यहां जिस तरीके की हम बात कर रहे हैं वह वॉट्सऐप के फीचर ‘Archive’ है. इस फीचर आप अपनी किसी भी चैट या ग्रुप को आसानी से छुपा सकते हैं और ज़रुरत पड़ने पर कभी भी एक्सेस कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस.
>>सबसे पहले WhatsApp ओपेन करें.>>अब ‘Chats’ सेक्शन पर जाएं, यहां उस Chat पर देर तक टैप करें जिसे आपको हाइड यानी कि छुपाना है.
>>अब टॉप बार से ‘Archive icon’ को सेलेक्ट करें.
>>इससे आपकी चैट आर्काइव (Archive) हो जाएगी और ये आपको चैट स्क्रीन पर नहीं दिखाई देगी.
NOTE: एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में आर्काइव की गई सारी चैट्स, Chat Screen के सबसे नीचे होती है.