंद की भाषा मेंWhatsaap में चलाये

हम उम्मीद करते है की आप समझ गए होंगे कि व्हाट्सप्प को हिंदी में कैसे चलाये। अगरइसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या व्हाट्सप्प से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक हमसे पूछ सकते है। आप आपको सवाल का जवाब जल्द से जल्द देगे । दोस्तों इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल साइट्स पर शेयर जरुर करे । धन्यवाद 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें