नमस्कार दोस्तों। Shyamitguru में आपका स्वागत है, Career Tips के इस आर्टिकल में हम जानेगे की कम्प्यूटर से जुड़ी ऐसी कई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखकर आप आज के समय में कही भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. तो चलिए जानते है ऐसी टॉप 5 लैंग्वेज के बारे में-
1. (Java) जावा.
जावा जो की एक प्रोग्रामिंग भाषा है को 1991 में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के तौर पर जावा को बनाया गया था. ओरेकल (Oracle) कंपनी ने इस लैंग्वेज को स्मार्ट टीवी में इस्तेमाल के लिए डेवलप किया था. जावा आज दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में से एक है
जावा जो की एक प्रोग्रामिंग भाषा है को 1991 में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के तौर पर जावा को बनाया गया था. ओरेकल (Oracle) कंपनी ने इस लैंग्वेज को स्मार्ट टीवी में इस्तेमाल के लिए डेवलप किया था. जावा आज दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में से एक है।
2. (JavaScript)जावास्क्रिप्ट.
जावास्क्रिप्ट बहुत ही पोवरफुल्ल प्रोग्रामिंग भाषा है,जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल वेब एप बनाने में किया जाता है. इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि जावा और जावास्क्रिप्ट में एक जैसी लैंग्वेज नहीं हैं. दोनों ही लैंग्वेजेज एक दूसरे से बिलकुल अलग हैं. मॉडर्न वेब को बनाने में जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल किया जाता है. जावास्क्रिप्ट के साथ HTML और CSS का कोर्स भी करना पड़ता है. क्योकि इसके साथ HTML और CSS का प्रयोग भी किया जाता है
जावास्क्रिप्ट बहुत ही पोवरफुल्ल प्रोग्रामिंग भाषा है,जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल वेब एप बनाने में किया जाता है. इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि जावा और जावास्क्रिप्ट में एक जैसी लैंग्वेज नहीं हैं. दोनों ही लैंग्वेजेज एक दूसरे से बिलकुल अलग हैं. मॉडर्न वेब को बनाने में जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल किया जाता है. जावास्क्रिप्ट के साथ HTML और CSS का कोर्स भी करना पड़ता है. क्योकि इसके साथ HTML और CSS का प्रयोग भी किया जाता है। 3. (Objective-C) ऑब्जेक्टिव-C.
C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की सक्सेस देखकर इसी से मिलते जुलते नाम वाले कई लैंग्वेजेज डेवलप की गई. Objective-C भी उन्हीं में से एक लैंग्वेजे थी. इस लैंग्वेज का इस्तेमाल iPhone के एप बनाने में किया जाता है. हालांकि, एप्पल Objective-C के साथ ही कंपनी द्वारा बनाई गई लैंग्वेज का भी ऐप्स बनाने में इस्तेमाल करती है. लेकिन ये Objective-C लैंग्वेज काफी ज्यादा प्रयोग किया जाता हैं ।
4. (Perl) पर्ल.
इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को 80 के दशक में NASA के एक इंजीनियर ने बनाया था. यह इंजीनियरिंग का एक ब्रांच है, इसमें म्यूजिक, मूवी और थियेटर की रिकॉर्डिंग, मिक्सिंग और रिप्रोडक्शन से जुड़ी चीजें पढ़ाई जाती है.पर्ल का इस्तेमाल टेक्स्ट प्रोसेसिंग में किया जाता है ।
5. (C/C++) सी/सी++
C सबसे पुरानी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है. आज भी IT कंपनियों में इसकी सबसे ज्यादा डिमांड है. C लैंग्वेज को 70 के दशक में डेवलप किया गया था. और इसके साथ C++ को भी काफी प्रयोग किया जाता है ।
दोस्तों हमने आपको टॉप 5 लैंग्वेज के बारे में बताया है जिनको सिख कर आप कही भी अच्छी जॉब पा सकते है और इसके साथ ही अच्छी कमाई भी कर सकते है अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कमेंट्स करके हमे जरुर बताये और इसके साथ ही इस आर्टिकल को सोशल साइट्स पर सहरे जरुर करे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें