ईमेल (Email) वैसे तो हमारे ऑनलाइन अकाउंट (Online account) पर सेव रहते ही हैं, लेकिन अगर किसी वजह से उन्हें कम्प्यूटर में सेव करना हो कॉपी-पेस्ट का यूज कर वर्ड या नोटपैड जैसी एप्लीकेशन में सेव करना होता है, जिससे उनका मूलरूप समाप्त हो जाता है, लेकिन अगर आप गूगल क्रोम ब्राउजर (Google Chrome Browser) यूज कर रहे हैं तो अाप बडी अासानी से अपनी ईमेल्स को पीडीएफ फॉर्मेट (Emails PDF format) में सुरक्षित रख सकते हैं। जिससे इन्टरनेट न होने पर भी अाप उन्हें पढ सकें। आईये जानते हैं - How to Save email in PDF format - गूगल क्रोम से ईमेल को पीडीएफ फॉर्मेट में सेव करें
- गूगल क्रोम ब्राउजर को डाउनलोड कर लीजिये।
- अपना ईमेल एकाउन्ट ओपन कर लीजिये।
- जिस भी ईमेल को पीडीएफ फारमेट में कम्प्यूटर में सुरक्षित करना है, उसे ओपन कर लीजिये।
- अब की-बोर्ड से Ctrl+P प्रेस कीजिये।
- यहॉ Print विण्डो ओपन हो जायेगी। इसमें Print बटन पर क्लिक करने के बजाय, Change बटन पर क्लिक कीजिये।
- Select a destination में Save as PDF अाप्शन दिखाई देगा। इसका सलैक्ट कर लीजिये।
nilesh malav
जवाब देंहटाएं