[How to set password in computer in hindi] अपने कम्‍प्‍यूटर में पासवर्ड कैसे लगायें - Shyam IT Guru  

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

[How to set password in computer in hindi] अपने कम्‍प्‍यूटर में पासवर्ड कैसे लगायें


विडोज को अन्‍य व्‍यक्तियों से सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड का प्रयोग किया जाता है पासवर्ड लगाने पर जब भी आप कम्‍प्‍यूटर को ऑन करेगे तो पहले पासवर्ड डालना होगा उसके बाद ही कम्‍प्‍यूटर पर कुछ कार्य किया जा सकेगा आईये जानते है  अपने कम्‍प्‍यूटर में पासवर्ड कैसे लगायें -
  1. Start बटन पर क्लिक कीजिये । 
  2. control panel को open कीजिये । 
  3. user account को खोलिये। 
  4. create a password for your account पर क्लिक कीजिये। 
  5. new password box में अपना पासवर्ड लिखिये। 
  6. confirm new password box  में उसी पासवर्ड को दोबारा लिखिये। 
  7. type a password hint में आप अपने password  के लिये कोई hint लिख सकते है यह तब काम आता है जब आप अपने password को भूल गये हो।
  8. अब create password बटन पर click कर दीजिये। 
  9. आपका computer password से सुरक्षित हो चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें