Shyam IT Guru: Cyber Tech  

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

Cyber Tech लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Cyber Tech लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

अब आ रहा है xiaomi का बेहतरीन स्मार्टफोन स्नैप ड्रैगन 875 के साथ [ xiaomi new smart phone may release in Early 2021]

सितंबर 11, 2020 0
अब आ रहा है xiaomi का बेहतरीन स्मार्टफोन स्नैप ड्रैगन 875 के साथ [ xiaomi new smart phone may release in Early 2021]

 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 875 और अंडर डिस्प्ले कैमरा वाला Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन 2021 की शुरुआत में जारी किया जा सकता था

Xiaomi Mi 11 with Snapdragon 875



एक संभावित Xiaomi Mi 11 एक प्रसिद्ध टिपस्टर के अनुसार 2021 के पहले कुछ महीनों में जारी किया जा सकता है। प्रीमियम Xiaomi स्मार्टफोन, जो उम्मीद की जा रही थी कि Mi 11 हो सकता है और एक अंडर-डिस्प्ले कैमरा की सुविधा होगी, एक अज्ञात Vivo फोन में शामिल हो जाएगा और अफवाह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 875 SoC को स्पोर्ट करने वाले पहले डिवाइसों में से एक बन जाएगा। ऐसा प्रतीत होता है कि Xiaomi पहले से ही ठीक है स्नैपड्रैगन 875-पावर्ड स्मार्टफोन के संबंध में नियोजन चरण में आगे, जो कि सुझाव दिया गया है कि यह अच्छी तरह से Xiaomi Mi 11 (या यहां तक कि Xiaomi Mi 20) के साथ हो सकता है, अगर चीनी ओईएम एक नया मॉडल-नंबरिंग सिस्टम चुनता है, जैसे कि यह नहीं है Mi नोट 10)। सम्मानित टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने संभावित आगामी फ्लैगशिप डिवाइस के बारे में कुछ नए विवरण पेश किए हैं।

लीकर के अनुसार, Xiaomi और Vivo में कुछ स्नैपड्रैगन 875 स्मार्टफोन हैं, जिनमें "स्प्रिंग फेस्टिवल से पहले" की संभावित रिलीज की तारीख है। स्प्रिंग फेस्टिवल चीनी नव वर्ष का एक और नाम है, जो 2021 के लिए 12 फरवरी को शुरू होता है, इसलिए ऐसा लगता है कि आने वाले महीनों में दिखने वाले Xiaomi Mi 11 के और अधिक संकेत हो सकते हैं।

Xiaomi के इस अगले संभावित प्रीमियम-मूल्य वाले फ्लैगशिप डिवाइस के बारे में अफवाहें कुछ समय से चल रही हैं, और एक अफवाह जो दूसरों की तुलना में अधिक पॉपअप लगती है, वह यह है कि Mi 11 एक अंडर-डिस्प्ले कैमरा (UDC) को स्पोर्ट करेगा स्मार्टफोन को फुल-स्क्रीन डिस्प्ले की अनुमति देने के लिए सिस्टम। Xiaomi ने हाल ही में एक संशोधित Mi 10 अल्ट्रा डिवाइस के साथ अपनी तीसरी पीढ़ी के UDC समाधान को दिखाया है, SD 875-संचालित डिवाइस के लिए यह विशेष सुविधा एक संभावना प्रतीत होती है।


Source: @stationchat

Another 17 Apps are hitted by malware कहीं आपके फोन में तो नहीं है यह एप्लीकेशन

सितंबर 11, 2020 4
Another 17 Apps are hitted by malware कहीं आपके फोन में तो नहीं है यह एप्लीकेशन

 ऐप स्टोर से जिन 17 ऐप को निकाला गया है, वे सभी जोकर नामक मैलवेयर के एक नए संस्करण से प्रभावित थे।




ये 17 ऐप्स अब प्ले स्टोर पर नहीं हैं और अगर आपके पास इनमें से कोई भी स्मार्टफोन है तो आपको इन्हें अभी डिलीट करना होगा।

जुलाई और सितंबर के दूसरे सप्ताह के बीच, Google ने मालवेयर से संक्रमित होने के लिए प्ले स्टोर से 17 ऐप्स को हटा दिया है। इस साल जुलाई में पहले 11 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और इसके कुछ दिन पहले छह और थे। ये सभी 17 ऐप्स अब Google Play Store पर नहीं हैं और इन्हें डाउनलोड नहीं किया जा सकता है।

ऐप स्टोर से जिन 17 ऐप को निकाला गया है, वे सभी जोकर नामक मैलवेयर के एक नए संस्करण से प्रभावित थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेक प्वाइंट के शोधकर्ताओं ने इस साल जुलाई में उन 11 ऐप्स की खोज की, जो मैलवेयर से संक्रमित थे, Google इन ऐप्स को 2017 से ट्रैक कर रहा था।

उन 11 ऐप्स को हटा दिए जाने के बाद, कुख्यात जोकर मालवेयर छह नए ऐप में फिर से Google Play Store पर आ गया जिसे अब खींच लिया गया है। साइबरसिटी फर्म प्रेडियो के अनुसार, ऐप स्टोर से खींचने से पहले इन छह ऐप्स ने लगभग 200,000 डाउनलोड किए थे।

यहां उन 17 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है:
  • com.imagecompress.android
  • com.contact.withme.texts
  • com.hmvoice.friendsms
  • com.relax.relaxation.androidsms
  • com.cheery.message.sendsms (two different instances)
  • com.peason.lovinglovemessage
  • com.file.recovefiles
  • com.LPlocker.lockapps
  • com.training.memorygame
  • com.remindme.alram
  • Convenient Scanner 2
  • Safety AppLock
  • Push Message- Texting & SMS
  • Emoji Wallpaper
  • Separate Doc Scanner
  • Fingertip GameBox
ये 17 ऐप्स अब प्ले स्टोर पर नहीं हैं और अगर आपके पास इनमें से कोई भी स्मार्टफोन है तो आपको इन्हें अभी डिलीट करना होगा।

यह जोकर मैलवेयर जो इन ऐप्स को संक्रमित करता है, एक दुर्भावनापूर्ण बॉट है जिसे फ्लीसवेयर के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इस प्रकार के मैलवेयर का मुख्य कार्य क्लिकों का अनुकरण करना है और उपयोगकर्ताओं को इसके बारे में सीखे बिना अवांछित भुगतान की गई प्रीमियम सेवाओं की सदस्यता के लिए एसएमएस को रोकना है। जोकर संभव के रूप में छोटे कोड का उपयोग करता है और अच्छी तरह से यह पता लगाने के लिए मुश्किल है कि एक बहुत ही विचारशील पदचिह्न उत्पन्न करने के लिए छुपाता है।

Google ने ब्रेड की पहचान की (जोकर के रूप में भी जाना जाता है) जो कि 2017 में एक बड़े पैमाने पर बिलिंग धोखाधड़ी परिवार है जो उन ऐप्स की पहचान करता है जो केवल एसएमएस धोखाधड़ी के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।

Google ने इस साल की शुरुआत में एक ब्लॉगपोस्ट में लिखा था कि प्ले स्टोर ने नई नीतियों को पेश किया है और सुरक्षा को कम किया है और ब्रेड एप्स को अंतराल की खोज करने के लिए लगातार पुनरावृति के लिए मजबूर किया गया है और कोशिश करने और अनिर्धारित जाने के लिए बस हर क्लोकिंग और ऑब्सफिकेशन तकनीक के बारे में उपयोग किया है।

"इनमें से कई नमूने विशेष रूप से प्ले स्टोर में खिसकने के प्रयास के लिए डिज़ाइन किए गए प्रतीत होते हैं और अन्यत्र नहीं देखे जाते हैं," Google ने लिखा।

[How to compress Huge size files into small size] बदलें बडी फाइलाें को छोटे साइज में

अगस्त 04, 2020 0
[How to compress Huge size files into small size] बदलें बडी फाइलाें को छोटे साइज में
Big files big problems, क्‍योंकि इनको Computer में save करके रखो तो Harddisk जगह घेरती है, और Email के साथ भेजी भी नहीं जा सकती हैं, इस problem से निबटने के लिये इनको compress कराना सबसे अच्‍छा तरीका है। इससे Large size Files को small size में compress किया जा सकता है। साथ ही Easily transfer भी किया जा सकता है। If you want to compress a large data into small size, तो हमारे पास आपके लिये एक Tool है। इससे आप large file को small size में compress करा सकते हो। इसका नाम है WINRAR तो आइये जानते हैं इसके बारे में -


WinRAR एक छोटा और Useful Software है, इससे आप Computer की Large size Files को Compress करने के साथ-साथ password protect भी कर सकते हैं-

कॉम्‍प्रेस कैसे करें - (How Compress)

जिस File या Folder को Compress करना हो, उस पर Mouse से राइट क्लिक करें, तथा Add to Archive को सलैक्‍ट करें, ऐसा करने से आपके सामने एक विण्‍डो ओपन हो जायेगी, इस विण्‍डो में Compress सम्‍बन्‍धी कई सारे Option दिये गये हैं, यहॉ Compression Mathrd में अगर आप normal mode के बजाये अगर आप best mode चुनेगें तो आपकी File ज्‍यादा Compressed हो जायेगी, यानि बहुत कम साइज की हो जायेगी और अगर केवल Store को चुनेगें तो केवल Zip में बदल जायेगी। 

File या Folder को पासवर्ड सुरक्षा Password Security देने के लिये जब आप Add to Archive करें, तब खुली हुई विण्‍डो में set password पर क्लिक करें और पासवर्ड डाल दें, जब password लगायें तो यहॉ Encrypt File Names पर टिक अवश्‍य लगाइयें, इससे क्‍या होगा कि आपकी RAR के अन्‍दर क्‍या है, यह बिना password डाले यह कोई नहीं देख पायेगा। अगर आपने Encrypt File Names पर टिक नहीं लगाया है, तो File खुलगी तो नहीं लेकिन यह पता लगाया जा सकता है या देखा जा सकता है कि आपने कौन सी File को कॉम्‍प्रेस कराया है। 

कॉम्‍प्रेस फाइल को कैसे खाेलें 

कॉम्‍प्रेस की गयी फाइल पर राइट क्लिक कीजिये, और Extract Here या Extract to FileName/ पर क्लिक कीजिये, इन दोनों के अलग-अलग काम हैं, अगर आप Extract Here पर क्लिक करते हो तो Compressed file के अन्‍दर की सभी फाइलें वहीं Extract हो जायेंगी, और अगर आप Extract to FileName/ (यहॉ FileName का मतलब आपकी कॉम्‍प्रेस की गयी फाइल के नाम से है) पर क्लिक करते हो तो एक फोल्‍डर में आपकी सारी फाइल Extract हो जायेंगी।

USB Pen Drive पर अपनी फोटो कैसे लगाते है | Cool Computer Trick

अगस्त 04, 2020 0
USB Pen Drive पर अपनी फोटो कैसे लगाते है | Cool Computer Trick
दोस्तों इस पोस्ट में आपको बहुत रोचक और Cool Computer Trick के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसमें आप Pen Drive पर या अपने यूएसबी फ्लैश ड्राइव पर उसके Icon की जगह पर अपना Photo लगा सकते हैं बहुत सारे लोग एक ही जगह पर काम करते हैं और उनकी एक जैसी पेन ड्राइव होती हैं क्योंकि कभी कभी आपस में बदल भी जाती हैं लेकिन अगर आप अपनी पेनड्राइव पर अपना फोटो लगा लेंगे तो उसके बदलने के चांसेस कम रहेंगे और यह कूल भी लगेगा तो आइए जानते हैं कि आप कैसे अपने पेनड्राइव पर अपना फोटो लगा सकते हैं - USB Pen Drive पर अपनी फोटो कैसे लगाते है | Cool Computer Trick
 दोस्तों पेनड्राइव पर अपना फोटो लगाने के लिए सबसे पहले अपने पेन ड्राइव को अपने कंप्यूटर में इंसर्ट कीजिए और इस पर राइट क्लिक करके इसे फॉर्मेट कर लीजिए


  • अब जिस भी फोटो को आप अपनी पेनड्राइव में लगाना चाहते हैं उस पर राइट क्लिक करके उसे एमएस पेंट में ओपन कीजिए और क्रॉप टूल की सहायता से उसे Square यानी चौकोर क्रॉप कर लीजिए
  • अब SAVE AS के ऑप्शन पर जाइए और यहां से इस इमेज को 24 BIT BMP फ़ॉर्मेट में SAVE कर दीजिए
  • SAVE AS करते समय आपको एक चीज और ध्यान रखनी है कि इस इमेज का नाम आपको बहुत छोटा रखना है उदाहरण के लिए हम इसे इमेज का नाम 1.BMP रख देते हैं और इसे किसी फोल्डर में सेव कर देते हैं
  • अब अपने कंप्यूटर से नोटपैड को ओपन कीजिए और इसमें टाइप कीजिए
[autorun]
icon=1.bmp 
  • = के बाद आपको अपनी इमेज का नाम ही टाइप करना है जो कि 1 है और उसके पीछे .BMP लगाना है तो हमें यहां पर icon=1.bmp लिखा है
  • अब आपको इस फाइल को सेव करना है
  • सेव करते समय ध्यान रहे यह फाइल आपको उसी फोल्डर में सेव करनी है जहां पर आपने अपनी इमेज को सेट किया था
  • फाइल को सेव करते समय आपको नाम देना है autorun.inf और नीचे आपको ऑल फाइल्स का ऑप्शन सेलेक्ट करना है
  • ऐसा करने से आपके उस फोल्डर में जहां अपने इमेज सेव की थी वहां एक autorun फाइल बन जाएगी
  • अब इस autorun फाइल को और अपनी इमेज को अपने पेन ड्राइव में कॉपी कर लेना है
  • कॉपी करने के बाद आपको अपनी पेन ड्राइव अपने सिस्टम से निकाल कर दोबारा लगानी है और पेन ड्राइव के आइकन की जगह पर अपना फोटो डिस्प्ले होने लग जाएगा

how to open a website with cmd - कमांड प्रॉम्प्ट से खोलिये कोई भी साइट

अगस्त 04, 2020 0
how to open a website with cmd - कमांड प्रॉम्प्ट से खोलिये कोई भी साइट
कमांड प्रॉम्प्ट यानि Microsoft DOS कुछ लोग इसे केवल डॉस के नाम भी जानते हैं, जब आप बेसिक कंप्यूटर कोर्स के लिये ऐडमीशन लेते हैं, तो शुरूआत इसी से होती है, इसमें कई सारी command ऐसी होती है, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन यह बहुत काम की होती है, इस पोस्ट में हम जानेगें कि cmd यानि कमांड प्रॉम्प्ट से किसी बेवपेज को कैसे ओपन करते हैं - 


Open web page from Windows command line

  • अगर आपको नहीं पता है कि आपके पीसी में cmd यानि कमांड प्रॉम्प्ट कहॉ हैं तो आप रन कमांड का प्रयोग करें, इसके लिये रन डॉयलॉग बॉक्स को ओपन करने के लिये कीबाेर्ड से विंडोज लोगो-बटन के साथ R प्रेस कीजिये 
  • रन डॉयलॉग बॉक्स ओपन होने पर यहॉ CMD टाइप कर एंटर कर दीजिये 
  • अब यहॉ Start www.mcqbuddy.com टाइप कीजिये अौर एंटर कीजिये
  • आप Start के बाद जिस साइट का नाम टाइप करना चाहें कर सकते हैं..... है ना मजेदार !

How to Share wifi without Password in Hindi - बिना पासवर्ड के शेयर करें वाई-फाई

अगस्त 03, 2020 1
How to Share wifi without Password in Hindi - बिना पासवर्ड के शेयर करें वाई-फाई
अगर आपके पास वाई-फाई कनेक्शन (Wi-Fi connection) है तो अक्सर घर आने वाले दोस्तों के साथ उसे शेयर (share) करना पडता होगा, जिसके लिये आपको उन्हें अपना पासवर्ड (password) भी बताना पडता होगा, लेकिन एक ऐसा तरीका है जिससे अाप बिना पासवर्ड (Without password) बतायें अपना वाई-फाई दोस्ताें के साथ शेयर कर सकते हैं -



अगर आपके दाेस्त या रिश्तेदार आपके घर का वाई-फाई कनेक्शन(Wi-Fi connection)मॉगें तो आप बिना छिझके उन्हें अपना वाई-फाई कनेक्शन शेयर कर सकते हैं, इसके लिये आपको सिर्फ इतना करना है कि -

How to Share wifi Without Password -बिना पासवर्ड के ऐसे शेयर करें वाई-फाई

  • आपको अपने घर के वाई-फाई कनेक्शन के लिये एक क्यूआर कोड बनाना होगा
  • इसके लिये इंटरनेट पर ढेर सारी साइटें हैं, जहॉ जाकर आप फ्री ऑनलाइन क्यूआर कोड जनरेट (Generate QR code) कर सकते हैं, ऐसी ही एक साइट है zxing.appspot.com यहॉ जाकर आप QR Code Generator पर क्लिक कीजिये।


Share wifi without Giving Password

  • यहॉ अापको एक फार्म दिखाई देगा, इससे सबसे ऊपर आपको कंटेंट्स (Contents) ड्रॉपडाउन मेन्यू दिखाई देगी, इसमें कई सारे ऑप्शन होगें, इसमें आपको wifi network को चुनना है।
  • इसके बाद दूसरा ऑप्शन है SSID यहॉ अपने वाई-फाई नेटवर्क (Wi-Fi network) का नाम डाल दीजिये।
  • अब Password में वही पासवर्ड डालिये जो आपके नेटवर्क का पासवर्ड है।
  • इसके बाद बस Generate पर क्लिक कीजिये तो आपके सामने एक क्यूआर कोड आयेगा, इसे नीचे दिये गये Download बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर लीजिये और एक पेपर पर प्रिंट कर लीजिये।
  • बस हो गया, अब अगर आपका दोस्त आपके वाई-फाई को शेयर करने के कहे तो उससे इस क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिये कहिये, ऐसा करते ही वह आपके वाई-फाई नेटवर्क को बिना पासवर्ड के यूज कर पायेगा।

Ways to Make a QR Code to Share Your WiFi Password, How to share Wi-Fi without revealing password, How to Safely Share Your Home Wi-Fi with Friends, How To Access Wi-Fi Without Password, Share WiFi without Password, qr code wifi password, share wifi qr code

How to Delete Duplicate File in Computer - कंप्यूटर से डुप्लिकेट फ़ाइलें ऐसे करें डिलीट

अगस्त 03, 2020 0
How to Delete Duplicate File in Computer - कंप्यूटर से डुप्लिकेट फ़ाइलें ऐसे करें डिलीट
Computer में अक्‍सर Duplicate Files बन जाती हैंं, उन्‍हें सर्च (Search) कर डिलीट (Delete) करना बहुत मुश्किल होता है, डुप्लिकेट फ़ाइलें से हार्ड डिस्क (hard disk) में स्पेस कम होता जाता है, अगर आपके साथ भी यह समस्‍या है तो यह तरीका अपनायें - How to Delete Duplicate File in Computer 

How to Delete Duplicate File in Computer - कंप्यूटर से डुप्लिकेट फ़ाइलें ऐसे करें डिलीट

हमारे लिये कंप्यूटर से Duplicate File Search करना थोडा कठिन काम है, लेकिन यह काम Software बहुत आराम से कर सकता है, इसके लिये अापको EASY DUPLICATE FINDER एप्‍लीकेशन डाउनलोड करनी होगी, यह केवल 30mb की Free एप्‍लीकेशन है, यह  बहुत powerful app है, आईये जानते हैं इसकी कुछ खूबियों के बारे में - 


  • EASY DUPLICATE FINDER में फाइल सर्च करने के लिये कई सारे आप्‍शन दिये गये हैं। 
  • यहॉ आप किसी भी फाेेल्‍डर को ड्रैग करके या सलैक्‍ट करने स्‍कैन करा सकते हैंं। 
  • इसके अलावा File Size Limits और File Types का आप्‍श्‍ान भी है, इससे आप अपनी सुविधानुसार डुप्‍लीकेट फाइलों को सर्च कर सकते हैं। 
  • इसे डाउनलोड करने के लिये easyduplicatefinder.com पर जाईये। 

is there a program that can delete duplicate files, delete duplicate files free download, delete duplicate files windows 7 free, delete duplicate files in folder, How to Find and Remove Duplicate Files on Windows, The Best Duplicate File Finder, simple duplicate file finder, how to delete duplicate files in windows 8, how to remove duplicate files in windows 7 free, find duplicate files windows 7

Most Useful USSD Code - बड़े काम के यूएसएसडी कोड

अगस्त 03, 2020 0
Most Useful USSD Code - बड़े काम के यूएसएसडी कोड
स्‍मार्ट फोन हो या साधारण फोन USSD Code सभी पर काम करता है और इससे कई सारी सुविधायें ली जा सकती है, यहॉ तक कि आप यूएसएसडी कोड (USSD Code) से फोन बैंकिंग (Phone Banking) या फेसबुक (Facebook) भी यूज करते हैं वो भी बिना इंटरनेट, तो आईये जानते हैं कुछ बड़े काम के यूएसएसडी कोड - Most Useful USSD Code - 

ANDROID PHONES USEFUL USSD CODES

  • Phone Model - *#92782#
  • Know IMEI Number - *#06#
  • Software Version Info - *#44336# 
  • RAM version - *#*#3264#*#*

Reliance USSD Codes

  • Know Your Mobile Number – *1#
  • Local Call balance – *367*2#
  • GPRS data balance – *367*3#

Docomo USSD Code

  • Know Your Mobile Number – *1#
  • Balance – *111# or call 12525
  • Internet Balance – *111*1#

Airtel USSD Codes

  • Check Your Number – *121*1#
  • Check GPRS Data – *123#
  • 2G data balance - *123*10#
  • 3G data balance – *123*11#

Idea USSD Codes

  • Know Your Mobile Number  – *131*1#
  • Balance – *121#
  • Data balance – *125#

Vodafone USSD Codes

  • Know Your Mobile Number – *120*0#
  • Balance – *153#
  • Data balance – *111*2#

BSNL USSD Codes

  • Know Your Mobile Number – *555#
  • Balance – *123*1#
  • Data balance – *123*16#

Banks USSD Codes 

  • SBI - Subscribers to dial *595# 
    • 1. Enquiry
    • 2. Fund Transfer
    • 3. Mobile Top up
    • 4. Change MPIN.
    • 5. Forgot MPIN
    • 6. De- Register
  • ICICI - Subscribers to dial *99*44#
    • 1. Enquiry
    • 2 for Last 3 Transactions
ussd code for airtel, vodafone, idea, bsnl, running android, aircel, ussd code full form, How to Check Mobile Number on any Indian SIM USSD Codes, ussd code list, ussd code running

Find Wifi Password in 1 Minute - वाई-फाई पासवर्ड जानें 1 मिनट में

अगस्त 03, 2020 0
Find Wifi Password in 1 Minute - वाई-फाई पासवर्ड जानें 1 मिनट में
रिलायंस जिओ ( Reliance Jio ) जैसी सर्विस आने से कई लोगों ने अपने घरों में WiFi Router लगा लिया है, सुरक्षा के लिये इसमें Network Security Key के तौर पर Password भी लगाया है, आपको बता दें कि Reliance Jio से एक साथ 10 डिवाइस कनेक्‍ट की जा सकती हैं, लेकिन कभी कभी WiFi का पासवर्ड भूलने की वजह सेे यूजर्स डिवाइस कनेक्‍ट नहीं पाते हैं, एक बहुत आसान तरीका है जिससे आप 1 मिनट में अपने WiFi का Password पता कर सकते हैं, आईये जानें (Wifi Ka Password Kaise Janane Ka Tarika)

विंडोज 7 में वाई फाई का पासवर्ड कैसे पता करे ( How to Know Wifi Password In Windows 7 )

  • विंडोज 7 में आपको टास्‍कबार में Wireless network कनेक्शन का Icon दिखाई देेगा इस पर क्लिक करें,
  • इसमें Open Network and Sharing Center के ऑप्शन पर क्लिक करें 


  • यहॉ आपको Connections सेक्शन पर जाकर अपने वाई-फाई नेटवर्क पर आपने जो भी नाम दिया हो वह आपको वहॉ दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद Wireless Properties बटन पर क्लिक करें. 
  • यहॉ आपको Security टैब दिखाई देगी, इस पर क्लिक कीजिये, 
  • यहॉ Show Characters चैक बॉक्‍स पर टिक करें, 
  • बस हो गया आपको वाई-फाई का पासवर्ड मिल जायेगा
Wifi ka password pata kaise kare, Saved Wi-Fi Password Kaise Dekhte Hai, WI-FI PASSWORD PATA KARNE KA AASAN TRIKA, WiFi ka password kaise pata kare, WiFi Password Kaise Pata Kare Jane Apne Computer Aor Mobile Me, How to Find Your Wi-Fi Password, How to retrieve Wi-Fi passwords saved on your PC

कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने के बेस्‍ट तरीके - Best Ways To Take Screenshots in Computer

अगस्त 02, 2020 0
कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने के बेस्‍ट तरीके - Best Ways To Take Screenshots in Computer
स्क्रीनशॉट (Screenshot ) एक बहुत सरल तरीका है किसी बेवपेज या कंप्‍यूटर की स्‍क्रीन के पूूरे हिस्‍से या कुछ हिस्‍से को कैप्‍चर करने का, आप अपने फ़ोन और टेबलेट में भी Screenshot ले सकते हैं, स्क्रीनशॉट (Screenshot) लेना बहुत ही सरल प्रक्रिया है फिर भी बहुत से यूजर्स कई प्रकार के सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते हैं लेकिन स्क्रीनशॉट लेने के लिये आपको किसी भी अन्‍य सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है आप इन तरीकों से बहुत आसानी से अपने कंप्‍यूटर और लैपटॉप की स्‍क्रीन का स्क्रीनशॉट (Screenshot) ले सकते हैं -

  1. अपने Keyboard पर Print Screen का बटन खोजिये और जिस स्‍क्रीन को कैप्‍चर करना हो, वहां Print Screen को प्रेस करें, अब ms paint या ms word में Ctrl+v प्रेस करें
  2. इसके अलावा Windows 7, 8 और 10 में स्‍क्रीनशॉट लेने के लिये एक खास सॉफ्टवेयर दिया गया है, जिसका नाम है snipping tool, इसकी सहायता से स्‍क्रीनशॉट लेना बेहद आसान है, इसके लिये आपको स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कीजिये और सर्च कीजिये snipping tool या सीधे "snippingtool" रन कमांड का इस्‍तेमाल कीजिये 
  3. नया स्‍क्रीन शॉट लेने के लिये न्‍यू पर क्लिक कीजिये और माउस से उस ऐरिया को सलेक्‍ट कीजिये बस हो गया
Tag - Computer Me Screenshot Kaise Le Without Software, Computer Laptop Me Screen Shot Lene ke Tarike, How to take a screenshot, a Screenshot on a PC

Best Command prompt trick to impress anyone in hindi

अगस्त 02, 2020 0
Best Command prompt trick to impress anyone in hindi
Command Prompt जिसे आप MS Doc के नाम से भी जानते हैं वैसे तो वर्तमान में बहुत कम लोग ऐसे हैं जो शायद ही Command Prompt का इस्‍तेमाल करते होगें या शायद इसके बारे में जानकारी रखते होगें, Command Prompt में कई सारी command ऐसी होती है, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन यह बहुत काम की होती है, इस वि‍डियो में कमांड प्रॉम्प्ट यानि cmd की एक ऐसी Trick जानेंगे जिससे आप अपने Friends को जरूर Impress कर पायेगें -

Friends को कीजिये Impress Command Prompt की इस Trick से

  • अगर आपको नहीं पता है कि आपके पीसी में cmd यानि कमांड प्रॉम्प्ट कहॉ हैं तो आप रन कमांड का प्रयोग करें, इसके लिये रन डॉयलॉग बॉक्स को ओपन करने के लिये कीबाेर्ड से विंडोज लोगो-बटन के साथ R प्रेस कीजिये रन डॉयलॉग बॉक्स ओपन होने पर यहॉ CMD टाइप कर एंटर कर दीजिये 
  • अब यहॉ Start www.mcqbuddy.com टाइप कीजिये अौर एंटर कीजिये 
  • आप Start के बाद जिस साइट का नाम टाइप करना चाहें कर सकते हैं..... है ना मजेदार !
  • अब इसी प्रकार आप कोई भी एप्‍लीकेशन भी इसी Start कंमाड से ओपन कर सकते हैं, 
  • इसके लिये आपको टाइप करना होगा Start और उस एप्‍लीकेशन का नाम और उसकी रन कमांड 
  • मान लीजिये आपको फोटोशॉप ओपन करना है तो आपको टाइप करना हाेगा Start photoshop और इसके बाद एंटर करना हाेगा 
  • यहां अपने विंडोज की ज्‍यादातर रन कमांड की लिस्‍ट दी है जिसे आप Command Prompt से आेपन कर सकते हैं - 
    1. वर्ड पैड -  write 
    2. विंडोज मीडिया प्लेयर - wmplayer 
    3. विंडोज़ एक्सप्लोरर - explorer 
    4. वॉल्यूम मिक्सर - sndvol 
    5. यूटिलिटी मैनेजर - utilman 
    6. टास्क मैनेजर - taskmgr 
    7. सिस्टम प्रॉपर्टीज - sysdm.cpl 
    8. स्टिकी नोट - stikynot 
    9. साउंड रिकॉर्डर - soundrecorder 
    10. स्निप्पिंग टूल - snippingtool 
    11. स्क्रीन रेसोलुशन - desk.cpl 
    12. रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन - mstsc 
    13. रजिस्ट्री एडिटर - regedit 
    14. प्रोग्राम्स एंड फीचर्स - appwiz.cpl 
    15. प्रॉब्लम स्टेप्स रिकॉर्डर - psr 
    16. प्रिंट मैनेजमेंट - printmanagement.msc 
    17. पावर ऑप्‍शन - powercfg.cpl 
    18. परफॉरमेंस आप्‍शन - systempropertiesperformance 
    19. पेन्‍ट - mspaint 
    20. ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड - osk 
    21. नोटपैड - notepad 
    22. नेटवर्क कनेक्शन - ncpa.cpl 
    23. माउस कंट्रोल - main.cpl 
    24. मैथ इनपुट पैनल - mip 
    25. मैग्‍नीफायर - magnify 
    26. इंटरनेट आप्‍शन - inetcpl.cpl 
    27. इंटरनेट एक्सप्लोरर - iexplore 
    28. गूगल क्रोम - chrome 
    29. फ़ायरफ़ॉक्स - firefox 
    30. फ़ॉन्ट व्‍यूअर - fontview 
    31. इवेंट व्यूअर - eventvwr.msc 
    32. एसे ऑफ़ एक्सेस सेंटर - utilman 
    33. डिस्क मैनेजमेंट - diskmgmt.msc 
    34. डिस्क डीफ्रेग्मेंटर - dfrgui 
    35. डिस्‍क क्‍लीनअप - cleanmgr 
    36. डिवाइस मैनेजर - hdwwiz.cpl 
    37. डेट और टाइम - timedate.cpl 
    38. कंट्रोल पैनल - control 
    39. कंप्यूटर मैनेजमेंट - compmgmt.msc 
    40. करैक्टर मैप - charmap 
    41. कैलक्यूलेटर - calc 
    42. एड हार्डवेयर विज़ार्ड - hdwwiz 
    43. ओपन पिक्‍चर फ़ोल्डर - pictures 
    44. डाक्यूमेंट्स फोल्डर - documents 
    45. डाउनलोड फोल्डर - downloads 
    46. शटडाउन विंडोज - shutdown 
    47. रीस्‍टार्ट विंडोज - shutdown -r 
    48. लॉग ऑफ  - logoff 
    49. फोटोशॉप - photoshop 
    50. एम एस वर्ड - winword.exe 
    51. एम एस एक्‍सल - excel.exe 
    52. एम एस पावर पाइंट - powerpnt.exe 
    < div style="border: 0px; font-stretch: inherit; font-variant-east-asian: inherit; font-variant-numeric: inherit; line-height: inherit; margin: 0px; overflow-wrap: break-word; padding: 0px; position: relative; vertical-align: baseline;">
    Tag - command prompt tricks in hindi, Most Useful Command Prompt, Amazing command prompt tricks in Hindi, cmd tricks hindi, command prompt command, cmd kya hai, cmd command in hindi, ms dos commands with examples, ms dos commands with examples in hindi, internal command in hindi, ms dos internal and external commands in hindi, Commands of DOS

What is Google forms in hindi

अगस्त 02, 2020 0
What is Google forms in hindi
benefit of Google forms in hindi

गूगल फॉर्म (Google Form) गूगल ड्राइव (Google Drive) का एक ही एक हिस्‍सा है, यह गूगल डॉक के साथ उपलब्‍ध है गूगल फॉर्म (Google Form) की सहायता ये आप बडें आराम से ऑनलाइन डाटा कलैक्‍ट कर सकते हैं और साथ ही उस डाटा को गूगल फॉर्म (Google Form) से माइक्रोसॉफ्ट एक्‍सेल (Microsoft excel) में Export भी करा सकते हैं तो आईये जानते हैं गूगल फॉर्म (Google Form) क्‍या है और गूगल फॉर्म (Google Form) कैसे बनाते हैं गूगल फॉर्म (Google Form) के क्‍या-क्‍या फायदे हैं -


गूगल फार्म कम्‍पलीट ट्यूटोरियल हिंदी में - Google Forms Complete Tutorial in Hindi (Step by Step)

गूगल फॉर्म (Google Form) क्‍या है ? 

गूगल फॉर्म (Google Form) एक ऐसा ऑनलाइन टूल है जिससे आप फार्म बनाकर बडे आराम से किसी भी सोशल मीडीया, ब्‍लॉग या बेवसाइट पर शेयर करा सकते हैं और डाटा कलैक्‍ट कर सकते हैं इसे बनाना और एडिट कराना बहुत आसान होता है और यह बिलकुल फ्री है गूगल फॉर्म (Google Form) बनाने के ि‍लिये आपके पास एक जीमेल आईडी का होना आवश्‍यक है और गूगल फॉर्म (Google Form) आपके गूगल ड्राइव से कनेक्‍ट रहता है आईये जानते हैं गूगल फॉर्म (Google Form) के क्‍या फायदे होते हैं - 

गूगल फॉर्म (Google Form) की सहायता से आप निम्‍न प्रकार के ऑनलाइन फॉर्म तैयार कर सकते हैं - 
  • ऑनलाइन सर्वे फॉर्म (Online survey Form)
  • ऑनलाइन क्विज फॉर्म (Online Quiz Form)
  • ऑनलाइन रिव्‍यू फॉर्म (Online review Form)
  • पार्टी इनविटेशन फॉर्म (Party invocation Form)
  • कॉन्‍टेक्‍ट फॉर्म (Contact Form)
  • बॉयोडाटा फॉर्म (Bio data Farm)
  • ऑनलाइन जॉब फॉर्म (Online job Form)
  • फाइल अपलोड फॉर्म (File upload Form)
गूगल फॉर्म (Google Form) create करने के लिये आपको जाना होगा www.google.com/forms पर यहां आपको कई Google Forms Templates दिखाई देगें आप जिस प्रकार का Form create करना चाहते हैं उसे सलेक्‍ट कर लीजिये अगर आपको Templates से नहीं बनाना है तो आप Blank Form पर क्लिक कीजिये जब आप Blank Form पर Click करेंगे तो आपको गूगल फॉर्म (Google Form) में 11 प्रकार के Questions बनाने के लिये Option मिलेगें जो इस प्रकार है - 
  1. शॉर्ट आंसर (Short answer)
  2. पैराग्राफ (Paragraph)
  3. मल्‍टीपल चॉइस (Multiple Choice)
  4. चेकबॉक्स (Checkbox)
  5. ड्रॉपडाउन (Drop down)
  6. फाइल अपलोड (File upload)
  7. लाइनर स्केल (Linear scale)
  8. मल्‍टीपल चॉइस ग्रिड (Multiple Choice Grid)
  9. टिक बॉक्‍स ग्रिड (Tick box grid)
  10. डेट (date)
  11. टाइम Time

Tag - Create Google Form Step by Step, Complete Google Form Tutorial, How To Make Google Form, how to create google form step by step, new google forms, google forms demo, google forms availability, create online registration form google docs, Step By Step To Create A Form Based On Google Docs, How To Create and Send a Google Form