MS Word में sum, subtract फार्मूला कैसे लगाएं [How to use sum, subtract formula in MS Word] - Shyam IT Guru  

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

MS Word में sum, subtract फार्मूला कैसे लगाएं [How to use sum, subtract formula in MS Word]


अाप MS WORD में table आदि बनाते हैं और अगर उसमें कुछ calculation करनी हो तो आप उसे Copy कर Excel में ले जाते हैं और फिर दोबारा MS WORD में Pest करते हैं तो अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है आप MS WORD में table में SUM, AVERAGE, COUNT, MAX, MIN formula को भी Use कर सकते हैं, आईये जानते हैं MS WORD में भी लगायें SUM formula (Hindi) Super Trick 👍



MS WORD में भी लगायें SUM formula (How To Use SUM formula in MS Word) 


  • जिस भी Table के सेल में SUM formula लगाना चाहते हैं उसमें Click कीजिये
  • अब Keyboard से Ctrl+F9 प्रेस कीजिये
  • ऐसा करते ही उस सेल में कुछ इस प्रकार से {} Bracket आ जायेगें 
  • अब इन {} Bracket के बीच में आपको SUM formula टाइप करना है कुछ इस प्रकार 
  • अगर आप ऊपर से नीचे SUM करना चाहते हैं तो आपकाे टाइप करना होगा =SUM(ABOVE) 
  • इस प्रकार अगर आप ऊपर से नीचे SUM करना चाहते हैं तो टाइप कीजिये =SUM(BELOW)
  • और अगर left में दिये गये row का SUM करना चाहते हैं तो टाइप कीजिये=SUM(LEFT)
  • अगर SUM करने के बाद आपने Table में कोई बदलाव किया है तो Excel की तरह इसमें formula अपने आप अपडेट नहीं हाेता है Formula Update करने के लिये आपकाे SUM वाले सेल पर Right-click और Update field को सलैक्‍ट करना होगा या Keyboard से Ctrl+F9 प्रेस करना होगा, इससे भी Formula Update हो जाता है 
  • जैसे SUM formula के साथ LEFT, RIGHT, ABOVE, BELOW का इस्‍तेमाल किया जाता है उसी तरह MS WORD आप AVERAGE, COUNT, MAX, MIN, PRODUCT, SUM को भी LEFT, RIGHT, ABOVE, BELOW के साथ इस्‍तेमाल कर सकते हैं
Ye bhi Padhe:-


Tag - sum formula in word, multiply formula in word, word table formula subtract, how to write formula in word, ms word formula list, update formula in word table automatically, insert formula in word 2013, Add calculating rows and columns to a Word table, How to insert formula to sum a column or row of table in Word

1 टिप्पणी:

  1. Ms Word में Sum, Subtract फार्मूला कैसे लगाएं [How To Use Sum, Subtract Formula In Ms Word] - Shyam It Guru >>>>> Download Now

    >>>>> Download Full

    Ms Word में Sum, Subtract फार्मूला कैसे लगाएं [How To Use Sum, Subtract Formula In Ms Word] - Shyam It Guru >>>>> Download LINK

    >>>>> Download Now

    Ms Word में Sum, Subtract फार्मूला कैसे लगाएं [How To Use Sum, Subtract Formula In Ms Word] - Shyam It Guru >>>>> Download Full

    >>>>> Download LINK

    जवाब देंहटाएं