कभी वायरस के चलते या किसी दूसरी परेशानी के चलते में कभी-कभी अपने
कंप्यूटर की हार्डडिस्क को या उसके किसी पार्टीशन फारमेट करना पडता है,
हार्डडिस्क कई तरीकों से फारमेट की जा सकती है, आईये जानते हैं - हार्डडिस्क फारमेट कैसे करें
यह भी पढें -
- विंडोज 7 इंस्टॉल करना सीखें हिन्दी में
- विंडोज 7 में हार्ड डिस्क के पार्टीशन कैसे करें
यह हार्डडिस्क केे पार्टीशन को फारेमट करने का बहुत पुराना और कारगर तरीका
है, कभी-भी वायरस की वजह से जब आपका ऑपरेटिंग सिस्टम ठीक से काम नहीं करता
है तो आप इस तरीके से बहुत आसानी से हार्डडिस्क के पार्टीशन फारमेट कर
सकते हैं-
- अगर आपको नहीं पता है कि आपके पीसी में cmd यानि कमांड प्रॉम्प्ट कहॉ हैं तो आप रन कमांड का प्रयोग करें, इसके लिये रन डॉयलॉग बॉक्स को ओपन करने के लिये कीबाेर्ड से विंडोज लोगो-बटन के साथ R प्रेस कीजिये
- रन डॉयलॉग बॉक्स ओपन होने पर यहॉ CMD टाइप कर एंटर कर दीजिये
- इससे cmd यानि कमांड प्रॉम्प्ट ओपन हो जायेगा
- अब My Computer में यह चैक करें, कि आपको कौन सा पार्टीशिन फाारमेट करना है, इस कमांड से आप यूएसबी ड्राइव भी फारमेट कर सकते हैं, किसी भी ड्राइव को बडी साावधानी से चयन करें, अगर गलत ड्राइव सलेक्ट हो गयी तो आपका सारा डाटा डिलीट हो सकता है, इससे फारमेेट करने से पहले इसका बैकअप भी ले लें तो अच्छा होगा।
- मान लीजिये हमें अपने कंप्यूटर की "I" ड्राइव को फारमेट करना है। तो CMD टाइप कीजिये i: और एंटर कीजिये। कुछ ऐसे -
- अब जब I ड्राइव खुल जाये तो उसके सामने स्टैप-2 की तरह टाइप कीजिये "Format i:" और एंटर कीजिये।
- अब आपसेे पूछा जाायेगा कि आप इसे वाकई में फारमेट करना चाहते हैं तो आपको यहॉ हॉ के लिये Y दबाना है और एंटर करना है, आपकी हार्डडिस्क का पार्टीशन फारमेट हो जायेगा।
- लेकिन यह काम आपको अपने रिस्क पर करना होगा, इस काम में आपका सारा डाटा लॉस्ट हो जायेेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें