How to create a search engine for your blog - अपने ब्‍लाग के लिये सर्च इंजन कैसे बनायें - Shyam IT Guru  

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

How to create a search engine for your blog - अपने ब्‍लाग के लिये सर्च इंजन कैसे बनायें

हेल्लो दोस्तों हर बार की तरह shyamitguru के इस आर्टिकल में लेकर आये है कुछ नया और इस बार हम जानेगे की आप अपने ब्लॉग के लिए कस्टम खोज कैसे करें, क्योकि अगर आप एक Blogger है और चाहते हैं कि आपके Blog पर आपके नाम से एक Search Engine भी हो और उसकी Design भी आपकी Choice के हिसाब से ही हो तो यह आर्टिकल आपके लिये काम का हो सकता है। यहॉ हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहा हॅू जिससे आप खुद का Search Engine बना सकते हैं और उसे Design कर सकते हैं। Google द्वारा यह सेवा free प्रदान की गयी है, इसके अलावा  $100 की fee जमा कर आप इसके Other Features का भी Benifits भी उठा सकते हैं। तो चलिए जानते है कीअपने ब्‍लाग के लिये सर्च इंजन बनायें - Create A Search Engine For Your Blog 


अपने ब्‍लाग के लिये सर्च इंजन बनायें - Create A Search Engine For Your Blog 

 Google Custom Search Engine की site को open करें, जैसा की आप नीचे पिक्चर में देख रहे होगे यहॉ आपको Create A Search Engine का बटन दिखाई देखा इस पर क्लिक करें .


इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस प्रकार का एक Form आयेगा, जहॉ Sites to search box में अपने साइट का URL डालिये, जिस नाम से  custom search  बनाना चाहते हैं।

इसके बाद Language Option पर जाकर अपने  custom search  के लिये Language Select कीजिये, अगर आप केवल एक Language जैसे hindi के लिये Search Engine बनाना चाहते हैं तो केवल hindi को Select कीजिये, लेकिन अगर आप All languages के लिये Search Engine बनाना चाहते हैं तो All Language को Select  कीजिये। इतना करने के बाद आप Create बटन पर क्लिक कर दीजिये। 
Create बटन पर क्लिक करने पर आपको यह Message दिखाई देगा, यहॉ आपको Add in to your site - Get code और View it on the web - Public URL  के बटन दिखाई देगें, Add in to your site - Get code पर click करने पर आपको यह Code दिखाई देगा 
इस code को copy कर अपने Blog Template में Paste कर लीजिये, paste कहॉ करना है उसका तरीका  see HTML example बटन को Click कर सकते हैं। अब बात करते हैं, View it on the web - Public URL की इस पर क्लिक करने से आपको यह पता चलेगा कि आपका सर्च इंजन आपके ब्लॉग  पर आने वाले यूजर को कैसा दिखाई देगा। और कैसा लगेगा ये भी आप चेक कर सकते है इस पर क्लिक करके,

 तो दोस्तों हमें आपको इस आर्टिकल बताया है की आप पने ब्लॉग के लिए अपने ब्‍लाग के लिये सर्च इंजन बनायें - 'Create A Search Engine For Your Blog ' और अपने ब्लॉग के नाम से Custom Search कैसे बनाये, आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट्स करके जरुर बताये और हमारे आर्टिकल को शेयर जरुर करे, हमारे Latest artical डायरेक्ट अपने ईमेल में पाने के लिए हमे Follow जरुर करे,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें