how to open a website with cmd - कमांड प्रॉम्प्ट से खोलिये कोई भी साइट - Shyam IT Guru  

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

how to open a website with cmd - कमांड प्रॉम्प्ट से खोलिये कोई भी साइट

कमांड प्रॉम्प्ट यानि Microsoft DOS कुछ लोग इसे केवल डॉस के नाम भी जानते हैं, जब आप बेसिक कंप्यूटर कोर्स के लिये ऐडमीशन लेते हैं, तो शुरूआत इसी से होती है, इसमें कई सारी command ऐसी होती है, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन यह बहुत काम की होती है, इस पोस्ट में हम जानेगें कि cmd यानि कमांड प्रॉम्प्ट से किसी बेवपेज को कैसे ओपन करते हैं - 


Open web page from Windows command line

  • अगर आपको नहीं पता है कि आपके पीसी में cmd यानि कमांड प्रॉम्प्ट कहॉ हैं तो आप रन कमांड का प्रयोग करें, इसके लिये रन डॉयलॉग बॉक्स को ओपन करने के लिये कीबाेर्ड से विंडोज लोगो-बटन के साथ R प्रेस कीजिये 
  • रन डॉयलॉग बॉक्स ओपन होने पर यहॉ CMD टाइप कर एंटर कर दीजिये 
  • अब यहॉ Start www.mcqbuddy.com टाइप कीजिये अौर एंटर कीजिये
  • आप Start के बाद जिस साइट का नाम टाइप करना चाहें कर सकते हैं..... है ना मजेदार !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें