Linux operating system क्या है
यह भी विंडोज की तरह की ही कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे 1991 में लिनुस टोरवाल्ड नाम के कंप्यूटर विज्ञानं के छात्र ने रिलीज़ किया और यह दुनिया भर में फ्री उपलब्ध है जबकि हम में से अधिकतर लोग फ्री होने के बाद भी विंडोज जो कि पेड ऑपरेटिंग सिस्टम है का प्रयोग करते है वो इसलिए क्योकि हम से अधिकतर इसके आदी है जिसने भी स्कूल या सामान्य किसी ऑफिस के कंप्यूटर पर काम करते हुए कंप्यूटर सीखा होगा तो अधिकतर कम्प्यूटरों में माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज ओपेरटिंग सिस्टम ही इनस्टॉल होता है इसलिए हमे ‘लिनक्स’ की जानकारी नहीं होती । आज के स्मार्टफोन्स में यूज किये जाने वाले गूगल का एंड्राइड जो है वो लिनक्स का एक रूप है |Linux operating system का DISTRIBUTION (वितरण):-
Linux operating system में सॉफ्टवेयर कैसे install करते हैं
आप दिए गए लिंक से लिनक्स के सारे डिस्ट्रो की जानकारी ले सकते है : http://distrowatch.com/
Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर मेरा विचार:-
पर्सनली मुझे विंडोज की अपेक्षा लिनक्स का “उबुंटू” सबसे प्रिय लगता है क्योकि हम इसे इनस्टॉल करने के बाद विंडोज की अपेक्षा काफी अधिक गति से चीज़ो को कर पाते है और ये किसी भी विंडोज वर्शन की अपेक्षा अधिक सुरक्षित भी होता है क्योकि इसमें वायरस जैसी किसी भी समस्या से दो चार नहीं होना पड़ता और साथ ही कम क्षमता के कंप्यूटर या पुराने हो चुके विंडोज कंप्यूटर पर अगर लिनक्स के किसी ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाये तो उन गैजेट में नयी जान आ सकती है ।
आपके लिए महत्वपूर्ण:-
[VM] virtualbox से एक साथ चलाये windows 7 और windows 8
Tag:- shyamitguru, shyamitguru, linux operating system in hindi, linux os, linux operating system kya hota hai ,what is linux os, shyamitguru, linux operating system kya hota hai in hindi, what is linux os In hindi
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा आप कमेंट करके बताएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें