How to hide private chat in whatsApp [ WhatsApp mein private chat ko kaise Chupaye] - Shyam IT Guru  

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

How to hide private chat in whatsApp [ WhatsApp mein private chat ko kaise Chupaye]

अगर आप भी वॉट्सऐप पर की गई निजी बातों को सबसे छुपाना चाहते हैं, तो अपनाएं ये आसान तरीका...
WhatsApp
वॉट्सऐप (WhatsApp Chats) पर चैटिंग इतनी आसान है कि हर कोई इसी का इस्तेमाल करता है. इसलिए हम वॉट्सऐप पर दोस्तों से हर तरह की बातें करते हैं, लेकिन मुश्किल तब आती है जब कोई हमसे फोन मांग लेता है. फोन देने पर हमें डर रहता है कि कहीं कोई हमारी पर्सनल चैट ना देख लें. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं ऐसे तरीके के बारे में, जिससे निजी चैट को वॉट्सऐप में ही छुपाया जा सकता है.

यहां जिस तरीके की हम बात कर रहे हैं वह वॉट्सऐप के फीचर ‘Archive’ है. इस फीचर आप अपनी किसी भी चैट या ग्रुप को आसानी से छुपा सकते हैं और ज़रुरत पड़ने पर कभी भी एक्सेस कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस.
Android फोन यूज़र्स कैसे हाइड करें Chats
>>सबसे पहले WhatsApp ओपेन करें.>>अब ‘Chats’ सेक्शन पर जाएं, यहां उस Chat पर देर तक टैप करें जिसे आपको हाइड यानी कि छुपाना है.
>>अब टॉप बार से ‘Archive icon’ को सेलेक्ट करें.
>>इससे आपकी चैट आर्काइव (Archive) हो जाएगी और ये आपको चैट स्क्रीन पर नहीं दिखाई देगी.

NOTE:  एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में आर्काइव की गई सारी चैट्स, Chat Screen के सबसे नीचे होती है.
Android फोन में कैसे Unarchive करें चैट्स
>>WhatsApp ओपेन करें
>>अब सबसे नीचे जाने के लिए स्क्रोल करें.
>>‘Archived Chats’ पर टैप करें.
>>अब उस चैट पर टैप करके होल्ड करें, जिसे आप unarchive करना चाहते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें