लो दोस्तों, WhatsApp तो आप सभी इस्तेमाल करते होंगे और क्यों नहीं ये दुनिया का सबसे पोपुलर मैसेंजर है इसे लगभग 1 अरब से ज्यादा लोग use करते हैं इसको हम दिन में एक ना एक बार तो खोल ही लेते हैं अपने मोबाइल पर लेकिन क्या आप इसे अपने मोबाइल पर चला-चला कर बोर हो गए है और इसे facebook की तरह अपने PC की बड़ी screen पर इस्तेमाल करना चाहते हैं अगर हाँ तो आप बिलकुल सही जगह आएँ है क्यूंकि आज हम बात करेंगे की हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में whatsapp कैसे चला सकते हैं। तो आइये डिटेल में जानते हैं की Computer में WhatsApp कैसे चलाएँ (kaise chalae)?
दोस्तों हम इस पोस्ट में कंप्यूटर में WhatsApp चलाने के तीन तरीको के बारे में बात करेंगे जिनको आप स्टेप by स्टेप फॉलो करके अपने कंप्यूटर में आसानी से WhatsApp चला सकते हैं कंप्यूटर में WhatsApp चलाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन इस चीज़ के बारे में अभी काफी लोगों को नहीं पता है और अगर आपको भी नहीं पता है तो आप इस पोस्ट को पड़ने के बात जान जाएंगे। तो आइये जानते हैं सबसे पहला तरीका।
>>> [What is window Kartana] विंडोज कोर्टाना यूज करें एंड्रॉयड पर
पहला तरीका
Computer में WhatsApp चलाने का यह एक ऑफिसियल तरीका है यानी यह कोई ट्रिक नहीं है इसमें आपको सारी चीज़े ऑफिसियल मिलती है। आइये सबसे पहले यह जानलें की इस काम को करने के लिए आपके पास क्या-क्या चीज़े होनी चाहिए।
आवश्यक चीज़े
>>>जिओ फोन में व्हाट्सएप्प कैसे चलाएं [ How to
run whatsapp in jio mobile]
लॉग इन और साइन अप क्या है
Computer में WhatsApp कैसे चलाएँ (kaise chalae)?
दोस्तों हम इस पोस्ट में कंप्यूटर में WhatsApp चलाने के तीन तरीको के बारे में बात करेंगे जिनको आप स्टेप by स्टेप फॉलो करके अपने कंप्यूटर में आसानी से WhatsApp चला सकते हैं कंप्यूटर में WhatsApp चलाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन इस चीज़ के बारे में अभी काफी लोगों को नहीं पता है और अगर आपको भी नहीं पता है तो आप इस पोस्ट को पड़ने के बात जान जाएंगे। तो आइये जानते हैं सबसे पहला तरीका।
>>> [What is window Kartana] विंडोज कोर्टाना यूज करें एंड्रॉयड पर
पहला तरीका
कंप्यूटर में QR code scan करके WhatsApp कैसे चलाएँ?
Computer में WhatsApp चलाने का यह एक ऑफिसियल तरीका है यानी यह कोई ट्रिक नहीं है इसमें आपको सारी चीज़े ऑफिसियल मिलती है। आइये सबसे पहले यह जानलें की इस काम को करने के लिए आपके पास क्या-क्या चीज़े होनी चाहिए।
आवश्यक चीज़े
- एक Desktop या लैपटॉप कंप्यूटर।
- कंप्यूटर में एक अच्छा Browser।
- एक WhatsApp account।
- एक smartphone जिसमे आपका WhatsApp account लॉग इन हो।
- और Internet connection।
स्टेप्स -
1. सबसे पहले अपने Desktop या laptop को इन्टरनेट से कनेक्ट करें।
2. उसके बाद अपने desktop या लैपटॉप में एक Browser ओपन करें। में इस काम के लिए आपको google chrome suggest करूँगा।
3. अब अपने Browser के address बार में टाइप करें web.whatsapp.com और फिर enter दबा दें।
WhatsApp web |
4. अब आपके सामने WhatsApp web की वेबसाइट खुलेगी जिसमे आपको सबसे पहले एक बड़ा सा QR code दिखाई देगा और उसके साइड में कुछ instructions लिखे हुए दिखाई देंगे और उनके ठीक निचे आपको एक checkbox दिखाई देगा।
5. आपको सबसे पहले इस checkbox को check या uncheck करना है अपनी जरूरत के हिसाब से अगर आप अपने कंप्यूटर में WhatsApp को परमानेंट चालु रखना चाहते है ताकि अगली बार आप WhatsApp web खोलने पर QR code ना दिखकर अपना account दिखाई दे तो इसे check कर दें और अगर आप नहीं चाहते की आपका account हमेशा लॉग इन रहे आप बस एक बार के लिए ही खोल रहें है तो इसे uncheck कर दें।
WhatsApp web |
6. अब अपने फ़ोन में इन्टरनेट चालु करें।
7. अब अपने फ़ोन में अपना WhatsApp ओपन करें।
8. अब right हैण्ड कार्नर पर आपको सबसे ऊपर तीन dots दिखाई देंगे आपको इन पर क्लिक करना है।
WhatsApp web |
9. अब यह करने के बाद आपके सामने एक मेनू दिखाई देगा जिसमे आपको WhatsApp वे नाम का option दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
10. इसके बाद आपके मोबाइल में QR code स्कैनर खुलेगा जिससे आपको कंप्यूटर में दिखाई दे रहे QR code को scan करना है scan करने के लिए अपने मोबाइल को इसके ठीक सामने रखें।
WhatsApp web |
11. अब कुछ ही देर में आपके कंप्यूटर में WhatsApp चालु हो जाएगा और अब आप अपने कंप्यूटर की बड़ी screen पर WhatsApp इस्तेमाल कर पाएंगे।
अगर आपको यह तरीका पसंद नहीं आया या फिर इसको इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप यह दूसरा तरिका अजमा सकते है।
दूसरा तरीका
One Messenger का इस्तेमाल करके Computer में WhatsApp चलाये
अगर आप Windows 8 या इससे पुराने versions इस्तेमाल करते हैं तो यह तरीका आपके लिए काम नहीं करेगा कहने का मतलब यह है की यह तरीका सिर्फ Windows 10 में ही काम करेगा। इसके लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप्स -
1. सबसे पहले अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप को इन्टरनेट से कनेक्ट करें।
2. अब इसके बाद Windows store खोलें। (इसे आप सीधे start मेनू से खोल सकते हैं)
WhatsApp in computer with one messenger |
3. अब Windows store में "One Messenger" Search करें।
4. इसके बाद अब आपके सामने "One Messenger" दिखाई देगा आपको इसपर क्लिक करके इनस्टॉल करना है (Get पर क्लिक करके)।
WhatsApp in computer with one messenger |
5. इनस्टॉल करने के बाद आपको इसे ओपन करना है इसकी सबसे खा बात यह है की इसमें आपको सिर्फ WhatsApp ही नहीं बल्कि कई सारे मैसेंजर जैसे Facebook, Skype wechat आदि भी मिल जाते है।
6. अब WhatsApp के आइकॉन पर क्लिक करके इसे ओपन करें।
7. अब उसी तरह से QR code scan करें जैसे हमने पहले scan किया था।
8. अब आपका WhatsApp चलने के लिए तैयार है।
अगर आपको यह दोनों तरीके ही पसंद नहीं आए या आप किसी बजह से QR code scan नहीं कर पा रहे या कुछ और ही समाश्या है तो निचे वाला तरीका भी इस्तेमाल कर सकते है।
तीसरा तरीका
Computer में बिना QR code scan किये WhatsApp कैसे चलाएँ?
दोस्तों यह हमारा Computer में WhatsApp चलाने का तीसरा और आखिरी तरीका है जिसमे हम यह जनंगे की कंप्यूटर में WhatsApp बिना QR code scan किये कैसे chalaye। तो आइये जानते है की हम कैसे कंप्यूटर में भी बिना QR code scan किये सिर्फ OTP डालकर ही WhatsApp चला सकते हैं।
दोस्तों आपको स्टेप्स शुरू करने से पहले ही बता दूं की इस काम के लिए आपको एक app जिसका नाम है Bluestack उसे download करके अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करना पड़ेगा जो आपके लिए थोडा कठिन काम हो सकता है।
तो आइये जानते है की आपको बिना QR code scan किये PC में WhatsApp चलाने के लिए क्या क्या और करना पड़ेगा।
1. सबसे पहले अपने PC में Bluestacks को download करके इनस्टॉल करें जो आप किसी भी नार्मल सॉफ्टवेयर की ही तरह आसानी से कर सकते है।
2. इसे download करने के लिए आप google पर सर्च करके इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से कर सकते हैं।
3. अब इसमें अपने Google account से sign in करें (दोस्तों आपको बता दूं की bluestack एक एंड्राइड एमुलेटर है यानी आप Windows के अंदर ही एंड्राइड चला पाएंगे)।
4. अब Play store पर जाएं और WhatsApp मैसेंजर सर्च करके इनस्टॉल करें।
6. अब अपना number डालें और अपने number पर आया हुआ 6 डिजिट का OTP डालें।
7. अब आपका WhatsApp आपके कंप्यूटर के अंदर useable है लेकिन यह Bluestack के अंदर इनस्टॉल है इसलिए यह थोडा बहुत hang कर सकता है।
इसी तरह से आप अपने कंप्यूटर में Bluestacks के जरिये दुसरे android apps भी चला सकते हैं।
दोस्तों इन सभी में जो सबसे पहला तरीका है बही WhatsApp को ऑफिसियल तरीका है इसके अलावा One Messenger WhatsApp की तरफ से कोई ऑफिसियल app नहीं है इसमें बस WhatsApp की वेबसाइट का integration मिल जाता है और bluestacks एक android एमुलेटर है जिस कारण से आप इसमें WhatsApp चला पाते हैं।
Important for you:-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें