जैसा नाम, वैसा काम। सचमुच, गूगल तेज सबसे तेज पेमेंट एप है। तभी तो इस मोबाइल एप ने बड़े तेजी से यूजर्स जोड़ लिए हैं। अब देखिए ना, महज तीन महीने में करीब सवा करोड़ लोगों ने इसका इस्तेमाल कर लिया है। इनमें से तो बहुत से लोगों ने अच्छा पैसा भी कमा लिया है। तो क्या आप भी इस तेज एप की सवारी करके तेजी से पैसा बनाना चाहते हैं। तो फिर पढ़ते जाइए क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको इस पेमेंट एप के बारे में सब कुछ बताउंगा। साथ ही बताउंगा इस एप के जरिए इनाम हासिल करने का तरीका
गूगल तेज एप क्या है
गूगल तेज एक मोबाइल एप है। इसे आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप के जरिए आप किसी दूसरे व्यक्ति को बड़ी आसानी से पैसा भेज सकते हैं।
इस एप के जरिए पैसे भेजने के लिए आपको पैसा पाने वाले का अकाउंट नंबर जानने की जरूरत भी नहीं होगी। पैसा फटाफट पहुंच जाएगा और तुरंत इसकी सूचना भी मिल जाएगी। दरअसल तेज के ये फीचर सभी यूपीआई एप में होते हैं।
यूपीआई एक पेमेंट सिस्टम है जो मोबाइल एप में काम करता है। इस सिस्टम को आधार बनाकर कई पेमेंट एप तैयार किए गए हैं। जैसे BHIM, SBI Pay, Phonepeआदि। और अब तो पेटीएम और मोबिक्विकभी इसी सिस्टम को इस्तेमाल करने लगे हैं।
बल्कि गूगल तेज एप ने यूपीआई की सवारी बड़ी देर में की है। इससे पहले नोटबंदी के वक्त ही ज्यादातर पेमेंट एप आए और अपनी पैठ भी बना ली।
लेकिन देर आए दुरुस्त आए। गूगल तेज कई नए फीचर्स के साथ आया । और साथ में लाया बेहतरीन रिवॉर्ड प्रोग्राम। और देखते ही देखते लोगों ने गूगल के इस नए प्रोडक्ट को लपक लिया। आपको पता है कि गूगल ने इस एप को खास भारत के लिए डेवलप किया है। इसमें इस्तेमाल होने वाला ‘कैश मोड’ फीचर ध्वनि के आधार पर दूसरे फोन की पहचान करता है और पैसे ट्रांसफर कर देता है।
आइए विस्तार से समझते हैं कि गूगल तेज में कौन-कौन से फीचर हैं। सबसे पहले बात उन खासियतों की जो कि किसी भी यूपीआई एप में पाए जाते हैं। उसके बाद बताएंगे कि गूगल तेज में स्पेशल क्या है।
तेज के फीचर
गूगल तेज से आप निम्नलिखित सर्विस पा सकते हैं।
पैसे भेजें
इस एप से पैसे भेजना बेहद आसान है। क्योंकि इसके लिए आपको पैसे पाने वाले का बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड या फिर रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है। बस यूपीआई आईडी डालिए और पैसे भेजिए। अगर यूपीआई आईडी नहीं है तो मोबाइल नंबर डालिए या फिर कॉन्टैक्ट से नंबर select कर लीजिए। सचमुच ये इतना आसान है। यूपीआई आईडी के बारे में और जानकारी आप मेरे दूसरे पोस्ट में देख सकते हैं। और हां अगर इन दोनों से बात नहीं बन रही है तो अकाउंट नंबर वाला ऑप्शन भी है।
पैसे मांगिए
अब ये सुविधा बड़ी खास है। क्योंकि अभी तक किसी भी पेमेंट सिस्टम में पैसे मांगने की सहूलियत नहीं थी। लेकिन अब बड़ी आसानी हो गए हैं।
अगर कोई मित्र आपके पैसा नहीं लौटा रहा है तो आप बिना कुछ बोले तेज एप के जरिए पैसे की डिमांड रख सकते हैं। आपके मित्र को एक नोटिफिकेशन जाएगा कि भाई इतने पैसे की डिमांड है इसे अप्रूव करेंगे या नहीं। अब तो आप समझ ही सकते हैं इस तरह पैसा पाना थोड़ा आसान हो जाएगा।
इतना ही नहीं दुकानदार भी इस फीचर का इस्तेमाल करके अपना बिल आपके सामने पेश कर सकते हैं। और आप उसे तुरंत भुगतान कर देंगे।
बिल पेमेंट
अब पैसे मंगाने वाले फीचर की ही अगली कड़ी है बिल पेमेंट। इस एप के जरिए आप अपना बिल आसानी से पे कर देंगे। एक बार रजिस्टर करने पर हर महीने खुद बद खुद पता चल जाएगा कि कितना बिल भरना है। बस आप approve करेंगे और बिल का payment हो जाएगा। इस तरीके से आप गैस, डीटीएच, बिजली आदि का बिल भर सकते हैं।
QR कोड से पेमेंट
QR कोड यानी क्विक रिस्पॉन्स कोड (Quick Reponse Code)। आपने इस कोड को जगह-जगह देखा होगा। चौकोर वर्ग के अंदर की इन आड़ी टेढ़ी लाइनों को भले ही आप नहीं पढ़ पाएं लेकिन आपका मोबाइल पढ़ लेता है।
इस QR कोड का इस्तेमाल पेमेंट करने में भी होता है। आपने देखा होगा कि कई दुकानदार इस तरह का कोड अपने काउंटर के पास चिपकाते हैं। दरअसल जब आप अपने कैमरे से इस कोड को स्कैन करते हैं तो आपके मोबाइल एप को पता चल जाता है किन महानुभाव का पैसे भेजना है। यानी इस QR code को स्कैन करने के बाद आपको मोबाइल नंबर या फिर यूपीआई आइडी की भी जरूरत नहीं होगी। गूगल तेज भी इस कोड को पढ़कर पैसे भेज सकता है।
बैंक खातों के बीच ट्रांसफर
अगर आपने पहले पेटीएम या मोबिक्विक का इस्तेमाल किया होगा तो जानते होंगे कि इन मोबाइल एप में पहले पैसे डालने पड़ते थे। उसके बाद इनके वॉलेट (wallet) से मोबाइल रिचार्ज या फिर पैसे भेज सकते थे। लेकिन गूगल तेज में इस तरह के बिचौलिए की कोई भूमिका नहीं है। पैसे आपके खाते से निकल कर सीधे दूसरे खाते में जाता है। बीच में कोई वॉलेट नहीं होता है इसलिए ब्याज का भी नुकसान नहीं होता है।
तेज के खास फीचर
मैंने ऊपर जो तेज के बारे में बाते बताई हैं वो दूसरे सभी UPI app में भी मिल जाएंगे। लेकिन अब उन फीचर्स की बात करेंगे जो इसे दूसरों से अलग करते हैं।
कैश मोड (Cash Mode)
गूगल तेज का ये ब्रह्मास्त्र है। इस टेक्नोलॉजी को गूगल ने डेवलप किया है। cash mode के जरिए नजदीक बैठे लोगों को पैसे भेजना व्हॉट्सएप मैसेज भेजने जैसा है।
नाम इसका भले ही ‘कैश मोड’ है लेकिन इसमें कहीं से करेंसी नोट नहीं मिलती है। पैसे का ट्रांसफर डिजिटल तरीके से ही होता है। सिर्फ पैसे का payment कैश देने जितना आसान होता है। जैसे नोट से भुगतान करने के लिए आपको सामने वाले के बारे में कुछ जानने की जरूरत नहीं होती है उसी तरह ‘कैश मोड’ से fund transfer सामने वाले से कुछ पूछे बिना हो जाता है।
बस इसके लिए आपको अपना फोन और पैसा पाने वाला के फोन को आस-पास रखना होगा। उसके बाद तो ये दोनों फोन आपस में बात करके तय कर लेंगे कि किस खाते से पैसा निकालकर किस खाते में भेजा जाए।
जी हां! इस टेक्नोलॉजी में फोन सचुमच बात करते हैं। गूगल तेज एप एक खास किस्म की ध्वनि तरंग निकालता है जिसके आधार पर दूसरे फोन का तेज एप पहचान लेता है। ये टेक्नोलॉजी कुछ-कुछ ब्लूटूथ या Shareit की तरह है।
तगड़ी सुरक्षा
वैसे तो यूपीआई एप में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं लेकिन तेज की सुरक्षा और कड़ी है। गूगल ने फंड ट्रांसफर को और secure बनाने के लिए एक ‘तेज शील्ड’ बनाया है। ये shield फर्जीवाड़े और hacking से बचाता है और आपकी पहचान को भी प्रमाणित करता है।
गूगल तेज एप को लॉक करने के लिए आप अपने फोन के लॉक सिस्टम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी कि अगर फिंगरप्रिंट से फोन खोलते हैं, तो तेज को खोलने के लिए भी फिंगरप्रिंट (fingerprint) का इस्तेमाल कर सकते हैं
कारोबारियों के लिए तेज
इस एप में व्यापारियों के लिए अलग से इंतजाम है। गूगल तेज में एक सेक्शन है तेज फॉर बिजनेस (Tez For Business)। अगर व्यापारी इसका इस्तेमाल करते हैं उनके लिए ग्राहकों के पेमेंट लेना आसान हो जाएगा । तेज का ये फीचर भीम मर्चेंट अकाउंट (BHIM Merchant Account) की तरह है। लेकिन व्यापारियों की खास सुविधा पाने के लिए आपका बैंक खाता भी कारोबारी वाला होना चाहिए। यानी आपके पास करेंट अकाउंट होना चाहिए। कारोबारी के तौर पर रजिस्टर होने के बाद आप हर महीने पचास हजार रुपए तक की रकम बिना किसी चार्ज के प्राप्त कर सकते हैं। उसके बाद बैंक कुछ फीस लगा सकते हैं। लेकिन तेज में कोई extra fees नहीं लगेगी।
तेज रिवॉर्ड (Tez Reward)
गूगल तेज की popularity की एक वजह है रिवॉर्ड। इस एप का पहली बार इस्तेमाल करने पर Reweard मिलता है। और इसका प्रचार-प्रसार करने वाले भी इनाम पाते हैं। शायद आप जानते हों की भीम एप की भी दो इनामी योजना चल रही है BHIM Referral Scheme और BHIM Cashback Scheme।
गूगल तेज से जब आप पहली बार किसी को पैसे ट्रांसफर करेंगे तो आपको और पैसे पाने वाले दोनों को ‘तेज स्क्रैच कार्ड’ मिलेगा। ये स्क्रैच कार्ड वर्चुअल (virtual) होगा यानि मोबाइल पर ही दिखेगा। इस स्क्रैच कार्ड में एक रुपए से लेकर एक हजार रुपए तक कुछ भी reward हो सकता है।
इस तरह से आप एक हफ्ते में दस स्क्रैच कार्ड पा सकते हैं। लेकिन ध्यान रखिए स्क्रैच कार्ड तभी मिलेगा जब हर बार पैसा अलग-अलग लोगों को भेजेंगे। पैसा पाने वाला भी ‘पहली बार पैसे भेजने’ वाले से ही स्क्रैच कार्ड पाएगा। तो आपने देखा कितना जबर्दस्त इनाम मिल रहा है। लेकिन किसी एक साल में एक व्यक्ति को नौ हजार रुपए से ज्यादा इनाम नहीं मिल सकते हैं। वैसे नौ हजार भी बहुत होते हैं।
और हां ये एप लकी संडे के नाम से भी एक स्क्रैच कार्ड देगा। ये स्क्रैच कार्ड हर हफ्ते कुछ लोगों को ही मिलेगा। इसमें तो एक लाख रुपए तक की रकम हो सकती है।
तेज बनाम भीम
इन दोनों पेमेंट एप की बीच जबर्दस्त लड़ाई चल रही है। दिसंबर 2016 में भीम का आगाज हुआ था और इसने कुछ ही दिनों अपना दबदबा बना लिया था। सरकार ने प्रचार प्रसार में बहुत ज्यादा खर्च नहीं किया फिर भी इसने पेटीएम को पीछे छोड़ दिया था। जबकि पेटीएम ने प्रचार में पानी की तरह पैसा बहाया था।
भीम को हाथों-हाथ लेने की वजह थी इसकी सरलता। भीम से पहले भी कई यूपीआई एप आए थे लेकिन वो इतने आसान नहीं थे। भीम आने के बाद पता लगा कि कोई पेमेंट एप इतना आसान भी हो सकता है। ये बहुत ही simple और easy है।
दरअसल भीम को असली चुनौती नौ महीने बाद तेज से मिली है। क्योंकि सरलता के मामले में तेज भीम को टक्कर दे रहा है। बल्कि तेज एक कदम आगे ही है। इसमें से फटाफट पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं। और इसके जरिए आप एक लाख रुपए तक पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन अगर आपने दोनों एप इस्तेमाल किया होगा तो जानते होंगे कि भीम में ऑप्शन साफ-साफ शुरू में ही दिख जाते हैं। गूगल तेज में कई ऑप्शन को बहुत भीतर तक खोजना होता है।
तेज को बाद में आने से फायदा मिला है। इसने भीम के तो सारे फीचर अपना ही लिए हैं और उसके बाद कुछ अपने खास फीचर भी जोड़ दिए हैं। जैसे कैश मोड से पैसे का ट्रांसफर । इसके चलते तेज ज्यादा बढ़िया लग सकता है ।
हालांकि कैश मोड की अपनी दिक्कतें भी हैं जैसे शोर-शराबे में ये काम नहीं करता है। इसलिए अगर आप भीम इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसको बदलने की जरूरत नहीं है। नए ग्राहकों को जरूर गूगल तेज को आजमाना चाहिए।
निष्कर्ष
ये बात सही है कि तेज अस वक्त के बेहतरीन पेमेंट एप है। इसका इस्तेमाल इतना आसान है कि बुजुर्ग और ग्रामीण लोग भी इससे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। पैसा फटाफट ट्रांसफर हो जाता है। और तुरंत उसका मैसेज आ जाता है। आप इसमें भी अपनी पसंद की भाषा चुन सकते हैं। इसलिए आप निश्चिंत होकर इस एप का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं। और हां अगर कोई दिक्कत हो तो Google Tez के Tollfree Number पर फोन कर सकते हैं।
Google Pay के बारे में आपने बहुत अच्छी जानकारी दी हैं।
जवाब देंहटाएं