Friends को कीजिये Impress Command Prompt की इस Trick से
- अगर आपको नहीं पता है कि आपके पीसी में cmd यानि कमांड प्रॉम्प्ट कहॉ हैं तो आप रन कमांड का प्रयोग करें, इसके लिये रन डॉयलॉग बॉक्स को ओपन करने के लिये कीबाेर्ड से विंडोज लोगो-बटन के साथ R प्रेस कीजिये रन डॉयलॉग बॉक्स ओपन होने पर यहॉ CMD टाइप कर एंटर कर दीजिये
- अब यहॉ Start www.mcqbuddy.com टाइप कीजिये अौर एंटर कीजिये
- आप Start के बाद जिस साइट का नाम टाइप करना चाहें कर सकते हैं..... है ना मजेदार !
- अब इसी प्रकार आप कोई भी एप्लीकेशन भी इसी Start कंमाड से ओपन कर सकते हैं,
- इसके लिये आपको टाइप करना होगा Start और उस एप्लीकेशन का नाम और उसकी रन कमांड
- मान लीजिये आपको फोटोशॉप ओपन करना है तो आपको टाइप करना हाेगा Start photoshop और इसके बाद एंटर करना हाेगा
- यहां अपने विंडोज की ज्यादातर रन कमांड की लिस्ट दी है जिसे आप Command Prompt से आेपन कर सकते हैं -
- वर्ड पैड - write
- विंडोज मीडिया प्लेयर - wmplayer
- विंडोज़ एक्सप्लोरर - explorer
- वॉल्यूम मिक्सर - sndvol
- यूटिलिटी मैनेजर - utilman
- टास्क मैनेजर - taskmgr
- सिस्टम प्रॉपर्टीज - sysdm.cpl
- स्टिकी नोट - stikynot
- साउंड रिकॉर्डर - soundrecorder
- स्निप्पिंग टूल - snippingtool
- स्क्रीन रेसोलुशन - desk.cpl
- रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन - mstsc
- रजिस्ट्री एडिटर - regedit
- प्रोग्राम्स एंड फीचर्स - appwiz.cpl
- प्रॉब्लम स्टेप्स रिकॉर्डर - psr
- प्रिंट मैनेजमेंट - printmanagement.msc
- पावर ऑप्शन - powercfg.cpl
- परफॉरमेंस आप्शन - systempropertiesperformance
- पेन्ट - mspaint
- ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड - osk
- नोटपैड - notepad
- नेटवर्क कनेक्शन - ncpa.cpl
- माउस कंट्रोल - main.cpl
- मैथ इनपुट पैनल - mip
- मैग्नीफायर - magnify
- इंटरनेट आप्शन - inetcpl.cpl
- इंटरनेट एक्सप्लोरर - iexplore
- गूगल क्रोम - chrome
- फ़ायरफ़ॉक्स - firefox
- फ़ॉन्ट व्यूअर - fontview
- इवेंट व्यूअर - eventvwr.msc
- एसे ऑफ़ एक्सेस सेंटर - utilman
- डिस्क मैनेजमेंट - diskmgmt.msc
- डिस्क डीफ्रेग्मेंटर - dfrgui
- डिस्क क्लीनअप - cleanmgr
- डिवाइस मैनेजर - hdwwiz.cpl
- डेट और टाइम - timedate.cpl
- कंट्रोल पैनल - control
- कंप्यूटर मैनेजमेंट - compmgmt.msc
- करैक्टर मैप - charmap
- कैलक्यूलेटर - calc
- एड हार्डवेयर विज़ार्ड - hdwwiz
- ओपन पिक्चर फ़ोल्डर - pictures
- डाक्यूमेंट्स फोल्डर - documents
- डाउनलोड फोल्डर - downloads
- शटडाउन विंडोज - shutdown
- रीस्टार्ट विंडोज - shutdown -r
- लॉग ऑफ - logoff
- फोटोशॉप - photoshop
- एम एस वर्ड - winword.exe
- एम एस एक्सल - excel.exe
- एम एस पावर पाइंट - powerpnt.exe
Tag - command prompt tricks in hindi, Most Useful Command Prompt, Amazing command prompt tricks in Hindi, cmd tricks hindi, command prompt command, cmd kya hai, cmd command in hindi, ms dos commands with examples, ms dos commands with examples in hindi, internal command in hindi, ms dos internal and external commands in hindi, Commands of DOS
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें