MS Word के कुछ important shortcuts
MS Word के कुछ important shortcuts
CTRL + A
CTRL और A को एक साथ दबाने से आप screen पर लिखे हुए सारे text को सेलेक्ट कर सकते है।
CTRL + C
Text को सेलेक्ट करके ctrl और c एक साथ दबाने से सिलेक्टेड text क्लिपबोर्ड पर कॉपी हो जाता है जिसे आप किसी और document या उसी document में paste कर सकते है।
CTRL + X
Text को सेलेक्ट करके ctrl और x दबाने से selected text document से cut होकर क्लिपबोर्ड पर चला जाता है। जिसे किसी और document पर paste कर सकते है।
CTRL + V
ctrl और v को एक साथ दबाने से आप क्लिपबोर्ड पर कॉपी किये गए text या इमेज को paste कर सकते है।
CTRL + S
ctrl और s को एक साथ दबाने से document को एडिट करते समय ही सेव किया जा सकता है।
CTRL + Home
ctrl और home बटन को एक साथ दबाकर हम कर्सर को सबसे ऊपर ले जा सकते है।
content for you:-
- Howto make Pendrive your password in hindi] अपनी पेनड्राइव को बनायें कम्प्यूटर का पासवर्ड
- [Whatis Cyber Crime in hindi] जानें साइबर क्राइम के बारे में
- Whatis Digital Signature in hindi] डिजिटल सिग्नेचर क्या है
CTRL + End
ctrl और end बटन दबाकर हम कर्सर को document में सबसे निचे ला सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें