macOS या MAC computer में सॉफ्टवेयर कैसे install करें। [ How to install software in MAC OS] - Shyam IT Guru  

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

macOS या MAC computer में सॉफ्टवेयर कैसे install करें। [ How to install software in MAC OS]

हेलो दोस्तों, आप यह तो जानते ही होंगे बिना सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर में कुछ भी नहीं किया जा सकता सॉफ्टवेयर कंप्यूटर की आत्मा होती है और हम भी कंप्यूटर का इस्तेमाल सॉफ्टवेयर के जरिये ही कर पाते है।


आज हम इसी सॉफ्टवेयर के बारे में एक बार फिर बात करेंगे और जानेंगे की computer में software कैसे install करें और इसको कैसे इस्तेमाल करें इससे पहले हम सॉफ्टवेयर के बारे में काफी कुछ जान चुके है, अगर आप नहीं जानते है तो निचे दिए links पर क्लिक करके पड़ सकते है। तो आइये जानते है की Linux Computer में software कैसे install करें?



How to install software in MAC OS in hindi


स्टेप 1. सबसे पहले इन्टरनेट से अपना सॉफ्टवेयर download करें। (Download किया हुआ सॉफ्टवेयर .pkg .dmg या .zip फाइल फाइल हो सकता है)।

install software in macos
install software in macos


स्टेप 2. अगर आपकी फाइल .dmg है तो इसे आपको डबल क्लिक करके माउंट करना पड़ेगा या अगर आपकी फाइल .zip है तो इसे आपको extract करना पड़ेगा फिर आपको इन्हें ओपन करना पड़ेगा। .pkg फाइल को आप डायरेक्ट ओपन कर सकते है।

स्टेप 3. ओपन करने के बाद आपसे license accept करने के लिए पुछा जाएगा।

Ye bhi jaane:----

Windows में software कैसे install करें

स्टेप 4. जिसे आपको accept पर क्लिक कर लेना है।

install software in macos
install software in macos


स्टेप 5. अब आपका सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होना शुरू हो जाएगा।


Tag : software in mac, how to install software in apple, how to install software in ac os, how to install software, how to install new software in mac os, how to install software in apple os, mac os me software kese install kre, mac os install sofwtare, software in mac os


See the important from this blog:--


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें