Windows में software कैसे install करें? [ How to install software in Windows computer] - Shyam IT Guru  

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

Windows में software कैसे install करें? [ How to install software in Windows computer]

हेलो दोस्तों, आप यह तो जानते ही होंगे बिना सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर में कुछ भी नहीं किया जा सकता सॉफ्टवेयर कंप्यूटर की आत्मा होती है और हम भी कंप्यूटर का इस्तेमाल सॉफ्टवेयर के जरिये ही कर पाते है।

आज हम इसी सॉफ्टवेयर के बारे में एक बार फिर बात करेंगे और जानेंगे की computer में software कैसे install करें और इसको कैसे इस्तेमाल करें इससे पहले हम सॉफ्टवेयर के बारे में काफी कुछ जान चुके है, अगर आप नहीं जानते है तो निचे दिए links पर क्लिक करके पड़ सकते है। तो आइये जानते है की Windows Computer में software कैसे install करें?





सॉफ्टवेयर क्या है?


सॉफ्टवेयर क्या है इस बारे में हम पहले डिटेल में जान चुके है इस लिए हम अभी सिर्फ इसकी इंट्रोडक्शन ही जानेंगे।

दोस्तों, कंप्यूटर के दो भाग होते है; पहला हार्डवेयर जो हमारे सामने होता है और जिस हम अपने हाथो से छु सकते है आमतोर पर हार्डवेयर कंप्यूटर के मशीनी भाग को कहते है और दूसरा होता है सॉफ्टवेयर जो और कुछ नहीं बस उस हार्डवेयर को चालाने के लिए कुछ आदेशो का समूह होता है जो कंप्यूटर की भाषा जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (programming language) कहते में लिखा होता है।

Do you know?



Computer में software कैसे install करें?


Computer में सॉफ्टवेयर install करना नए users के लिए थोडा कठिन काम होता है क्यूंकि सॉफ्टवेयर install करते समय हमें कुछ ऐसे काम करने होते है जो नए users को नहीं पता होता है और कई सारे सॉफ्टवेयर के तो इनस्टॉल करने के तरीके भी अलग अलग होते है जिससे कई users उलझन में भी पड़ जाते है।

लेकिन सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना उतना भी मुस्किल नहीं होता जितना की हम शुरुआत में उसे समझते है; लेकिन इन्हें इनस्टॉल करने के लिए आपको कुछ कॉमन बाते पता होनी चाहिए जिससे आप सॉफ्टवेयर आसानी से इनस्टॉल कर पाएं।

(यह सिखने के लिए आपको निचे दी गयी बातो को step-by-step फॉलो करना होगा)



Windows Computer में software कैसे install करें?

आइये जानते है की windows कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर कैसे install करते है?


DVD या CD के जरिये



स्टेप 1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर की CD या DVD डाले।

स्टेप 2. अब कुछ समय बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक पॉपअप डायलॉग खुलेगा जिसमे आपसे सॉफ्टवेयर को RUN करने के लिए पूछा जाएगा इसमें आपको OK पर क्लिक करना है।

अगर आपके सामने ऐसा कोई पॉपअप ना आए तो आप "My Computer" या "This PC" में जाकर अपनी CD या DVD rom ड्राइव को ओपन करके "setup.exe" या "install.exe" पर क्लिक करके उसे ओपन कर सकते है।

Windows Computer में software कैसे install करें
Windows Computer में software कैसे install करें


स्टेप 3. अब आपसे "Access Permission" मांगी जाएगी जिसमे आपसे आपके कंप्यूटर के administrator password मांगे जा सकते है जिन्हें आपको भरना पड़ेगा। password भरने के बाद "Yes" पर क्लिक करना है।

स्टेप 4. अब आपके सामने दूसरा डायलॉग बॉक्स खुलेगा जिसमे सॉफ्टवेयर का नाम और एक welcome मेसेज लिखा होगा और इस डायलॉग में निचे की तरफ दो बटन भी होंगे "Next" और "Cancel" आपको "Next" पर क्लिक करना है।

Windows Computer में software कैसे install करें
Windows Computer में software कैसे install करें


स्टेप 5. अब आपको सॉफ्टवेयर का License पड़ने के लिए बोला जाएगा और पुछा जाएगा की यह आपको accept है या नहीं यहाँ पर आपको "I accept this license agreement" को select करके "Next" पर क्लिक करना है।

स्टेप 6. अब आपसे सॉफ्टवेयर के लिए डायरेक्टरी यानी एक फोल्डर पुछा जा सकता है की सॉफ्टवेयर कोन से फोल्डर में इनस्टॉल करना है। में recommend करूँगा की आप इसे change ना करें; और "Next" पर क्लिक कर दें।

Ye bhi jaane:-----



Windows Computer में software कैसे install करें
Windows Computer में software कैसे install करें


स्टेप 7. अब आपके सामने एक लिस्ट आएगी जो यह बताएगी की आपके कंप्यूटर में यह सॉफ्टवेयर कोन से फोल्डर में इनस्टॉल होने वाला है, आपको यह सब देखकर install बटन पर क्लिक करना है।

Windows Computer में software कैसे install करें
Windows Computer में software कैसे install करें


स्टेप 8. अब आपका सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होना शुरू हो जाएगा।

Windows Computer में software कैसे install करें
Windows Computer में software कैसे install करें


स्टेप 9. कुछ समय बाद यह इनस्टॉल हो जाएगा और आपकी screen पर एक option दिखाई देगा कुछ इस तरह "Launch this software" जिसको आप सेलेक्ट करके "Finish" बटन पर क्लिक कर दें।

Windows Computer में software कैसे install करें
Windows Computer में software कैसे install करें


स्टेप 10. अब आप देख पाएंगे की आपका सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होने के बाद ओपन भी हो चूका है।

सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने के बाद एक बार अपने कंप्यूटर को restart जरूर कर लें। (कई सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होने के बाद आपके कंप्यूटर को आटोमेटिक restart कर देते है तो ऐसे में अगर सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होने के बाद आपका कंप्यूटर restart हुआ है तो घबराने की कोई बात नहीं है)।




इन्टरनेट से


Internet से software भी आप बिलकुल वैसे ही download कर सकते है जैसे की आप दूसरी चीज़े जैसे document, audio, video, photos आदि चीज़े download करते हैं। इसके लिए -

स्टेप 1. सबसे पहले उस वेबसाइट पर जाएं जहाँ से आप सॉफ्टवेयर download करना चाहते हैं।

download software to install
download software to install


स्टेप 2. अब अपने जो सॉफ्टवेयर आपको download करना है उसपर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब "Download"  लिंक पर क्लिक करें।

download software to install
download software to install


स्टेप 4आपका सॉफ्टवेयर download होना शुरू हो जाएगा जिसे आप downloads फोल्डर में जाकर डबल क्लिक करके ओपन कर सकते है।

स्टेप 5. ओपन करने के बाद आपको इसे ठीक वैसे ही इनस्टॉल करना है जैसे हमने अभी CD और DVD वाले सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल किया था।
स्टेप 6इनस्टॉल करने के बाद आपको अपने कंप्यूटर को restart करना है।




download software to install
download software to install

स्टेप 7. restart होने के बाद आपका सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होने के लिए तैयार है।

इन्टरनेट से सॉफ्टवेयर या गेम download करते समय इस बात का ध्यान रखें की आप एक trusted और अच्छी वेबसाइट से ही download करें।




Apple computer me software kese install krein

Linux me software kese install krein


Adhik jane is website se:------


1 टिप्पणी:

  1. Windows में Software कैसे Install करें? [ How To Install Software In Windows Computer] - Shyam It Guru >>>>> Download Now

    >>>>> Download Full

    Windows में Software कैसे Install करें? [ How To Install Software In Windows Computer] - Shyam It Guru >>>>> Download LINK

    >>>>> Download Now

    Windows में Software कैसे Install करें? [ How To Install Software In Windows Computer] - Shyam It Guru >>>>> Download Full

    >>>>> Download LINK

    जवाब देंहटाएं