5260 mAh की बैटरी और 108 मेगापिक्सल वाला दुनिया का पहला सबसे सस्ता फोन - Shyam IT Guru  

A complete Site for Information Technology

मैं आपको इस ब्लॉग में आने के लिए dhanyabad कहता हूं। जय हिंद, वंदे मातरम् ❤❤

5260 mAh की बैटरी और 108 मेगापिक्सल वाला दुनिया का पहला सबसे सस्ता फोन

आपको बतादे की Xiaomi ने हाल ही में Mi CC9 और CC9 को चीन में लॉन्च किया था। अब खबरें आ रही हैं कि कंपनी इस सीरीज़ का अगला फोन Xiaomi Mi CC9 Pro लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि Mi CC9 Pro भारत में 6 दिसंबर को लॉन्च करेगी।


Shyam IT Guru
फोन में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इस फोन में तीन कैमरे दिए गए हैं 108Mp + 13Mp + 8Mp और फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी रोम दिया गया है।


Shyam IT Guru


प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 AIE octa core 2.2 GHz AI प्रोसेसर का दिया हुआ है जो कि एक बहुत अच्छा प्रोसेसर है बिना लेग के आप पब्जी जैसे गेम खेल पाएंगे।


Shyam IT Guru
इसमें 5260 mAh की बैटरी दी हुई है यह फोन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। यह फोन 6.44inch एमोलेड फुल एचडी डिस्प्ले (2400 × 1080 pixel) के साथ आता है और इस फोन की कीमत लगभग 26 हजार रुपये बताई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें