आज कल सब कुछ डिजिटल हो गया है अब ऐसे में ऐसा कोई तरीका से जिससे हम ऑनलाइन यानि इन्टरनेट में अपने डेटा जैसे की फोटोज वीडियोस और या फिर किसी भी तराह का डॉक्यूमेंट फाइल हो तो ऐसे में हम उसे कैसे ऑनलाइन सेव रख सकते है तो इस पोस्ट में , मे आपको बताऊंगा की कैसे आप गूगल ड्राइव (Google Drive) की मदद से ऑनलाइन अपने डाटा को फ्री में सेव कर सकते है और जब चाहे अपने फाइल्स या डॉक्यूमेंट को दुबारा डाउनलोड कर सकते है
हर किसी के पास बहोत जरुरी डाक्यूमेंट्स होते है जो की कभी भी चोरी या फिर खो सकता है या फिर डिलीट हो सकता है बहोत से लोगो के फोटोज बहोत जरुरी होते है और कभी कभी वो फोटोज डिलीट हो जाते है या फिर कोई वीडियोस होते है तो ऐसे में लोग फिर अपने फोटोज वीडियोस या फिर फाइल को रिकवर करने की कोसिस करते है तो ऐसे में कोई ऐसा तरीका जिससे अपने डाटा जैसे की फोटोज विडियो या फिर कोई भी डाक्यूमेंट्स फाइल को ऑनलाइन इन्टरनेट में सेव रख सके जी हा आप गूगल ड्राइव(Google Drive) की मदद से आसानी से अपने ड्राइव को सेव रख सकते है आइये सिख लेते है कैसे
गूगल ड्राइव (Google Drive) क्या है
गूगल ड्राइव एक ऑनलाइन फाइल स्टोरेज सर्विस से जो गूगल कंपनी दुवारा बनाया गया है गूगल ड्राइव की मदद से आप किसी भी तरह के फाइल्स फोल्डर फोटोज वीडियोस इत्यादि को ऑनलाइन सेव कर सकते है और कभी भी अगर आपको वो फाइल्स चाहिए तो आप उसे डाउनलोड कर सकते है
अब ऐसे में आपको गूगल ड्राइव यूज़ करने के लिए आपके पास एक जीमेल अकाउंट होने चाहिए अगर आपके पास जीमेल अकाउंट नहीं है तो आप ये पोस्ट पढ़े जीमेल आईडी कैसे बनाते है इसमें आपको आसान तरीके से बताया गया है की कैसे आप एक जीमेल अकाउंट बना सकते है आइये अब सीखते है कैसे आप गूगल ड्राइव की मदद से ऑनलाइन अपने डाटा को सेव कर सकते है
गूगल ड्राइव (Google Drive) कैसे यूज़ करे
1. गूगल ड्राइव को ओपन करे
सबसे पहले आपको गूगल ड्राइव को ओपन करना है और अपने जीमेल आईडी से लॉग इन करना है इसके लिए आपको https://www.google.com/drive/ इस यूआरएल को ओपन करना है या फिर आप गूगल में जाके सर्च कर सकते है या फिर यहाँ क्लिक करे GoogleDrive जैसे ही आप इस लिंक को ओपन करते है तो उसके बाद आपको go to google driveपे क्लिक करना है इसके बाद अपना जीमेल आईडी और पासवर्ड डाले और लॉग इन करे
सबसे पहले आपको गूगल ड्राइव को ओपन करना है और अपने जीमेल आईडी से लॉग इन करना है इसके लिए आपको https://www.google.com/drive/ इस यूआरएल को ओपन करना है या फिर आप गूगल में जाके सर्च कर सकते है या फिर यहाँ क्लिक करे GoogleDrive जैसे ही आप इस लिंक को ओपन करते है तो उसके बाद आपको go to google driveपे क्लिक करना है इसके बाद अपना जीमेल आईडी और पासवर्ड डाले और लॉग इन करे
2. अब माई ड्राइव (My Drive) पे क्लिक करे
जैसे ही आप जीमेल अकाउंट की मदद से लॉग इन करते है उसके बाद आपको सामने My Drive का आप्शन दिखाई देगा तो आपको उसपे क्लिक करना है फिर उसके आप यदि किसी फोल्डर को अपलोड करना चाहते है तो अपलोड फोल्डर(Upload folder) पे क्लिक करे और अगर कोई फाइल्स अपलोड करना है तो अपलोड फाइल्स(Upload Files) पे क्लिक करे
जैसे ही आप जीमेल अकाउंट की मदद से लॉग इन करते है उसके बाद आपको सामने My Drive का आप्शन दिखाई देगा तो आपको उसपे क्लिक करना है फिर उसके आप यदि किसी फोल्डर को अपलोड करना चाहते है तो अपलोड फोल्डर(Upload folder) पे क्लिक करे और अगर कोई फाइल्स अपलोड करना है तो अपलोड फाइल्स(Upload Files) पे क्लिक करे
मोबाइल में गूगल ड्राइव (Google Drive) कैसे यूज़ करे
मोबाइल में गूगल ड्राइव यूज़ करने का सेम तरीका है अगर आपको मोबाइल में गूगल ड्राइव यूज़ करना है तो आपको मोबाइल में गूगल ड्राइव अप्प को इनस्टॉल करना है अगर आप एंड्राइड मोबाइल यूज़ करते है तो ये आप पहले से इनस्टॉल होगा ड्राइव (Drive) के नाम से बस आपको उसे ओपन करना है और अपने फाइल्स को अपलोड करना है
[alert-note]तो इस तरह आप गूगल ड्राइव (Google Drive) की मदद से अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स फाइल्स को ऑनलाइन गूगल ड्राइव में सेव कर सकते है लेकिन ध्यान दे आप 15GB तक ही एक जीमेल अकाउंट से फ्री में अपने फाइल्स को ऑनलाइन सेव कर सकते है अगर आपको इससे ज्यादा डाटा स्टोर करना है तो इसके लिए आपको पैसे देने होंगे गूगल को
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें