Accidentally close हुए टैब को वापस लायें –
दोस्तों हम अपने ब्राउज़र में एक साथ कई सारे टैब ओपन कर लेते हैं जिनमे से कई सारे tab बहुत ही important होते है, कभी कभी गलती से टैब क्लोज हो जाता है ऐसे आपको फिर सर्च करना पड़ता है या history में जाना पड़ता है लेकिन मैं आपको एक ऐसा शॉर्टकट बताने वाला हूँ जिसके मदद से आप गलती से close हुए tab को वापस ला सकते हो –
01. Chrome browser –
अगर आप क्रोम ब्राउज़र उपयोग करते है तो गलती से close हुए टैब को वापस लाने के लिए अपने कीबोर्ड में ” shift+ctrl+T ” Press कर सकते है।
02. Mozilla firefox
Mozilla firefox में आप ब्राउज़र के खली जगह में right click करके Undo close tab ऑप्शन को select कर गलती से close हुए टैब को वापस ला सकते हैं।
Share on WhatsApp |
Mast post hai ...... Esi hi post krte raho
जवाब देंहटाएंVery nice SIRJI
जवाब देंहटाएं