रिपोर्ट में iPhone SE 2 की बिक्री 2 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। कीमत लेकर कहा जा रहा है कि आईफोन 9 या iPhone SE 2 की कीमत $399 यानी करीब 28,557 रुपये होगी। इससे पहले रिपोर्ट के मुताबिक iPhone SE 2 में 3 जीबी रैम के साथ 64 और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। इस फोन में ए13 प्रोसेसर मिलेगा। बता दें कि यही प्रोसेसर आईफोन 11 में है, हालांकि इस फोन की साइज यूजर्स को निराश कर सकती है, क्योंकि रिपोर्ट की मुताबिक iPhone SE 2 की साइज आईफोन 5 के बराबर होगी।
इससे पहले भी आईफोन एसई 2 की तस्वीरें लीक हुईं थी। लीक तस्वीरों में देखें तो इस फोन का साइज 138.5 x 67.4 x 7.8 एमएम है। साथ ही इसमें 4.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। वहीं, इस फोन का लुक काफी हद तक 2017 में लॉन्च हुए आईफोन 8 के जैसा है। अन्य फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को इस फोन में आईफोन एक्सआर की तरह सिंगल कैमरा का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, कंपनी ने इस फोन के टॉप और बॉटम में बड़े बेजल दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में टचआईडी मिलेगा।
चीन में कोरोनावायरस फैलने की वजह से एपल के आईफोन की आपूर्ति प्रभावित हुई, जिसके चलते एपल जनवरी-मार्च तिमाही के लिए अपनी लक्षित आय हासिल नहीं कर सकेगी। आईफोन बनाने वाली वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी एपल ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘हालात हमारी उम्मीद से काफी धीमी गति से सामान्य होते दिख रहे हैं।
ऐसे में हमें जनवरी-मार्च तिमाही में लक्षित आय नहीं होने की आशंका है।’ कंपनी ने इस तिमाही में अपनी आय 63 अरब से 67 अरब डॉलर के बीच रहने का लक्ष्य रखा था। कंपनी के बयान के अनुसार, कोरोनावायरस के प्रकोप से उसकी चीनी विनिर्माण सहयोगी का कारखाना कुछ दिन बंद रहा और अब वहां धीरे-धीरे काम बढ़ रहा है। इससे दुनियाभर में आईफोन की आपूर्ति ‘अस्थायी तौर पर सीमित’ रहेगी। इसके अलावा चीनी बाजार में ग्राहक मांग घटने से भी एपल के कारोबार पर असर पड़ा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें