कई लोग अपने कम्प्यूटर का पासवर्ड (Computer Password) बहुत अच्छा बनाते
हैं, लेकिन फिर भी इस बात का डर रहता है कि उनका पासवर्ड (Password) कोई
पता न कर लें, लेकिन एक ऐसा तरीका है, जिससे आपका पासवर्ड (Password) आपके
साथ चलेगा, आपकी पेनड्राइव (Pendrive) के रूप में -
अगर आप इस सिस्टम को पहले जैसा करना चाहते हैं, तो बस
इस तरीके से आपकी पेनड्राइव आपके कम्प्यूटर का पासवर्ड (computer ka
password) बन जायेगी, जो हमेशा आपके साथ रहती है, अब पासवर्ड पता करना
(password pata karna) किसी के बस की बात नहीं जब तक पेनड्राइव (Pendrive)
नहीं लगायी जायेगी तब तक कम्प्यूटर नहीं खुलेगा। यह तरीका विण्डोज-7 के
लिये है। आइये जानते हैं कैसे-
How to Use Your Pendrive As Your Computer Password
- अपनी पेनड्राइव को कम्प्यूटर में लगा लें।
- अब Control Panel को खोलिये।
- Administrative Tools को ओपन कीजिये।
- Administrative Tools में Computer Management को खोजिये और ओपन कीजिये।
- Computer Management विण्डो खुलने के बाद यहॉ Storage के अन्दर Disk Management पर क्लिक कीजिये कुछ इस तरह की विण्डो खुल जायेगी।
- अब अपनी पेनड्राइव पर राइट क्लिक करें, Change Drive Letter and Path पर क्लिक कीजिये।
- अब Change Drive Letter and Path खुल जायेगा यहॉ आपकी पेनड्राइव को दर्शाया जायेगा, अब इसे सलैक्ट करें तथा Change पर क्लिक करें।
- एक और नई विण्डो खुलेगी यहॉ Assing the following drive letter का आप्शन आयेगा, तथा A से Z तक लिस्ट की लिस्ट में से letter A को सलैक्ट कीजिये, और ओ0के0 पर क्लिक कीजिये। अब आपकी यू0एस0बी0 ड्राइव का जो भी नाम होगा वह बदल कर Removable Disk (A:) हो जायेगा।
- अब स्टार्ट बटन पर क्लिक कीजिये और रन कमाण्ड को खोलिये या Windows key+R दबाइये इससे रन कमाण्ड खुल जायेगी।
- अब SYSKEY टाइप कीजिये।
- इससे Securing the Winows Account Databace विण्डो खुल जायेगी।
- यहॉ Update के बटन पर क्लिक कीजिये ।
- Update पर क्लिक करते ही StartupKey का आप्शन आयेगा।
- यहॉ System Generated Password के अन्दर Store Startup Key on Floppy Disk पर टिक लगा दीजिये और ओ0के0 पर क्लिक करें।
अगर आप इस सिस्टम को पहले जैसा करना चाहते हैं, तो बस
- Securing the Winows Account Databace विण्डो को दोबारा खोलिये।
- यहॉ Update के बटन पर क्लिक कर StartupKey का आप्शन पर जाइये।
- यहॉ System Generated Password के अन्दर Store Startup Key on Floppy Disk की जगह पर Store Startup Key Locally पर टिक लगा दीजिये और ok पर क्लिक करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें