Shyam IT Guru: Make Money  

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

Make Money लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Make Money लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

How to earn money by TikTok in hindi [Tiktok से पैसा कैसे कमाए]

मार्च 15, 2020 0
How to earn money by TikTok in hindi [Tiktok  से पैसा कैसे कमाए]
 वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक टॉक बहुत तेजी से युवाओं के बीच लोकप्रिय हुआ है और इसने अनगिनत युवाओं को ना केवल स्‍टार बनाया है बल्कि रकम भी कमवाई है। आज हजारों युवा टिक टॉक पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं और फेमस हो रहे हैं। ना केवल युवा बल्‍कि कई बुजुर्ग भी टिक टॉक पर अपनी छिपी प्रतिभा दिखाते हैं। खासबात ये है कि इनके वीडियोज को लाखों बार देखा जाता है।
आपके मन में भी कई बार विचार आया होगा कि टिक टॉक पर कुछ किया जाए। आइये हम आपकी मदद करते हैं कि कैसे टिक टॉक पर एकाउंट बनाया जाए और एक नई शुरुआत की जाए। टिक टॉक ना केवल आपको फेम दिलाएगा बल्कि आपकी आमदनी भी कराएगा। टिक टॉक पर अकाउंट बनाने के लिए आपको अपने फोन में टिक टॉक ऐप डाउनलोड करना होगा। आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर प्ले स्टोर से डाउनलोड कर कसते हैं, जबकि आईओएस यूजर्स ऐप स्टोर से टिक टॉक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे बनाए Tik Tok Account- ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको Sign-up करना होगा। Tiktok app Sign Up करने के लिए आपको तीन ऑप्‍शन मिलते हैं। use phone or email, दूसरा ऑप्शन ‘फेसबुक’ और तीसरा ऑप्शन ‘गूगल अकाउंट’ से Sign-up। इन तीनों में से किसी भी तरह से आप साइन अप कर टिक टॉक शुरू कर सकते हैं।
ऐसे होगी कमाई- टिक टॉक आज कमाई का भी अच्‍छा माध्‍यम बनकर सामने आया है। अगर आपकी टिक टॉक पर अच्‍छी फॉलोइंग है और आपकी वीडियोज खूब पसंद किए जाते हैं तो आपको कई ब्रैंड्स के प्रचार का ऑफर मिल सकता है। आपकी पॉपुलैरिटी का फायदा ब्रैंड्स को होता है और ब्रैंड्स आपको रुपये देते हैं। टिक टॉक एक ऐसा माध्‍यम है जो आपको रातोंरात स्‍टार बना सकता है।

इन टॉप 5 प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखकर कर सकते है कही भी अच्‍छी कमाई

मार्च 19, 2019 0
इन टॉप 5 प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखकर कर सकते है कही भी अच्‍छी कमाई

नमस्कार दोस्तों। Shyamitguru में आपका स्वागत है, Career Tips के इस आर्टिकल में हम जानेगे की कम्प्यूटर से जुड़ी ऐसी कई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखकर आप आज के समय में कही भी अच्‍छी कमाई कर सकते हैं. तो चलिए जानते है ऐसी टॉप 5 लैंग्‍वेज के बारे में-


1.  (Java) जावा.
जावा जो की एक प्रोग्रामिंग भाषा है को 1991 में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के तौर पर जावा को बनाया गया था. ओरेकल (Oracle) कंपनी ने इस लैंग्वेज को स्मार्ट टीवी में इस्तेमाल के लिए डेवलप किया था. जावा आज दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में से एक है

जावा जो की एक प्रोग्रामिंग भाषा है को 1991 में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के तौर पर जावा को बनाया गया था. ओरेकल (Oracle) कंपनी ने इस लैंग्वेज को स्मार्ट टीवी में इस्तेमाल के लिए डेवलप किया था. जावा आज दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में से एक है 


 2.  (JavaScript)जावास्क्रिप्ट.
जावास्क्रिप्ट बहुत ही पोवरफुल्ल प्रोग्रामिंग भाषा है,जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल वेब एप बनाने में किया जाता है. इस बात का हमेशा ध्‍यान रखें कि जावा और जावास्क्रिप्ट में एक जैसी लैंग्‍वेज नहीं हैं. दोनों ही लैंग्वेजेज एक दूसरे से बिलकुल अलग हैं. मॉडर्न वेब को बनाने में जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल किया जाता है. जावास्क्रिप्ट के साथ HTML और CSS का कोर्स भी करना पड़ता है. क्योकि इसके साथ HTML और CSS का प्रयोग भी किया जाता है

जावास्क्रिप्ट बहुत ही पोवरफुल्ल प्रोग्रामिंग भाषा है,जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल वेब एप बनाने में किया जाता है. इस बात का हमेशा ध्‍यान रखें कि जावा और जावास्क्रिप्ट में एक जैसी लैंग्‍वेज नहीं हैं. दोनों ही लैंग्वेजेज एक दूसरे से बिलकुल अलग हैं. मॉडर्न वेब को बनाने में जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल किया जाता है. जावास्क्रिप्ट के साथ HTML और CSS का कोर्स भी करना पड़ता है. क्योकि इसके साथ HTML और CSS का प्रयोग भी किया जाता है। 
  
3.  (Objective-C) ऑब्जेक्टिव-C.
C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की सक्सेस देखकर इसी से मिलते जुलते नाम वाले कई लैंग्वेजेज डेवलप की गई. Objective-C भी उन्हीं में से एक 
लैंग्वेजे थी.  इस लैंग्वेज का इस्तेमाल iPhone के एप बनाने में किया जाता है. हालांकि, एप्पल Objective-C के साथ ही कंपनी द्वारा बनाई गई लैंग्वेज का भी ऐप्स बनाने में इस्तेमाल करती है. लेकिन ये Objective-C लैंग्वेज काफी ज्यादा प्रयोग किया जाता हैं 

4. (Perl) पर्ल.
इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को 80 के दशक में NASA के एक इंजीनियर ने बनाया था. यह इंजीनियरिंग का एक ब्रांच है, इसमें म्यूजिक, मूवी और थियेटर की रिकॉर्डिंग, मिक्सिंग और रिप्रोडक्शन से जुड़ी चीजें पढ़ाई जाती है.पर्ल का इस्तेमाल टेक्स्ट प्रोसेसिंग में किया जाता है । 

5.  (C/C++) सी/सी++
C सबसे पुरानी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है. आज भी IT कंपनियों में इसकी सबसे ज्यादा डिमांड है. C लैंग्वेज को 70 के दशक में डेवलप किया गया था. और इसके साथ C++ को भी काफी प्रयोग किया जाता है 
 । 
दोस्तों हमने आपको टॉप 5 लैंग्‍वेज के बारे में बताया है जिनको सिख कर आप  कही भी अच्छी जॉब पा सकते है और इसके साथ ही अच्छी कमाई भी कर सकते है अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कमेंट्स करके हमे जरुर बताये और इसके साथ ही इस आर्टिकल को सोशल साइट्स पर सहरे जरुर करे ।   

Google Adsense Terms And Conditions New Update 2019 In Hindi

मार्च 19, 2019 1
Google Adsense Terms And Conditions New Update 2019 In Hindi

Google Adsense नियम और शर्तें नई अपडेट 2019 हिंदी में


 नमस्कार दोस्तों। आज के इस आर्टिकल में बात करेगे की Google Adsense नियम और शर्तें नई अपडेट 2019 हिंदी में क्योकि जो लोग ब्लॉग्गिंग करते है उनको Google Adsense के बारे में जरुर पता होगा  क्योकि गूगल एडसेंस ब्लॉग के लिए एअर्निंग का बेस्ट Source है  जिनका एडसेंस अप्रूवल नही होता और वो निराश होकर ब्लॉगिंग छोड़ देते है। इसलिए इस आर्टिक्ल में Adsense Apporval karane ki Tricks भी बता रहे है  तो इस आर्टिकल को ध्यान से रीड करना इस मे कुछ भी Fake  नही है। अगर आप  Google Adsense Terms And Conditions 2019 को ध्यान से पढ़ कर फॉलो करके अपने ब्लॉग में अप्लाई करते है तो DEAR आपका  Google Adsense अकाउंट 100%  Approva होगा  इसलिए जहा तक हो सके इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।  

Adsense एक Add Network है जिसको Google ने बनाया है। इसलिए लोग इस पर ज्यादा विश्ववास करते है और हर ब्लॉगिंग करने वाले का पहला  मोटिव Adsense Apporval कराना ही होता है। और भी बहुत सारे Add Network है लेकिन Google के Adsense से अच्छा कोई नही है। इसलिए चलिए जानते है इसकी न्यू 2019 Terms And Conditions के बारे जिनको फॉलो करके हम अपने ब्लॉग को अच्छा बना सकते है-

Google Adsense Terms And Conditions 2019 In Hindi:



यहां पर हम आपको गूगल एडसेंस की नयी पॉलिसी के बारे में बताते हैं| ये आर्टिकल सभी Adsense Users के लिए पढ़ना बहुत ही जरुरी है इसलिए इसे अंत तक ध्यान से पढ़ें और हमे कमेंट करके जरुर बताये 
  1. Google Adsense 2019 के अनुसार आपको कभी भी एडसेंस इस्तेमाल करने से रोक सकता है या आपका अकाउंट Refuse कर सकता है इसके लिए गूगल के पास सम्पूर्ण अधिकार हैं.
  2. Google Adsense 2019 समय -समय पर आपसे आपके एडसेंस की details मांग सकता है, जैसे – आपका फोन नंबर, आपका Address, साथ ही गूगल आपसे आपका Address Proof अपलोड करने को भी कह सकता है.
  3. Address Proof मांगकर गूगल यह चेक कर सकता है कि आपकी उम्र Atleast 18 वर्ष है या नहीं 
  4. आपके पास सिर्फ एक ही Adsense अकाउंट होना चाहिए अगर आपने कई एडसेंस बना रखे हैं तो गूगल कभी भी आपकी  पेमेंट रोक सकता है या आपका अकाउंट सदा के लिए Bain या बंद कर सकता है.
  5. नए Adsense अकाउंट में अब Address Verification के लिए Address Proof अपलोड करना Compulsory है, इसलिए Fake Address से अब अकाउंट ना बनायें.
  6.  अब गूगल हर प्रकार की वेबसाइट पर Adsense के Ads देता था जैसे Image, text, mobile applications,आदि… लेकिन अब गूगल किसी भी Particular Property पर Adsense Service बंद कर सकता है.
  7.  गूगल के किसी भी नियम को ना तोड़ें और ना ही उसके कार्य में कोई Interfere करें अन्यथा आपका अकाउंट बंद कर दिया जायेगा.
  8. Adsense लगातार पॉलिसी में परिवर्तन करता रहता है और आगे भी वह अपनी पॉलिसी में परिवर्तन करने के लिए स्वतंत्र है, कोई भी नया परिवर्तन आने पर 30 दिन उसे पूरी तरह लागू होने में लगेगा .
  9. गूगल आपको केवल Valid Clicks और VaIid Impressions के ही पैसे देगा, गूगल महीने के अंतिम दिनों में पेमेंट Schedule करता है, इस दौरान अगर आपके खाते में कोई Invalid Activity दिखी तो गूगल अकाउंट को तुरंत सस्पेंड कर देगा.
  10. अपनी सभी Bank Details Proper सही तरीके से भरें, अगर आपके Payment आने में किसी प्रकार की देरी होती है या Payment नहीं आता तो इसके जिम्मेदार स्वयं आप हैं, गूगल नहीं 
  11. बैंक आपसे जो भी चार्ज काटता है इसकी जिम्मेदारी बैंक और आपकी है, गूगल को इससे कोई लेना देना नहीं है.
  12. Google  Accounting प्रोसेस के द्वारा आपको पेमेंट भेजता जाती है.

  13. आपके अकाउंट में होने वाली Invalid Activity के हिसाब से आपके Amount से पैसे काटने के लिए गूगल स्वतंत्र है.
  14. अपने Adsense अकाउंट के कोड किसी ऐसी वेबसाइट पर ना लगायें जो आपकी नहीं है| अगर आप किसी दोस्त, मित्र की वेबसाइट पर अपने Ads लगाते हैं तो Google आपसे Verification मांग सकता है कि वह वेबसाइट आपकी ही है या नहीं.
  15. Adsense अकाउंट को खरीदकर या बेचकर Ads लगाना illegal है इसलिए अपनी वेबसाइट पर Genuine तरीके से Approve कराकर ही इसका प्रयोग करें.
  16. गूगल किसी भी समय बिना किसी Prior Notice या Warning दिए ही आपका अकाउंट बंद करने के लिए स्वतंत्र है.

Google Adsense की नयी पॉलिसी की जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये, सभी लोग इस Article को तुरंत अपने सोशल मिडिया पर शेयर करें ताकि सभी लोगों तक यह जानकारी पहुंचाई जा सके ताकि सभी ब्लॉगर को इसके बारे में पता चल जाये   दोस्तों लेटेस्ट आर्टिकल अपने ईमेल में पाने के लिए हमें फॉलो और सब्सक्राइब करे  

Gmail से पैसा कैसे कमाएं [ How to earn money from gmail]

अगस्त 28, 2018 1
Gmail से पैसा कैसे कमाएं [ How to earn money from gmail]
अपने जीमेल अकाउंट (Gmail Account) से पैसे कैसे कमाए  अभी तक शायद आपने जीमेल अकाउंट को प्लेस्टोर और दूसरी वेबसाइट में यूज़ किया होगा लेकिन अब ऐसी वेबसाइट भी आ गयी है जो हमे जीमेल के मेल पढने के पैसा देती है |कई मेल पर आपको अपने जीमेल अकाउंट से signup करना होता है | और signup करते ही आपके अकाउंट में पैसे जुड़ते जाते है | इन रुपयों को आप अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रान्सफर कर सकते है | तो हम आपको ऐसी 5 वेबसाइट के बारे में बता रहे है जो ईमेल पढने के पैसा देती है.



ईमेल पढने के पैसे देनी वाली वेबसाइट


1. MAIL MONEY 

इस वेबसाइट में एक ईमेल पढने से 10-100 रूपए मिल जाते है यदि आप अपने दोस्तों को इस वेबसाइट को रेफर करेंगे तो उनके signup करने से 100 रूपए अलग से मिलते है | अगर आप थोड़ी मेहनत करो तो इस वेबसाइट से महीने के 10000 रूपए कमा सकते है |

Gmail ID कैसे बनाये हिंदी में

2. send earning



इस वेबसाइट में रूपए की जगह डॉलर मिलते है लेकिन आप इन्हें रूपए में भी कन्वर्ट कर सकते है | जब आप इसमें फर्स्ट टाइम signup करते है तो 1 $ बोनस के तौर पर मिलता है | इससे पेमेंट लेने के लिए आपके अकाउंट में कम से कम 30 $ होना चाहिए | यदि इस वेबसाइट में आपने 6 महीने तक लॉग इन नहीं किया तो आपका अकाउंट बंद हो सकता है |

3. case4offers


इस वेबसाइट में signup करते ही 5 डॉलर मिल जाते है | जब आप इस वेबसाइट में गोल्डन मेम्बर बन जाओगे तो पेमेंट आपको सिर्फ 3 दिनों में मिल जायेगा |यह कंटेंट shyam it guru पर उपलब्ध है। इस वेबसाइट में आप ऑनलाइन गेम रेफर करके भी रूपए कमा सकते है |

4. matrixmails



ज्यादा पैसे कमाने ये वेबसाइट आपकी मदद कर सकती है | इस वेबसाइट अगर आप थोड़ी मेहनत करेंगे तो इससे रोज के 1000 रूपए कमा सकते है | इस वेबसाइट में रेफर प्रोग्राम भी है यानि इसमें आपके पास इसका रेफर लिंक होगा उस लिंक को आप फेसबुक whatsapp में जैसी सोशल साईट पर शेयर करके आप अच्छी कमाई कर सकते है |

5. paisalive


इसके नाम से ही जाहिर है ये एक इंडियन वेबसाइट है लेकिन ये वेबसाइट बाकि वेबसाइट की तुलना में काफी कम रूपए देती है इस वेबसाइट को ज्वाइन करते ही 99 रूपए मिल जाते है और इसमें एक ईमेल पड़ने के 1-10 रूपए मिलते है | अगर पेमेंट की बात करे तो पेमेंट सिर्फ 15 दिनों में हो जाता है जो की चेक के रूप में मिलता है |

Important for you::--




Tag :- gmail se paise kese kamnayein in hindi, gmail in hindi, gmail se paise kamaye hindi me, how to earn money from gmail in hindi, earn money from gmail in hindi, earn passive money from gmail in hindi



Google tez डाउनलोड करें और आपको मिलेगा 51 रुपये का reward

अगस्त 12, 2018 0
Google tez डाउनलोड करें और आपको मिलेगा 51 रुपये का reward
जी हां यहाँ हम बात कर रहे हैं गूगल के पेमेंट App tez की। इसका नाम तो आप सबने ही सुना होगा अगर आप इसके बारे में जानते हैं तो आपको यह भी पता होगा कि अगर कोई व्यक्ति इस आप्लिकेशन को डाउनलोड करता है तो उसको 51 रुपये का रिवॉर्ड गूगल की तरफ से दिया जाता है।
जी हां लेकिन इसमें एक शर्त है कि अगर आप google play store से इस app को डाउनलोड करते हैं तो आपको कुछ भी नही मिलेगा जब तक कि आप यह पोस्ट पूरी नहीं पड़ेंगे। लेकिन अगर आप किसी referal code की मदद से ये एप्लीकेशन डाउनलोड करेंगे तो आपको 51 रुपये मिलेंगे।
तो मैं सोचता हूं कि यह आपके लिए बहुत खुशी की बात होगी कि आपको भी बिना कुछ किये 51 रुपये मिल रहे हैं।



आइये जानते हैं Google Tez को कैसे install करना है।


नीचे मैं आपको उच्च steps बताऊंगा उन स्टेप्स को फॉलो करें ।

  • सबसे पहले आपको google tez app डाउनलोड करनी पड़ेगी। आप इस लिंक को क्लिक करके गूगल तेज़ अप्प डाउनलोड करलें
  • डाउनलोड करने के बाद एप्पलीकेशन भाषा चुनने के लिए बोलेगा तो आप अपने अनुसार भाषा चुन लें।
  • इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालें जो serviceable हो। गूगल की तरफ से उसपर OTP भेज जाएगा। अगर वह सिम आपके उसी फ़ोन में होगी तो OTP automatic detect हो जाएगा।
  • अगर जो नंबर आपने sign up करने के लिए यूज़ किया है वह नंबर मोबाइल में नहीं है तो आपको स्वयं OTP डालना पड़ेगा।
  • इसके बाद आपका account tez पर बन जायेगा। account बनने के बाद दाहिनी तरफ के तीन डॉट पर क्लिक करना।



  • इसके बाद सबसे ऊपर दिए हुए Referral Code पर क्लिक करें और उसमें आपसे एक कोड डालने के लिए बोला जाएगा उसमे आप 46r14e डाल दीजिए। और submit पर क्लिक करदें। 
  • क्लिक करने के बाद जब भी आप किसी को कोई transaction करेंगे तब आपको 51 रुपये आपके account में आ जाएंगे। साथ ही ट्रांसक्शन का कुछ cash back भी मिलेगा। 

51 रुपये सीधे और आसान तरीके से प्राप्त करें।

तो दोस्तों जो विधि आपको ऊपर बताई गई थी उस विधि से app download करना और उसकी process थोड़ी लंबी है। नीचे दी गयी लिंक से tez app डाउनलोड करने पर बिना कुछ किये आपको 51 रुपये मिलेंगे जब आप कोई पहला transaction करेंगे। नीचे क्लिक करके Google Tez डाउनलोड करें।

Tez app download करें


इस प्रकार जब आप ऊपर दिए हुए steps को फॉलो करेंगे तो आपको 51 रुपये आपके एकाउंट में आ जाएंगे। 
यह जानकारी आपको केसी लगी। अगर कोई समस्या आये तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। मैं हर कमेंट का उत्तर दूंगा। 

Tag: google tez app kya hai, google tez, google tez se paisa kese kamaye, google tez referral, google tez referral code kya hai.