Best Command prompt trick to impress anyone in hindi - Shyam IT Guru  

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

Best Command prompt trick to impress anyone in hindi

Command Prompt जिसे आप MS Doc के नाम से भी जानते हैं वैसे तो वर्तमान में बहुत कम लोग ऐसे हैं जो शायद ही Command Prompt का इस्‍तेमाल करते होगें या शायद इसके बारे में जानकारी रखते होगें, Command Prompt में कई सारी command ऐसी होती है, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन यह बहुत काम की होती है, इस वि‍डियो में कमांड प्रॉम्प्ट यानि cmd की एक ऐसी Trick जानेंगे जिससे आप अपने Friends को जरूर Impress कर पायेगें -

Friends को कीजिये Impress Command Prompt की इस Trick से

  • अगर आपको नहीं पता है कि आपके पीसी में cmd यानि कमांड प्रॉम्प्ट कहॉ हैं तो आप रन कमांड का प्रयोग करें, इसके लिये रन डॉयलॉग बॉक्स को ओपन करने के लिये कीबाेर्ड से विंडोज लोगो-बटन के साथ R प्रेस कीजिये रन डॉयलॉग बॉक्स ओपन होने पर यहॉ CMD टाइप कर एंटर कर दीजिये 
  • अब यहॉ Start www.mcqbuddy.com टाइप कीजिये अौर एंटर कीजिये 
  • आप Start के बाद जिस साइट का नाम टाइप करना चाहें कर सकते हैं..... है ना मजेदार !
  • अब इसी प्रकार आप कोई भी एप्‍लीकेशन भी इसी Start कंमाड से ओपन कर सकते हैं, 
  • इसके लिये आपको टाइप करना होगा Start और उस एप्‍लीकेशन का नाम और उसकी रन कमांड 
  • मान लीजिये आपको फोटोशॉप ओपन करना है तो आपको टाइप करना हाेगा Start photoshop और इसके बाद एंटर करना हाेगा 
  • यहां अपने विंडोज की ज्‍यादातर रन कमांड की लिस्‍ट दी है जिसे आप Command Prompt से आेपन कर सकते हैं - 
    1. वर्ड पैड -  write 
    2. विंडोज मीडिया प्लेयर - wmplayer 
    3. विंडोज़ एक्सप्लोरर - explorer 
    4. वॉल्यूम मिक्सर - sndvol 
    5. यूटिलिटी मैनेजर - utilman 
    6. टास्क मैनेजर - taskmgr 
    7. सिस्टम प्रॉपर्टीज - sysdm.cpl 
    8. स्टिकी नोट - stikynot 
    9. साउंड रिकॉर्डर - soundrecorder 
    10. स्निप्पिंग टूल - snippingtool 
    11. स्क्रीन रेसोलुशन - desk.cpl 
    12. रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन - mstsc 
    13. रजिस्ट्री एडिटर - regedit 
    14. प्रोग्राम्स एंड फीचर्स - appwiz.cpl 
    15. प्रॉब्लम स्टेप्स रिकॉर्डर - psr 
    16. प्रिंट मैनेजमेंट - printmanagement.msc 
    17. पावर ऑप्‍शन - powercfg.cpl 
    18. परफॉरमेंस आप्‍शन - systempropertiesperformance 
    19. पेन्‍ट - mspaint 
    20. ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड - osk 
    21. नोटपैड - notepad 
    22. नेटवर्क कनेक्शन - ncpa.cpl 
    23. माउस कंट्रोल - main.cpl 
    24. मैथ इनपुट पैनल - mip 
    25. मैग्‍नीफायर - magnify 
    26. इंटरनेट आप्‍शन - inetcpl.cpl 
    27. इंटरनेट एक्सप्लोरर - iexplore 
    28. गूगल क्रोम - chrome 
    29. फ़ायरफ़ॉक्स - firefox 
    30. फ़ॉन्ट व्‍यूअर - fontview 
    31. इवेंट व्यूअर - eventvwr.msc 
    32. एसे ऑफ़ एक्सेस सेंटर - utilman 
    33. डिस्क मैनेजमेंट - diskmgmt.msc 
    34. डिस्क डीफ्रेग्मेंटर - dfrgui 
    35. डिस्‍क क्‍लीनअप - cleanmgr 
    36. डिवाइस मैनेजर - hdwwiz.cpl 
    37. डेट और टाइम - timedate.cpl 
    38. कंट्रोल पैनल - control 
    39. कंप्यूटर मैनेजमेंट - compmgmt.msc 
    40. करैक्टर मैप - charmap 
    41. कैलक्यूलेटर - calc 
    42. एड हार्डवेयर विज़ार्ड - hdwwiz 
    43. ओपन पिक्‍चर फ़ोल्डर - pictures 
    44. डाक्यूमेंट्स फोल्डर - documents 
    45. डाउनलोड फोल्डर - downloads 
    46. शटडाउन विंडोज - shutdown 
    47. रीस्‍टार्ट विंडोज - shutdown -r 
    48. लॉग ऑफ  - logoff 
    49. फोटोशॉप - photoshop 
    50. एम एस वर्ड - winword.exe 
    51. एम एस एक्‍सल - excel.exe 
    52. एम एस पावर पाइंट - powerpnt.exe 
    < div style="border: 0px; font-stretch: inherit; font-variant-east-asian: inherit; font-variant-numeric: inherit; line-height: inherit; margin: 0px; overflow-wrap: break-word; padding: 0px; position: relative; vertical-align: baseline;">
    Tag - command prompt tricks in hindi, Most Useful Command Prompt, Amazing command prompt tricks in Hindi, cmd tricks hindi, command prompt command, cmd kya hai, cmd command in hindi, ms dos commands with examples, ms dos commands with examples in hindi, internal command in hindi, ms dos internal and external commands in hindi, Commands of DOS

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें