Linux वाले Computer में software कैसे install करें? [ How to install software in linux] - Shyam IT Guru  

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

Linux वाले Computer में software कैसे install करें? [ How to install software in linux]

हेलो दोस्तों, आप यह तो जानते ही होंगे बिना सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर में कुछ भी नहीं किया जा सकता सॉफ्टवेयर कंप्यूटर की आत्मा होती है और हम भी कंप्यूटर का इस्तेमाल सॉफ्टवेयर के जरिये ही कर पाते है।

आज हम इसी सॉफ्टवेयर के बारे में एक बार फिर बात करेंगे और जानेंगे की computer में software कैसे install करें और इसको कैसे इस्तेमाल करें इससे पहले हम सॉफ्टवेयर के बारे में काफी कुछ जान चुके है, अगर आप नहीं जानते है तो निचे दिए links पर क्लिक करके पड़ सकते है। तो आइये जानते है की Linux Computer में software कैसे install करें?

Software center से


स्टेप 1. सबसे पहले sidebar में dashboard पर क्लिक करें।

install software in ubuntu
install software in ubuntu


स्टेप 2. अब dashboard में "ubuntu software" सर्च करें।

install software in ubuntu
install software in ubuntu


स्टेप 3. अब आपको सामने Ubuntu Software center का icon दिखाई देगा।

स्टेप 4. अब इसे ओपन करें।

स्टेप  5. अब सॉफ्टवेयर की category सेलेक्ट करें जिस category का सॉफ्टवेयर आपको download करना है (जैसे music, video, web आदि) या अपने सॉफ्टवेयर को सर्च डायरेक्ट करें।

स्टेप 6. अब लिस्ट मेंसे जो सॉफ्टवेयर आपको इनस्टॉल करना है उसके सामने दिख रहे install बटन पर क्लिक करें।

install software in ubuntu
install software in ubuntu


स्टेप 7. अब आपसे authentication के लिए password मांगे जाएंगे।

install software in ubuntu
install software in ubuntu


स्टेप 8. Password डालने के बाद आपका सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होना शुरू हो जाएगा जिसे आप इनस्टॉल होने के बाद use कर सकते है।

(Install होने के बाद एक बार अपने कंप्यूटर को restart जरूर कर लें)

Terminal से


स्टेप 1. सबसे पहले sidebar से dashboard ओपन करके terminal के लिए सर्च करें और इसे ओपन करें अथवा Ctrl+Alt+T तीन keys एक साथ दबाएँ।

स्टेप 2. अब terminal में बिना quotation (") चिन्ह के यह लिखें "sude apt-get install vlc" (vlc की जगह अपने सॉफ्टवेयर का नाम डालें जैसे "firefox")।

स्टेप 3. अब enter दबाएँ। आपका सॉफ्टवेयर install होना शुरू हो जाएगा।


Is blog se important aapke liye click krke aur addhik jaane:-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें