How to select text or paragraph quickly [पुरा पैराग्राफ सिलेक्ट करे|] - Shyam IT Guru  

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

How to select text or paragraph quickly [पुरा पैराग्राफ सिलेक्ट करे|]

Select text or paragraph quickly:

सिर्फ एक वर्ड को सिलेक्ट करने के लिए उपसर डबल क्लिक करे|
किसी वाक्य को सिलक्ट करने के लिए Ctrl कि प्रेस करके इस वाक्य में कहीं भी click करें, वह पुरा वाक्य सिलेक्ट हो जाएगा|
पुरा पैराग्राफ सिलेक्ट करने के लिए, उसके भितर कहीं भी तेज़ीसे ट्रिपल क्लिक करे|
random_select- MS word Tips (1)अगर आप को एक से अधिक पैराग्राफ को सिलेक्ट करना है या सिलेक्शन का विस्तार जादा है, तो इस पैराग्राफ शुरुवात में insertion pointer लाईयें बादमे [Shift] कि प्रेस करके इसके आखरी में क्लिक करे|
अगर आपको एक से अधिक पैराग्राफ सिलेक्ट करने है वो अलग अलग जगह पर है, तो उन्हे सिलेक्ट करते समय [CTRL] कि प्रेस करके रखीयें|

selecting_text- MS word Tipsइसके अलावा आप टेक्स्ट को स्क्वेर या आयताकार में भी सिलेक्ट कर सकते है| इसके लिए [Alt] कि प्रेस करके माऊस को आयताकार ड्रैग करें|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें