स्क्रीनशॉट (Screenshot ) एक बहुत सरल तरीका है किसी बेवपेज या कंप्यूटर
की स्क्रीन के पूूरे हिस्से या कुछ हिस्से को कैप्चर करने का, आप अपने
फ़ोन और टेबलेट में भी Screenshot ले सकते हैं, स्क्रीनशॉट (Screenshot)
लेना बहुत ही सरल प्रक्रिया है फिर भी बहुत से यूजर्स कई प्रकार के
सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते हैं लेकिन स्क्रीनशॉट लेने के लिये आपको किसी भी
अन्य सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है आप इन तरीकों से बहुत
आसानी से अपने कंप्यूटर और लैपटॉप की स्क्रीन का स्क्रीनशॉट (Screenshot)
ले सकते हैं -
कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने के तरीके - Best Ways To Take Screenshots in Computer
- वीडियो से स्क्रीनशॉट ऐसे करें कैप्चर
- कई सारी फाइलों को बिना खोलें कैसे प्रिंट करें
- अपने Keyboard पर Print Screen का बटन खोजिये और जिस स्क्रीन को कैप्चर करना हो, वहां Print Screen को प्रेस करें, अब ms paint या ms word में Ctrl+v प्रेस करें
- इसके अलावा Windows 7, 8 और 10 में स्क्रीनशॉट लेने के लिये एक खास सॉफ्टवेयर दिया गया है, जिसका नाम है snipping tool, इसकी सहायता से स्क्रीनशॉट लेना बेहद आसान है, इसके लिये आपको स्टार्ट बटन पर क्लिक कीजिये और सर्च कीजिये snipping tool या सीधे "snippingtool" रन कमांड का इस्तेमाल कीजिये
- नया स्क्रीन शॉट लेने के लिये न्यू पर क्लिक कीजिये और माउस से उस ऐरिया को सलेक्ट कीजिये बस हो गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें