कंप्यूटर के फोल्डर में लॉक कैसे लगाएं। [How to lock computer folder] - Shyam IT Guru  

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

कंप्यूटर के फोल्डर में लॉक कैसे लगाएं। [How to lock computer folder]

कंप्यूटर या लैपटॉप आज के समय में बहोत ही इम्पोर्टेन्ट इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बन चूका है बिना कंप्यूटर सिस्टम के आज के समय में कुछ काम नहीं होता है आप कंप्यूटर में अपना सारा काम ऑनलाइन कर सकते है घर बैठे बैठे ,या फिर अगर आपको किसी भी तरह का डाटा सेव करना हो तो वो भी आप अपने कंप्यूटर सिस्टम में कर सकते है अक्सर हम लोग कंप्यूटर में बहोत जरुर फाइल्स फोल्डर रखते है जैसे की फोटोज वीडियोस डाक्यूमेंट्स इत्यादि अगर हमें कंप्यूटर फोल्डर (Computer Folder) फोल्डर में बिना पासवर्ड लगाये रखते है


[VM] virtualbox से एक साथ चलाये windows 7 और windows 8

वैसे कंप्यूटर या लैपटॉप में आप अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स को हाईड भी कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी तरह की सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं है आप अपने फोटोज विडियो और डाक्यूमेंट्स को आसानी से हाईड कर सकते है लेकिन अगर आपको अपने कंप्यूटर फोल्डर (Computer folder) में पासवर्ड लगाना है तो इसके लिए आपको अलग से एक सॉफ्टवेर डाउनलोड करना होगा तभी आप अपने पीसी(PC) या लैपटॉप के फोल्डर मे पासवर्ड लगा सकते है तो चलिए मे आपको बताता हु कैसे आप अपने कंप्यूटर के फोल्डर में लॉक(Lock) लगा सकता है आसानी से

कंप्यूटर  फोल्डर (Computer Folder) में पासवर्ड कैसे लगाते है

 1. सॉफ्टवेर डाउनलोड करे और इनस्टॉल करे
सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में एक सॉफ्टवेर डाउनलोड करना है जो की आप निचे डाउनलोड पे क्लिक करे के डाउनलोड कर सकते है डाउनलोड करने के बाद आप इसे अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करना है और फिर सॉफ्टवेर को ओपन करे
    सॉफ्टवेर डाउनलोड करे 
 2. अब पासवर्ड और ईमेल डाले
सॉफ्टवेर को ओपन करने के बाद अब आपके ये पासवर्ड इंटर करने के लिए कहेगा तो आपके ध्यान से पहले और दुसरे बॉक्स में पासवर्ड डालना है दोनों बॉक्स में पासवर्ड सेम होना चाहिए और इसके बाद आपको तीसरे वाले बॉक्स में ईमेल डालना है और फिर ओके (OK) पे क्लिक करना है
ध्यान दे : यहाँ पर आप कोई आसान पासवर्ड डाले जो आपको हमेशा याद रहे और ये पासवर्ड केस सेंसिटिव है इसका मतलब है कैपिटल A और स्माल a दोनों पासवर्ड में अलग अलग माने जायेंगे और ये बात भी ध्यान में रहे आपको यहाँ वो ईमेल आईडी डालना है जो आपके पासवर्ड हो अगर आप बाद में पासवर्ड भूल जाते हो तो आसानी से आप ईमेल की मदद से पासवर्ड रिसेट कर सकते हो
computer folder lock
 3. अब ऐड पे क्लिक करे और फिर फोल्डर सेलेक्ट करे 
अब आपको नेक्स्ट स्टेप क्या करना है आपको सामने ऐड(Add) का आप्शन दिखाई देगा तो आपको इस्पे क्लिक करना है और फिर जिस फोल्डर पे आप पासवर्ड लगाना चाहते है उसे सिलेक्ट करे और फिर निचे की साइड ओपन(open) के आप्शन पे क्लिक करे
 4. अब फोल्डर पे टिक करे और पासवर्ड सिलेक्ट करे
अब आपको फाइल को सेलेक्ट करना है यानि की बॉक्स पे चेक यानि टिक करना है और उसकी बाद हाईड एंड लॉक (Hide and lock) पे क्लिक कर के पासवर्ड को चुनना है अगर आप कंप्यूटर फोल्डर (Computer Folder) में पासवर्ड लगाना है तो आपको पासवर्ड चुनना है
password folder 5. अब डिफ़ॉल्ट पासवर्ड को चुने और फिर ओके पे क्लिक करे 
जैसे ही आप पासवर्ड आप्शन को चुनोगे उसके बाद आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा तो आपको यहाँ पे डिफ़ॉल्ट पासवर्ड (Default Password) चुनना है जिसका मतलब ये है की आपने जो पहले पासवर्ड लगाया था मास्टर पासवर्ड शुरू में वही इस फोल्डर का पासवर्ड होगा और अगर आप अपने कंप्यूटर फोल्डर(Computer Folder) में नया पासवर्ड सेट करना चाहते है तो वो आप कस्टम पासवर्ड को चुन के सेट कर सकते है इन सब के बाद आपको ओके(OK) पे क्लिक करना है

How to lock computer Hard Drive कंप्यूटर हार्ड ड्राइव को कैसे लॉक करें
password folder lock
इसके बाद जैसे ही आप उस फोल्डर को ओपन करोगे उसके बाद ये आपसे पासवर्ड के लिए पूछेगा तो जब तक पासवर्ड नहीं डालेंगे ये फोल्डर ओपन नहीं होगा इस फोल्डर को खोलने के लिए पासवर्ड डालना होगा तो इस तरह आप बहोत ही आसानी से अपने कंप्यूटर फोल्डर (Computer Folder) को पासवर्ड प्रोटेक्टेड बना सकते है यानि की आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के फोल्डर को लॉक कर के पासवर्ड लगा सकते है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें