Shyam IT Guru: Notepad Tutorial  

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

Notepad Tutorial लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Notepad Tutorial लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

How to protect files using Notepad [Notepad se files ko kese protect krein in hindi]

नवंबर 06, 2018 0
How to protect files using Notepad [Notepad se files ko kese protect krein in hindi]
आप अपने नोटपैड का इस्तेमाल पासवर्ड protected फोल्डर बनाने के लिए भी कर सकते है , इसे बनाने के लिए –

  • पहले अपना नोटपैड open करिए.
  • निचे लिखे कोड को copy करिए और अपने नोटपैड में paste करिए.
  • @ECHO OFF
    title Folder Private
    if EXIST “Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}” goto UNLOCK
    if NOT EXIST Private goto MDLOCKER
    :CONFIRM
    echo Are you sure you want to lock the folder(Y/N)
    set/p “cho=>”
    if %cho%==Y goto LOCK
    if %cho%==y goto LOCK
    if %cho%==n goto END
    if %cho%==N goto END
    echo Invalid choice.
    goto CONFIRM
    :LOCK
    ren Private “Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}”
    attrib +h +s “Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}”
    echo Folder locked
    goto End
    :UNLOCK
    echo Enter password to unlock folder
    set/p “pass=>”
    if NOT %pass%== shyamitguru goto FAIL
    attrib -h -s “Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}”
    ren “Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}” Private
    echo Folder Unlocked successfully
    goto End
    :FAIL
    echo Invalid password
    goto end
    :MDLOCKER
    md Private
    echo Private created successfully
    goto End
    :End
  • shyamitguru यह आपका पासवर्ड है और आप इसे अपने कोड में change भी कर सकते हैं.
  • अपने फाइल को private.bat नाम से सेव करिए और फाइल टाइप को  All Files (*.*) करिए.
See this : 

Ms word में macro का उपयोग कैसे करें ------


  • अब जब आप private.bat को क्लिक्क करेंगे तब आपको एक प्राइवेट फोल्डर दिखेगा जिसमे आप अपना डाटा रख सकते हैं.
  • फिर अपने प्राइवेट फोल्डर को बंद कर दीजिये फिर आपके डाटा को कोई अन्य व्यक्ति access नहीं कर पायेगा.

Desktop se new notepad document kese banayein

अगस्त 25, 2018 1
Desktop se new notepad document kese banayein
Dosto aaj ke is article me main aapko btane ja raha hu ki kis prakar hum desktop par seedhe ek notepad document ko open kr skte hain. Desktop par document bnane ke liye aapko simple se steps follow krne ki avsykata hai. 

How to open notepad from desktop



  • Desktop se notepad ko open krne ke liye desktop par kahi bhi right click kre 





  • jab aap desktop par right click krenge to aapko bahut saare options dikhayi denge. Neeche aapko ek "NEW" option dikhayi dega uspr click kre




jab aap new par click krenge to aapko new chij open krne ke liye is prakar ek window popup hoker aayegi. 
isme aap "TEXT DOCUMENT" par click kro. to aapko new notepad khul jayega.


is prakar aapko ek new notepad dikhayi dega. jiski madad se aap text document create kr skte hain. notepad ka file extension .txt hota hai.

TAG: How to open text document, how to open notepad in hindi, how to open notepad from desktop in hindi, notepad kese open kre in hindi, notepad in hindi, notepad tutorial in hindi

Notepad क्या है – What is Notepad?

अगस्त 23, 2018 0
Notepad क्या है – What is Notepad?

Notepad क्या है?

Notepad एक साधारण लेकिन उपयोगी text editor है जो Windows के हर संस्करण मे सम्मिलित होता है. Notepad उपयोक्ता (users) को plain text file खोलने, पढ़ने तथा बनाने में सहायता करता है. Notepad में तैयार Text फाईल को ‘.txt’ extension के साथ रक्षित (save) किया जाता है. Notepad की विंडो कुछ इस प्रकार कि दिखाई देती है.


जब आप Notepad को अपने कम्प्युटर में Open कर देखेंगे तब आपके सामने ये Notepad विंडो खुलकर सामने आती है. आप अभी Notepad Open कर अपने कम्प्युटर मे Notepad विंडो को देख सकते है और यदि आप Notepad open करना नही जानते है तो कोई बात नही आप ‘Notepad को कैसे Open करें’  Tutorial को पढ़कर ये सीख सकते है. इस Tutorial मे Notepad को कई तरीकों से Open करना सीखाया गया है.

कम्प्यूटर से मोबाइल पर करें कॉल
Notepad विंडो को कई भागों में बांटा गया है. आइए Notepad विंडो के प्रत्येक भाग को क्रम से जानते है.



1. Title bar

Title bar Notepad विंडो का सबसे ऊपरी भाग है. इस बार पर Notepad मे बनाई गई फाईल के नाम को दिखाया जाता है. जब तक फाईल को रक्षित (save) नही किया जाएगा फाईल का नाम नही दिखाया जाता है और वहां “Untitled” लिखा होता है. जैसे ही हम फाईल को किसी नाम से रक्षित (save) करते है तब “Untitled” के स्थान पर फाईल नाम दिखाया जाता है. Title bar के दांये कोने में तीन बटन होते है. इन तीन बटन में पहला बटन “Minimize” होता है जिस पर क्लिक करने से Open Program Task Bar में आ जाता है. दूसरा बटन “Maximize or Restore down” होता है. यह बटन विंडो की width को कम या ज्यादा करने का कार्य करता है. और तीसरा बटन “Close button” है जो प्रोग्राम को बंद करने का कार्य करता है.

विंडोज 7 या विंडोज 8 को विंडोज 10 में अपग्रेड कीजिये

2. Menu bar

Menu bar Notepad विंडो का दूसरा भाग है जो title bar के बिल्कुल नीचे होती है. इस बार मे कई विकल्प होते है जो Notepad में फाईल बनाते समय काम में लिए जाते है. Menu Bar का Notepad में बहुत अहमियत होती है. क्योंकि सारी Editing Tools इसी Bar में होते है, जिन्हें आप Menu कहते है. इसलिए इस Bar का बहुत Importance होता है.

3. Status bar

Status Bar Notepad विंडो का एक और भाग है जो text area के बिल्कुल ऊपर होती है. यह बार mouse cursor की स्थिति को दिखाती है. इस बार कि सहायता से cursor की स्थिति को आसानी से जाना जा सकता है. आप चाहे तो इस बार को छिपा भी सकते है. और जब आप चाहे इसे दिखा सकते है.

How to open Notepad from Desktop


4. Text Area

Text area Notepad का सबसे मह्त्वपूर्ण भाग है. और यह Notepad विंडो का सबसे बडा तथा मध्य भाग होता है. इसी क्षेत्र मे Text को लिखा जाता है. Notepad में तैयार किए जाने वाले सभी Documents के शब्दों को इसी area में लिखा जाता है.

Important from this blog:-


Notepad को कैसे Open करते है?

अगस्त 23, 2018 0
Notepad को कैसे Open करते है?

Notepad को कैसे Open करें?

अपने कम्प्युटर में Notepad को open करना बहुत आसान है. इस Tutorial के माध्यम से आपको Notepad को Open करने के कई तरीके बताएं जाएंगे. इनका अध्ययन करने के बाद आप अपने कम्प्युटर में आसानी से Notepad Open कर पाएंगे. यह Tutorial Windows 7 पर तैयार किया गया है. इसलिए हो सकता है जो तरीका यहाँ बताया जा रहा है. यह आपके कम्प्युटर में कुछ अलग हो.



आपको बताते चले कि यह अंतर, आप Windows का कौनसा संस्करण उपयोग में ले रहे है, पर निर्भर करता है. जो तरीका इस पाठ में सीखाया जा रहा है यह लगभग Windows के हर संस्करण मे समान ही होता है इसलिए आप ज्यादा चिंता न करे बस दिखावट में थोडा बहुत अंतर हो सकता है. चलो नीचे एक-एक करके Notepad को open करने के तरीकों का अध्ययन करते है.


Notepad को Open करने की विधियाँ

विधि 1.


यह तरीका बहुत ही आसान और जाना-माना है. और कम्प्युटर में ज्यादातर इसी तरीके से अपने मन पसंद Software को Open किया जाता है. इस विधि से “MS Notepad” को हम सिर्फ चार क्लिक से Open कर सकते है. चलो हम भी Notepad को इस तरीके से Open करना सीखे.

इस विधि का संक्षिप्त रूप


1. “Windows Start Button” पर क्लिक करें. या फिर की-बोर्ड से “Windows logo key” दबाए.
2. फिर “All Programs” पर क्लिक करें.
3. इसके बाद “Accessories” पर क्लिक करें.
4. और फिर “Notepad” पर क्लिक करें और “MS Notepad” आपके सामने है.

इस विधि का विस्तार रूप


1. सबसे पहले “Windows Start Button” पर क्लिक करें. यह आपको अपने कम्प्युटर window में नीचे बांयी ओर मिलेगा. इस बटन कि दिखावट आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के संस्करण पर निर्भर करती है, क्योंकि “Windows” के हर संस्करण में इस बटन की दिखावट अलग‌-अलग है.
2. इसके बाद आपको “All Program” पर क्लिक करना है जो आपको नीचे ‘Menu Bar’ में हरे तीर से दर्शाया गया है. यह menu window “Windows Start Button” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आती है.
3. “All Programs” पर क्लिक करने पर आपको “Menu Bar” से “Accessories” पर क्लिक करना है.
4. “Accessories” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो “Menu Bar” खुलकर आती है उसमे से आपको “Notepad” पर क्लिक करना है.
5. “Notepad” पर क्लिक करने के बाद “MS Notepad” आपके सामने Open हो जाएगा. और Notepad Window आपके सामने होगी.


विधि 2.


1. सबसे पहले “Windows Start Button” पर क्लिक करें.
2. फिर आपको “Windows Search Box” में ‘notepad’ लिखना है.
win_search_box_notepad
3. इसके बाद आप “Enter” बटन दबाएं और आपके सामने “MS Notepad” open हो गया है.

विधि 3.


1. सबसे पहले “windows key + R” की-बोर्ड के माध्यम से दबाए
2. इस शॉर्टकट को दबाने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार की window खुल कर आएगी.
run_screen
3. यह विंडॉज का ‘run box’ है इसके सर्च बॉक्स में आपको “notepad” या ‘NOTEPAD’ लिखना है. याद रखें की जैसे यहां ‘notepad’ या ‘NOTEPAD’ को लिखा गया है इसे हू-ब-हू लिखना है इसमे स्पेस नही देना है.

run_screen_notepad
4. इसके बाद आप माउस से ‘OK’ पर क्लिक करें या फिर की-बोर्ड से “Enter” बटन दबाएं और आपके सामने “MS Notepad” Open हो जाएगा.

विधि 4.


यह विधि सबसे छोटी और आसान है. इसमे आपको सिर्फ एक क्लिक करना है और “MS Notepad” आपके सामने खुल जाएगा. चलो इस विधि का अध्ययन करें.
1. अपने डेस्कटॉप पर “MS Notepad” का आइकन खोजें
2. जब आपको यह दिख जाए तो इस पर ‘Mouse’ को ले जाए तो आप देखेंगे कि इसे एक वर्ग ने घेर लिया है. अब इस आइकन पर अपने ‘Mouse’ की बांयी क्लिक को दो बार (double-click) जल्दी से दबाएंगे तो ‘MS Notepad’ open हो जाएगा.
3. यदि आपने ‘MS Notepad’ को ‘Taskbar’ पर पिन किया हुआ है तो आप ‘MS Notepad’ आइकन पर एक क्लिक कर ‘MS Notepad’ open कर सकते है.

Important from this blog: