अब Control Panel को open कीजिये और user account को सलैक्ट कीजिये
user account में साइडबार में आपको Create password reset disk का आप्शन दिखाई देगा
इस पर क्लिक कीजिये, यहॉ क्लिक करने पर Forgotten password wizard ओपन हो जायेगा
इसको फॉलो करते जाइये, एक जगह पर आपसे Current user account password पूछा जायेगा,
उसको डालकर Next कीजिये आपकी password reset disk तैयार हो जायेगी।
Password Reset Disk को कैसे प्रयोग करें -
जब आप अपने Computer का password भूल जायें तो password reset disk यानी उसी पेनडड्राइव को अपने Computer में लगाइयें,
Password विण्डो में एक बार कोई भी गलत password डालिये,
तुरंत आपको Password विण्डो के नीचे Reset password को आप्शन दिखाई देगा
इस पर क्लिक कीजिये और नया पासवर्ड बना दीजिये।
यह आप्शन बहुत ही Use Full है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें