[How to delete duplicate files in hindi] कंप्यूटर से डुप्लिकेट फ़ाइलें ऐसे करें डिलीट - Shyam IT Guru  

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

[How to delete duplicate files in hindi] कंप्यूटर से डुप्लिकेट फ़ाइलें ऐसे करें डिलीट

Computer में अक्‍सर Duplicate Files बन जाती हैंं, उन्‍हें सर्च (Search) कर डिलीट (Delete) करना बहुत मुश्किल होता है, डुप्लिकेट फ़ाइलें से हार्ड डिस्क (hard disk) में स्पेस कम होता जाता है, अगर आपके साथ भी यह समस्‍या है तो यह तरीका अपनायें -
हमारे लिये कंप्यूटर से Duplicate File Search करना थोडा कठिन काम है, लेकिन यह काम Software बहुत आराम से कर सकता है, इसके लिये अापको EASY DUPLICATE FINDER एप्‍लीकेशन डाउनलोड करनी होगी, यह केवल 30mb की Free एप्‍लीकेशन है, यह  बहुत powerful app है, आईये जानते हैं इसकी कुछ खूबियों के बारे में - 
  • EASY DUPLICATE FINDER में फाइल सर्च करने के लिये कई सारे आप्‍शन दिये गये हैं। 
  • यहॉ आप किसी भी फाेेल्‍डर को ड्रैग करके या सलैक्‍ट करने स्‍कैन करा सकते हैंं। 
  • इसके अलावा File Size Limits और File Types का आप्‍श्‍ान भी है, इससे आप अपनी सुविधानुसार डुप्‍लीकेट फाइलों को सर्च कर सकते हैं। 
  • इसे डाउनलोड करने के लिये easyduplicatefinder.com पर जाईये। 

1 टिप्पणी: