माइक्रोसॉफ्ट ने अपने अधिकारिक ब्लाग के माध्यम से विंडोज 10 लाॅच करने
की घोषणा की है। विंडोज 8 के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने सीधे विंडोज 10 काे लॉच
किया है। स्टार्ट बटन जैसी चीजों को हटाने के बाद विंडोज 8 कुछ खास कमाल
नहीं कर पायी। इसी कारण अब विंडोज 10 में स्टार्ट बटन की वापसी हो रही है
और स्टार्ट मेन्यू भी एक नये अंदाज में आ रही है। मतलब सीधा है जिस तरह
विंडोज विस्ता की कमियों से सीखकर विंडोज 7 को सुधारा गया था। उसी तरह अब
विंडोज 8 की कमियों को विंडोज 10 में सुधारने की कोशिश की गयी है। आईये एक
नजर डालते हैं इसकी कुछ विशेषताओं पर -
स्टार्ट मेन्यू की वापसी
जी हॉ आपका वही पुराना कम्फ़र्टेबल स्टार्ट मेन्यू फिर से वापस आ गया है,
जो पहले से ज्यादा स्मार्ट होगा, आप इसका अपने हिसाब से कस्टामाइज कर
सकगेें।
सभ्ाी एप्लीेकेशन में विंडोज में रन होगी
विंडोज 10 में सभी एप्लीकेशन में टाइटल मेन्यू होगा, साथ ही मैक्समाइज, मिनीमाइज जैसे बटन भ्ाी होगें।
मल्टीपल डेस्कटाॅप की सुविधा
इसमें एक नई सुविधा भी है मल्टीपल डेस्कटाॅप, जिसे आप अपने हिसाब से
कस्टामाइज कर पायेगें अौर साथ एक डेस्कटॉप से दूसरे डेस्कटॉप पर स्विच
कर पायेगें।
फाइलों को तेजी से सर्च पायेगें
फाइलों को तेजी से सर्च करने के लिये विंडोज एक्सप्लोअर को और भी फास्टर बनाया गया है।
फ्री डाउनलोड की कीजिये विंडोज 10 का टेक्निकल प्रीव्यू
माइक्रोसॉफ्ट की साइट पर जल्द ही विंडोज 10 का टेक्निकल प्रीव्यू डाउनलोड करने के लिये जारी कर दिया जायेगा, जिसे अाप यहॉ क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं
बहुत अच्छा और जानकारीपूर्ण डेटा! अगर आप अपनी वेबसाइट को रैंक करना सीखना चाहते हैं तो इस पर क्लिक करें - https://digitalmarketinghindi.in/google-ranking-factors-in-hindi/
जवाब देंहटाएं