Shyam IT Guru  

Shyam IT Guru

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

निजी चैट पर नहीं रहेगा कोई भी खतरा जब WhatsApp पेश करेगी यह शानदार फीचर

मई 13, 2021 0
निजी चैट पर नहीं रहेगा कोई भी खतरा जब WhatsApp पेश करेगी यह शानदार फीचर

निजी चैट पर नहीं रहेगा कोई भी खतरा जब WhatsApp पेश करेगी यह शानदार फीचर





नई दिल्ली। दुनियाभर में WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। अब जल्द ही WhatsApp एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड बैकअप ऑप्शन शामिल करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि अगर WhatsApp इस ऑप्शन को एनेबल करता है तो कोई भी WhatsApp की निजी चैट तक नहीं पहुंच पाएगा। आज के समय में लोगों को सेफ्टी के बारे में काफी चिंता रहती है तो ऐसे में थर्ड पार्टी ऐप के इस्तेमाल से चैट को कोई खतरा नहीं रहेगा। अगर आपको पता नहीं है तो आपको बता दें कि WhatsApp गूगल ड्राइव पर सभी चैट का बैकअप लेने की अनुमति देता है।

रिपोर्ट से पता चला है कि WhatsApp चैट बैकअप सेक्शन में 'एन्क्रिप्ट योर बैकअप' ऑप्शन शामिल करेगा। बताया जा रहा है कि WhatsApp के 2.21.10.2 एंड्रॉयड वर्जन में इस फीचर को देखा गया है। चैट बैकअप एन्क्रिप्शन फीचर एनेबल करने के लिए यूजर्स को पासवर्ड सेट करना होगा। जब यूजर किसी डिवाइस पर WhatsApp को रिस्टोर करता है तो इसे डिक्रिप्ट करने के लिए रजिस्टर्ड पासकोड टाइप करने के लिए कहा जाएगा। कोई भी इसका कंटेंट नहीं देख सकता है, क्योंकि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन इसे अनऑथराइज्ड एक्सेस से दूर करता है। जब चैट बैकअप एन्क्रिप्ट करने का फीचर चालू हो जाता है तो WhatsApp पासवर्ड बदलने या एन्क्रिप्शन डिसेबल करने का ऑप्शन भी देगा। ऐसे में पासवर्ड प्राइवेट रहेगा और इसे WhatsApp या फेसबुक के साथ शेयर नहीं किया जाएगा।

अगर कोई यूजर अपना पासवर्ड भूल जाता है तो WhatsApp एन्क्रिप्टेड एंड-टू-एंड बैकअप को रिस्टोर करने में यूजर की कोई मदद नहीं कर पाएगा। WhatsApp एक रिकवरी को बनाने की अनुमति देता है जो पासवर्ड खोने या बैकअप को रिस्टोर करने में मददगार साबित होता है। फिलहाल WhatsApp बैकअप के लिए एन्क्रिप्शन फीचर पर काम कर रही है जो कि जल्द ही किसी भी बग को रोकने के लिए जारी किया जा सकता है।




PUBG Mobile officially back as Battlegrounds Mobile India: When and how to do pre-registration

मई 13, 2021 1
PUBG Mobile officially back as Battlegrounds Mobile India: When and how to do pre-registration

PUBG Mobile officially back as Battlegrounds Mobile India: When and how to do pre-registration:

New Delhi: After months of speculations and anticipations, PUBG Mobile is officially back as Battlegrounds Mobile India.

Battlegrounds Mobile India -- a battle royale experience -- will have a period of pre-registration before the launch. Krafton said it will collaborate with partners to build an e-sports ecosystem while bringing in-game content regularly, starting with a series of India specific in-game events.


Battlegrounds Mobile India pre-registration


As per reports in the media the game developer Krafton may launch the game in the month of June, although nothing has been confirmed by the company officially as yet. Considering the reports, if the game is launched in June, we could expect the pre-registrations to open atleast a week or so before.

PUBG Mobile was available on both Android and on iOS. Hence, if the company follows similar trend, Battlegrounds Mobile India would also be available on both platforms.

According to the company, the game will offer a world-class multiplayer gaming experience on mobile. The game will launch as a free-to-play experience on mobile devices. Battlegrounds Mobile India will release with exclusive in-game events like outfits and features and will have its own esports ecosystem with tournaments and leagues.




अब आ रहा है xiaomi का बेहतरीन स्मार्टफोन स्नैप ड्रैगन 875 के साथ [ xiaomi new smart phone may release in Early 2021]

सितंबर 11, 2020 0
अब आ रहा है xiaomi का बेहतरीन स्मार्टफोन स्नैप ड्रैगन 875 के साथ [ xiaomi new smart phone may release in Early 2021]

 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 875 और अंडर डिस्प्ले कैमरा वाला Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन 2021 की शुरुआत में जारी किया जा सकता था

Xiaomi Mi 11 with Snapdragon 875



एक संभावित Xiaomi Mi 11 एक प्रसिद्ध टिपस्टर के अनुसार 2021 के पहले कुछ महीनों में जारी किया जा सकता है। प्रीमियम Xiaomi स्मार्टफोन, जो उम्मीद की जा रही थी कि Mi 11 हो सकता है और एक अंडर-डिस्प्ले कैमरा की सुविधा होगी, एक अज्ञात Vivo फोन में शामिल हो जाएगा और अफवाह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 875 SoC को स्पोर्ट करने वाले पहले डिवाइसों में से एक बन जाएगा। ऐसा प्रतीत होता है कि Xiaomi पहले से ही ठीक है स्नैपड्रैगन 875-पावर्ड स्मार्टफोन के संबंध में नियोजन चरण में आगे, जो कि सुझाव दिया गया है कि यह अच्छी तरह से Xiaomi Mi 11 (या यहां तक कि Xiaomi Mi 20) के साथ हो सकता है, अगर चीनी ओईएम एक नया मॉडल-नंबरिंग सिस्टम चुनता है, जैसे कि यह नहीं है Mi नोट 10)। सम्मानित टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने संभावित आगामी फ्लैगशिप डिवाइस के बारे में कुछ नए विवरण पेश किए हैं।

लीकर के अनुसार, Xiaomi और Vivo में कुछ स्नैपड्रैगन 875 स्मार्टफोन हैं, जिनमें "स्प्रिंग फेस्टिवल से पहले" की संभावित रिलीज की तारीख है। स्प्रिंग फेस्टिवल चीनी नव वर्ष का एक और नाम है, जो 2021 के लिए 12 फरवरी को शुरू होता है, इसलिए ऐसा लगता है कि आने वाले महीनों में दिखने वाले Xiaomi Mi 11 के और अधिक संकेत हो सकते हैं।

Xiaomi के इस अगले संभावित प्रीमियम-मूल्य वाले फ्लैगशिप डिवाइस के बारे में अफवाहें कुछ समय से चल रही हैं, और एक अफवाह जो दूसरों की तुलना में अधिक पॉपअप लगती है, वह यह है कि Mi 11 एक अंडर-डिस्प्ले कैमरा (UDC) को स्पोर्ट करेगा स्मार्टफोन को फुल-स्क्रीन डिस्प्ले की अनुमति देने के लिए सिस्टम। Xiaomi ने हाल ही में एक संशोधित Mi 10 अल्ट्रा डिवाइस के साथ अपनी तीसरी पीढ़ी के UDC समाधान को दिखाया है, SD 875-संचालित डिवाइस के लिए यह विशेष सुविधा एक संभावना प्रतीत होती है।


Source: @stationchat

Another 17 Apps are hitted by malware कहीं आपके फोन में तो नहीं है यह एप्लीकेशन

सितंबर 11, 2020 4
Another 17 Apps are hitted by malware कहीं आपके फोन में तो नहीं है यह एप्लीकेशन

 ऐप स्टोर से जिन 17 ऐप को निकाला गया है, वे सभी जोकर नामक मैलवेयर के एक नए संस्करण से प्रभावित थे।




ये 17 ऐप्स अब प्ले स्टोर पर नहीं हैं और अगर आपके पास इनमें से कोई भी स्मार्टफोन है तो आपको इन्हें अभी डिलीट करना होगा।

जुलाई और सितंबर के दूसरे सप्ताह के बीच, Google ने मालवेयर से संक्रमित होने के लिए प्ले स्टोर से 17 ऐप्स को हटा दिया है। इस साल जुलाई में पहले 11 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और इसके कुछ दिन पहले छह और थे। ये सभी 17 ऐप्स अब Google Play Store पर नहीं हैं और इन्हें डाउनलोड नहीं किया जा सकता है।

ऐप स्टोर से जिन 17 ऐप को निकाला गया है, वे सभी जोकर नामक मैलवेयर के एक नए संस्करण से प्रभावित थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेक प्वाइंट के शोधकर्ताओं ने इस साल जुलाई में उन 11 ऐप्स की खोज की, जो मैलवेयर से संक्रमित थे, Google इन ऐप्स को 2017 से ट्रैक कर रहा था।

उन 11 ऐप्स को हटा दिए जाने के बाद, कुख्यात जोकर मालवेयर छह नए ऐप में फिर से Google Play Store पर आ गया जिसे अब खींच लिया गया है। साइबरसिटी फर्म प्रेडियो के अनुसार, ऐप स्टोर से खींचने से पहले इन छह ऐप्स ने लगभग 200,000 डाउनलोड किए थे।

यहां उन 17 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है:
  • com.imagecompress.android
  • com.contact.withme.texts
  • com.hmvoice.friendsms
  • com.relax.relaxation.androidsms
  • com.cheery.message.sendsms (two different instances)
  • com.peason.lovinglovemessage
  • com.file.recovefiles
  • com.LPlocker.lockapps
  • com.training.memorygame
  • com.remindme.alram
  • Convenient Scanner 2
  • Safety AppLock
  • Push Message- Texting & SMS
  • Emoji Wallpaper
  • Separate Doc Scanner
  • Fingertip GameBox
ये 17 ऐप्स अब प्ले स्टोर पर नहीं हैं और अगर आपके पास इनमें से कोई भी स्मार्टफोन है तो आपको इन्हें अभी डिलीट करना होगा।

यह जोकर मैलवेयर जो इन ऐप्स को संक्रमित करता है, एक दुर्भावनापूर्ण बॉट है जिसे फ्लीसवेयर के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इस प्रकार के मैलवेयर का मुख्य कार्य क्लिकों का अनुकरण करना है और उपयोगकर्ताओं को इसके बारे में सीखे बिना अवांछित भुगतान की गई प्रीमियम सेवाओं की सदस्यता के लिए एसएमएस को रोकना है। जोकर संभव के रूप में छोटे कोड का उपयोग करता है और अच्छी तरह से यह पता लगाने के लिए मुश्किल है कि एक बहुत ही विचारशील पदचिह्न उत्पन्न करने के लिए छुपाता है।

Google ने ब्रेड की पहचान की (जोकर के रूप में भी जाना जाता है) जो कि 2017 में एक बड़े पैमाने पर बिलिंग धोखाधड़ी परिवार है जो उन ऐप्स की पहचान करता है जो केवल एसएमएस धोखाधड़ी के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।

Google ने इस साल की शुरुआत में एक ब्लॉगपोस्ट में लिखा था कि प्ले स्टोर ने नई नीतियों को पेश किया है और सुरक्षा को कम किया है और ब्रेड एप्स को अंतराल की खोज करने के लिए लगातार पुनरावृति के लिए मजबूर किया गया है और कोशिश करने और अनिर्धारित जाने के लिए बस हर क्लोकिंग और ऑब्सफिकेशन तकनीक के बारे में उपयोग किया है।

"इनमें से कई नमूने विशेष रूप से प्ले स्टोर में खिसकने के प्रयास के लिए डिज़ाइन किए गए प्रतीत होते हैं और अन्यत्र नहीं देखे जाते हैं," Google ने लिखा।

WhatsApp new call button feature

सितंबर 10, 2020 0
WhatsApp new call button feature

 नए अपडेट अभी भी जारी हैं और व्हाट्सएप इसे एप्लिकेशन के अंतिम संस्करण में ले जाने का फैसला कर सकता है या नहीं कर सकता है। हाल ही में व्हाट्सएप बीटा टेस्टर्स के लिए अपडेट में, कंपनी ने एक नया अपडेट लॉन्च किया जो अपडेट का नवीनतम संस्करण 2.20.200.3 है। यह नया अपडेट Google Play Beta प्रोग्राम के माध्यम से उपलब्ध है। नया अपडेट कुछ नई सुविधाओं को पेश करेगा जिसमें एक नया कॉल बटन शामिल है



WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन के लिए एक नया कॉल बटन काम करता है। कॉल बटन को आमतौर पर किसी भी चैट के ऊपरी दाएं कोने पर रखा जाता है। अभी दो अलग कॉल बटन हैं, एक वीडियो के लिए और दूसरा आवाज़ के लिए। नया कॉल बटन इसे केवल एक कॉल बटन तक सीमित करेगा। उपयोगकर्ता को अगली विंडो पर चयन करने का विकल्प दिया जाएगा। हालाँकि, यह नया फीचर अभी व्हाट्सएप बिजनेस चैट के लिए ही परीक्षण किया जा रहा है। इसके अलावा, व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट्स के लिए कॉल बटन के बगल में एक कैटलॉग शॉर्टकट भी जोड़ेगा। वीडियो और वॉयस कॉल बटन के विलय को शुरू में व्हाट्सएप बिजनेस खातों पर लागू किया जाएगा, लेकिन यह मैसेंजर संस्करण के लिए भी बनाने की उम्मीद है। यह नया कैटलॉग बटन व्यवसायों को त्वरित संदेश अनुप्रयोग छोड़ने के बिना उत्पादों की अपनी सीमा प्रदर्शित करने में मदद करेगा। नए अपडेट अभी भी जारी हैं और व्हाट्सएप इसे एप्लिकेशन के अंतिम संस्करण में ले जाने का निर्णय ले सकता है या नहीं भी। यह नया संस्करण व्हाट्सएप डूडल फीचर को एंड्रॉइड एप्लिकेशन पर भी लाता है। उपयोगकर्ता न केवल अपने स्वयं के विषय के अनुसार एक पृष्ठभूमि चुन सकता है, बल्कि कुछ बनावट जोड़ने के लिए चैट पृष्ठभूमि में व्हाट्सएप डूडल भी जोड़ सकता है। यह फीचर पहले व्हाट्सएप वेब वर्जन पर देखा गया था।

How to Save email in PDF format - गूगल क्रोम से ईमेल को पीडीएफ फॉर्मेट में सेव करें

सितंबर 06, 2020 1
How to Save email in PDF format - गूगल क्रोम से ईमेल को पीडीएफ फॉर्मेट में सेव करें

 ईमेल (Email) वैसे तो हमारे ऑनलाइन अकाउंट (Online account) पर सेव रहते ही हैं, लेकिन अगर किसी वजह से उन्‍हें कम्‍प्‍यूटर में सेव करना हो कॉपी-पेस्‍ट का यूज कर वर्ड या नोटपैड जैसी एप्‍लीकेशन में सेव करना होता है, जिससे उनका मूलरूप समाप्‍त हो जाता है, लेकिन अगर आप गूगल क्रोम ब्राउजर (Google Chrome Browser) यूज कर रहे हैं तो अाप बडी अासानी से अपनी ईमेल्‍स को पीडीएफ फॉर्मेट (Emails PDF format) में सुरक्षित रख सकते हैं। जिससे इन्‍टरनेट न होने पर भी अाप उन्‍हें पढ सकें। आईये जानते हैं - How to Save email in PDF format - गूगल क्रोम से ईमेल को पीडीएफ फॉर्मेट में सेव करें

  • गूगल क्रोम ब्राउजर को डाउनलोड कर लीजिये। 
  • अपना ईमेल एकाउन्‍ट ओपन कर लीजिये। 
  • जिस भी ईमेल को पीडीएफ फारमेट में कम्‍प्‍यूटर में सुरक्षित करना है, उसे ओपन कर लीजिये। 
  • अब की-बोर्ड से Ctrl+P प्रेस कीजिये। 
  • यहॉ Print विण्‍डो ओपन हो जायेगी। इसमें Print बटन पर क्लिक करने के बजाय, Change बटन पर क्लिक कीजिये। 


  • Select a destination में Save as PDF अाप्‍शन दिखाई देगा। इसका सलैक्‍ट कर लीजिये। 



  • अब आप देखेगें आपको Print की जगह Save का बटन दिखाई देने लगेगा। अब बस Save पर क्लिक कीजिये।

इससे अापकी ईमेल अासानी से पीडीएफ फारमेट में आपके कम्‍प्‍यूटर में सेव हो जायेगी अौर उसका मूल स्‍वरूप भी खराब नहीं होगा। 

Saving Email to Local Folders, Convert Email to PDF, best trick for converting emails to PDF, Convert Web Page to PDF by E-mail, Google Chorme Instantly Turns an Email Into a PDF, convert google chrome to pdf, Convert web page into pdf using Google Chorme, How to Save a Web Page as a PDF in Google Chrome, Easily Convert A Web Page to PDF in Google Chrome, 

How to write math formula in word in hindi [वर्ड में कैसे लिखें गणितीय और वैज्ञानिक समीकरण अासानी से]

अगस्त 15, 2020 1
How to write math formula in word in hindi [वर्ड में कैसे लिखें गणितीय और वैज्ञानिक समीकरण अासानी से]

 How to write math formula in computer 


क्लास रूम अक्‍सर हमारा सामना इन गणितीय और वैज्ञानिक फार्मूलों से होता रहता है। कभी कभी हमें कम्‍प्‍यूटर पर नोट्स भी तैयार करने होते हैं जिसमें सबसे ज्‍यादा कठिनाई इन्‍हीं फार्मूलों को बनाने में आती है। यह देखने में हल करने में जितने कठिन होते हैं, उनते ही कठिन यह कम्‍प्‍यूटर में टाइप करने में भी होते हैं, लेकिन एक आसान तरीका है, जिससे आप इन फार्मूलों को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में बिना किसी परेशानी के टाइप कर पायेगें और अपने नोट्स बना पायेंगे -


  • फार्मूला टाइप/बनाने के लिये सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को अोपन कीजिये। 
  • अब की-बोर्ड के विण्‍डोज बटन के साथ्‍ा R की को प्रेस कीजिये। इससे Run dialog box को अोपन हो जायेगा। 
  • Run dialog box में mip टाइप कीजिये और Enter कीजिये। 

  • यह है विण्‍डोज 7 की एक अौर बेहतरीन एप्‍लीकेशन मैथ इनपुट पैनल जिससे आप बडी आसानी से कोई भी फार्मूला बना सकते हैं आैर वह भी बिना टाइप किये। 
  • इसमें करना ये है कि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को बैकग्राउण्‍ड में अोपन कीजिये, वहॉ पेज पर कर्सर पर क्लिक कीजिये इसके बाद  मैथ इनपुट पैनल को अोपन कीजिये, अब यहॉ माउस की सहायता से कुछ भी लिखिये जैसे नीचे लिखा है - 
  • यहाॅ पीले ग्रीड वाले भाग में आपको लिखना है, हैंडराइटिंग रिकग्निशन तकनीक से आपके द्वारा लिया गया फार्मूला ऊपर दिखाई देने लगेगा। 
  • अगर अगर कुछ गलत टाइप हो जाये तो इस पैनल में Undo, Redo, Erase और Clear जैसे अाप्‍शन दे रखे हैं। 
  • अन्‍त में वर्ड में इस फार्मूले को पेस्‍ट करने के लिये Insert बटन पर क्लिक कीजिये। बस आपका फार्मूला बिना किसी झंझट के तैयार हो जायेगा, हॉ माउस चलाने में हाथ साफ जरूर करना पडेगा।  

[How to compress Huge size files into small size] बदलें बडी फाइलाें को छोटे साइज में

अगस्त 04, 2020 0
[How to compress Huge size files into small size] बदलें बडी फाइलाें को छोटे साइज में
Big files big problems, क्‍योंकि इनको Computer में save करके रखो तो Harddisk जगह घेरती है, और Email के साथ भेजी भी नहीं जा सकती हैं, इस problem से निबटने के लिये इनको compress कराना सबसे अच्‍छा तरीका है। इससे Large size Files को small size में compress किया जा सकता है। साथ ही Easily transfer भी किया जा सकता है। If you want to compress a large data into small size, तो हमारे पास आपके लिये एक Tool है। इससे आप large file को small size में compress करा सकते हो। इसका नाम है WINRAR तो आइये जानते हैं इसके बारे में -


WinRAR एक छोटा और Useful Software है, इससे आप Computer की Large size Files को Compress करने के साथ-साथ password protect भी कर सकते हैं-

कॉम्‍प्रेस कैसे करें - (How Compress)

जिस File या Folder को Compress करना हो, उस पर Mouse से राइट क्लिक करें, तथा Add to Archive को सलैक्‍ट करें, ऐसा करने से आपके सामने एक विण्‍डो ओपन हो जायेगी, इस विण्‍डो में Compress सम्‍बन्‍धी कई सारे Option दिये गये हैं, यहॉ Compression Mathrd में अगर आप normal mode के बजाये अगर आप best mode चुनेगें तो आपकी File ज्‍यादा Compressed हो जायेगी, यानि बहुत कम साइज की हो जायेगी और अगर केवल Store को चुनेगें तो केवल Zip में बदल जायेगी। 

File या Folder को पासवर्ड सुरक्षा Password Security देने के लिये जब आप Add to Archive करें, तब खुली हुई विण्‍डो में set password पर क्लिक करें और पासवर्ड डाल दें, जब password लगायें तो यहॉ Encrypt File Names पर टिक अवश्‍य लगाइयें, इससे क्‍या होगा कि आपकी RAR के अन्‍दर क्‍या है, यह बिना password डाले यह कोई नहीं देख पायेगा। अगर आपने Encrypt File Names पर टिक नहीं लगाया है, तो File खुलगी तो नहीं लेकिन यह पता लगाया जा सकता है या देखा जा सकता है कि आपने कौन सी File को कॉम्‍प्रेस कराया है। 

कॉम्‍प्रेस फाइल को कैसे खाेलें 

कॉम्‍प्रेस की गयी फाइल पर राइट क्लिक कीजिये, और Extract Here या Extract to FileName/ पर क्लिक कीजिये, इन दोनों के अलग-अलग काम हैं, अगर आप Extract Here पर क्लिक करते हो तो Compressed file के अन्‍दर की सभी फाइलें वहीं Extract हो जायेंगी, और अगर आप Extract to FileName/ (यहॉ FileName का मतलब आपकी कॉम्‍प्रेस की गयी फाइल के नाम से है) पर क्लिक करते हो तो एक फोल्‍डर में आपकी सारी फाइल Extract हो जायेंगी।

USB Pen Drive पर अपनी फोटो कैसे लगाते है | Cool Computer Trick

अगस्त 04, 2020 0
USB Pen Drive पर अपनी फोटो कैसे लगाते है | Cool Computer Trick
दोस्तों इस पोस्ट में आपको बहुत रोचक और Cool Computer Trick के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसमें आप Pen Drive पर या अपने यूएसबी फ्लैश ड्राइव पर उसके Icon की जगह पर अपना Photo लगा सकते हैं बहुत सारे लोग एक ही जगह पर काम करते हैं और उनकी एक जैसी पेन ड्राइव होती हैं क्योंकि कभी कभी आपस में बदल भी जाती हैं लेकिन अगर आप अपनी पेनड्राइव पर अपना फोटो लगा लेंगे तो उसके बदलने के चांसेस कम रहेंगे और यह कूल भी लगेगा तो आइए जानते हैं कि आप कैसे अपने पेनड्राइव पर अपना फोटो लगा सकते हैं - USB Pen Drive पर अपनी फोटो कैसे लगाते है | Cool Computer Trick
 दोस्तों पेनड्राइव पर अपना फोटो लगाने के लिए सबसे पहले अपने पेन ड्राइव को अपने कंप्यूटर में इंसर्ट कीजिए और इस पर राइट क्लिक करके इसे फॉर्मेट कर लीजिए


  • अब जिस भी फोटो को आप अपनी पेनड्राइव में लगाना चाहते हैं उस पर राइट क्लिक करके उसे एमएस पेंट में ओपन कीजिए और क्रॉप टूल की सहायता से उसे Square यानी चौकोर क्रॉप कर लीजिए
  • अब SAVE AS के ऑप्शन पर जाइए और यहां से इस इमेज को 24 BIT BMP फ़ॉर्मेट में SAVE कर दीजिए
  • SAVE AS करते समय आपको एक चीज और ध्यान रखनी है कि इस इमेज का नाम आपको बहुत छोटा रखना है उदाहरण के लिए हम इसे इमेज का नाम 1.BMP रख देते हैं और इसे किसी फोल्डर में सेव कर देते हैं
  • अब अपने कंप्यूटर से नोटपैड को ओपन कीजिए और इसमें टाइप कीजिए
[autorun]
icon=1.bmp 
  • = के बाद आपको अपनी इमेज का नाम ही टाइप करना है जो कि 1 है और उसके पीछे .BMP लगाना है तो हमें यहां पर icon=1.bmp लिखा है
  • अब आपको इस फाइल को सेव करना है
  • सेव करते समय ध्यान रहे यह फाइल आपको उसी फोल्डर में सेव करनी है जहां पर आपने अपनी इमेज को सेट किया था
  • फाइल को सेव करते समय आपको नाम देना है autorun.inf और नीचे आपको ऑल फाइल्स का ऑप्शन सेलेक्ट करना है
  • ऐसा करने से आपके उस फोल्डर में जहां अपने इमेज सेव की थी वहां एक autorun फाइल बन जाएगी
  • अब इस autorun फाइल को और अपनी इमेज को अपने पेन ड्राइव में कॉपी कर लेना है
  • कॉपी करने के बाद आपको अपनी पेन ड्राइव अपने सिस्टम से निकाल कर दोबारा लगानी है और पेन ड्राइव के आइकन की जगह पर अपना फोटो डिस्प्ले होने लग जाएगा

बिना नाम का फोल्डर बनायें और कारण भी जानें [How To Create A Folder Without Name And find out the reason]

अगस्त 04, 2020 0
बिना नाम का फोल्डर बनायें और कारण भी जानें [How To Create A Folder Without Name And find out the reason]
कंप्‍यूटर में नया फोल्डर या फाइल बनाने के साथ उसको नाम भी देना पडता है, ताकि उसमें जब किसी फाइल को रखा जाये तो आसानी से खोजा सके, लेकिन एक तरीका ऐसा भ्‍ाी है जिससे बिना नाम का फोल्डर या फाइल बनाई जा सकती है, ऐसा बहुत से लोग करते भी हैं, लेकिन क्‍या वाकई में इस कंप्‍यूटर बिना नाम का फोल्डर या फाइल बनाता है या यह हमारा भ्रम है आइये जानते हैं -

किसी फाइल या फाेल्‍डर को बिना नाम के बनाना-

फोल्‍डर बनाने के लिये उसे कोई ना कोई नाम देना पडता ही है, लेकिन एक ट्रिक है जिससे आप बिना नाम का फोल्‍डर बनाकर अपने दोस्‍तों को चकित कर कर सकते हो,
  • इसके लिये डेस्‍कटॉप पर किसी जगह पर राइट क्लिक कीजिये 
  • नया फोल्डर या फाइल बनाईये या आप पहले से बने किसी फोल्‍डर पर भी यह प्रयोग कर सकते हैं। 
  • माउस से राइट क्लिक कीजिये। 
  • अब रिनेम कीजिये। 
  • नाम टाइप करने के बजाये की-बोर्ड से Alt+ 160 या Alt + 255 दबाइये और एन्‍टर कीजिये। 
  • अगर आप लैपटॉप इस्‍तेमाल कर रहे हैं और उसमें न्‍यूमैरिक की-पैड नहीं है तो अलग से की-बोर्ड लगा लें।
  • तैयार है आपका बिना नाम फोल्‍डर और फाइल 

जानें यह ट्रिक काम कैसे करती है ?

यदि आप हिन्दी टाईपिंग जानते हैं तो आपको एक बात जरूर मालूम होगी और वह यह कि हमको हिन्दी टाईपिंग करते समय बहुत सारे ऐसे अक्षरों या चिन्हों की आवश्यकता पड़ती है जो साधारणत्यः Alphabetical keys से प्राप्त नहीं किए जा सकते। उसके लिये शार्टकट की का प्रयोग किया जाता है। उदाहरण के लिए हिन्दी टाईप करते समय यदि आपको एक  Small Bracket लाना होता है तो आपको Alt key  के साथ में 188 और Alt key  के साथ 189 को दबाना होगा। उसी तरह से आप एमएस वर्ड या कोई अन्‍य टैस्‍क्‍ट एडीटर खोलें और उसमें इंग्‍िलश फाण्‍ट सेटकर लें और अब अपने की बोर्ड से Alt key  के साथ 255 को दबाएँ तो क्या होता है? यहाँ पर कोई कैरेक्टर बनने के बजाए एक ऐसा अक्षर बनता है जो की एक खाली स्‍पेस की तरह होता है और जब वही खाली स्‍पेस जैसा अक्षर आप आप किसी फाइल के रीनेम करते वक्त दबाते हैं तो वह फाइल या फोल्‍डर बिना नाम का दिखता है पर ऐसा होता नहीं हैं। यहाँ पर एक बात को ध्यान में रखिए की जो स्‍पेशल कैरेक्टर Alt+255 से बनता है वह वास्तव में एक ब्‍लैंक स्‍पेस नहीं होता बल्कि उस की तरह दिखता है। यदि ऐसा होता तो आपका कंप्‍यूटर फाइल को रीनेम करते वक्त स्‍पेस-की को दबाते से ही बिना नाम का फोल्डर पाता। मगर ऐसा नहीं है। असल उसका भी एक नाम होता है भले ही हम उसे ना पढ पायें।

how to open a website with cmd - कमांड प्रॉम्प्ट से खोलिये कोई भी साइट

अगस्त 04, 2020 0
how to open a website with cmd - कमांड प्रॉम्प्ट से खोलिये कोई भी साइट
कमांड प्रॉम्प्ट यानि Microsoft DOS कुछ लोग इसे केवल डॉस के नाम भी जानते हैं, जब आप बेसिक कंप्यूटर कोर्स के लिये ऐडमीशन लेते हैं, तो शुरूआत इसी से होती है, इसमें कई सारी command ऐसी होती है, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन यह बहुत काम की होती है, इस पोस्ट में हम जानेगें कि cmd यानि कमांड प्रॉम्प्ट से किसी बेवपेज को कैसे ओपन करते हैं - 


Open web page from Windows command line

  • अगर आपको नहीं पता है कि आपके पीसी में cmd यानि कमांड प्रॉम्प्ट कहॉ हैं तो आप रन कमांड का प्रयोग करें, इसके लिये रन डॉयलॉग बॉक्स को ओपन करने के लिये कीबाेर्ड से विंडोज लोगो-बटन के साथ R प्रेस कीजिये 
  • रन डॉयलॉग बॉक्स ओपन होने पर यहॉ CMD टाइप कर एंटर कर दीजिये 
  • अब यहॉ Start www.mcqbuddy.com टाइप कीजिये अौर एंटर कीजिये
  • आप Start के बाद जिस साइट का नाम टाइप करना चाहें कर सकते हैं..... है ना मजेदार !

How to Share wifi without Password in Hindi - बिना पासवर्ड के शेयर करें वाई-फाई

अगस्त 03, 2020 1
How to Share wifi without Password in Hindi - बिना पासवर्ड के शेयर करें वाई-फाई
अगर आपके पास वाई-फाई कनेक्शन (Wi-Fi connection) है तो अक्सर घर आने वाले दोस्तों के साथ उसे शेयर (share) करना पडता होगा, जिसके लिये आपको उन्हें अपना पासवर्ड (password) भी बताना पडता होगा, लेकिन एक ऐसा तरीका है जिससे अाप बिना पासवर्ड (Without password) बतायें अपना वाई-फाई दोस्ताें के साथ शेयर कर सकते हैं -



अगर आपके दाेस्त या रिश्तेदार आपके घर का वाई-फाई कनेक्शन(Wi-Fi connection)मॉगें तो आप बिना छिझके उन्हें अपना वाई-फाई कनेक्शन शेयर कर सकते हैं, इसके लिये आपको सिर्फ इतना करना है कि -

How to Share wifi Without Password -बिना पासवर्ड के ऐसे शेयर करें वाई-फाई

  • आपको अपने घर के वाई-फाई कनेक्शन के लिये एक क्यूआर कोड बनाना होगा
  • इसके लिये इंटरनेट पर ढेर सारी साइटें हैं, जहॉ जाकर आप फ्री ऑनलाइन क्यूआर कोड जनरेट (Generate QR code) कर सकते हैं, ऐसी ही एक साइट है zxing.appspot.com यहॉ जाकर आप QR Code Generator पर क्लिक कीजिये।


Share wifi without Giving Password

  • यहॉ अापको एक फार्म दिखाई देगा, इससे सबसे ऊपर आपको कंटेंट्स (Contents) ड्रॉपडाउन मेन्यू दिखाई देगी, इसमें कई सारे ऑप्शन होगें, इसमें आपको wifi network को चुनना है।
  • इसके बाद दूसरा ऑप्शन है SSID यहॉ अपने वाई-फाई नेटवर्क (Wi-Fi network) का नाम डाल दीजिये।
  • अब Password में वही पासवर्ड डालिये जो आपके नेटवर्क का पासवर्ड है।
  • इसके बाद बस Generate पर क्लिक कीजिये तो आपके सामने एक क्यूआर कोड आयेगा, इसे नीचे दिये गये Download बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर लीजिये और एक पेपर पर प्रिंट कर लीजिये।
  • बस हो गया, अब अगर आपका दोस्त आपके वाई-फाई को शेयर करने के कहे तो उससे इस क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिये कहिये, ऐसा करते ही वह आपके वाई-फाई नेटवर्क को बिना पासवर्ड के यूज कर पायेगा।

Ways to Make a QR Code to Share Your WiFi Password, How to share Wi-Fi without revealing password, How to Safely Share Your Home Wi-Fi with Friends, How To Access Wi-Fi Without Password, Share WiFi without Password, qr code wifi password, share wifi qr code