आज हम बेस्ट फ्री ऑडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर के बारे में जानेंगे। अगर आप अपने कंप्यूटर पर ऑडियो से सम्बन्धित कार्य करते हैं या आपका इंटरेस्ट म्यूजिक एडिटिंग, मिक्सिंग इत्यादि में है या फिर आप एक यूट्यूबर है तो इस आर्टिकल में बताये गए बेस्ट फ्री ऑडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर के बारे में आपको जरुर पता होना चाहिए हैं। इन सॉफ्टवेर की मदद से आप अपने ऑडियो क्वालिटी को कई गुना बेहतर कर सकते हैं।
Best Free Audio Editing Software
आर्टिकल में बताये गए इन सॉफ्टवेर की मदद से आप कई सारे काम आसानी से कर सकते हैं जैसे – ऑडियो रिकॉर्डिंग, एडिटिंग, ऑडियो में कई तरह के इफ़ेक्ट जोड़ सकते हैं, बैकग्राउंड नॉइज़ को आसानी से हटा सकते हैं, इत्यादि। चलिए अब जानते हैं इन Free Audio Editing Software के बारे में और इनके कमाल के फीचर के बारे में –
1Audacity
ऑडेसिटी सॉफ्टवेर फ्री ऑडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर की लिस्ट सबसे पॉपुलर और सबसे एडवांस्ड सॉफ्टवेर में से एक है। इस सॉफ्टवेर में आपको वो सभी फीचर देखने को मिलेंगे जो एक प्रीमियम ऑडियो एडिटर में दिए होते हैं। यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेर है जो विंडो, मैक और लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है
Top free video editing software for windows
Audacity features
इस सॉफ्टवेर में आप माइक्रोफोन या फिर मिक्सर की मदद से ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। आप अपने किसी भी ऑडियो फाइल को इम्पोर्ट कर अपने अनुसार एडिट कर कई सारे ऑडियो क्वालिटी में एक्सपोर्ट कर सकते हैं। अगर आप के ऑडियो में किसी भी तरह का कोई बेकार साउंड है उसे भी इस सॉफ्टवेर की मदद से हटा सकते हैं।
इस सॉफ्टवेर में ऑडियो को एडिट करने के लिए सभी उपयोगी टूल्स दिए गए हैं जैसे कॉपी, कट, पेस्ट, अनडू, रीडू इत्यादि। ऑडेसिटी कई तरह के प्लगइन को सपोर्ट करता है जिनके मदद से आप कई तरह के इफ़ेक्ट बना सकते हैं। इस सॉफ्टवेर को इस्तेमाल करने के लिए कई तरह के शॉर्टकट की उपलब्ध हैं।
अगर आप फ्री में अपने ऑडियो क्वालिटी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो इस Free Audio Editing Software का इस्तेमाल जरुर करे। यह आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा।
यह सॉफ्टवेर भी ओपन सोर्स है जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर के उपयोग कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेर भी विंडो, मैक, लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है। lmms सॉफ्टवेर में भी कई सारे उपयोगी features दिए हैं जो ऑडियो एडिटिंग, कंपोज़, मिक्सिंग इत्यादि कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेर को 7 मार्च 2015 को रिलीज़ किया गया था।
यह भी एक कमाल का ऑडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर है साथ ही पूर्ण रूप से फ्री हैं। इसमें भी आपको कई सारे ऑडियो एडिटिंग टूल्स देखने को मिलेंगे। इसमें आपको वो सभी फीचर देख्नने को मिलेंगे जो एक ऑडियो एडिटर में होने चाहिए। इस सॉफ्टवेर में आप एक साथ कई सारे इंटरफ़ेस में अपना ऑडियो एडिटिंग का कार्य कर सकते हैं। Wavosaur सॉफ्टवेर में बेसिक फीचर से लेकर एडवांस्ड लेवल के फीचर दिए गए है जो बेहतर ऑडियो एडिट करने में उपयोगी साबित होंगें।
Volume enveloppe automation : multi point enveloppe editing. Slicing/auto-slice.
Wavosaur commands can be triggered by an external MIDI controller: play, stop, record, rewind, fast forward, toggle windows, go to markers, go to start, control output volume.
Tag:- free video editing software, video editing software for windows, free software for video editing, shyam it guru, video editing software for computer, top free video editing software for Mac, video software editing in hindi, shyamitguru,
Wow good website, thank you.
जवाब देंहटाएंMoksha By Pratibha Ray
Order Odia Books
Odia Books Online
आप भी इन सॉफ्टवेयर से फ्री में कर सकते हैं वीडियो एडिटिंग [ Top Software For Video Editing] - Shyam It Guru >>>>> Download Now
जवाब देंहटाएं>>>>> Download Full
आप भी इन सॉफ्टवेयर से फ्री में कर सकते हैं वीडियो एडिटिंग [ Top Software For Video Editing] - Shyam It Guru >>>>> Download LINK
>>>>> Download Now
आप भी इन सॉफ्टवेयर से फ्री में कर सकते हैं वीडियो एडिटिंग [ Top Software For Video Editing] - Shyam It Guru >>>>> Download Full
>>>>> Download LINK 5g