Google Adsense नियम और शर्तें नई अपडेट 2019 हिंदी में
नमस्कार दोस्तों। आज के इस आर्टिकल में बात करेगे की Google Adsense नियम और शर्तें नई अपडेट 2019 हिंदी में क्योकि जो लोग ब्लॉग्गिंग करते है उनको Google Adsense के बारे में जरुर पता होगा क्योकि गूगल एडसेंस ब्लॉग के लिए एअर्निंग का बेस्ट Source है । जिनका एडसेंस अप्रूवल नही होता और वो निराश होकर ब्लॉगिंग छोड़ देते है। इसलिए इस आर्टिक्ल में Adsense Apporval karane ki Tricks भी बता रहे है तो इस आर्टिकल को ध्यान से रीड करना इस मे कुछ भी Fake नही है। अगर आप Google Adsense Terms And Conditions 2019 को ध्यान से पढ़ कर फॉलो करके अपने ब्लॉग में अप्लाई करते है तो DEAR आपका Google Adsense अकाउंट 100% Approva होगा इसलिए जहा तक हो सके इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
Adsense एक Add Network है जिसको Google ने बनाया है। इसलिए लोग इस पर ज्यादा विश्ववास करते है और हर ब्लॉगिंग करने वाले का पहला मोटिव Adsense Apporval कराना ही होता है। और भी बहुत सारे Add Network है लेकिन Google के Adsense से अच्छा कोई नही है। इसलिए चलिए जानते है इसकी न्यू 2019 Terms And Conditions के बारे जिनको फॉलो करके हम अपने ब्लॉग को अच्छा बना सकते है-
Google Adsense Terms And Conditions 2019 In Hindi:
यहां पर हम आपको गूगल एडसेंस की नयी पॉलिसी के बारे में बताते हैं| ये आर्टिकल सभी Adsense Users के लिए पढ़ना बहुत ही जरुरी है इसलिए इसे अंत तक ध्यान से पढ़ें और हमे कमेंट करके जरुर बताये
- Google Adsense 2019 के अनुसार आपको कभी भी एडसेंस इस्तेमाल करने से रोक सकता है या आपका अकाउंट Refuse कर सकता है इसके लिए गूगल के पास सम्पूर्ण अधिकार हैं.
- Google Adsense 2019 समय -समय पर आपसे आपके एडसेंस की details मांग सकता है, जैसे – आपका फोन नंबर, आपका Address, साथ ही गूगल आपसे आपका Address Proof अपलोड करने को भी कह सकता है.
- Address Proof मांगकर गूगल यह चेक कर सकता है कि आपकी उम्र Atleast 18 वर्ष है या नहीं
- आपके पास सिर्फ एक ही Adsense अकाउंट होना चाहिए अगर आपने कई एडसेंस बना रखे हैं तो गूगल कभी भी आपकी पेमेंट रोक सकता है या आपका अकाउंट सदा के लिए Bain या बंद कर सकता है.
- नए Adsense अकाउंट में अब Address Verification के लिए Address Proof अपलोड करना Compulsory है, इसलिए Fake Address से अब अकाउंट ना बनायें.
- अब गूगल हर प्रकार की वेबसाइट पर Adsense के Ads देता था जैसे Image, text, mobile applications,आदि… लेकिन अब गूगल किसी भी Particular Property पर Adsense Service बंद कर सकता है.
- गूगल के किसी भी नियम को ना तोड़ें और ना ही उसके कार्य में कोई Interfere करें अन्यथा आपका अकाउंट बंद कर दिया जायेगा.
- Adsense लगातार पॉलिसी में परिवर्तन करता रहता है और आगे भी वह अपनी पॉलिसी में परिवर्तन करने के लिए स्वतंत्र है, कोई भी नया परिवर्तन आने पर 30 दिन उसे पूरी तरह लागू होने में लगेगा .
- गूगल आपको केवल Valid Clicks और VaIid Impressions के ही पैसे देगा, गूगल महीने के अंतिम दिनों में पेमेंट Schedule करता है, इस दौरान अगर आपके खाते में कोई Invalid Activity दिखी तो गूगल अकाउंट को तुरंत सस्पेंड कर देगा.
- अपनी सभी Bank Details Proper सही तरीके से भरें, अगर आपके Payment आने में किसी प्रकार की देरी होती है या Payment नहीं आता तो इसके जिम्मेदार स्वयं आप हैं, गूगल नहीं
- बैंक आपसे जो भी चार्ज काटता है इसकी जिम्मेदारी बैंक और आपकी है, गूगल को इससे कोई लेना देना नहीं है.
- Google Accounting प्रोसेस के द्वारा आपको पेमेंट भेजता जाती है.
- आपके अकाउंट में होने वाली Invalid Activity के हिसाब से आपके Amount से पैसे काटने के लिए गूगल स्वतंत्र है.
- अपने Adsense अकाउंट के कोड किसी ऐसी वेबसाइट पर ना लगायें जो आपकी नहीं है| अगर आप किसी दोस्त, मित्र की वेबसाइट पर अपने Ads लगाते हैं तो Google आपसे Verification मांग सकता है कि वह वेबसाइट आपकी ही है या नहीं.
- Adsense अकाउंट को खरीदकर या बेचकर Ads लगाना illegal है इसलिए अपनी वेबसाइट पर Genuine तरीके से Approve कराकर ही इसका प्रयोग करें.
- गूगल किसी भी समय बिना किसी Prior Notice या Warning दिए ही आपका अकाउंट बंद करने के लिए स्वतंत्र है.
Google Adsense की नयी पॉलिसी की जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये, सभी लोग इस Article को तुरंत अपने सोशल मिडिया पर शेयर करें ताकि सभी लोगों तक यह जानकारी पहुंचाई जा सके ताकि सभी ब्लॉगर को इसके बारे में पता चल जाये । दोस्तों लेटेस्ट आर्टिकल अपने ईमेल में पाने के लिए हमें फॉलो और सब्सक्राइब करे।
अपनी जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद। अगर आप google adsense से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको ब्लॉग्गिंग करना या फ्री में कैसे करना है ये जरूर पता होना चाहिए। यदि आप पूर्ण विवरण और ट्यूटोरियल जानना चाहते हैं तो आपको इसे देखना चाहिए - https://digitalmarketinghindi.in/blog-creation-for-free/
जवाब देंहटाएं