How to hide computer Hard Drive कंप्यूटर में हार्ड ड्राइव को कैसे छुपाएं - Shyam IT Guru  

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

How to hide computer Hard Drive कंप्यूटर में हार्ड ड्राइव को कैसे छुपाएं

Computer के hardrive को hide करें –

कंप्यूटर में कई  तरह के डाटा को स्टोर किया जाता है। जिनमे से कुछ डाटा ऐसे होते है जिन्हे हम किसी और लोगो के साथ शेयर नहीं करना चाहते है। ऐसे में आप अपने कंप्यूटर के सभी importent डाटा को किसी एक ड्राइव में save कर के hide कर  सकते हैं। कंप्यूटर के hardrive को हाईड करने के लिए आप नीचे  दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –
  1. सबसे पहले आपको अपने my computer पर जाकर राइट क्लिक करे।
  2. फिर आपको manage ऑप्शन पे क्लिक करना हैं,आपके सामने computer management विंडो ओपन हो जायेगा।
  3. अब आपको  डिस्क मैनेजमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  4. जिस भी ड्राइव को हाईड करना है उस पर जाकर राइट क्लिक करें। मैं यंहा मेरे कंप्यूटर के D Drive को hide  कर के बताऊंगा।
  5. change drive letter and path ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  6. अब आपके सामने एक विंडो ओपन होगा उसमे आपको Remove ऑप्शन पे क्लिक करना है। आपका hardrive Remove  हो जायेगा। आप जिस भी ड्राइव को हाईड कर रहे है अगर उसमे आपने कोई प्रोग्राम install किया है तो आपको एक वार्निंग मिल सकता है।
इस तरह आप भी आसानी से अपने कंप्यूटर में C Drive को छोड़कर किसी भी ड्राइव को हाईड कर सकते हैं।
अगर आप हाईड किये हुए ड्राइव को फिर से वापस लाना चाहते है तो आपको change drive letter and path ऑप्शन तक same process करना है उसके बाद आपको रिमूव ऑप्शन  के जगह Add ऑप्शन को सेलेक्ट seclect कर आप हाईड किये drive को वापस ला सकते सकते हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें