नमस्कार दोस्तों, हमारे Smartphone में अगर कुछ Private है तो वह है WhatsApp Messages और इनको Secure यानि दुसरे किसी व्यक्ति से बचाने के लिए हम अलग-अलग तरह के Mobile security feature और App का Use करते है. जैसे की…Password , Fingerprint + password etc. जैसे तरीकों के हेल्प से हम अपने WhatsApp Message , Videos , Photos को Secure रख पाते है. ऐसे में यहाँ पर हम एक और New WhatsApp Security feature “WhatsApp Face Lock/Unlock ” के बारे में जानकारी हासिल करेंगे।
Whatsapp me face lock kese lagayein-----
ऐसे में अगर आपको नहीं पता है की Wh atsApp Par Face Lock Kaise Lagaye? तो यहाँ Tips आपके लिए है और आप यहाँ बताये गए तरीक़े से अपने WhatsApp Account को safe रख सकते है. लेकिन उससे पहले थोड़ा जानते है की,Face lock/Unlock इस समय Smartphones का trending security feature है. वैसे तो यह कोई New Security system नहीं है, लेकिन अब से iPhone X में fingerprint को हटा कर Face Unlock का Use किया गया तब यह बहुत Popular हो गया है.
अब समय यह आ गया है की Users fingerprint lock/unlock से bore हो गए है और अब user को न्यू Smartphone Security feature चाहिए. इसमें face lock system सबसे trending feature है.
How to apply face lock in whatsapp--
Face lock system में हम अपने चेहरे से Phone को Lock और Unlock कर सकते है. बहुत से Smartphones में Face lock system दिया गया है लेकिन वह fast और reliable नहीं है. अगर iPhone और Samsung को छोड़ दिया जाये तो अभी तक किसी भी Smartphone के पास Best Face lock System नहीं था.
अभी कुछ पहले ही Oppo Mobile Company ने एक New Smartphone launch किया है
इसमें हमें iPhone X की तरह ही face lock देखने को मिलता है और जब हम इस Phone में Facelock Setup करते है.
WhatsApp Par Face Lock/Unlock Kaise Lagaye?
जो भी नए Phones है उसमे face lock system दिया होता है, लेकिन हम उसका use करके केवल Phone lock कर सकते है किसी App को Lock नहीं कर सकते है. ऐसे में हमें किसी Third-party App का use करना होगा, लेकिन इसमें एक Problem है.
हम सभी Third-party Face lock App का Use नहीं कर सकते है. क्योकि इसमें से ज्यादातर Apps सही से काम नहीं करते है या फिर जल्दी Unlock नहीं करते है. मैंनेWhatsAppFace Lock App category के बहुत से Apps को try किया, उसके बाद मुझे एक Best Face lock App मिला,
इस App का नाम है AppLock face Recognition और यह Google Play Store पर मौजूद है. इस App का use करके हम किसी भी Smartphone में WhatApp face lock enable कर सकते है.
Whatsapp में face लॉक कैसे लगाएं---
अभी तक हमने जितने भी Face Lock/unlock App को देखे होंगे वो सभी बहुत Slow काम करते है और बहुत बार ऐसा होता है की वह Face से Unlock भी नहीं कर पते है. लेकिन AppLock Face Recognition App, ऐसा नहीं है. इसमें बहुत Advance Technology का उसे हुआ है.
जो की केवल आपका चेहरा देखते ही Phone को unlock कर देंगे, यह .5 second से भी कम समय में Phone को Unlock कर देता है. इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है की यह App कितना fast है. इस App को WhatsApp Face lock की तरह Use करने के लिए, इन कुछ बेसिक Tips follow करने होंगे.
Step to Setup WhatsApp Face Unlock:
Face Lock App Play Store पर मौजूद है और हमें जरुरत है इसे अपने Phone में Download & Install करने का और उसके बाद हम इसका Setup कर सकते है.
इस App को Use करने से पहले हमें कुछ Basic Setting को Change करने की जरुरत होती है और इसमें face lock create करना होता है. इसके लिए हमें सबसे पहले App को Open करना होगा और Terms & condition allow करना होगा.
Next Step में हमें Select करना होता है की हम इस App का Use किस लिए करना चाहते है. तो यहाँ पर हमें Select करना होगाUnlock My App Option.
अब हमारे सामने App को Use करने के लिए कुछ Guidelines का Button मिलेगा, जहा से आप WhatsApp Face lock के functionality के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है. यहाँ पर हमें Skip Option पर क्लिक करना होगा.
Whatsapp me face lock kese lagayein in hindi
अब हमें यह पर अपना lock Security create करना होगा, इसके लिए अपना Face recognize करना होगा साथ में कुछ Word बोलने होंगे ताकि System आपके Face के activity को सही समझ सके.
WhatsApp Face Lock Set करने के बाद जरुरत है एक Recovery password Set करने का, अगर किसी वजह से हमारा Face Unlock काम नहीं कर पाए तो हम इसके मदद से अपने WhatsApp को access कर सके. recovery password set करने के लिए हमें 3 option मिलते है.
- Pattern
- PIN
- Password
Recovery Lock setup करने के बाद हमें एक और activity करना होगा ताकि WhatsApp Face Lock Successfully Setup हो सके. हमें Button पर click करना होगा और Android Setting में जाना होगा.
Setting में जाने के बाद हमें WhatsApp Face lock Application को access देना होगा ताकि वह हमारे Phone का security manage कर सके और Lock system सही से काम कर सके.
जैसे ही हम इस feature को enable करते है हमारे Phone Face lock feature enable हो जाता है और हम Phone के WhatsApp ही नहीं बल्कि जिस App पर चाहे उस App पर lock add कर सकते है.
दोस्तों, WhatsApp face lock system हमारे WhatsApp message , video , photo के लिए एक बेहतर Security feature हो सकता है. यह feature हमें Phone inbuilt नहीं देखने को मिलता है इसलिए हमें जरुरत होता है एक Face Lock Third-party App को Download करने का, लेकिन हो सकता है Future में हमें सभी Phone में यह Feature. इस app के वजह से आपका फ़ोन Slow भी हो सकता है लेकिन आपको मजा बहुत आएगा इस app को यूज़ करके. अगर आपका इस App के बारे में कुछ सुझाव है तो आप Comment में जरूर बताये।
Ye bhi padhe:--
Apne android phone ko kese spy camera bnaye.
nice information at your article keep sharing with us
जवाब देंहटाएंinstagram per lock kaise lagaye