विंडोज एक्सपी के बाद विंडोज 7 के बहुत पॉपुलर होने का एक कारण है कि यह
यूजर फ्रेंडली और फास्ट है, इसके कई एेसे फीचर्स हैं जो इसको अन्य
ऑपरेटिंग सिस्टम से अलग बनाते हैं साथ ही साथ आपको तेजी से काम करने में
सहायता प्रदान करते हैं। विंडोज 7 काडेस्कटॉप भी कई सारेफीचर्स से लबालब है, जो आपको विंडोज 7 में स्मार्ट वर्क करने के लिये डिजायन किया गया है, आईये जानते हैंकुछ अनोखे डेस्कटॉप टिप्स -
शेक -Shake
शेक बहुत ही अनोखाडेस्कटॉपफीचर्सहै, अगर आपके डेस्कटॉप कई सारी प्रोग्राम और विण्डोज खुली हुई हैं, तो जैसेपिक्चर, वीडियो, डाक्यूमेंट या अन्य कोई तो उनमें से किसी को भी माउस की सहायता से श्ोक कीजिये यानि हिलाईये, बस बाकी अपने अाप मिनीमाइज हो जायेंगी और दोबारा श्ोक करने पर रीस्टोर हो जायेंगी।स्नैप-Snap
स्नैप की सहायता से केवल माउस मूवमेन्ट से डेस्कटॉप पर खुली दो विण्डोज
को समान्तर अरेन्ज कर सकते हैं। मान लीजिये यह किसी लैटर को देखकर टाइप
का अभ्यास करना है या किसी ग्राफिक की नकल कर ग्राफिक बनाना है तो Snap का
यूज करेंं।
विंडोज डेस्कटॉप सर्च -Windows Desktop Search
विंडोज 7 में बहुत ही जबरदस्त डेस्कटॉप सर्चफीचर्स
दिया गया है, बस स्टार्ट बटन पर क्लिक कीजिये, आपके कम्प्यूटर की कोई
भी फाइल हो या प्रोग्राम हो यह उसे झट से आपको सर्च कर देगा। आमतौर पर हम
कोई भी प्रोग्राम ओपन करने के लिये स्टार्ट बटन पर क्लिक करall
programs को अोपन करते हैं वहॉ दी गयी लिस्ट में से उसे खोजते हैं, लेकिन
यहाॅ आपको Calculator सर्च ओपन है तो केवल Cal टाइप कीजिये, आपको झट से
कैलकुलेटर मिल जायेगा, ऐसा आप अन्य प्रोग्राम और फाइलों के लिये भी कर
सकते हैं।
वालपेपर स्लाइड शो-Wallpaper Slideshow
ज्यादातर लोग अपने कम्प्यूटर में नयापन लाने के लिये वालपेपर हर रोज
बदलते हैं कुछ दिन में तीन-चार बार यह फीचर असल में उन्हीं लोगों के लिये
हैं, इसके लिये विंडोज 7 में वालपेपर स्लाइड शो की सुविधा दी गयी हैं।
जिससे आप अपने कम्प्यूटर के किसी भी फोल्डर को डेस्कटॉप वालपेपर के
साथ अटैच कर सकते हो और उसके बदलने की Duration सेट कर सकते हो, मान लीजिये
आप चाहते हैं कि हर 10 seconds में आपके कम्प्यूटर का वालपेपर बदले या
एक दिन में एक बार आप इस सेंटिग से यह सब कर सकते हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें